दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए छात्रों के लिए हेल्प डेस्क, जानें कैसे मिलेगी मदद!
NANasim Ahmad
Follow
Jul 01, 2025 10:38:43
Delhi, Delhi
ऐंकर
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर छात्रों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने ऐसे छात्रों की मदद के लिए डीयू के ऑर्ट्स फैकल्टी के बाहर एक एडमिशन हेल्प डेस्क लगाया है, जहां छात्रों को उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
वीओ 1
दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली से बाहर के राज्यों से आकर डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी अपनी आशंकाओं-सवालों के जवाब के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इनके लिए विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने ने जोन वार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर कॉल कर छात्र अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 के बाहर हेल्प डेक्स लगाकर खड़े एसैप छात्र संगठन के छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि यूनिवर्सिटी में सभी छात्र संघ अलग-अलग तरीके से जूनियर छात्रों की मदद कर रहे हैं और इस यूनिवर्सिटी में नई छात्रों की हर संभव मदद करने के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र हेल्प टैक्स लगाकर खड़े हुए हैं और छात्रों की हेल्प कर रहे हैं । बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता दिल्ली यूनिवर्सिटी में कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है । एडमिशन की प्रक्रिया क्या है और एडमिशन के साथ-साथ किस जगह रहने और खाने पीने का इंतजाम छात्रों के बजट में हो सकता है। वह तमाम जानकारी हेल्प डेक्स के माध्यम से सीनियर छात्र हेल्प कर जूनियर छात्रों की मदद कर रहे है।
बाईट / हेल्प डेस्क पर बैठे सीनियर छात्र...
वीओ 2
फिलहाल आपको बता देंगे विश्वविद्यालय के अलग-अलग जगह पर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सीनियर छात्राएं जूनियर छात्रों की हर मुमकिन मदद करने के लिए तत्पर हैं और जगह-जगह हेल्प डेक्स लगाकर आर्ट फैकल्टी के बाहर बैठे हुए हैं। जो की यूनिवर्सिटी में आने वाले नए छात्रों के लिए यह हेल्प टैक्स काफी मददगार साबित हो रहे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली विश्वविद्यालय
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जालोर:कोतवाली पुलिस की ऑपरेशन धरकरभर के तहत कार्रवाई,पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के प्रकरण में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी शाहरुख खान निवासी संजय नगर व शेर मोहम्मद निवासी केजीएन कॉलोनी जालोर को किया गिरफ्तार,दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थल तोड़फोड़ से जुड़ी वीडियो क्लिप पर किए थे भड़काऊ व आपत्तिजनक कमेंट,दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
जिला संवाददाता - दामोदर इनानिया
इन्फॉर्मर - सुनील सोनी
जिला डिडवाना-कुचामन
लोकेशन- परबतसर
मोबाइल - 9929966775
================
शॉर्ट सर्किट से रुई के गोदाम में लगी आग, लाखो का नुकसान
देर रात की घटना
एंकर
परबतसर- दिल्ली दरवाजा स्थित देर रात एक रुई के गोदाम मे आग लग गई। आग लगने ने गोदाम मे रखें रजाई, गद्दे, सोफे सहित रुई साफ करने की मशीन और कंप्रेशर जल कर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 सें 1 बजे तकिया के पास स्थित बूंदु सोलंकी के घर के पीछे बने रुई के गोदाम मे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। थोड़ी ही देर मे आग ने विकराल रूप ले लिया। वही सूचना मिलते ही मकराना की दमकल मौके पर पहुंची और स्थानीय वासियो ने पानी के टेंकर व दमकल ने कड़ी मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया। वही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आगजनी की इस घटना सें करीब 5-6 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
कुरुक्षेत्र:लाडवा में किसान यूनियन के सदस्यों ने पकड़ा यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक, किसानों ने ट्रक को पहुंचा पुलिस थाना,जांच की मांग
कुरुक्षेत्र:- लाडवा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक पड़ा है। और उस यूरिया खाद से भरे हुए ट्रक को पुलिस थाने में पहुंचा। और पुलिस से जांच की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा में यूरिया खाद दुकानों पर नहीं मिल रहा है। और यहां से यह यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक यमुनानगर की तरफ जा रहा था। जिसको किसानों ने पड़कर पुलिस थाने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए।
बाईट:- भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों
गुरुवार सुबह पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को आईसीयू में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी। चंदन पेरोल पर पटना के बेउर जेल से इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी साफ दिख रहा है…कैसे पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर आईसीयू वार्ड में घुसते है जहां चंदन भर्ती था, और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर निकल जाते है…पुलिस ने 12 लोगों को अभी हिरासत में लिया है…इस घटना के बाद बिहार की सियासत मे उबाल आ गया है। विपक्ष सीधे कानून -व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।
राजधानी पटना के गर्दनीबाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर का अनिश्चितकालीन हड़ताल
रिपोर्ट : सुन्दरम
लोकेशन : पटना
डाटा एंट्री ऑपरेटर में कार्यरत कर्मचारियों ने पटना के गर्दनीबाग पहुंचकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया
11 सूत्री मांगों को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने प्रदर्शन किया
सभी बेल्ट्रॉन कर्मी की सेवा समायोजन करने की मांग की गई.
बेल्ट्रॉन कर्मी के तहत बहाली ली गई थी, और हड़ताल सेवा समायोजन को लेकर के है
पूरे बिहार में पंचायत स्तर से लेकर के सचिवालय स्तर तक डाटा एंट्री ऑपरेटर का आम भूमिका है
हम लोगों ने सरकार से कई बार गुहार लगाई मांग की सरकार हमारी मांगों को अनदेखी करती रही.
सरकार हमारी बातों को नहीं सुन रही है इसलिए मजबूरी में हमने हड़ताल किया है
हमारी प्रमुख मांग है विभागीय सेवा समायोजन और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक की हड़ताल जारी रहेगा.
ATTN :- BIHAR DESK/17.07.2025
FROM :MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:1707_ZBJ_GOP_JAGRUKTA_R
ANCHOR:- मतदाता जागरूकता को लेकर गोपालगंज में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया निर्वाचन की घोषणा होने तक डेमोंस्ट्रेशन सेंटर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा इसके माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के उपयोग में दक्ष बनाया जायेगा
आज गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में डीएम पवन सिन्हा ने ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया इस दौरान एडीएम व उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के पारदर्शिता को प्रदर्शित करना व लोकतांत्रिकसहभागिता को बढ़ावा देना है
डीएम पवन सिंहा ने कहा कि ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन का उद्घाटन किया गया यह मतदान की घोषणा होने तक चलेगा मतदाता आकर देख सकते हैं ईवीएम में वोट कैसे करना है इसका अनुभव ले सकते हैं सभी विधानसभा के लिए इसकी स्थापना की जायेगी
बाइट-पवन सिंहा, डीएम,गोपालगंज
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह इन दिनों पेरोल पर अपने पैतृक गांव मशरक पहुचे है, छोटे भाई के निधन के बाद आज उनके श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने पहुचे राजनीति के कई दिग्गज और भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता और गायक, पूर्व सांसद से मिलने वालों का तांता लगा रहा, इसमे भारतीय कुस्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवांल, एमएलसी सुनील सिंह, मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व बिधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के अलावे हजरो समर्थकों का जनसैलाब आज भी प्रभुनाथ के एक झलक के लिए बेताब दिख रहा, देर शाम तक दिग्गजों का आगमन लगा रहा, सभी ने मृत आत्मा के शांति की प्रार्थना किया।
BYTE TO BYTE
बृजभूषण सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय कुस्ती संघ
मनोरंजन सिंह धूमल
पीटीसी राकेश कुमार सिंह
एंकर- निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में युवकों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूसे, युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं की पहले तीन से चार युवक एक युवक को पकड़ते हैं, फिर उसकी कॉलर पकड़कर मारपीट करते हैं, हालांकि युवकों के बीच हुई मारपीट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, पूरी घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर के गेट नंबर 2 के पास की बताई जा रही है।
सीहोर
18 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश — गाजियाबाद से मास्टरमाइंड धराया, 17.90 लाख नगद समेत मोबाइल, सिम व लैपटॉप बरामद
होम लोन सब्सिडी के नाम पर सीहोर निवासी ओमप्रकाश से करीब 18 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में आरोपी अफजल (32 वर्ष) के कब्जे से 17.90 लाख नगद, 09 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड और 01 लैपटॉप बरामद किया गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब फरियादी ने बताया कि फर्जी कॉल के जरिये होम लोन व सब्सिडी के बहाने उसके बैंक खाते से करीब 18 लाख रुपये आरोपी ने ठग लिए।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी इन्वेस्टिगेशन के बाद गाजियाबाद से आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी अफजल ने पूछताछ में ठगी करना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया, पूछताछ में और भी खुलासे की उम्मीद।
बाइट-दीपक शुक्ला sp सीहोर
Breaking News
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर आईजी विकास कुमार की जनसुनवाई में बुजुर्ग की पीड़ा झलकी। 90 वर्षीय सत्यनारायण राठी आंखों में आंसू बहाते हुए कहा पीढ़ियों की कमाई चोर ले उड़े साहब, आप ही भगवान हो मुझे न्याय दिलाओ। मेरे आगे पीछे कोई नहीं है, पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए।
ज्ञात रहे दो वर्ष पूर्व उटाम्बर निवासी सत्यनारायण राठी के घर एक करोड़ की चोरी हुई थी जिसका मामला बालेसर थाने में दर्ज है लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं। जिला स्पेशल टीम तक पता नहीं कर पाई।
बुजुर्ग की बात को गंभीरता से लेते हुए आईजी विकास कुमार ने बालेसर सीओ रतनसिंह राजपुरोहित को एक स्पेशल टीम बनाकर, तकनीकी डाटा बेस के आधार पर तुरंत कार्यवाही कर जल्द चोरी के पर्दाफाश का निर्देश दिया।
बुजुर्ग ने कहा जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर, आईजी ऑफिस जोधपुर चक्कर निकालकर परेशान हो गया लेकिन मेरी कोई सुनता ही नहीं है।
आईजी ने कहा इस बुजुर्ग बाबा के जिंदगी भर की खून पसीने की कमाई थी हल्के में ना लेकर गंभीरता से काम करे।
बुजुर्ग रोता हुआ बोला दो साल से 1 करोड़ की चोरी का सुराग तक नहीं,
अशोकनगर-जिला अस्पताल से दवाओं की चोरी,मचा हड़कंप,
- लगभग 8 हजार400 दवाओं की हुई चोरी,
- एल्प्राजोलाम 6000, लोराजीपाम 1200 और डाइजीपाम 1200 टेबलेट हुई चोरी,
- मानसिक और तनाव दूर करने प्रयोग की जाती है टेबलेट,
- राउंड के दौरान सिविल सर्जन की दवाओं की चोरी की लगी जानकारी,
- जिला अस्पताल के मन कछ से चोरी हुई दवाएं,
- सिविल सर्जन भूपेंद्र शेखावत ने कोतवाली में FIR दर्ज करने भेजा पत्र,
- कलेक्टर अदित्य सिंह ने सात सदस्यों टीम को मामले की सौपी जांच,
- तीन दिन में जांच करने की कही बात,
बाइट-भूपेंद्र शेखावत, सिविल सर्जन
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी बुधवार को जामताड़ा जिले के नारायणपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद मदन पांडे को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मदन पांडे ने गिरिडीह जैसे उग्रवाद प्रभावित इलाके से माओवादियों को संथाल परगना में घुसने से रोका, यही कारण था कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि शहीद मदन पांडे की शहादत को राज्य कभी नहीं भूल सकता। वर्षों बीत जाने के बाद भी उनकी कुर्बानी आज भी लोगों को प्रेरणा देती है। मौके पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूत करने और माओवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की।
बाइट – बाबूलाल मरांडी, भाजपा नेता
“मदन पांडे जैसे वीरों की वजह से ही माओवादियों को संथाल में पैर जमाने का मौका नहीं मिला। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करें।”
झज्जर के चढ़वाना गांव में सैकड़ों एकड़ भूमि फसल पानी में डूबी
:जलभराव होने से बाजरा,धान और कपाल की फसल खराब होने के कगार पर
:ग्रामीणों ने बताया बाढ़ जैसे हालात की विभिषिका के लिए प्रशासन को जिम्मेवार
कहा: हर साल पानी में डूब जाती है सैकड़ों एकड़ फसल,प्रशासन नहीं देता ध्यान
:अपने संसाधनों से खेतों से पानी ने निकाल रहे है ग्रामीण,नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी
:कई किसान ऐसे जिन्होंने बंटाई पर ले रखी थी बुआई के लिए कई-कई एकड़ जमीन
:किसानों की मांग,पानी निकासी का स्थाई प्रबन्ध करे शासन और प्रशासन
:बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करा कर सरकार से मांगा खराब फसलों का मुआवजा
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
पिछले कई दिनों से हो रही मानसूनी बरसात से हुए जलभराव की वजह से झज्जर के गांव चढ़वाना में सैंकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। किसानों की माने तो उनके खेतों में कई-कई फुट बरसाती पानी खड़ा है और उसके निकलने के दूर-दूर तक भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। किसानों का यह भी कहना था कि ऐसा नहीं है कि उनके गांव में पहली बार ऐसा हुआ हो,हर बार उनके यहां गांव में जलभराव से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है,लेकिन शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी स्थाई समाधान इस बारे में नहीं किया है। कुल मिलाकर किसानों ने उनके गांव में बाढ़ जैसी विभिषिका के प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है। किसान अपने संसाधनों से ही खेतों में जमा पानी को निकालने का प्रयास कर रहे है ताकि उनकी बर्बादी के कगार पर खड़ी फसल को बचाया जा सके। गांव चढ़वाना के किसान महेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके गांव में हर साल बाढ़ की वजह से फसलें खराब हो जाती है। जिसके लिए प्रशासन जिम्मेवार है। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि टयूबवैल लगाकर जलस्तर को नीचा करेंगे,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने उनकी धान और बाजरे की दो सौ एकड़ फसल खराब बरसाती पानी की वजह से होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनके गांव की बदहाल स्थिति का जायजा लेने के लिए कोई अधिकारी भी यहां पर नहीं आता। किसान रोहताश ने भी जलभराव से उसकी फसल खराब होने की बात कही है। रोहताश का कहना था कि उसने 25 हजार रूपए प्रति एकड़ पर कई एकड़ जमीन बुआई के लिए ले रखी है,लेकिन बरसाती पानी की वजह से उसके द्वारा बोई गई सारी की सारी फसल खराब हो गई। अमृत नामक किसान ने भी बरसाती पानी से उसकी फसल के खराब होने की बात कही है। उसका कहना है कि उसने साढे़ पांच एकड़ जमीन बुआई के लिए ली हुई थी। उसमें उसने धान लगा रखा था। लेकिन जलभराव की वजह से सारा का सारा धान खराब हो गया। उसने कहा कि धान की रोपाई के ल िए 15 हजार रूपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ा खर्चा उसका आ चुका है। लेकिन उसे लगता है कि इस बार उसे काफी नुकसान होगा। किसान अवतार सिंह ने कहा कि फसल जलभराव की वजह से पूरी तरह डूब चुकी है। धान की फसल पर बीस हजार रूपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ का खर्च आ चुका है। लेकिन नुकसान के अलावा उन्हें कुछ हासिल होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर ही वह पानी काे निकालने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने सरकार से फसलों की उचित गिरदावरी करा कर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। अन्य किसानों ने भी जलभराव से किसानों को नुकसान होने की बात कही है और किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से रखी है।
बाइट: किसान महेन्द्र सिंह,रोहताश,अवतार सिंह ,अमृत सिंह व अन्य किसान।
वाक थ्रू
झज्जर
सुमित कुमार
ग्रेटर नोएडा:-ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के टावर C6 में एक फ्लैट में लगी आग,किचन में खाना बनाने के दौरान लगी आग,आग से नही हुआ कोई हताहत, सोसायटी के लोगों का आरोप है सोसायटी में लगे फायर उपकरण ने नहीं किया काम,स्मोक डिडेक्टर ना होने की वजह से हुआ हादसा, बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत इकोविलेज सोसायटी का मामला।
कुरुक्षेत्र:लाडवा में किसान यूनियन के सदस्यों ने पकड़ा यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक, किसानों ने ट्रक को पहुंचा पुलिस थाना,जांच की मांग
कुरुक्षेत्र:- लाडवा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक पड़ा है। और उस यूरिया खाद से भरे हुए ट्रक को पुलिस थाने में पहुंचा। और पुलिस से जांच की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा में यूरिया खाद दुकानों पर नहीं मिल रहा है। और यहां से यह यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक यमुनानगर की तरफ जा रहा था। जिसको किसानों ने पड़कर पुलिस थाने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए।
बाईट:- भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों