Back
कुरुक्षेत्र में बाढ़ राहत के लिए अधिकारियों को मिले सख्त आदेश!
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र में zee media की खबर का हुआ असर बरसाती पानी को दिखाई थी प्रमुखता से खबर
डीसी ने पानी निकासी को लेकर अधिकारियों की ली बेठक,कहा-पानी निकासी ना होने के कारण आमजन का नुकसान हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी की खैर नहीं,अधिकारियों को 2 दिन के अंदर बाढ़ राहत से सम्बन्धित कार्य पूरा करने के दिए सख्त आदेश
कुरुक्षेत्र:-जिले में बरसाती पानी की निकासी को लेकर कुरुक्षेत्र उपयुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली।और जरूरी दिशा निर्देश दिए है। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि पानी निकासी ना होने के कारण किसी भी व्यक्ति का नुकसान हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उस अधिकारी की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाएगी। इस सीजन में पानी की निकासी और बाढ़ राहत से सम्बन्धित चल रहे कार्यों को पूरा करने के उपरांत 2 दिन के अंदर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही 7 दिनों के अंदर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र भी सौंपना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ड्रेनों, पुलियों के नीचे के सफाई तुरंत करवाना सुनिश्चित करेंगे और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे। सभी अधिकारी इस विषय को गंभीरता के साथ लेंगे ओर फील्ड में रहकर हर प्रकार की स्थिति पर निगरानी रखेंगे। अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस जिले में अधिकारियेां की लापरवाही से पानी की निकासी नहीं हुई तो उस अधिकारी की रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग के एसीएस को व्यक्तिगत रूप से भेजी जाएगी।
बाईट:- डीसी नेहा सिंह,कुरुक्षेत्र
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement