Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

हरियाणा सरकार ने तहसीलदार को सस्पेंड किया, क्या है गोकुल सेतिया का अगला कदम?

VIJAY KUMAR
Jul 01, 2025 10:38:21
Sirsa, Haryana
एंकर रीड - हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार ने सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया लगातार तहसीलदार की कार्यप्रणाली और तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे थे । इसी को लेकर ही गोकुल सेतिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से तहसीलदार की कार्यप्रणाली की शिकायत की जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने सिरसा के तहसीलदार के तुरंत प्रभाव से सस्पेंशन के आर्डर जारी करवा दिए। वीओ - सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तहसीलदार ऑफिस की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सिरसा का तहसीलदार सिरसा के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई गोकुल सेतिया ने अपनी पोस्ट को हरियाणवी में लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि ट्रेलर नंबर.1 मेरी सिरसा की जनता ने गाल काड़े रे यो सिरसा को तहसीलदार सागे कवे घिसिया कढ़ाऊँगा लोगां की टोकन तो कटवा राखेया जनता ने और पीसे भी आयड़े हैं। अच्छा घणा स्याना रे। घिसियाँ तो तेरी इब सरसा वालों का यो छोरा कढ़ावेगा मेरे सिरसा वासियाँ ने गाल काड़े रे तू सागे लोगां की जेबा काटे यो ट्रेलर नंबर.1 देख ले रे पहलीपोत। सुन लेयो मेरे सिरसा वालों ये मेरी जंग आपके सामने है इस लिए मैंने आपका वोट लिया था मुझे गुस्से वाला कहना आसान है पर दर्द आप लोगों से जो जाजती होती है उसका है। थोड़ा तो विश्वास रक्खा करो मुझे जितनी आपके दिए वोट की वैल्यू है शब्द नहीं हैं मेरे पास ब्यान करने के लिए। मुझे जातिवाद जैसी फ़िज़ूल बातों से न कोई मतलब इंसानियत मायने रखती है मेरे लिए और ना मुझे सत्ता या पैसे का कोई लालच बस आपके लिए कुछ कर के दिखाना था की हम जैसे पहले थे वैसे अब हैं और हमेशा वैसे ही रहेंगे। रुकावटें बहुत हैं इस राह में पर अपना फ़र्ज़ निभाने से पीछे नहीं हटूंगा - आपका गोकुल सेतिया (सिरसा वालों का छोरा) जय हिन्द। इंकलाब ज़िंदाबाद। वीओ - हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड किए जाने के बाद गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा कि जो लोग सिरसा की धार्मिक नगरी में लोगों का खून चूसने के लिए बैठे हैं यह सस्पेंशन उन लोगों के लिए एक उदाहरण है गोकुल सेतिया ने कहा कि तहसीलदार को उन्होंने लगातार कुछ डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करवाने के लिए कहा था लेकिन वह टालमटोल करते नजर आए। गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी वीडियो में यह भी कहा कि चुनाव में मेरी मदद करने वाले कुछ लोगों ने मेरे बिहाफ पर तहसीलदार के साथ सेटिंग करने की कोशिश की। गोकुल सेतिया ने कहा कि इस तरह के लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने से दूर करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने उन्हें चुना है तो वह हर हाल में सिरसा की जनता के लिए काम करते रहेंगे। वीडियो बाइट जारी की हुई - गोकुल सेतिया ( विधायक सिरसा )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement