Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230001

पेट्रोल भरा कर बिना पैसे दिए भागा युवक

Sept 19, 2024 09:44:41
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में एक युवक ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के पेट्रोल पंप से 1300 रुपये का पेट्रोल भरकर बिना पैसे दिए फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि यह गैंग काफी समय से सक्रिय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना नगर कोतवाली के चिलबिल क्षेत्र में हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Oct 21, 2025 08:49:28
4
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 21, 2025 08:49:16
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी दीपावली पर बालाजी महाराज को ढोक लगाकर की देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना, मंदिर गर्भगृह में बैठकर किया हनुमान चालीसा पाठ, पंडितो ने बेढ़म को लगाया बालाजी महाराज के चोले का तिलक, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी किये दर्शन, बेढम ने बालाजी मंदिर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज से भी भेंट कर लिया आशीर्वाद दीपावली के पावन पर्व पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंच कर स्वयंभू श्री बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मंदिर में पंडितों ने उन्हें बालाजी महाराज के चोले का तिलक लगाया। वही बेढ़म ने मंदिर गर्भगृह में बैठकर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। इससे पहले गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बालाजी मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। बेढ़म ने बालाजी मंदिर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया। मंदिर महंत ने गृहराज्य मंत्री बेढ़म को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंटकर पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने पर गृहराज्य मंत्री बेढम का भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत कर दीपावली की बधाई दी। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 21, 2025 08:48:58
Noida, Uttar Pradesh:Pune, Maharashtra, India, October 21: A case has been registered against three unidentified women after a video showing them offering namaz on the premises of Pune's historic Shaniwar Wada went viral on social media, sparking protests by BJP MP Medha Kulkarni and members of other organisations. According to the Pune City Police, the FIR has been filed under provisions of the Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains (AMASR) Rules, 1959, for allegedly violating restrictions applicable to protected monuments. The incident reportedly took place around 1:45 pm on Saturday, following which an Archaeological Survey of India officer lodged a formal complaint to Pune City Police. The video led to protest demonstrations on Sunday by BJP MP (RS) Medha Kulkarni and other members of city-based right-wing outfits; they also performed purification rituals at the spot where namaz was offered; police have increased security deployment around Shaniwar Wada. "We have invoked the relevant section of the AMASR Rules, which provides for penalties related to prohibited activities within protected monuments," a police officer said. Meanwhile, Maharashtra Minister Nitesh Rane, commenting on a viral video allegedly showing women offering namaz at Shaniwar Wada and BJP performing purification there, stated that Shaniwar Wada is a symbol of Hindu valor and close to the community's heart. He questioned if Muslims would accept Hindus chanting Hanuman Chalisa at Haji Ali, emphasizing that prayers should be offered at designated places. Rane supported Hindu workers raising their voice on the issue. "Shaniwar Wada has a history. It is the symbol of our valour. It is very close to the Hindu community's heart. If you want to offer namaz there, will you be fine with Hindus going to Haji Ali and chanting Hanuman Chalisa? Will your sentiments not be hurt?... One should offer prayers only at the designated places. If Hindu workers raised their voice, then it is correct," he told ANI.
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 21, 2025 08:48:31
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर में सैकड़ों वर्ष पुरानी दीपावली की रात में रावण का पुतला जलाकर दीपावली मनाने की अनोखी परम्परा आज भी बरकरार है। यह परम्परा 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है इस परम्परा के तहत कस्बे में रामलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है,परिसर में ही बड़ा मेला भी लगता है,दीपावली के दिन रावण का विशालकाय पुतला जलाने की ये सैकड़ों साल पुरानी बड़ी अजीबोगरीब परम्परा है। जिसका आज की पीढ़ी भी पूरी लगन और निष्ठा से पालन कर रही है। वैसे तो पूरे भारत वर्ष में दशहरे के दिन ही रावण के पुतले का दहन किया जाता है लेकिन हमीरपुर जिले का राठ एक ऐसा इलाका है जहां पिछले 100 सालों से दीपावली के दिन रावण के पुतले का दहन करने की परंपरा चली आ रही है। जहां दीपावली के दिन रावण के पुतले का दहन कर लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते हैं और घरों में दीए जलाकर खुशियां मनाते हैं। कस्बे के रामलीला मैदान में निर्वहन की जाने वाली इस अनोखी परम्परा में होने वाली रामलीला में राम रावण के युद्ध के बाद पुतले का दहन किया जाता है।जिस अवसर पर एक विशाल मेला भी लगता है जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है और लोग अनोखे कार्यक्रम का आनंद लेते हैं। कस्बे के लोगों के मुताबिक कि 100 से अधिक साल पहले जब रामलीला की शुरुआत हुई थी तब उस समय रामलीला स्थान पर बरसात का पानी भरा रहता था। बरसात का पानी सूखने में दशहरा का पर्व निकल जाता था। इसीलिये परिस्थितियों को देखते हुए दीपावली के दिन रावण का पुतला दहन किया जाने लगा जो अब अनोखी परम्परा बन गई है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 21, 2025 08:48:00
Noida, Uttar Pradesh:PMI कंपनी के प्रतिनिधि मिले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजस्थान में इलेक्ट्रिक बस निर्माण की नई शुरुआत PMI को 65 एकड़ जमीन, ₹1200 करोड़ का निवेश राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है。 अगली दिवाली तक बस बनाने का लक्ष्य जयपुर-राजस्थान में ई-बस निर्माण का नया युग शुरू। PMI Electro Mobility Solutions Pvt Ltd को मिली 65 एकड़ भूमि — गिलोट, बहरोड में स्थापित होगा देश का अत्याधुनिक ई-बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट。 ई-बस सेवा के लिये पीएमआई इलेक्ट्रॉ मोबिलिटी कंपनी की टीम ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात अब राजस्थान मे जल्द उपलब्ध होगी ई-बसेज राजस्थान से पूरे भारत मे उपलब्ध होगी सस्ती दरों मे ई-बसेज ,रोज़गार के अवसर होंगे उपलब्ध इसी के तहत पीएमआई इलेक्ट्रॉ के एमडी सतीश कुमार जैन, सीईओ आँचल जैन,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,गजेन्द्र यादव,डायरेक्टर दीपांशु द्विवेदी,प्लांट हेड हरीश यादव यह परियोजना ₹1,200 करोड़ के निवेश से स्थापित की जा रही है। राजस्थान सरकार ने RIICO के माध्यम से भूमि आवंटन किया है。 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा — “यह परियोजना राजस्थान को हरित परिवहन और मेक इन इंडिया के क्षेत्र में नई पहचान देगी।” हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार प्रदेश बनेगा ई-मोबिलिटी हब PMI ई-बस फैक्ट्री से राजस्थान में दौड़ेगी हरित प्रगति की नई रफ्तार
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 21, 2025 08:47:48
Patna, Bihar:लोकेशन पटना छठ महापर्व में जो अनेकता में एकता है वह शायद ही किसी अन्य पर्व में देखने को मिलती है, सूर्य की उपासना का यह महापर्व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करता है…..राजधानी पटना में कई ऐसी मुस्लिम महिलाएं हैं जो छठ व्रत के लिए मिट्टी का चूल्हा बनाती हैं, इसके निर्माण में साफ-सफाई का खास ध्यान रखती हैं….. बता दे की छठ पर्व में व्रत करने वाली महिलाएं कच्चे चूल्हे पर प्रसाद बनाती हैं जिन्हें कई मुस्लिम महिलाएं साफ-सफाई और पवित्रता का ध्यान रखते हुए बड़े ही जतन से बना रही है । पटना में वीरचंद पटेल पथ पर चूल्हे बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि पिछले तीन दशक से उनका परिवार छठ में मिट्टी के चूल्हे बनाता है ….खुद ही मिट्टी खरीदकर चूल्हा तैयार करती हैं। आस पास से लोग चूल्हे खरीदने आते है ।महिलाओं ने कहा
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 21, 2025 08:47:19
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Oct 21, 2025 08:47:06
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 21, 2025 08:46:52
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दीपावली की रात एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना म matihani थाना क्षेत्र के मीना पुर गांव की है। मृतक बसंत कुमार मीनापुर गांव के रहने वाले बताए गए हैं। परिजनों के अनुसार बसंत कुमार दीपावली मान रहा था। गांव के ही निवासी एक अपराधी के साथ झगड़े के कारण विवाद बढ़ गया और उसी रात दीपावली के मौके पर अपराधी ने घर पर चढ़कर गोलीबारी कर दी। परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं अक्सर होती थीं। घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस और बेगूसराय के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस हत्या के कारण परिवार में कोहरा छा गया है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 21, 2025 08:46:40
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा - लोहरदगा जिला के बक्सिडीपा स्थित पुलिस लाइन में शहीदों के याद में स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को नमन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं शहीदों के परिजनों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया।स्मरण दिवस के दौरान माहौल भावुक हो गया जब शहीद जवानों के परिजन अपने प्रियजनों की याद में रो पड़े। कई परिजनों की आंखें नम थीं, जिन्हें देखकर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि देश और समाज की रक्षा के लिए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके परिवारों को गर्व होना चाहिए कि उनके पुत्रों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस अधिकारी, जवान और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में परिजनों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और प्रशासन की ओर से उन्हें सांत्वना दी गई। एसपी ने कहा कि शहीद स्मरण दिवस का यह आयोजन वीरता, त्याग और समर्पण की याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले जवान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। बाइट - सादिक अनवर रिज़वी, एसपी लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 21, 2025 08:46:28
Siwan, Bihar:सीवान में विधानसभा चुनाव के बीच स्वास्थ्य मंत्री सह सदर से एनडीए के प्रत्याशी मंगल पांडेय का सड़कों पर अनोखा अंदाज देखने को मिला। आप अपनी चाय की दुकान पर चाय बेच रहे हों और अचानक से स्वास्थ्य मंत्री चाय पीने आ जाएं, तब आपको कैसा लगेगा। ऐसा ही कुछ हुआ सीवान शहर के शांति वट वृक्ष के पास। जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जनसंपर्क के दौरान एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। फिर क्या था, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को देखकर दुकानदार घबराने के साथ ही चौंक भी गया। स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क किनारे ठेले पर बनी चाय की दुकान पर खड़े हो कर आम लोगों के साथ चाय पी और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस तरह से सीधे आम लोगों के साथ संवाद की अब खूब प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है की पहली बार ऐसा है कि प्रदेश का एक स्वास्थ्य मंत्री एक चाय की दुकान पर खड़े हो कर आम लोगों के साथ चाय पी रहा हो और उनके सुख-दुख के बारे में जानने का प्रयास कर रहा हो। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि जनता का स्नेह ही मेरी शक्ति और सामर्थ्य है। मैं आप में से एक हूं और हमेशा आप सभी के साथ जुड़े रहने को प्राथमिकता देता हूं। मैं ऐसे हमेशा कभी चाय,समोसा और पकौड़ा खाने पहुंच जाता हूं। जनता के बीच सीधे संवाद में लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्थानीय विकास और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपने सुझाव और चिंताएं साझा कीं। उन्होंने जनता की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। चाय दुकानदार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हर बात ध्यान से सुनी और हमारी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई। यह देखकर खुशी हुई कि नेता सीधे जनता के बीच आते हैं और हमारे विचार सुनते हैं। इससे हमारे मन में विश्वास बढ़ता है। स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल ने स्थानीय जनता में उत्साह और सक्रियता बढ़ाई।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top