
प्रयागराज में वकीलों का प्रदर्शन: पुलिस पर आरोप, चक्का जाम की चेतावनी
थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर नहीं किया गया तो होगा चक्का जाम. थाने में प्रदर्शन करते वकील, वकीलों का आरोप है की चौकी इंचार्ज और एसओ ने मिलकर अधिवक्ता साथी क़ो मारा है. यमुनानगर औद्योगिक क्षेत्र में अधिवक्ता को गिरा कर इतना मारा है की वह अधमरा हो गया है और उससे 1 लाख रूपये की मांग भी की गई थी.अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वकीलों का यह भी आरोप है की चौकी इंचार्ज और एसओ ने मिलकर मारा है. वकीलों का मौके पर प्रदर्शन जारी है।
नैनी में बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, महिला की मौत
नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवा राजपूत ढाबा के पास सरकारी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक पर बैठी महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। घटना के संबंध में एसीपी विवेक यादव ने दी जानकारी।
Prayagraj - बेटे ने की पिता की हत्या
प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बेटे ने लोहे की रॉड से पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटा खुद थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।
PRAYAGRAJ-पति से नाराज पत्नी चढ़ी बिजली टावर खंबे पर 200 फीट ऊपर
प्रयागराज जिले की लालापुर क्षेत्र के बसहरा तरहार गांव की एक 28 वर्षीय महिला पति से कहासुनी हो जाने से नाराज होकर गांव के नजदीक लगे 33000 बिजली टावर पर चढ़ गई कई घण्टे मशक्कत के बाद स कुशल उतारने में लालापुर पुलिस को कामयाबी मिली,हजारो की संख्या में ग्रामीण से लेकर एसी पी बारा संतलाल सरोज, नायब तहसीलदार बारा सहित बारा थाने की पुलिस बल मौजूद रही। कांस्टेबल राहुल पटेल व राकेश यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल उतारा
Prayagraj: डेरी संचालक महिला की हत्या, परिजनों में आक्रोश
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के उदयदास का पुरा गांव में एक महिला डेरी संचालक की छत से ईंट मारकर हत्या कर दी गई। महिला दूध देने के लिए मामाभांजे तालाब चौराहे पर गई थी तभी एक व्यक्ति ने छत से ईंट फेंकी, जो उसके सिर पर लगी। परिजनों का आरोप है कि अपराधी घर के अंदर छिपा हुआ है लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक उसे हिरासत में नहीं लिया गया है। इस घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है।
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का सदन में बयान
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का सदन में बड़ा बयान।
Prayagraj - मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा शिवरात्रि को लेकर अहम बाते
शिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का बयान ।
Prayagraj: संत रविदास जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता, विजेताओं को किया सम्मानित
ग्राम सभा गुलकइयापुर चौबारा, होलागढ़ में 16 फरवरी 2025 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत रविदास गुणवत्ता परख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर गौतम (प्रवक्ता) ने की, जबकि मुख्य आयोजक एवं निदेशक उत्तम कुमार रहे। प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के टॉप 10 प्रतिभागियों को बेहतरीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के तीनों चरणों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विजेता - दीपक पटेल (पुत्र धनीराम पटेल, कस्तूरीपुर बरई हरख), MSK इंटर कॉलेज, नसीरपुर दरगाही, प्रयागराज। दीपक पटेल को विजेता ट्रॉफी और साइकिल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रामराज सरोज ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
Prayagraj: दबंगों ने नवनिर्माण रोका, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
प्रयागराज जनपद के कौन दियारा थाना क्षेत्र के वर्षवाल गांव में एक पीड़ित ने दबंगों द्वारा नवनिर्माण में बाधा डालने की शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि उसका पुराना मकान गिर गया है और वह उसे पुनर्निर्माण करना चाहता है लेकिन विपक्षी लोग उसके कार्य में लगातार बाधा डाल रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। वह आशा करता है कि प्रशासन उसकी मदद करेगा और उसे अपने मकान का निर्माण करने की अनुमति देगा।
Prayagraj: फर्जी बहन बनकर 15 बीघा जमीन का फर्जी दान पत्र, पीड़ित की पत्नी की गई जान
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के करेहा गांव निवासी किसान बाबूलाल की पत्नी की जान चली गई जिसका कारण उनकी 15 बीघा जमीन का फर्जी दान पत्र बताया जा रहा है। पीड़ित बाबूलाल ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी नाम की महिला ने उनकी फर्जी बहन बनकर उनकी जमीन खीरी थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में फर्जी तरीके से दान कर दी। बाबूलाल की पत्नी की जान जाने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि इस जमीन के वियोग में महिला की जान चली गई। पीड़ित ने न्याय की मांग की है और इस मामले में उचित कार्रवाई की अपील की है।
प्रयागराजः गौहनिया में भीषण जाम को कंट्रोल करता प्रशासन
यमुनानगर के गौहनिया में भीषण जाम के चलते रूट डायवर्जन व्यवस्था और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एसीपी विवेक यादव और एडीएम जाम को कंट्रोल कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सहयोग करते दिख रहे हैं।
प्रयागराज : रामपुर चौकी क्षेत्र के छरीबना रेलवे फ्लाईओवर से नीचे गिरे दो बाइक सवार, एक की मौत , एक घायल
प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र : रामपुर चौकी क्षेत्र के छरीबना रेलवे फ्लाई ओवर से नीचे गिरे दो बाइक सवार, एक की, मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ,घायल को इलाज के लिए भेजवाया मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतक का नाम सुनील कुमार s/o कन्हैया लाल निवासी व्यौहरा बताया जा रहा है
Prayagraj - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ पर बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, यह ऐतिहासिक घटना है. कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैला रहे है. महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है. जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र की कोई दीवार नहीं है. महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश करने वाले वही लोग है, जो जीवन भर सरकार की वीवीआईपी सुविधाओं का लाभ उठाते रहे।
प्रयागराज- महाकुंभ मेले के पास कटनी से co का निवेदन जरूर सुने
प्रयागराज महाकुंभ मेले से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर कटनी से co का निवेदन सुने ।
Prayagraj - कौंधियारा में आज आएंगे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव
प्रयागराज जनपद के कौंधियारा में आयोजित शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव, जिसमे एक राष्ट्र एक शिक्षा के भव्य आयोजन पर पुस्तकों पर चर्चा होगी।
Prayagraj-दो पक्षों में मारपीट एक पक्ष ने लगाया धारा कम लिखने का आरोप
प्रयागराज जनपद के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चाडी गांव की है जहां 70 वर्षीय व्यक्ती के साथ मारपीट गई। पीड़ित पक्ष ने लगाया पुलिस पर धारा कम लिखने का आरोप।
प्रयागराजः महाकुंभ मेले के सेक्टर न.19 में लगी आग
महाकुंभ मेले के पुल नंबर 12 के पास झूंसी रेलवे लाइन के नीचे सेक्टर न. 19 के गीता प्रेस कैंप में आग लग गई। आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है।
प्रयागराजः पीड़ित ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाए घूस मांगने का आरोप
कौंधियारा ब्लॉक पर पहुंचे पीड़ित ने ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी ने मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए 25 हजार रुपए मांग रहे हैं।
Prayagraj - नाविकों द्वारा सरकारी रेट 75 रुपए से बढ़ा कर 500 रुपया वसूला जा रहा है
Prayagraj - BJP नेता को झूंसी थाने में बेरहमी से की गई पिटाई
BJP नेता को झूंसी थाने में बेरहमी से पिटाई कर दी ,BJP नेता झूंसी निवासी मनोज पासी का आरोप है कि झूंसी पुलिस ने उन्हें डंडे-बेल्टसे पीटा। झूंसी थाने पर बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे।
Prayagraj - जमीनी मामले में दो पक्षों में हो रहा है जमकर विवाद
प्रयागराज के करछना क्षेत्र में जमीनी मामले में हो रहा विवाद प्रशासन का नहीं है डर . जबरन कर रहे कब्जा, पीड़ित ने दी जानकारी।
Prayagraj - पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा
प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र में पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया . जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए ।
Prayagraj - पुलिस की अवैध वसूली का ऑडियो हो रहा है वायरल
प्रयागराज करछना थाना पुलिस की अवैध वसूली का ऑडियो हो रहा है वायरल. ऑडियो की जांच, उच्च अधिकारी संज्ञान में ले।
बदायूंः वन दरोगा की गाड़ी में निकला कटा हुआ सियार
सहसवान रेंज कार्यालय में खड़ी वन दरोगा विजय सिंह की कार की डिग्गी से एक कटा हुआ सियार बरामद हुआ। सियार का सिर और चारों पैर अलग-अलग मिले। पशु प्रेमी संजीव कुमार प्रजापति ने कहां वन दरोगा विजय सिंह जीव जंतुओं की तस्करी करते हैं। पशु प्रेमी ने 112 नंबर पुलिस के सामने वन दरोगा विजय सिंह के गाड़ी की डिग्गी खुलवाई थी।
प्रयागराज कुंभ: दशाश्वमेध घाट पर अव्यवस्थाओं से कल्पवासी परेशान
प्रयागराज कुंभ मेले में मीडिया की नजर संगम और उसकी चकाचौंध पर है, लेकिन शास्त्री पुल के उत्तर स्थित दशाश्वमेध घाट की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। इस ऐतिहासिक घाट का महत्व धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा दस यज्ञ और ब्रह्माजी के यज्ञों से जुड़ा है। बावजूद इसके, घाट पर कल्पवासी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। प्रशासन से घाट पर ध्यान देने की मांग की जा रही है।
Prayagraj - पुलिसकर्मी का महिलाओं को धक्का देते हुए वीडियो हुआ वायरल
महिलाओं को पुलिसकर्मी बल पूर्वक धक्का देकर हटाते हुए,जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ दिन पूर्व में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत होने पर परिजन प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र थाना पर हंगामा करने लगे। मामला खड़सरा पिपराव गांव का है, मिली जानकारी के अनुसार हत्या धारदार हथियार से की गई थी, इस घटना पर कोई भी कार्यवाही न होने से नाराज परिजन ने हंगामा किया।