Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

झज्जर में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव से परेशान लोग!

STSumit Tharan
Jul 09, 2025 05:11:43
Jhajjar, Haryana
झज्जर में देर रात से बादलो की गड़गड़ाहट के साथ बारिश तेज हवाएं भी चली, गर्मी से लोगो को मिली राहत हुमस भरी गर्मी से थे लोग परेशान कई जगहों पर जल भराव की समस्या । गलिया बनी तालाब, राहगीरों को उठानी पड़ी परेशानी। खेल स्टेडियम में जल भराव तो गलियों में। जिला प्रशासन की खुली पोल। एंकर झज्जर में देर रात बारिश ने दी राहत, लेकिन खोली प्रशासन की पोल झज्जर: शहर में मंगलवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों से झज्जरवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश से जहाँ एक ओर मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल भी खुल गई। कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। गलियां तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खेल स्टेडियम से लेकर रिहायशी कॉलोनियों तक पानी भर गया। नालों की सफाई न होने की वजह से पानी सड़कों पर बहता नजर आया। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बारिश से पहले नालों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि हर बार की तरह जनता को परेशानी न झेलनी पड़े। जिला उपायुक्त रविंद्र पाटील ने जिले के नगर पालिका के कर्मचारियों की बैठक कर सख्त हिदायत दी थी जहां भी जल भराव की स्थिति हुई कर्मचारी स्वयं जिम्मेवार होगा। लेकिन नगर पालिका द्वारा जिला प्रशासन को आश्वासन दिया था शहर के गंदे नालों की सफाई अच्छे से की जाएगी ताकि जल भराव की स्थिति न पैदा हो। लेकिन थोड़ी सी बारिश ने ही जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। अब देखने वाली बात यह है कि इसका जिम्मेदार कौन होगा। लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानियां। झज्जर सुमित कुमार वाक थ्रू
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top