Back
रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी, लोगो ने नाव चलाकर किया विरोध प्रदर्शन
Dhawakar, Uttar Pradesh
मऊरानीपुर के गरौठा मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज में लगतार 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ब्रिज 15 फीट पानी से लबालब भरा हुआ है।स्थानीय लोगों का आरोप है। कि पास में चुरारी रोड पर बनी कालोनी के पानी की निकासी न होने के कारण कालोनी का पानी ब्रिज में भर जाता है। और यह समस्या कई सालों से है। जिसको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके कारण पिछले 12 घंटे से हुई मूसलाधार बारिश से अंडर ब्रिज में पानी लबालब भर गया है। पानी भर जाने से वाहनों के आवाजाही पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। वहीं स्थानीय लोग पैदल भी अंडर ब्रिज से नहीं निकल पा रहे हैं। प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा अंडर ब्रिज में नाव चलकर अनोखा विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 16, 2025 17:46:45Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली पुलिस ने फायरिंग कर 9 लोगों को ज़ख़्मी करने वाले आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया है। घटना हरचंदपुर थाना इलाके के मुख्य कस्बे की है। यहां सुधीर सिंह और अशोक सिंह ने एक दुकान बनाकर बेचा था। उसी दुकान के पैसों को लेकर दोनों पार्टनर में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान सुधीर सिंह पक्ष ने अशोक सिंह पक्ष पर 12 बोर के असलहे से फायरिंग कर दिया था। 12 बोर के असलहे से हुई फायरिंग में कुल नौ लोगों को छर्रे लगे थे जिनमें छह राहगीर थे। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधीर सिंह व एक अन्य को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 32 बोर का अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस को घटना में प्रयुक्त हुए असलहे की अभी भी तलाश है।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 16, 2025 17:46:38Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर -बांसवाड़ा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई,जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भगवान कृष्ण के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया और वहां पर सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा। बात अगर शहर की करें तो शहर के सभी कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट की गई और भगवान की विशेष आरती की गई। आज शहर के कुशलबाग मैदान में भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें शहर की विभिन्न व्यायाम शालाओं ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में अतिथि की तौर पर जिला कलेक्टर डोक्टर इंद्रजीत यादव पूर्व मंत्री भवानी जोशी और शहर के सभी संत मौजूद रहे, विभिन्न व्यायाम शालाओं के प्रतिनिधियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया और मटकी फोड़ी। इस मटकी फोड़ कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।
वीओ - मटकी फोड़
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowAug 16, 2025 17:46:19Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग... DRAMA
स्थान... गरियाबन्द
एंकर...गरियाबंद, फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले में शनिवार को एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद नशे की हालत में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक की पहचान शंभु के रूप में हुई है, जो नशे में अपनी पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। जैसे ही शंभु ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली सप्लाई को फौरन बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
इस दौरान घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते बिजली काट दी गई, जिससे किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। पुलिस द्वारा युवक को समझाइश देकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
बाईट 1...शंभु की पत्नी
बाईट 2...शंभु ट्रांसफार्मर में चढ़ने वाला युवक
बाईट 3..सुरेश निषाद ASI फिंगेश्वर थाना
0
Report
D1Deepak 1
FollowAug 16, 2025 17:46:06Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी
रिपोर्ट : दीपक
कृष्ण जन्मोत्सव के इस खास मौके पर रोहिणी सेक्टर 25 स्थित इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी देखने को मिली। जिसकी वजह लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन मात्र के लिए लंबे समय तक कतार में खड़े रहे। इस मौके पर भगवान का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया। साथ में मंदिर में को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी केशव मुरारी दास ने बताया कि भगवान को 256 भोग लगाए जाएंगे और 50 से अधिक जूस भी अर्पित किए जाएंगे। उसके बाद भगवान की महाआरती होगी। इसके अलावा डांस, चित्रकला और तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ड्रेस काम्पिटिशन में बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में आए। इसके साथ ही भगवान को श्रृंगार मुख्य आकर्षण रहा। भक्तों के सहयोग से करीबन चार लाख की ड्रेस पहनाई गई है।
बाइट: केशव मुरारी दास, मुख्य पुजारी, रोहिणी इस्कॉन
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 16, 2025 17:45:53Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिला जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आया। जिले के सभी कस्बों के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, लेकिन सबसे खास नजारा दिखाई दिया धार्मिक नगरी झालरापाटन में.. जहां अति प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर में कृष्ण भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश मालवा के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान द्वारिकाधीश के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के लिए फूल बंगला सजाया गया। साथ ही 101 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके साथ ही पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई।
भगवान द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के प्रकट उत्सव के इंतजार में खड़ी महिलाएं कृष्ण भक्ति में जमकर झूमती नजर आई, तो वही नन्हे बालक भी अपने परिजनों के साथ कृष्ण और राधा की वेशभूषा में अठखेलियां करते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालु भगवान द्वारिकाधीश के बालगोपाल रूप के दर्शनों के लिए लंबी कतारों में लगे नजर आए।
ऐसा ही कुछ नजारा झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित भगवान पद्मनाभ, सूर्य मंदिर व श्रीमन्नारायण मंदिर में भी दिखा, जहां श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाते नजर आए। शहर में विभिन्न जगह भजन मंडलीया भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति से सारोंबार करती नजर आई।
उधर झालावाड़ तथा झालरापाटन शहर में युवाओं द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान अपार जनसमूह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के अधिकारी व जवानों की टीमें शहर के विभिन्न मंदिरों व चौराहों पर तैनात नजर आई।
जन्मोत्सव की अलसुबह रविवार को नंद उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा।
MAHESH PARIHAR ZEE MEDIA JHALAWAR
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 16, 2025 17:45:45Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय मनीषा हत्या मामले में शहर में लोगों ने किया प्रदर्शन
कैंडल मार्च निकालकर हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग
सादुलपुर - हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र में मनीषा नामक 19 वर्षीय युवती की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार की रात्रि को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शहीद भगत सिंह युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तथा सर्व समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया तथा हत्यारो को गिरफ्तार कर फाँसी देने की की मांग की। शीतला बाजार से प्रारंभ कैंडल मार्च शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ अशोक स्तंभ पहुंचकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं युवतियों और शहर के प्रमुख गण मान्य लोगों और युवाओं ने भागीदारी निभाई। रेखा स्वामी, प्रवीण सरदारपुरा, मनीराम दर्जी,डॉक्टर कौशल पूनिया कृष्ण भाकर,अनूप पूनियां पवन मोहता राहुल पारीक आदि ने रोष व्यक्त करते हत्यारो को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की।
बाइट: रेखा स्वामी (महिला )
बाइट : डॉ. कौशल पूनिया (भाजपा जिला मंत्री)
बाइट: प्रवीण सरदारपुरा (विश्व हिंदू परिषद सदस्य सिर के ऊपर टोपी)
बाइट: अंकिता (टी शर्ट में है
0
Report
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर : शनिवार 16 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गांधी नगर बस्ती के स्वयंसेवकों ने मंगल मार्ग स्थित "हरे कृष्णा" मंदिर में घोष के वाद्य यंत्रों के द्वारा तीन रचनाएं किरण,उदय, श्रीराम का वादन किया।
0
Report
Upani, Chhattisgarh:
विधायक रामकुमार यादव का अनोखा शौर्य प्रदर्शन आग से जलते हुए लट्ठ संचालन किया है। इस दौरान उपस्थित दर्शक हतप्रभ हुए,,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं,अपने निराले अंदाज के कारण जनता से जुड़ने का प्रयास करते रहते हैं। जन्माष्टमी पर्व पर आज जनसंपर्क दौरान चुरतेला ग्राम पहुंचे थे,जहां उन्होंने लोगों के आग्रह पर मसाल वाले लट्ठ को अपने शरीर के चारों ओर घूमाकर तेजी से शौर्य प्रदर्शन किया,, राजनीति में रामकुमार यादव के इस तरह से शौर्य प्रदर्शन करने कि कला को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हुए। रामकुमार यादव हमेशा जनता से जुड़ने के लिए इस तरह लोक संस्कृति वाले वाद्य,नृत्य एवं कला का प्रदर्शन करते रहते हैं,, लोगों के बीच अपनापन बनाए रखने की उनकी यह कोशिश रहती है।
2
Report
Patran, Punjab:
पातड़ा | जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर पातड़ा में रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई थी। रात्रि में आयोजित झांकी प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियों के साथ-साथ मथुरा, गोकुल और वृंदावन के विभिन्न दृश्यों को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे । मंदिर प्रांगण में रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरा क्षेत्र आलोकित नजर आ रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि जन्माष्टमी पर हर वर्ष की भांति इस बार भी विशेष प्रसाद वितर
4
Report
GLGautam Lenin
FollowAug 16, 2025 17:31:54Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चें राधा कृष्ण बनकर जन्माष्टमी को साकार करने का काम किया। इसके अलावा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चें राधा कृष्ण बनकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया। नवयुवक संघ देवी मंदिर के द्वारा राधा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब सौ बाल गोपाल ने भाग लिया। मौके पर सदर सीओ ने कहा कि लोहरदगा इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
बाइट - सदर सीओ
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
1
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 16, 2025 17:31:40Sasaram, Bihar:
खबर सासारामक्षेत्र से है। भारत के लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल सुबह सासाराम आएंगे। लेकिन अभी तक हेलीपैड नहीं बन पाई है। ऐसे में बाइक की रोशनी में हेलीपैड बनाया जा रहा है। सासाराम के एसपी जैन कॉलेज परिसर में राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। उनके आने में अब कुछ घंटे शेष है। लेकिन अभी तक हेलीपैड का निर्माण नहीं हुआ। ऐसे में आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार बाइक की रोशनी में हेलीपैड बनाया जा रहा है। बता दे कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के स्थल को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। पहले जहां कार्यकर्ता सासाराम नगर के रेलवे मैदान या फिर महिला बटालियन में हेलीकॉप्टर उतरता चाह रहे थे। लेकिन कतिपय कारणों से उक्त स्थान को नहीं दिया गया। जिसके बाद एसपी जैन कॉलेज के परिसर में हेलीपैड बनाया जा रहा है। लेकिन समय पर निर्माण कार्य नहीं पूरा हो सका है। ऐसे में बाइक की रोशनी में हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि अधिकारी भी मौजूद हैं। पार्टी के कर्मी भी मौजूद है और बाइक की रोशनी में राहुल गांधी के आगमन को लेकर हेलीपैड बनाया जा रहा है। अब आप समझ सकते हैं कि हेलीपैड के गुणवत्ता की क्या हाल होगी? आखिर इस लापरवाही का जवाब देह कौन होगा।
बाइट -- दामोदर सिंह (ठेकेदार)
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 16, 2025 17:31:29Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर आकर्षक पूजा पंडाल भी बनाया गया है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं पूजा पाठ कर रहे हैं। देर रात लगभग 12:00 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा ऐसे में मंदिरों में थी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर मेला भी लगाया गया है यहां तरह तरह के आकर्षक झूले हैं।
3
Report
KAKAYESH ANSARI
FollowAug 16, 2025 17:30:40Darjeeling, West Bengal:
*Darjeeling Marks Independence Day with Plogging Drive: Freedom Meets Responsibility*
This Independence Day, Darjeeling celebrated freedom not just with speeches and flag hoisting, but with action — through a plogging drive, a fitness and environmental movement that combines jogging or walking with picking up litter. plogging has spread worldwide as a simple yet powerful way to promote health while caring for the planet.
The first Independence Day Plogging event under the Mero Darjeeling – was organised by the VikRun Foundation in collaboration with the Darjeeling Municipality and the Gorkhaland Territorial Administration (GTA), with waste management support from Zero Waste Himalayas and DLR Prerna.
Flagged off at 9:00 am Chowrasta. The drive aimed not only to clean the streets but also to inspire a shift from “complaint” to “commitment” in civic responsibility.
Zero Waste Himalayas and DLR Prerna ensured proper waste segregation, in line with the event’s Zero Waste Guidelines which encouraged participants to carry reusable bottles, avoid packaged snacks, and reduce plastic use. The waste collected during the drive was segregated and later handed over to the Darjeeling Municipality for proper disposal.
With the slogan “Not a complaint. A commitment”, the campaign aims to make plogging a regular practice across all 32 wards, turning the Queen of Hills into a cleaner, greener model for community-led change.
4
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowAug 16, 2025 17:30:22Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झिरन्या से रतनपुर मार्ग की पुलिया पर जोखिम के सफर में युवक बहा।
झिरन्या की रूपारेल नदी में बाढ़ में बहा युवक ।
रतनपुर मार्ग पर पुलिया पार करते हुए रुपारेल नदी की बाढ़ में बहा ।
27 वर्षीय युवक कालू पिता फत्तू बताया जा रहा है झिरन्या निवासी ।
लंबी दूर तक बचने के प्रयास के बाद बहा युवक।
लोगो के चिल्ला - चिल्ला कर रोकने के बाद भी पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बाद भी निकल रहा था युवक।
प्रशासन की अपील के बाद भी ग्रामीण अंचलों में जोखिम लेते लोग।
मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर युवक की कर रहे है तलाश।
खरगोन जिले के पहाड़ी अंचल में लगातार हो रही तेज बारिश।
VISUAL -1&2 exclusive शॉट्स
rakesh Jaiswal khargone mp
4
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 16, 2025 17:30:07Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। 14 अगस्त को गुलाब वाटिका के पीछे सील किए गए गोदाम को उसके मालिक कपिल सेठिया के आने के बाद शनिवार को खोला गया। गोदाम में सेठिया के सामने तलाशी ली गई। इस निरीक्षण के दौरान वहां घी व कुकिंग मीडियम की पैकिंग का काम करते हुए मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक यादव ने वहां रखे हुए घी एवं कुकिंग मीडियम का खाद्य नमूना लिया एवं शेष घी एवं कुकिंग मीडियम लगभग 128 किलोग्राम को सीज किया गया,मौके पर लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने बताया कि मालिक की उपस्थिति में उपस्थिति में परिसर को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के अंतर्गत नियमानुसार सीज किया गया है प्रयोग शाला से खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
2
Report