Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ दौरा: वृक्षारोपण और जनसभा का आयोजन!

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 09, 2025 05:26:03
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दौरा, जनसभा तथा करेंगे वृक्षारोपण। Anchor :- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार अयोध्या से 11:35 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ जिले के सठियांव के केरमा गांव में हेलीपैड पर दोपहर 12 बजे आगमन होगा। इसके बाद कार द्वारा 12:10 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे अभियान के चिन्हित लाभार्थियों को सहजन का पौधा देंगे, जिसमें स्कूल के बच्चे और बच्चियों भी सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की यूपीडा के अगल-बगल साइड पर 12 हजार पौधा रोपण होना है। जहां एक तरफ 9 हजार आम जनता द्वारा वृक्षारोपण होगा तथा दूसरी तरफ 3 हजार वृक्षारोपण एक साथ लोग जहां मंत्री, जनप्रतिनिधि, पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ एवं अन्य अधिकारी तथा बच्चों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम के बाद बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और गोरखपुर की तरफ रवाना होंगे। V.O. :- आज़मगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल को 4 सुपर जोनल व 14 जोन इसके अलावा 33 सेक्टर में डिवाइड किया गया है। 4 एडिशनल एसपी 14 क्षेत्राधिकार, 22 थाना प्रभारी, 26 इंस्पेक्टर, 250 सबइंस्पेक्टर व करीब 1150 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, ट्रैफिक की पुलिस तथा 4 पीएससी की कंपनी लगाई गई है। सभी जगह बैरीकेटिंग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है, तैयारियां पूरी कर ली गई है। तय समय के अनुसार मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद गोरखपुर रवानगी करेंगे। बताया कि जहां पूरे प्रदेश में एक पेड़ अपने मां नाम पर वृक्षारोपण होना है, उसी के तहत केरमा गांव में यूपीडॉ की जो साइड है। वहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा, जहां पब्लिक के लोग भी सम्मिलित होंगे। Bite :- हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top