Back
संभल । SDM कोर्ट ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क पर लगाया 1 हजार रुपए का जुर्माना .
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले की sdm कोर्ट में सुनवाई के मामले में बड़ी खबर है आवास का संशोधित नक्शा कोर्ट में पेश न करने पर SDM कोर्ट ने सांसद पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया ।
जुर्माना लगाए जाने पर सांसद वर्क के वकील ने सफाई पेश कर कहा है कि हमें कोर्ट की और से संशोधित नक्शा पेश किए जाने के आदेश की प्रति नहीं मिली।कोर्ट ने सपा सांसद बर्क के बकील की इस सफाई को आपत्तिजनक बताया है
अव 15 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
खागा। नगर की बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता परेशान। बीते चार दिनों से पद रही उमस भरी गर्मी
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नगर की बिजली सप्लाई राम भरोसे चल रही है। हालत यह है कि उमस भरी गर्मी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पेयजल की समस्या पैदा हो गई है। कोई सुनने वाला नहीं है। विजय नगर मोहल्ले के समाज सेवी प्रवीण पांडेय ने अपनी बात रखी।
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 09, 2025 05:26:03Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दौरा, जनसभा तथा करेंगे वृक्षारोपण।
Anchor :- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार अयोध्या से 11:35 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ जिले के सठियांव के केरमा गांव में हेलीपैड पर दोपहर 12 बजे आगमन होगा। इसके बाद कार द्वारा 12:10 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे अभियान के चिन्हित लाभार्थियों को सहजन का पौधा देंगे, जिसमें स्कूल के बच्चे और बच्चियों भी सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की यूपीडा के अगल-बगल साइड पर 12 हजार पौधा रोपण होना है। जहां एक तरफ 9 हजार आम जनता द्वारा वृक्षारोपण होगा तथा दूसरी तरफ 3 हजार वृक्षारोपण एक साथ लोग जहां मंत्री, जनप्रतिनिधि, पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ एवं अन्य अधिकारी तथा बच्चों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम के बाद बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और गोरखपुर की तरफ रवाना होंगे।
V.O. :- आज़मगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल को 4 सुपर जोनल व 14 जोन इसके अलावा 33 सेक्टर में डिवाइड किया गया है। 4 एडिशनल एसपी 14 क्षेत्राधिकार, 22 थाना प्रभारी, 26 इंस्पेक्टर, 250 सबइंस्पेक्टर व करीब 1150 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, ट्रैफिक की पुलिस तथा 4 पीएससी की कंपनी लगाई गई है। सभी जगह बैरीकेटिंग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है, तैयारियां पूरी कर ली गई है। तय समय के अनुसार मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद गोरखपुर रवानगी करेंगे। बताया कि जहां पूरे प्रदेश में एक पेड़ अपने मां नाम पर वृक्षारोपण होना है, उसी के तहत केरमा गांव में यूपीडॉ की जो साइड है। वहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा, जहां पब्लिक के लोग भी सम्मिलित होंगे।
Bite :- हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
14
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर की सीडीओ निधि बंसल ने पौधारोपण का संदेश दिया कि प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए
1
Share
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 09, 2025 05:23:01Gonda, Uttar Pradesh:
जी हां ट्रेन संख्या 15081 में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया,कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी सभी ने एडीएम पोस्ट गोरखपुर को एक कोच मैं एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग जो लावारिस था। ट्रेन के गोंडा प्लेटफार्म नंबर 4 पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल गोंडा अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के एल यादव,डिप्टी एसएस लाला भैया के समक्ष बोगी में रखे बैग को चेक करने पर बैग के अंदर बीस लाख रुपए पाए गए।
1
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 05:22:44Jehanabad, Bihar:
जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों का उत्पात देखने को मिला। बंद समर्थकों ने यात्रियों से भरी ऑटो को जबरन रोक कर टायर के हवा निकाला दिया। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही समर्थक शहर के अरवल मोड़ को भी किया जाम कर किया प्रदर्शन।
5
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 05:20:50Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
0907ZRJ_JAI_bhajan sandhya aayojan_KGR_R
खबर गांवा री - बुलेटिन
भक्ति के रंग में रंगा शाहपुरा,
महिलाओं ने किया भजन व सुंदरकांड पाठ,
सत्यनारायण महाराज का हुआ मनोहारी श्रृंगार,
शाहपुरा महिला मंडल के तत्वावधान में हुआ आयोजन।
एंकर......
जयपुर जिले के शाहपुरा स्थित सत्यनारायण महाराज मंदिर में महिला मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। भक्ति संगीत की धुनों और मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। समाजसेविका कुसुम भगेरिया व अंजू अलग ने बताया कि इस विशेष आयोजन में महिला मंडल की सदस्याओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिससे उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड पाठ कर सत्यनारायण भगवान को मनोहर भक्ति अर्पित की गई। साथ ही भगवान का विशाल श्रृंगार भी किया गया। मंदिर के पुजारी प्रहलाद जोशी ने महाआरती कर भगवान सत्यनारायण को भोग अर्पित किया।
3
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पांचो युवक नैनीताल से वापस लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही क्रेन की सहायता से पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को रास्ते से हटवाया। जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका। आपको बता दें पूरा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का है।
4
Share
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
रास्ते की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गंगधार उपखण्ड अधिकारी सौंपा ज्ञापन
गंगधार उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोजाना का मामला
करणपूरा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासक और पंचायत सचिव पर लगाए आरोप 6 साल में नहीं हुआ गांव में कोई विकास कार्य, मुख्य मार्ग से लेकर गांव में जाने वाला रास्ता हुआ क्षतिगस्त, कई बार ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को कराया अवगत,ग्राम पंचायत के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, स्कूली बच्चों ओर मरीजों को लाने ले जाने में हो रही परेशानी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
3
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 09, 2025 05:14:18Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में बगवाड़ा गांव के पास चंबल दाहिनी मुख्य नहर में दरार पड़ गई। नहर की दीवार धंसने से करीब 15 फीट चौड़ी दरार बन गई। पानी का तेज बहाव खेतों को पार करते हुए बगवाड़ा गांव की तरफ बढ़ रहा है।बगवाड़ा और टर्रामाफी के बीच ढोटी के खुर्रे के पास नहर टूटी है। गांव को बचाने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मिलकर बोरियों से अस्थाई बांध बना रहे हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद ग्रामीण दिन-रात काम में जुटे हैं। हालांकि प्रशासन हालात सामान्य होने का दावा कर रहा है।
4
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 05:13:54Raipur, Chhattisgarh:
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 जून 2025 को हुए IED हमले में शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे मामले में नक्सली सोढ़ी गंगा को SIA ने गिरफ्तार किया। वह माओवादियों की RPC का प्रमुख था और हमले में शामिल था। कोंटा-एर्राबोर रोड पर हुए इस हमले में SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। पुलिस अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटी है।
2
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 09, 2025 05:12:28Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से सहमे तटवर्ती इलाके के लोग,जिला प्रशासन अलर्ट मोड में, बढ़ी निगरानी
गंगा का वर्तमान जलस्तर 56.700 मीटर दर्ज
हर घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर
सामान्य जलस्तर: 59.906 मीटर
चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर, खतरा बिंदु 63.105 मीटर
प्रशासन अलर्ट मोड पर, तटीय इलाकों में बढ़ी निगरानी
बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
गाजीपुर के तटवर्ती इलाके के लोगों से जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की
गाजीपुर में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग सहमे हुए है। फिलहाल गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। बढ़ते गंगा जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी निगरानी बढ़ा दिया है, और संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।
फिलहाल नदी का जलस्तर 56.700 मीटर पर है, जो सामान्य स्तर 59.906 मीटर से करीब 3.2 मीटर नीचे है, लेकिन हर घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है।
हालांकि अभी स्थिति खतरे के निशान से दूर है, लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर और खतरे का बिंदु 63.105 मीटर तय है, जबकि उच्चतम दर्ज जलस्तर 65.220 मीटर रिकॉर्ड किया गया है।
only visual
2
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 09, 2025 05:11:53Hanumangarh, Rajasthan:
#Hanumangarh
संगरिया रोड पर नगराना-मानकसर गाँव के पास रोडवेज बस और ट्रक की भयंकर टक्कर
6 की मौत की सूचना आ रही सामने
1
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 09, 2025 05:11:43Jhajjar, Haryana:
झज्जर में देर रात से बादलो की गड़गड़ाहट के साथ बारिश
तेज हवाएं भी चली, गर्मी से लोगो को मिली राहत
हुमस भरी गर्मी से थे लोग परेशान
कई जगहों पर जल भराव की समस्या ।
गलिया बनी तालाब, राहगीरों को उठानी पड़ी परेशानी।
खेल स्टेडियम में जल भराव तो गलियों में।
जिला प्रशासन की खुली पोल।
एंकर
झज्जर में देर रात बारिश ने दी राहत, लेकिन खोली प्रशासन की पोल
झज्जर: शहर में मंगलवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों से झज्जरवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।
बारिश से जहाँ एक ओर मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल भी खुल गई। कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। गलियां तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खेल स्टेडियम से लेकर रिहायशी कॉलोनियों तक पानी भर गया। नालों की सफाई न होने की वजह से पानी सड़कों पर बहता नजर आया। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बारिश से पहले नालों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि हर बार की तरह जनता को परेशानी न झेलनी पड़े।
जिला उपायुक्त रविंद्र पाटील ने जिले के नगर पालिका के कर्मचारियों की बैठक कर सख्त हिदायत दी थी जहां भी जल भराव की स्थिति हुई कर्मचारी स्वयं जिम्मेवार होगा। लेकिन नगर पालिका द्वारा जिला प्रशासन को आश्वासन दिया था शहर के गंदे नालों की सफाई अच्छे से की जाएगी ताकि जल भराव की स्थिति न पैदा हो। लेकिन थोड़ी सी बारिश ने ही जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। अब देखने वाली बात यह है कि इसका जिम्मेदार कौन होगा। लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानियां।
झज्जर
सुमित कुमार
वाक थ्रू
5
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 05:11:30Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
आपका स्वास्थ्य आपके हाथ कार्यक्रम
शिविर के पोस्टर का प्रेमदास महाराज ने किया विमोचन
13 जुलाई से 19 जुलाई तक सामोद में चलेगा शिविर
एंकर-आर एन नोवाल फाउंडेशन द्वारा आपका स्वास्थ्य आपके हाथ कार्यक्रम के तहत सामोद कस्बें में लगने वाले सात दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन आज खेड़ापति बालाजी आश्रम के संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर प्रेम दास जी महाराज ने किया....यह शिविर 13 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक खेड़ापति बालाजी आश्रम सामोद में लगेगा।
3
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 09, 2025 05:10:22Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-चोर की पिटाई/इटावा/अन्नू चौरसिया/09/07/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा के सैफई पीजीआई में मोबाइल फोन चुरा कर भाग रहे युवक को मौजूद लोगों ने पड़कर की टी टी का वीडियो आया सामने पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है
वी. ओ:-इटावा जनपद के थाना सैफई इलाके के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई की ओपीडी में मोबाइल फोन चोरी करने वाले युवक को अस्पताल में मौजूद तीमारदार व अन्य लोगों ने पकड़ लिया इसके बाद युवक की पिटाई कर दी गई, बताया गया है कि भरथना इलाके के रहने वाले युवक जो कि अपने पिता का इलाज करने के लिए सैफई पीजीआई की तीसरी मंजिल पर मौजूद था तभी एक युवक द्वारा फोन चोरी कर भागने लगा मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है और युवक को पुलिस को सौंप दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
1
Share
Report