Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau276403

रेलवे क्रॉसिंग पर आरोपी युवक गिरफ्तार,

Aug 27, 2025 08:09:21
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh
मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान आशुतोष त्रिपाठी पुत्र स्व. गोपाल जी त्रिपाठी, निवासी भाऊपुर थाना तरवां, जनपद आज़मगढ़, उम्र लगभग 27 वर्ष के रूप में हुई। सूत्रों के अनुसार आशुतोष अपने साथियों के साथ सोनू पुत्र भोला प्रसाद, निवासी चकजाफरी थाना मुहम्मदाबाद गोहना को ज़बरन कार में बैठाकर ले जाने के प्रयास में शामिल था। इस दौरान मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की बात भी सामने आई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा गुप्त सूचना पर पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग करहां के पास सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की हुंडई कार के साथ उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम व जुर्म स्वीकार किया।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDShankar Dan
Aug 27, 2025 10:20:01
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-फलसूण्ड रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा मोबाइल-6378382637 गणेश प्रतिमा की स्थापना। फलसूण्ड, जैसलमेर जैसलमेर के फलसूण्ड के माहेश्वरी मोहल्ले के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर दस दिवसीय गणेशोत्सव का आज आगाज हुआ।शुभ मुहर्त में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य चौराहे से गणेश जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा में शामिल लोग गणेश प्रतिमा को ढोल व डीजे के धुन गणपति बप्पा मोरिया के साथ उत्सव स्थल तक ले गए। जहां पर यजमानो के हाथों से प्रतिमा स्थापित कराई गई। मूर्ति स्थापना के बाद पूजन हुआ व मोदक के लड्डू से गणेश जी को भोग लगाया गया। बाद में इसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।इस अवसर पर जगदीश राठी,नरेश राठी,गणेश सोनी,विनोद शर्मा,मदन शर्मा,जसराज जैन,रतन राठी सहित बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित रही।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 27, 2025 10:19:55
Jalore, Rajasthan:
जालोर: सुन्देलाव तालाब ओवरफ्लो से कॉलोनीयों में जलभराव का मामला पिछले 5 दिन से तालाब के पानी ओवरफ्लो से भारी कॉलोनीयां, 6 दिन बाद भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी समेत भाजपा नेता पहुंचे डूब क्षेत्र में,जलभराव वाले क्षेत्र से पानी निकासी को लेकर लिया जायजा,स्थानीय कॉलोनी के लोगों ने जलभराव की समस्या के जल्द समाधान की की गई मांग, बताया जलभराव की वजह से झेलनी पड़ रही है भारी परेशानियां
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 10:19:49
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 प्रशासनिक कारणों के चलते रींगस नगरपालिका की ईओ हुई एपीओ, एसडीएम संभालेंगे ईओ का चार्ज एंकर सीकर जिले की रींगस नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी को स्वायत शासन विभाग द्वारा एपीओ किया गया। प्रशासनिक कारणों के चलते डीएलबी निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने आदेश जारी कर ईओ को एपीओ किया। अधिशासी अधिकारी के पद का अतिरिक्त चार्ज संभालने के लिए उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार को अधिकृत किया गया है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 27, 2025 10:19:41
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 एफसीआई में रखा करोडों रुपये का गेंहू हुआ खराब तीन दिनों से जलभराव से घिरा है एफसीआई गोदाम भारी बारिश की वजह से हुआ नुकसान राहत व बचाव कार्य मे जुटे हैं अधिकारी व कर्मचारी जयपुर महाप्रबंधक ने भी लिया जायजा एंकर रविवार शाम को हुई भारी बरसात से सुजानगढ़ की एफसीआई गोदाम में रखा करोडों रूपये का गेंहू खराब होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि रविवार को अचानक आई तेज मूसलाधार बारिश से चापटिया तलाई में जल भराव से एफसीआई गोदाम की दीवार टूट गई थी। जिसके कारण गोदाम में लगभग तीन से चार फुट पानी भर गया। जिससे उसमें रखा सरकारी गेंहू खराब हो गया। बताया जा रहा है गोदाम के अंदर चावल के कट्टे भी थे, वे भी खराब हो गए हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी यह बताने की स्थिति में नही है कि कितने क्विंटल गेहूं खराब हो गया और खराब हुए गेंहू की कीमत क्या होगी, इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि जयपुर से आये महाप्रबंधक सौरभ चोरसिया ने भी स्थिति का जायजा लिया है और स्थिति चिंताजनक बताई है। नगरपरिषद द्वारा एफसीआई गोदाम के सामने मुख्य प्रवेश द्वार पर पम्प भी लगाया गया है, जिससे पानी की निकासी की जा रही है, जो कि नाकाफी है क्योंकि गोदाम के चारों और तीन से चार फुट या इससे अधिक भी पानी जमा हो सकता है। इसलिए यहां पर जल्दी पानी की निकासी के लिये बड़े पम्प सेट लगाकर पानी को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए। हालांकि एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा लगातार पानी निकासी के लिये उचित प्रबंध करने में जुटे हुए हैं, ट्रैक्टरों व जेसीबी की सहायता से मिट्टी डालने का कार्य कल से जारी है, देखने वाली बात होगी कि कब तक यह कार्य सम्भव होगा और क्या गोदाम में रखा गेंहू बचाया जा सकेगा। बाईट:--ओमप्रकाश वर्मा,एसडीएम सुजानगढ़
3
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 27, 2025 10:19:32
Jalore, Rajasthan:
जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में पंचगव्य आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ा एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। श्री सुरभि पंचगव्य आयुर्वेद आरोग्यकुलम (अभिनव ब्रजमण्डल श्री मनोरमा गोलोकतीर्य, नंदगांव, केतुआ, तह. रेवदर) की ओर से विशाल नि:शुल्क पंचगव्य आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया । शिविर जसवंतपुरा स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मठ मे आयोजित हुआ इस शिविर में माईग्रेन, कमर दर्द, शुगर, थाइरॉइड, अस्थमा, कैंसर, लकवा, एलर्जी, गठिया रोग, पथरी, बवासीर, गैस की समस्या, स्त्रीरोग तथा बच्चों की कमजोरी जैसी बीमारियों के लिए नि:शुल्क उपचार किया गया
3
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 27, 2025 10:19:17
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में निकाली गई लॉटरी, 121 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा और 1006 यात्री करेंगे ट्रैन से तीर्थ यात्रा एंकर इंट्रो - देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत डूंगरपुर जिले में तीर्थयात्रियों की लौटरी निकाली गई | जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी ऑफिस में अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में 1127 सीटो के लिए ऑनलाइन लौटरी निकाली | जिसमे 121 वरिष्ठ नागरिको का हवाई यात्रा और 1006 यात्रियों का ट्रैन से तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया | बॉडी- डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया की देव स्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत कुल 1127 सीटो के लिए 11109 आवेदन आये थे | जिसमे हवाई यात्रा के लिए 4681 व रेल यात्रा के लिए 6428 आवेदन आये थे | योजना के तहत हवाई यात्रा के लिए 121 व रेल यात्रा के लिए 1006 यात्रियों का चयन किया गया है | वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत देव स्थान विभाग की ओर से मथुरा, अयोध्या, रामेश्वरम, जगन्नाथपूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, वाराणसी, वैष्णोदेवी, मदुरई, अमृतसर, उज्जैन, ओंकरेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, द्वारकापुरी, सोमनाथ, कामख्या देवी, तिरुपति, पशुपति नाथ की तीर्थ यात्रा करवाई जायेगी | वही कलेक्टर अंकित सिंह ने बताया की उपलब्ध कोटे के अलावा प्रतीक्षा सूचि भी जारी की गई है | चयनित आवेदकों की नहीं आने की स्थिति में प्रतीक्षा सूचि में शामिल लोगो को स्थान दिया जाएगा | बाईट- अंकित कुमार सिंह जिला कलेक्टर डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 27, 2025 10:19:05
Jaipur, Rajasthan:
आज गणेश चतुर्थी की धूम चारों तरफ नजर आ रही है... लोग गणपति की विशेष पूजा अर्चना करते है... वहीं कुछ लोग आज इस पावन और शुभ मुहूर्त पर अपने मंदिरों में मूर्ति स्थापना भी करवाते है... ऐसे ही जयपुर की एक रिहायशी कॉलोनी में आज मंदिर में भगवान श्रीगणेशजी, रामजी ओर शिवजी सहित भगवान की मूर्तियों की स्थापना की गई... यहां के रहवासियों ने बताया कि मूर्ति की स्थापना के लिए कोई विशेष दिन का इंतजार कर रहे थे... आज बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी से बड़ा ओर शुभ कोई दिन नहीं हो सकता था... तो कई कार्यक्रमों के बाद मंदिर में भगवान को विराजमान किया गया... पहले दिन भी कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं आज सुबह कलश यात्रा, हवन, मूर्तियों का अभिषेक.... ये पूरी प्रक्रिया कर मूर्ति स्थापना की गई। नोट 2 बाइट है, दोनों की बिना नाम के चला दो slug 2708ZRJ_JPR_PRAN_POOJA_R
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 27, 2025 10:19:00
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहाँ हाजीपुर मुख्यालय में अपने मांग को लेकर होमगार्ड जवान हाजीपुर के रामाशीष चौक से लेकर डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया वैशाली जिले के तमाम होमगार्ड जवान कि प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने अपने 21 सूत्रीय मांग को लेकर वैशाली दिए वर्षा सिंह को ज्ञापन सौपा इस दौरान होमगार्ड जवान सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार होमगार्ड जवान को नजर अंदाज कर रही है सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन है उसके अनुकूल सरकार हम लोगों की मांग पूरा करें. हाजीपुर के रामाशीष चौक से डीएम कार्यालय तक होमगार्ड जवान ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खुला और निकम्मी सरकार कह कर नारेबाजी की. बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं स्वयंसेवक संघ के बैनर तले हाजीपुर में होमगार्ड जवानों में प्रदर्शन किया. होमगार्ड जवान ने आज जिला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार को करी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करती है तो हम लोग पूरे बिहार में और सरकार को ईट से ईट बजा देंगे. सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करती तब तक हम लोग इसी तरह प्रतिदिन आंदोलन करेंगे. बाइट--- रवि भूषण कुमार सिंह बिदुपुर थाना में पदस्थापित
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 27, 2025 10:18:51
Barwadih, Jharkhand:
पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज से सेमरा को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर है। इस सड़क पर हुए गड्ढों और उखड़ा हुए डामर से लोगों का रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया है। करीब 12 किलोमीटर लंबा ये रास्ता बीते 5 सालों से बदहाल पड़ा है। पिछले 5 वर्षों में ना कोई मरम्मत हुआ है और ना कोई नया निर्माण। लोग रोज़ जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। सड़क के दुर्दशा के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर मरीजों को अस्पताल ले जाने तक हर रोज़ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बाइट - संतोष मिश्रा, स्थानीय जनता (भगवा गंजी में) बाइट - दिनेश पासवान, स्थानीय जनता (नीले टी शर्ट में) बाइट - अनूप प्रजापति, स्कूल संचालक (कार में बैठे हुए) बाइट - उमेश शर्मा, स्थानीय जनता (ब्राउन टी शर्ट में) बाइट - अजय कुमार, स्थानीय जनता (भगवा गमछा लिए)
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 27, 2025 10:18:44
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में पुलिस ने लूटकांड मामले का किया उदभेदन। इस घटना में शामिल पांच अपराधी समेत ज्वेलरी दुकानदार भी हुआ गिरफ्तार। यानी कुल 6 गिरफ्तारी इस मामले में हुई है। इस मामले में चार हथियार के साथ कारतूस भी हुआ बरामद, लूटे गए सामान को भी बरामद किया गया। घटना पिछले दिनों नावाडीह थाना क्षेत्र में हुई थी घटित। हथियार के बल पर घर में घुसकर हुई थी लूट - पाट। पूरी घटना के बारे में बताते चले की बोकारो पुलिस ने पिछले दिनों हुए लूटकांड मामले का उदभेदन करते लूटे गए सामानो के साथ कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा इन लुटेरों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक देशी करबाइन टाइप का पिस्टल बरामद किया है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी डाही गांव निवासी धनेश्वर साहू के घर रात को 8-10 अपराधियों ने धावा बोल दिया था तथा हथियार के बल पर लूट - पाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए धनबाद के ईस्ट बसुरिया के एक होटल पर छापेमारी कर एक अपराधी को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद घटना मे अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकार कर लिया। जिसके बाद छापेमारी कर लूटे गए सामानो को नावाडीह स्थित मुकेश सोनार के दुकान से बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि 10 ग्राम सोना, 470 ग्राम चांदी, एक स्कार्पियो, ताला तोड़ने वाला सब्बल, 5000 हजार नगद, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक करबाइन टाइप का देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस बरामद की गई है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा की गिरोह के सदस्यों ने अन्य घटनाओ मे भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है और पहले से भी कई का अपराधिक इतिहास रहा है। बाइट -- हरविंदर सिंह,एसपी, बोकारो
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 27, 2025 10:18:13
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— भगवान गणेश की आराधना सभी प्रकार के विघ्नों को दूर कर सुख-समृद्धि देती है,,,,,, वही प्रत्येक शुभ कार्य के पहले की जाने वाली गणपति की साधना में उनकी विभिन्न प्रकार की प्रतिमाओं का अपना प्रतिमा अत्यंत ही शुभ फल देने वाली होती है,,,,, श्वेतार्क की जड़ में शनी का वास होता है, जयपुर के आमेर स्थित विराजमान सफेद आकड़े के मंदिर को चमत्कारी माना जाता है,,,,, बताया जाता है कि यह मूर्ति जमीन से पैदा हुई है,सूर्यवंश शैली में बने 450 साल पुरानें 16 वीं शताब्दी के मानसिंह प्रथम ने मंदिर की स्थापना कराई गई थी,,,,, सफेद आंकड़े के गणपति का मंदिर 18 प्राचीन स्तम्भों पर खड़ा हुआ है,,,,,, मंदिर में गणपति की प्राचीन मूर्तियां है,जिनमें ऊपर वाली मूर्ति सफेद आंकड़े के गणपति की और नीचे वाली पाषाण के मार्बल की है,,,,,,, जब युुद्ध होता था तो सफेद आंकड़े की मूर्ति को अलग रख दिया जाता था और पाषाण की मूर्ति को राजा-महाराज युद्ध में लेकर जाते थे,,,,,, युद्ध में विजय प्राप्त करने की कामना से पाषाण स्वरूप की आराधना करते थे,,,,,, युद्ध समाप्त होने पर पाषाण कीे मूर्ति को पुनःअपने स्थान पर लाकर रख देते थे,,,,,, सौ वर्ष का सफेद आंकड़े का पौधे से उत्पन्न प्रतिमा— मंदिर के महंत चन्द्रमोहन याग्निक ने बताया कि गणपति की यह मूर्ति सफेद आंकड़े के जड़ से बनी हुई है,,,,,, जिसके कारण राजधानी के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में सबसे अलग है,,,,,, सफेद आंकड़े का पेड़ जब 100 वर्ष का हो जाता है तो उसकी जड से अपने आप भगवान गणेश की प्रतिमा उत्पन्न हो जाती है,,,,,,, महंत ने बताया कि लगातार तीन बुधवार आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना यहाँ पूर्ण होती है,,,,, मंहत ने बताया कि असाध्य बीमारियों के इलाज तथा कैंसर पेशेंट भी श्रद्धा से आये तो गणपति ने उनको बीमारी से मुक्त कराया है,,,,,,, घुड़सवार हो गए थे चकित- महंत ने बताया कि इस दुर्लभ प्रतिमा को महाराजा मानसिंह प्रथम जयपुर की स्थापना के पहले हिसार हस्तिनापुर से लाए थे,,,,, इस मूर्ति को वापस मंगाने के लिए हिसार के राजा ने आमेर में अपने घुड़सवारों को भेजा था,,,,, महाराजा ने श्वेतार्क गणेश के पास ही पाषाण की दूसरी मूर्ति बनवाकर रख दी, जिससे घुड़सवार आश्चर्य चकित हो गए और वे दोनों बालस्वरूप मूर्तियां यहीं छोड़ गए,,,, तभी से ये दोनों ढाई फीट की प्रतिमाएं बावड़ी पर स्थित हैं,,,,,, सूर्यमुखी गणेश की विशेषता- गणेश भक्त व गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि आमेर के इस मंदिर में श्वेतार्क की प्रतिमा के नीचे पाषाण की गणेश मूर्ति भी स्थापित है,जो पूर्व दिशा को देखती हुई है,,, दोनों मूर्तियों गणेशजी की बांई सूंड हैं,,, इसलिए इसे सूर्यमुखी गणेश भी कहते हैं,,,,,, महाराजा मानसिंह प्रथम ने यहां 18 स्तम्भों का मंदिर बनवाकर गणेश को विराजमान करवाया था,,,,,, विवाह आदि के निमंत्रण पत्र डाक या कोरियर से यहां भेजते हैं, गणेश चतुर्थी पर मेला भरने के साथ ही आमेर कुंडा स्थित मंदिर से शोभायात्रा का समापन आंकड़े वाले गणेश जी पर होता है,,,,,, महंत ने बताया कि चैथी पीढ़ी मंदिर में सेवा पूजा कर रही है,जनश्रुति के अनुसार राजा मानसिंह जब यहां अनुष्ठान करते थे तब गणपति के समक्ष रोजाना 125 ग्राम सोना प्रसाद के कटोरे में मिलता था,,,,,,, बाइट- मंदिर महंत चन्द्रमोहन याग्निक बाइट- भक्त बाइट- भक्त
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 27, 2025 10:18:07
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री नाम माधुसिंह- विधानसभा - बिलाड़ा हैडिंग-- ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य दो दिवसीय सत्रारंभ वाक्‌पीठ का आयोजन कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाक्‌पीठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला मजिस्ट्रेट नेमाराम रॉयल ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षको का दायित्व है कि वे देश व प्रदेश के निर्माण के लिए अपने दायित्वो का पालन करते हुऐ बच्चो को गुणवत्ता व ज्ञानपूर्वक शिक्षा उपलब्ध करावें । उन्होने कहा कि बालको का भविष्य कोरे कागज की तरह होता है । जिनको शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य शिक्षको का होता है । ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बच्चो में शिक्षा के प्रति चेतना जागृत करे।शिक्षा से ही गांव व प्रदेश का विकास हो सकता है ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 27, 2025 10:17:34
Tarn Taran Sahib, Punjab:
सुखबीर सिंह बादल ने कहा पानी के कारण चिंता है और वे पंजाब के लोगों से अपील करते है कि एक दूसरे के साथ के लिए आगे आए। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी तंज कसे।।वे आज तरन तारन के गांव मियांपुर में शिरोमणि अकाली दल के एक समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने वर्करों के साथ मुलाकात की ।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 27, 2025 10:17:04
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर में नवागत एसपी ऋषिकेश मीना ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से मुलाकात की और जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर खुलकर बातचीत की। एसपी ऋषिकेश मीना ने साफ तौर पर कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने इस दौरान जिले में चल रहे अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी, जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कानून का राज सर्वोपरि है और हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बेहतर पुलिसिंग और निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया। एसपी मीना ने बताया कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी दी गई सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बाइट - ऋषिकेश मीना, एस पी
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 27, 2025 10:16:58
Jammu, :
Breaking जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से जाने वाले सभी ट्रेनें फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं , जिसके बाद रेलवे-स्टेशन के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ है ! जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान किसी को भी रेलवे स्टेशन के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं रेलवे विभाग का कहना है कि जब भी मौसम ठीक होने के बाद ही ट्रेनें चलेगीं! अटैच विजुअल अटैच वाक थरू!!
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top