
Prayagraj - कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल
कार की चपेट में आने से पिता की मौत पुत्र घायल करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा के पास मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई,जबकि पुत्र घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय कृष्ण मोहन पांडे पुत्र ब्रह्मदेव पांडे निवासी कुशहा,थाना जिगना,मिर्जापुर सुबह आठ बजे के करीब बेटा आनंद पांडे के साथ बाइक पर बैठकर नैनी आवास से घर कुशवा के लिए लौट रहे थे। उसी दरमियान पचदेवरा के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से कृष्ण मोहन पांडे की मौके पर मौत हो गई,जबकि बेटा आनंद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़ ने पुलिस को जानकारी दिया। सूचना मिलने पर करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Prayagraj - अधिवक्ता की हत्या के प्रयास से इलाके में सनसनी
प्रयागराज बदमाशों ने अधिवक्ता को सरेआम मारी गोली सोरांव तहसील में कार्यरत हैं अधिवक्ता मान सिंह यादव अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली घायल अधिवक्ता को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया कई थानों की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी अधिवक्ता की हत्या के प्रयास से इलाके में सनसनी गंगानगर जोन के सोरांव थाना क्षेत्र का मामला..। *सोरांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददौली के पास एक व्यक्ति को गोली लगने के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा दी गई।
प्रयागराज में वकीलों का प्रदर्शन: पुलिस पर आरोप, चक्का जाम की चेतावनी
थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर नहीं किया गया तो होगा चक्का जाम. थाने में प्रदर्शन करते वकील, वकीलों का आरोप है की चौकी इंचार्ज और एसओ ने मिलकर अधिवक्ता साथी क़ो मारा है. यमुनानगर औद्योगिक क्षेत्र में अधिवक्ता को गिरा कर इतना मारा है की वह अधमरा हो गया है और उससे 1 लाख रूपये की मांग भी की गई थी.अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वकीलों का यह भी आरोप है की चौकी इंचार्ज और एसओ ने मिलकर मारा है. वकीलों का मौके पर प्रदर्शन जारी है।
नैनी में बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, महिला की मौत
नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवा राजपूत ढाबा के पास सरकारी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक पर बैठी महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। घटना के संबंध में एसीपी विवेक यादव ने दी जानकारी।
Prayagraj - बेटे ने की पिता की हत्या
प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बेटे ने लोहे की रॉड से पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटा खुद थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।