Back
शाहपुरा में भक्ति का जादू: महिलाओं ने किया भजन संध्या का आयोजन!
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 05:20:50
Jaipur, Rajasthan
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
0907ZRJ_JAI_bhajan sandhya aayojan_KGR_R
खबर गांवा री - बुलेटिन
भक्ति के रंग में रंगा शाहपुरा,
महिलाओं ने किया भजन व सुंदरकांड पाठ,
सत्यनारायण महाराज का हुआ मनोहारी श्रृंगार,
शाहपुरा महिला मंडल के तत्वावधान में हुआ आयोजन।
एंकर......
जयपुर जिले के शाहपुरा स्थित सत्यनारायण महाराज मंदिर में महिला मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। भक्ति संगीत की धुनों और मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। समाजसेविका कुसुम भगेरिया व अंजू अलग ने बताया कि इस विशेष आयोजन में महिला मंडल की सदस्याओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिससे उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड पाठ कर सत्यनारायण भगवान को मनोहर भक्ति अर्पित की गई। साथ ही भगवान का विशाल श्रृंगार भी किया गया। मंदिर के पुजारी प्रहलाद जोशी ने महाआरती कर भगवान सत्यनारायण को भोग अर्पित किया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowJul 09, 2025 11:35:58Jhajjar, Haryana:
भाजपा एसवाईएल का पानी लाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा बहादुरगढ में।
कहा भाजपा सरकार ने एसवाईएल का पानी लाने के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।
राज्य तैराकी प्रतियोगिता में पहुंचे पंचायत मंत्री।
विजेता तैराकों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
हरियाणा की खेल नीति की खिलाड़ियों के हक में रिव्यू करने की कही बात।
देश की नई स्पोर्ट्स नीति खिलाड़ियों के लिए बेहतर है।
हरियाणा के खिलाड़ी देश के नाम रोशन कर रहे हैं।
पंवार ने कहा- नायब सरकार खिलाड़ियों के कल्याण के लिए कर रही काम।
हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने किया स्वागत।
एंकर:-
भाजपा एसवाईएल का पानी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार ने एसवाईएल का पानी लाने के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। यह कहना है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार का। वे बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप मैं बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एसवाईएल का पानी लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार ने हरियाणा की हिस्से का पानी पंजाब से लाने के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बहादुरगढ़ के एच एल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में आयोजित राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति बहुत बेहतर है लेकिन खिलाड़ियों के हक में उन्होंने प्रदेश की खेल नीति का रिव्यू करने की बात कही। कृष्ण लाल पवार का कहना है कि देश की नई स्पोर्ट्स नीति खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश में खूब नाम रोशन कर रहे हैं।
कृष्ण लाल पवार का कहना है कि हरियाणा कि नायब सैनी सरकार खिलाड़ियों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कृष्ण लाल पवार का स्वागत किया। वहीं कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बहादुरगढ़ के तैराकों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
बाइट:- कृष्ण लाल पवार पंचायत मंत्री हरियाणा।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 11:35:38Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
भारतीय ट्रेड युनियन केन्द्र (CITU) नीमकाथाना ने किया विरोध प्रदर्शन,
23 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,कार्ट के बाहर धरना देकर नारेबाजी कर जताया विरोध,
मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन,
कमरेड गोपाल सैनी के नेतृत्व में सोपा ज्ञापन,
एंकर
नीमकाथाना में आज भारतीय ट्रेड युनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर 23 सूत्रीय मांगों को लेकर कोर्ट के बाहर धरना देकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद उपखंड कार्यालय तक रैली निकाल कर मांगों को लेकर कामरेड गोपाल सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया इस दौरान कामरेड गोपाल सैनी ने बताया कि भारतीय ट्रेड यूनियनो द्वारा आज हड़ताल का कार्यक्रम रखा गया है उसके समर्थन में भारतीय ट्रेड यूनियन नीमकाथाना के कार्यकर्ताओं द्वारा 23 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा,कमरेड गोपाल सैनी ने बताया कि 44 श्रम कानून को समाप्त कर बनाए गए 4 लेबर कोड को वापस लेने की मांग की गई उसके साथ ही श्रमिकों को₹26000 न्यूनतम मजदूरी एवं ₹10000 मासिक पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने ठेका प्रथा बंद करने तथा अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की गई इसके साथ ही स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने ओर बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाल करने की मांग सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा,इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे,
बाइट
कामरेड गोपाल सैनी
0
Share
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 09, 2025 11:34:17Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
37 करोड के व्रक्षारोपण अभियान के तहत गंगा के किनारे मंत्री असीम अरुण ने लगाए वृक्ष, कटरी की भूमि पर मंत्री असीम अरुण ने वृक्ष लगाने के साथ सेल्फी भी की, एक वृक्ष मां ने नाम अभियान के तहत जिले में लगेंगे 40 लाख पौधे, अभियान की शुरुआत मंत्री असीम अरुण, डीएम और एसपी की मौजूदगी में हुई।
बाइट - असीम अरुण, मंत्री
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 09, 2025 11:33:58Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में पौधरोपण का महाअभियान,
बहराइच जिले में पौधरोपण का महाअभियान बड़े धूम धाम के साथ चलाया गया,जिसमें शासन से नामित नोडल अफसर रणवीर प्रसाद प्रमुख सचिब खाद्य एवं रसद विभाग के नेतृत्व में पौधरोपण का मेगा अभियान आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के लिये यूपी सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,
इस अभियान के बारे में DM मोनिका रानी और मुख्य सचिव रणवीर प्रसाद ने बताया कि बहराइच जिले को 80 लाख 59 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसकी थीम है एक पेंड़ माँ के नाम, जिसका मकसद है भावनात्क लगाव,
बाईट.. रणवीर प्रसाद, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग,
बाईट... DM मोनिका रानी,
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 09, 2025 11:33:38Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0907ZMP _RJN _ACTION _R1
एंकर। शहर सहित जिले भर में चाकूबाजी की वारदातों के बढ़ने के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है।पुलिस द्वारा जिले भर में गुंडा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर धर पकड़ कर रही है।साथ की नशीली दवाओं और मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह की पता साजी में जुटी है।हाल ही में शहर के प्यारेलाल चौक में शहर लालबाग थाने महज पचास मीटर की दूरी पर हुई चाबाजी वारदात पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ पकड़ कर जेल भेजा था लेकिन इस तरह के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस ने अभियान चलाकर गुंडा बदमाशों नशीली दवाओं के साथ मादक पदार्थों को बेचने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।पुलिस अब सायबर सेल के माध्यम से उन ऑन लाइन प्लेट फार्म से भी जानकारियां ले रही है जिनके माध्यम से चाकू और अन्य धारदार हथियार किन किन लोगों द्वारा मनवाएं गए है।पुलिस ने अभी तक चलाए अभियान में साठ से अधिक गुंडा बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।राजनादगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहे होगा और इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी
बाइट। पुष्पेंद्र नायक CSP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 09, 2025 11:33:29Rewa, Madhya Pradesh:
एंकर - रीवा| रीवा के चोरहटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 हजार इनामी विजय साहू उर्फ बुच्ची की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के द्वारा नशीली कफ सिरप के व्यापार से बनाए गए काले साम्राज्य को अब चिन्हित कर लिया है. इस पूरी कार्यवाही में सीएसपी रितु उपाध्याय और थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है..जिसमें रीवा पुलिस ने करीब 2 करोड़ की अधिक संपत्ति को चिन्हित कर फ्रिज की अनुमति के लिए सक्षम अधिकारी सफेमा मुंबई को प्रकरण भेजा है और थाना प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा NDPS एक्ट की धारा 68 एफ के अंतर्गत आरोपियों के संपत्तियों को दान विक्रय गिरवी आदि से प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी कर दिया है... सभी संपत्ति विजय साहू समेत उसकी पत्नी पलक साहू और उसके साथी राहुल कुशवाहा साथ ही उसके साले करण साकेत और उसके पिता स्वर्गीय रामकृपाल साहू के नाम पर दर्ज हैं इन सभी संपत्तियों को पुलिस ने चिन्हित कर फ्रीज करने का प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है...
दरअसल विजय साहू नशीली कफ सिरप के जगत का बेताज बादशाह था यह लंबे समय से फरार चल रहा था लेकिन रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसके बाद इसे भोपाल के एक निजी ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया था.. इसके पूछताछ में काफी कई बड़े खुलासे हुए थे पुलिस उसके बाद से लगातार अभी तक नशीली कफ सिरप की खेप को पकड़ती आई है और कई बड़े तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे है.. इसके बाद से लगातार रीवा पुलिस की विजय साहू की संपत्तियों पर निगाहें टिकी हुई थी इसके बाद पुलिस ने विजय साहू के करीब 2 करोड़ की अधिक से संपत्तियों को चिन्हित कर उसे फ्रीज करने की अनुमति सक्षम अधिकारी सफीना मुंबई के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इस काले कारोबार से बनाए गए कई संपत्ति को फ्रीज करने की अनुमति मांगी ही हालांकि पराक्रम विचाराधीन है जिसमें जल्द ही फैसला होगा.. लेकिन थाना प्रभारी आशीष मिश्रा संपत्तियों को पर बिक्री गिरवी दान आदि पर रोक लगाते हुए एक आदेश जारी कर दिया...
पूरे मामले को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि पिछले दिनों हमने जो 80 हजार इनामी नशीली कफ सिरप का तस्कर विजय साहू और बुच्ची को गिरफ्तार किया था उसके पास से लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि क्या अवैध संबंध होने की जानकारी हुई थी जिन्हें फ्रीज करने के लिए थाना प्रभारी और सीसी के द्वारा सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है जी परसों कमाई हो रही है इसके खिलाफ तकरीबन 24 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और यह संपत्ति रीवा के अलावा अन्य अन्य जिलों में भी है..
बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा
1
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 11:32:59Bhilwara, Rajasthan:
\\B
\\B
\\Bप्रशांत बैरवा की बाइट नहीं चलेगी\\B
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के दो साल का कार्यकाल पूरा होने और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर आगमी चुनावों में संगठन की मजबूती को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई।
पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कस लेने और पूरी मेहनत व लगन से काम करने का आह्वान किया। जाट ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और समर्पण ही संगठन को मजबूती प्रदान करेगा, जिससे सकारात्मक चुनावी परिणाम सामने आएंगे। इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए. इनमें मधु जाजू, मंजू पोखरना, हगामीलाल मेवाड़ा, और अनिल राठी शामिल थे। सभी ने आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं में जोश भरना और उन्हें आगामी चुनावी रण के लिए तैयार करना था।
बाइट - रामलाल जाट, पूर्व मंत्री
बाइट - अक्षय त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 09, 2025 11:32:31Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ प्रदेश सरकार द्वारा अंगदान जागरूकता को बढ़ाने के लिए जुलाई महीने को जन जागरूकता महीना मनाने के लिए सभी मुख्यालयों को आदेशित किया गया है। जिसको देखते हुए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की अंगदान टीम तथा मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षो की एक मीटिंग आज आयोजित की गई। जिसमे पुरे जुलाई महीने में एस.आर.जी हॉस्पिटल तथा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में मौजूद सभी मेडिकल कार्मिकों ने अंगदान की शपथ भी ली।
इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रामसेवक योगी, डॉ. विशाल नैनीवाल, केशव गौत्तम, सहित अंगदान टीम के सभी सदस्यों ने प्रण लिया कि इस वर्ष झालावाड़ जिले को अंगदान संकल्प में राजस्थान में प्रथम स्थान पर लेकर आएँगे।
गौरतलब है कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अभी तक 2 ब्रेन डेड दिवंगतों के 13 अंगों का दान किया जा चुका है।
राजस्थान का पहला लंग्स ट्रांसप्लांट झालावाड़ से हुआ है जिसमें अंगदान में पहली बार ऑर्गन को एयरलिफ्ट किया गया।
तुम के प्रयासों से जिले के 661 लोगो ने अंगदान का संकल्प किया है।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को ट्रांसप्लांट सेंटर बनाना चाहिए।
बाइट_ डॉ. रामसेवक योगी,
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 09, 2025 11:31:36Jagdalpur, Chhattisgarh:
बस्तर जिले में मानसून की बारिश के साथ ही खेती-किसानी के काम में तेजी देखी जा रही है, खाद बीज के दुकानों में किसानों की भीड़ बनी हुई है, किसानों को नकली खाद बीज से बचाने का दावा कृषि विभाग कर रहा है लेकिन कृषि विभाग की कार्यवाही के बावजूद कई विक्रेता बिना लाइसेंस के खाद बेच रहे हैं, वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा तय दर से अधिक कीमतों में किसानों को खाद बेचने में लगे हुए हैं। जिले में संचालित 18 दुकानों पर कृषि विभाग ने कार्यवाही को अंजाम दिया है, कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक तीन खाद दुकानों पर कार्रवाई की गई है, जबकि चार दुकानों को सील किया गया है। वहीं, बीज की पांच दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दो अन्य दुकानों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। बिना लाइसेंस खाद बेचते पाए गए दुकानदारों के खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बस्तर में खाद की कोई कमी नहीं है, विभाग को 11 टन अतिरिक्त खाद प्राप्त हो चुका है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि किसी को बिना बिल के खाद मिल रही हो तो इसकी शिकायत करें। विभाग ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
बाइट - राजीव श्रीवास्तव , कृषि अधिकारी बस्तर।
3
Share
Report
AKAtul Kumar
FollowJul 09, 2025 11:30:34Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - मैनपुरी में धर्मान्तरण का मामला, विश्व हिन्दू परिषद ने किया हंगामा
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 09/07/2025
एंकर - मैनपुरी में धर्मान्तरण का मामला सामने आया है, जहां प्रजापति समाज के एक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन करने और अन्य लोगों पर धर्मान्तरण का दवाब बनाने का आरोप लगा है। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद ने लोगों ने पहुंचकर हंगामा काटा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में जाकर देखा तो घर के अंदर 2 मजार बनी मिली हैं वहीं घर में मुस्लिम समाज की चादर भी बरामद हुई हैं। वहीं आरोपी की मुस्लिम भेष की टोपी में फोटो भी बरामद हुई है। आरोपी व्यक्ति द्वारा 6 वर्ष पूर्व पत्नी के देहांत पर घर में मजार बनाकर दफन किया गया था तो वहीं दूसरी मजार पहले से ही खुद के मरने पर दफन करने के लिए बना रखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि घर में नवाज पढ़ी जाती है और बाहरी मुस्लिम समाज के लोगों का आना-जाना भी होता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बीओ- पूरा मामला मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर से जुडा है। गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म परिवर्तन कर लिया। निवाजी लाल पर आरोप है कि वह आए दिन गांव के ही लोगों को इस्लाम धर्म में शामिल होने के लिए तमाम तरह के प्रलोभन देकर दबाव बनाते हैं। जिसकी शिकायत निवाजीलाल के ही परिवार के लोगों ने पुलिस में की और मामले कि जानकारी विश्व हिन्दू परिषद को भी लग गई। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा काटा है और पुलिस से कार्यवाही कि मांग कि है। आरोपी निवाजी लाल ने अपने ही घर में 6 वर्ष पूर्व देहावसान के बाद अपनी पत्नी की मजार बना दी और पत्नी को कब्र में ही दफना दिया गया। हद तो तब हो गई जब नवाजी लाल ने जीवित होते हुए ही अपनी भी कब्र अपनी पत्नी की कब्र के बराबर में पहले से ही बनवा रखी है। निवासी लाल के घर से निवासी लाल की मुस्लिम भेष की फोटो भी बरामद हुई है।
मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले ग्रामीण हसन खां ने बताया है कि निवाजी लाल ने काफी लंबे समय से इस्लाम धर्म को अपना लिया है शुक्रवार को जुमे के दिन भी नवाज पढ़ते हैं साथ ही हसन खां ने यह भी बताया है कि इनके परिवार के सभी सदस्य नवाज पढ़ने का काम करते हैं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रधिकारी सच्चिदानंद दुबे द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और मामले में जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात भी कही गई है।
बाईट 1 - मानसिंह, आरोपी के परिजन
बाईट 2 - हसन खां, ग्रामवासी
बाईट 3 - पप्पू, ग्रामवासी
बाईट 4 - सिद्धनाथ पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद
वाइट 5 - सच्चिदानंद सिंह, CO
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 11:30:13Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
करोड़ों की GST चोरी का खुलासा!
राज्य कर विभाग की बड़ी
कार्रवाई
दो फर्जी फर्मों के जरिए सरकार को 14.83 करोड़ का नुकसान!
दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच जारी!
पहला मामला – मेरठ निवासी विवेक पर आरोप!
आरोपी ने "वीके इंटरप्राइजेज" नाम से फर्म रजिस्टर कराई
फर्म का पता उन्नाव के प्रियदर्शनी नगर में दिखाया गया – जांच में निकला फर्जी!
फर्जी ITC क्लेम –वर्ष 2024-25 में ₹2.28 करोड़!
वर्ष 2025-26 में ₹1.81 करोड़
कुल टैक्स चोरी – ₹4.1 करोड़
दूसरा मामला – उन्नाव निवासी दीपक हरिपाल यादव पर आरोप
श्री श्याम सप्लायर" के नाम से फर्म बनाई
गंगा घाट, उन्नाव में फर्म का पता बताया – जांच में नहीं मिला कोई कारोबार
फर्जी ITC क्लेम – ₹5.12 करोड़
फर्जी टैक्स देनदारी – ₹5.60 करोड़
कुल धोखाधड़ी – ₹10.73 करोड़
राज्य कर अधिकारी गोपाल कृष्ण सारस्वत की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
दोनों मामलों में गहन जांच जारी!
बाइट-जी पी सिंह - जॉइंट कमिश्नर
अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी पुलिस और विभागीय टीमें!
0
Share
Report
Patran, Punjab:
कई दिनों से पड़ रही तीखी गर्मी से आज लोगों को उस वक्त राहत मिली जब दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में तब्दील हो गई।
शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। बारिश के कारण सड़कें भीगीं, लेकिन लोगों के चेहरों पर राहत के भाव नजर आए। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं रही।
1
Share
Report
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। एंकर। भाकपा नेता रामप्रकाश, रामकृष्ण हेगड़े की अगुवाई में बढ़ती बेतहाशा महंगाई,बिजली कर्मचारियों के निजीकरण ,सहित विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम अभिनीत कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
3
Share
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम बहिया बहरामपुर के मजरा टॉपरपुरवा में लगातार तेंदुआ के देखे जाने से दहशतजदा ग्रामीणों से, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह,वन दरोगा अरविन्द कुमार व वन विभाग की टीम ने वार्ता कर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पद चिन्हों की तलाश की और ग्रामीणों से हिंसक वन्य जीव को लेकर जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक किया। समाजसेवी रामजी शुक्ला ने तेंदुए की समस्या को लेकर रेंजर को जानकारी दी,और उन्होंने समस्या से निदान के लिए मांग की।
5
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 09, 2025 11:10:24Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ ब्रेकिंग*
चिट फंड कंपनियों के ठगी पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट में किया अनोखा प्रदर्शन
ढोल नगाड़े और थाली चम्मच पीटकर किया प्रदर्शन
ठगी पीड़ितों ने कंपनियों में डूबा पैसा दिलाने की की मांग
31 जुलाई तक समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
31 जुलाई तक समाधान न होने पर मथुरा में होगा रेलवे को आंदोलन
प्रदर्शन कर ACM को दिया गया पीएम को सम्बोधित ज्ञापन
ढ़ोल बाजे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
11
Share
Report