Prayagraj: फर्जी बहन बनकर 15 बीघा जमीन का फर्जी दान पत्र, पीड़ित की पत्नी की गई जान
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के करेहा गांव निवासी किसान बाबूलाल की पत्नी की जान चली गई जिसका कारण उनकी 15 बीघा जमीन का फर्जी दान पत्र बताया जा रहा है। पीड़ित बाबूलाल ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी नाम की महिला ने उनकी फर्जी बहन बनकर उनकी जमीन खीरी थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में फर्जी तरीके से दान कर दी। बाबूलाल की पत्नी की जान जाने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि इस जमीन के वियोग में महिला की जान चली गई। पीड़ित ने न्याय की मांग की है और इस मामले में उचित कार्रवाई की अपील की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|