गाजियाबाद के शहर, ट्रांस हिंडन और देहात क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुईं। सुमित, अदनान और जुल्फिकार नाम के तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार किए गए, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, अवैध हथियार, नकदी, मोबाइल और सोने की चेन बरामद हुई है। सभी पर लूट, चोरी, स्नेचिंग, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। बदमाशों ने NCR में कई वारदातें कबूल कीं। दो दिन पहले भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आठ बदमाशों को पकड़ा था।

Ghaziabad: पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश घायल होकर गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पातड़ां रॉयल क्लब ने स्वर्गीय लाला रिखी राम गर्ग 'खेतले वाले' की पहली बरसी पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर खाटू श्याम मंदिर पातड़ां के हाल में लगाया गया, जिसमें करीब 85 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।क्लब के प्रधान सुरिंदर मित्तल, रिंकू बांसल और सचिव दीपक गर्ग ने बताया कि यह शिविर स्व. लाला रिखी राम जी की याद में आयोजित किया गया और क्लब समय-समय पर ऐसे समाजसेवा के कार्य करता रहता है। शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर पटियाला से आई लाइफलाइन ब्लड बैंक की टीम ने ब्लड संग्रहण में सहयोग किया। ब्लड बैंक के इंचार्ज सागर कुमार ने पातड़ां रॉयल क्लब के इस नेक कार्य की सराहना की।
बगहा के बहुअरवा कांटा टोला (वार्ड नंबर 5), जो लगुनाहां पतिलार पंचायत में आता है, में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए कई झोपड़ी नुमा घरों और दालानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। मेढू राम और बहारन राम के घर, दालान, सामान और बकरियां भी जल गई हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन कर रही है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।
मां काली मंदिर प्रांगण में चल रहे शत चंडी महायज्ञ और मां काली प्राण प्रतिष्ठा के सातवें दिन मंगलवार को भोजपुरी के लिटिल स्टार और दसियांव गांव के निवासी आर्यन बाबू ने अपनी भक्ति गायकी से श्रद्धालुओं को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु उनकी प्रस्तुति को सुनने के लिए जुटे थे। आर्यन बाबू के सुरों और भक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया। उनका कार्यक्रम भक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक रंगों से भी भरा हुआ था, जो श्रद्धालुओं के लिए एक खास अनुभव बना। इस मौके पर केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान भी मौजूद रहे।
गाजियाबाद थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र दिखाते हुए वीडियो बनाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। दरअसल टिलामोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हाथ में हथियार लेकर उसका प्रदर्शन किया।
फेसबुक पर इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पी किए जाने पर गुरूवार को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आरोपित के खिलाफ रसड़ा कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर रसड़ा गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। पुलिस को दी गई तहरीर पर नईम जफर निवासी रसड़ा ने आरोप लगाया है कि रसड़ा निवासी एक युवक अनिल सोनी द्वारा इस्लाम धर्म के खिलाफ फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट डाली गई है, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों को गहरी ठेस पहुंची है।
पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए जिला पलवल के उपमंडल होडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक श्री दिनेश कुमार शर्मा का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र दिनेश कुमार शर्मा अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। रास्ते में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए। शहीद श्री दिनेश कुमार शर्मा के माता-पिता, भाईयों, पत्नी सहित बेटा-बेटी ने नम आंखों से भारत माता के वीर सपूत को विदाई दी। शहीद श्री दिनेश कुमार शर्मा के अंतिम संस्कार में परिजनों सहित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, होडल के विधायक हरिन्द्र सिंह शामिल हुए।
गाजियाबाद भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी युवक को जेल भेजने का कार्य पुलिस द्वारा किया गया।