Back
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए छात्रों के लिए हेल्प डेस्क, जानें कैसे मिलेगी मदद!
Delhi, Delhi
ऐंकर
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर छात्रों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने ऐसे छात्रों की मदद के लिए डीयू के ऑर्ट्स फैकल्टी के बाहर एक एडमिशन हेल्प डेस्क लगाया है, जहां छात्रों को उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
वीओ 1
दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली से बाहर के राज्यों से आकर डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी अपनी आशंकाओं-सवालों के जवाब के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इनके लिए विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने ने जोन वार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर कॉल कर छात्र अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 के बाहर हेल्प डेक्स लगाकर खड़े एसैप छात्र संगठन के छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि यूनिवर्सिटी में सभी छात्र संघ अलग-अलग तरीके से जूनियर छात्रों की मदद कर रहे हैं और इस यूनिवर्सिटी में नई छात्रों की हर संभव मदद करने के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र हेल्प टैक्स लगाकर खड़े हुए हैं और छात्रों की हेल्प कर रहे हैं । बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता दिल्ली यूनिवर्सिटी में कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है । एडमिशन की प्रक्रिया क्या है और एडमिशन के साथ-साथ किस जगह रहने और खाने पीने का इंतजाम छात्रों के बजट में हो सकता है। वह तमाम जानकारी हेल्प डेक्स के माध्यम से सीनियर छात्र हेल्प कर जूनियर छात्रों की मदद कर रहे है।
बाईट / हेल्प डेस्क पर बैठे सीनियर छात्र...
वीओ 2
फिलहाल आपको बता देंगे विश्वविद्यालय के अलग-अलग जगह पर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सीनियर छात्राएं जूनियर छात्रों की हर मुमकिन मदद करने के लिए तत्पर हैं और जगह-जगह हेल्प डेक्स लगाकर आर्ट फैकल्टी के बाहर बैठे हुए हैं। जो की यूनिवर्सिटी में आने वाले नए छात्रों के लिए यह हेल्प टैक्स काफी मददगार साबित हो रहे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली विश्वविद्यालय
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement