Back
पानीपत में विधायक प्रमोद विज का सॉरी कहना बना विवाद का कारण!
Panipat, Haryana
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAG
STORY BY RAKESH BHAYANA
*Sorry Means* , *I am not agree with you*
पानीपत आज़ाद नगर में शराब का ठेका खुलने को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद विज व एक्साइज अधिकारी बिजेंद्र ढुल के बीच काफी विवाद चल रहा था तो इस दौरान विधायक ने बिजेंद्र ढुल को कई बार सॉरी व प्लीज शब्द बोले जिसकी वीडियो काफी वारयल हो रही है।
इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए स्थानीय विधायक प्रमोद विज से बातचीत हुई तो उनका कहना था कि मेरी जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग की कमी रही है। विधायक ने कहा कि ठेका खोलने की अनुमति राजनगर की मिली है लेकिन मौके पर ठेका आजाद नगर में खुला हुआ है ।
विधायक ने कहा की इस मामले को लेकर जनता में रोष था हम जनता से सहमत भी हैं क्योंकि ठेके की लोकेशन आज़ाद नगर की नहीं है इसके बाद निगम से ठेके खुलने की सर्टिफाइड लोकेशन मंगवाई ।
प्रमोद विज ने कहा कि अधिकारी बिजेंद्र ढुल से बातचीत हुई तो इस बात को प्रमाण करने के लिए निगम से सर्टिफाइड लोकेशन बिजेंद्र ढुल को दे दी गई है और मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के फैसला जनता के पक्ष में आएगा व आजाद नगर से ठेका हटेगा।
विधायक द्वारा बार-बार सॉरी व प्लीज कहने वाले मामले पर बोलते हुए कहा कि सर कहने के मायने क्या है
विधायक ने कहा की बिजेंद्र ढुल ठेका खुलने वाले मामले पर लॉजिक दे रहे थे जबकि मैं लॉजिक से सहमत नहीं था उन्होंने दो चार बार लॉजिक दिए जिससे मैं सहमत नहीं था और सॉरी कहने का मतलब है कि मैं आपसे सहमत नहीं हूं सॉरी आई डू नॉट एग्री विद यू।
विधायक ने कहा कि जब बिजेंद्र ढुल से मुलाकात हुई उन्हें डॉक्यूमेंट दिखाए तब बिजेंद्र ढुल सहमत हुए।
प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत के किसी भी अधिकारी से मुझे कोई शिकायत नहीं है चंडीगढ़ भी सभी अधिकारी हमारी समस्या को ध्यान से सुनते हैं।
विधायक ने कहा कि यदि अधिकारी को कोई बात समझ में नहीं आएगी तो मुख्यमंत्री से बात करनी पड़ेगी लेकिन मुख्यमंत्री से बात करने की नौबत इसलिए नहीं आई क्योंकि मेरी बात से सहमत हो गए व उन्होंने माना कि एक्साइज विभाग की गलती है। विधायक प्रमोद जी ने कहा कि जब अधिकारी आपकी बात से सहमत है तो मुख्यमंत्री तक बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है
बाइट प्रमोद विज विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement