Back
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने XEN को सस्पेंड किया, जानें क्यों!
Ambala, Haryana
एंकर :-- यमुनानगर में तैनात बिजली विभाग के XEN को हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल XEN हरीश गोयल अंबाला कैंट फीनिक्स क्लब में निक्कर में पहुंचे थे तो उन्हें क्लब में एंट्री नही दी गयी। जिसके बाद XEN साहिब ने क्लब की बिजली काट दी।शिकायत अनिल विज तक पहुंची तो विज ने तुरंत XEN को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
वीओ :-- कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो और उसके प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित ना हो। विज ने इशारा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मामले पहले भी आते रहे हैं और इस तरह के मामले बिना सरकारी शह के नहीं हो सकते।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
वीओ :-- अखिलेश यादव द्वारा बागेश्वर धाम बाबा को लेकर टिप्पणी करने पर अनिल विज ने कहा हमारे देश मे सुर और असुर हमेशा रहे हैं सुर जो धर्म को मानते है और धार्मिक काम करते है। असुर वो है जो धार्मिक काम मे व्यवधान डालते है। ये पहले भी होता था जब ऋषि मुनि हवन करते थे ताड़का व अन्य राक्षस आकर हड्डियां डाल देते थे। विज ने कहा हमारी राजनीति में भी ताड़का व मारीच है जो किसी न किसी तरीके व्यवधान डालने की कोशिश करते हैं।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
वीओ :-- आपकी सरकार बनने पर बिजली कम्पनियो का 34 हजार करोड़ रुपया माफ़ किया था फिर कैसे बिजली कम्पनियां घाटे में आ गईं? इस पर विज ने कहा यह झूठी खबर है हमारी कोई कंपनी घाटे में नही है। सब फायदे में है। हाल ही केंद्र ने दक्षिण व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बेहतर व्यवस्था के लिए नम्बर एक व नम्बर 2 का खिताब दिया है।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- संतकबीरनगर में मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस -प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पीस कमेटी और ताजियादारों के साथ बैठक के बाद एसपी संदीप कुमार मीना ने खलीलाबाद शहर में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। उन्होंने जनपद के अलग- अलग क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ताजिया जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने सभी से मोहर्रम के त्योहार को शासन की मंशा के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। एसपी ने शांति और सुरक्षा का संदेश देने के लिए पुलिस बल के साथ पैदल मार्च भी किया।
बाइट- संदीप कुमार मीना, एसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में दबंगो पर मारपीट और कुत्ते से क्तव का आरोप
चित्रकूट में दबंगों पर कुछ लोगों सॉन्ग मारपीट करने और कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है फिलहाल पीढ़ी अमित में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है वहीं पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की बात कर रही है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा रहे भीलवाड़ा जिले के दौरे पर, लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्वयंसिद्धा मेले का किया अवलोकन , महिला उद्यमियो का किया उत्साहवर्धन
भीलवाड़ा। उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने सर्वप्रथम जिले के अग्रवाल भवन में लघु उद्योग भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्वयंसिद्धा 2025 मेले का अवलोकन किया एवं सभी महिला उद्यमियो का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा नगर निगम सभागार में लघु उद्योग भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण थीम पर आयोजित सेमिनार में पहुंचे।
समारोह में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा
ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना मातृ शक्ति के स्वावलम्बी होने से है। उन्होंने कहा की लघु उद्योग भारती महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे एक विशेष एवं महती भूमिका मे है। स्वयंसिद्धा जैसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओ को अपने उत्पादों को बाजार दिलाने का कार्य कर रही है, यह महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को भी पुष्ट करेगा। उन्होंने इस अभिनव प्रयोग की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम में भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान (डी आर डी ओ) की वैज्ञानिक डॉ मीना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों के लिए बहुत संभावना है उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ बड़े मक़ाम हासिल करने है । निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी टीम को बहुत बार ऐसे चैलेंज मिले है जिसके बारे में हमारे पास कुछ भी जानकारी नहीं होते हुए भी हमने पूरा किया है , सेमी कंडक्टर चीप तैयार करना इस चैलेंज का एक उदाहरण है।
सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती आज उद्यमी और सरकार के मध्य सेतु का काम कर रहा है। भारत सरकार आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला स्वावलंबन को बल देने हेतु कार्य कर रही है। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्वयसिद्धा आयाम की प्रमुख अंजू सिंह ने बताया कि लघु उद्योग भारती के मेले प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने का काम करता है। इसके अलावा हम उद्योग व्यवसाय के लिए लोन की सरकारी एवं बैंक स्कीम लोगो तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते है।
इस दौरान भीलवाड़ा जिले की इकाई अध्यक्षा पल्लवी लड्ढा ने बताया कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वयसिद्धा मेले में महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। सेमिनार में अनेक महिला सी ए एवं डॉक्टर का सम्मान भी किया गया साथ ही समाज में महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए भी अनेक महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के विधायक अशोक कोठारी , जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाडा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंदा मूंदड़ा , सरिता अग्रवाल,रेखा इनानी,आशा सोमानी,आशा अग्रवाल,शोभा डाड, सुमित्रा हुरकुट, रीटा गोयल,रक्षा जैन आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच संचालन रीना डाड एवं शिखा भदादा ने किया।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्वयंसिद्धा 2025 मेले का किया शुभारंभ - इसके पूर्व मंगलवार प्रातः जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव सहित लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने मंगलवार को प्रातः स्वयंसिद्धा 2025 मेले का शुभारंभ किया। मेले में लघु उद्योग भारती की सचिव एवं कन्वीनर नीता बंसल ने बताया कि प्रदर्शनी में भीलवाड़ा के अलावा जोधपुर, जयपुर, ब्यावर, अलवर, कोटा, राजसमंद, किशनगढ़ से हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, होम डेकोर, हैंडलूम, राखी, पोशाक, गिफ्ट आइटम, गृह निर्मित चॉकलेट आदि की 70 स्टॉल है। इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों के लिए स्वादिष्ट फूड स्टॉल है। प्रदर्शनी में वोकल फोर लोकल पर जोर है। अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मेला बुधवार को भी रहेगा।
बाइट - प्रेम चंद बैरवा, डिप्टी सीएम
बाइट - जसमीत सिंह, कलेक्टर
0
Share
Report
Godda, Jharkhand:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के प्रसिद्ध राजनैतिक तीर्थ स्थल कहे जाने वाले भोगनाडीह में 30 जून को पुलिस पब्लिक झड़प अब राजनैतिक रंग लेता दिखने लगा है।
सिदो कान्हु के वंशज मंडल मुर्मू के भाजपा में जाने के बाद से ही वहां पार्टी अपना जनाधार जुटाने में जुट गई है।
इसी क्रम में जब तीस जून को मंडल मुर्मू को सभा करने पर रोक लगा दी गई तब उनके समर्थकों ने शहीद स्थल पर ताला लगा दिया था।उसके बाद कल विवाद हुआ जिसमें पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा
लाठियां भांजी गई और आंसू गैस के गोले दागे गए थे।
आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से उनके प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने भाजपा को सारे फसाद की जड़ बताया है।उन्होंने पूर्व मुख्य मंत्री चंपई सोरेन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
बाइट हेमलाल मुर्मू,_LITTIPADA MLA
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शराब तस्करी पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम जमुई-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डूमरी चेकपोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
उत्पाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक हरियाणा नंबर वाले डीसीएम ट्रक से 79 पेटी (709.20 लीटर) विदेशी शराब बरामद की है। ट्रक के तहखाने में छुपा कर रखी गई शराब झारखंड राज्य निर्मित बताई जा रही है। इस मामले में ट्रक चालक हरियाणा निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में एएसआई इंद्रजीत द्वारा की गई। चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप झारखंड से बेगूसराय ले जाई जा रही थी।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बरामद शराब झारखंड राज्य की है, जिसे बिहार में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।
(बाइट: सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जमुई)
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ महिषी प्रखंड क्षेत्र के कुंदह पंचायत में कुंदह और बड़वाही के बीच कोसी नदी के कटाव से 80 से 90 मिटर का लुप कट गया, लूप कटने के बाद कोसी नदी का पानी तेजी से खेतों में फैलने लगा पानी का बहाव कुंदह, कोड़ा टोला, रहमतगंज, भेलाही, बलिया सिमर गांव की ओर फैलने लगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों के बीच भय का माहौल हो गया हालांकि ग्रामीणों की सूझ बूझ औऱ ततपरता से मिट्टी डालकर किसी तरह लूप के कटाव को भर दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हालांकि लूप कटने के बाद कुछ इलाकों में कोसी का पानी खेतों में फैलने से खेत मे लगे मूंग और धान की फसल डूब गई. ग्रामीणों ने लूप कटने की सूचना जल संसाधन विभाग को दे दी है.
बाइट..1 - स्थानीय ग्रामीण.
बाइट..2 - स्थानीय ग्रामीण.
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के लोहारीया थाना क्षेत्र के सुंदनी गांव में सुबह होटल कर्मचारि को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस नें बताया कि 30 वर्षीय कमलेश पुत्र रतनजी निवासी भचड़ीया जिला डुंगरपुर के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
वीओ - पुलिस और परिजन
बाइट - जांच अधिकारी - लोहारिया थाना
0
Share
Report
Tijara, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-खैरथल(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
खैरथल तिजारा जिले के ततारपुर में हुई फायरिंग का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस खुलासे में सामने आया कि फायरिंग करने वाले और पीड़ित के बीच टोल टेक्स पर अपने आदमी लगाने को लेकर काफी महीनों से विवाद चल रहा था, करीब 7 महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच आदमी लगाने को लेकर विवाद और फायरिंग की घटना हो चुकी है। खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने पहले आरोपियों की पहचान की और बाद पुलिस ने आरोपी पवन चौधरी और लोकेश प्रजापत को गिरफ्तार किया है, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पीड़ित उपेंद्र ने घटना से कुछ घंटों पहले ही नंगली ओझा गांव में टोनी के घर जाकर झगड़ा और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था, उसी फायरिंग का बदला लेने के लिए इन दोनों पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।
बाइट. मनीष चौधरी पुलिस अधीक्षक खैरथल।
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - जातिगत उन्माद फैलाने संबंधीत जिले में पोस्ट हुआ वायरल थाने को दिया गया आवेदन
वीयो - कैमूर जिले के भभुआ थाना में आज जाति के लोगों के खिलाफ जातिगत उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। पोस्ट वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया गया है। वहीं भभुआ डीएसपी से कारवाई का मांग किया है। यूपी के इटावा में हुई घटना को लेकर कैमूर के सोशल मीडिया पर जातिगत उन्माद फैलाने का पोस्ट तेजी से हो रहा है वायरल
जानकारी देते हुए आकाश पांडे और प्रकाश पांडे ने बताया उत्तर प्रदेश के इटावा में बीते दिनो एक जाती विशेष के एक व्यक्ति के साथ घटना घटी थी। उसके बाद आज कैमूर जिले के सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के खिलाफ हमारे जाती पर अभद्र भाषा का पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इस पोस्ट को कई लोगों द्वारा शेयर भी किया जा रहा है। इस आपत्ति जनक पोस्ट को वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो जातीगत उन्माद फैलाने का डर है ।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया जातीगत उन्माद फैलाने से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें एक पक्ष द्वारा एक जाति विशेष के लोग पर धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित पोस्ट डाला जा रहा है। जिसको गंभीरता से लिया गया है। जो भी आरोपी होगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी । आम लोगों से अपील है धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित किसी प्रकार का पोस्ट न वायरल करें और ना ही पोस्ट करें नहीं तो आप लोगों के ऊपर भी कारवाई होगी।
बाइट - शिव शंकर कुमार - डीएसपी भभुआ
बाइट - आकाश पांडे और प्रकाश पांडे ग्रामीण
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
मुरादाबाद मे व्यपारियों की सोशल मीडिया पर स्मार्ट सिटी के कार्यों की तारीफ करते हुए वीडियो वायरल,
मुरादाबाद के मुख्य बाजार मे बारिश के पानी के ना भरने से व्यापारियों मे ख़ुशी,
भारी बारिश के बाद भी बाजार मे पानी ना भरने पर व्यापारियों ने मुरादाबाद कमिश्नर एवं नगर आयुक्त का किया धन्यवाद,
वायरल वीडियो मे व्यापारी ने मुरादाबाद कमिश्नर आँजन्य कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जताया आभार,
*ज्ञात हो ये वही व्यापारी है जो स्मार्ट सिटी के तहत कार्य के बीच मे अपने दुकानों के आने पर अतिक्रमण तोड़ने पर नगर निगम का कर रहे थे खुलकर विरोध,*
इससे पहले मुख्य बाजार मे सभी तरफ़ कुछ ही देर की बारिश मे भर जाता था पानी,
वायरल वीडियो मे दुकानदार बारिश के बीच सड़को पर पानी ना भरने कों दिखाते हुए ख़ुशी जता रहा है की अब पानी नहीं भरता बल्कि बारिश मे भी लगातार ग्राहकों का आना जारी,
मुरादाबाद के ताड़ीखाना से GMD रोड का है वायरल वीडियो।
0
Share
Report