महराजगंज, कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। जिसमें महिला ने वीडियो में अपने पति और सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं पीड़िता का आरोप है कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ फरार हो गया है। साथ ही उसकी सास उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। महिला ने वीडियो में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ नौतनवां गांव पहुंच कर सभी पक्षों से पूछताछ करने में जुट गए हैं। महिला को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Maharajganj - महिला ने सोशल मीडिया पर पति-सास पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बीती रात आई तेज़ आँधी-तूफान ने श्री श्याम फुडस के सैला प्लांट में भारी तबाही मचाई। तेज रफ्तार तूफान के चलते प्लांट में लगा सैंड हवा में उड़ गया और दर तक खेतों में जा कर गिर गया।राहत की बात यह रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रात करीब 6 बजे के आसपास वे प्लांट को बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी तेज तूफान ने अचानक रुख बदला और सीधा प्लांट पर असर डाला। कुछ ही मिनटों में सैंड देखते देखते हवा में उड़ गया और अपनी भाग कर जान बचाई। सेला प्लांट मालिक ने बताया कि पहले से मंदी में जूझ रहे थे, अब और परेशानी बढ़ गई है।
पातड़ां शनिवार देर सायं आए तेज तूफान और बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। आस-पास के इलाकों में कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित रही। पातड़ां की अनाज मंडी में किसान और आढ़ती अलर्ट मोड पर आ गए। मंडी में खुले में पड़ी गेहूं की फसल को बचाने के लिए किसानों और आढ़तियों ने मिलकर तिरपाल डालकर बचाव कार्य किया। किसानों को बारिश के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फसल भीगने से बचाने के लिए रातभर मंडी में डटे रहे। आढ़तियों ने बताया कि समय रहते फसल को ढक दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। किसानों ने प्रशासन से मंडी में सैंड डलवाने की मांग की है ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके और आगे बारिश से बचाव हो सके।
नौगांवा सादात के बीलना गांव में शुक्रवार रात तेज तूफान ने भारी तबाही मचाई। चार कच्चे मकान ढहने से परिवार बेघर हो गए। मास्टर छंगा, सिलाई मजदूर समा, रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन और रजिया का घर पूरी तरह तबाह हो गया। इस्लामुद्दीन की पत्नी शकीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़ितों ने मुआवजे और मदद की गुहार लगाई है।
अमरोहा में बीती रात तेज़ आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। कई पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से जाम लग गया, ट्रांसफॉर्मर गिरने से बिजली ठप हो गई। शादी-ब्याह के मंडप उड़ गए और टीन शेडें क्षतिग्रस्त हुईं। सबसे ज़्यादा नुकसान किसानों को हुआ, गेहूं की फसलें बर्बाद हो गईं।
झांसी के बरुआसागर से आ रही है,जहां नगर पालिका अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी की घटना से नगर में सनसनी मच गई. चोरी की घटना लाखों में बताई जा रही है. थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. बीती रात के मुख्य मार्ग मतवाना मोहल्ले में रहने वाली नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला कुशवाहा के घर बदमाश ने धावा बोलते हुए लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोर घर के अंदर दाखिल होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है,पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अमरोहा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत (10 मई 2025) की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। प्रभारी सचिव चेतना सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मीडिएटर, एलएडीसी, पैरालीगल स्वयंसेवकों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में लोक अदालतों के प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। बताया गया कि लोक अदालतें सुलभ, त्वरित और सस्ती न्याय व्यवस्था का माध्यम हैं। अंत में सभी ने अदालत को सफल बनाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।
जिले के घुनघुटी-शहडोल रोड के बीच पूरी तरह जली हुई हालत में कार मिली है. इस कार के पीछे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक इंसानी शव मिला है, जो पूरी तरह जला हुआ है. जिससे यह भी कयास लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि मृतक युवक है या युवती। मृतक के शरीर मे एक जला हुआ बेल्ट है, जिससे प्राथमिक रूप से इंसानी शव को युवक का शव माना जा रहा है. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी और डॉक्टर्स टीम पहुंची है और घटना सम्बब्ध में ज़रूरी तफ्तीश कर रह है. घटना घुनघुटी के आगे मदारी ढावा और जेके काम्प्लेक्स के बीच अर्जुनी मार्ग की है, जो हाइवे से 100मीटर की दूरी पर है. इसके अलावा इस पूरे मामले में पुलिस टोल प्लाजा और हाइवे के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की तैयारी में है. यह हादसा है अथवा प्लांड मर्डर इसका पता जांच उपरांत लगेगा।
जमीनी विवाद को लेकर समाधान दिवस मे महिला ने की शिकायत. महिला का कहना है कि आबादी की जमीन को लेकर दबंग परेशान कर रहे है,दबंग के घर की महिलाएं महिला के परिवार से मारपीट भी की है. जिसमें महिला को चोटें आई है ,महिला परेशान होकर शिकायत लेकर अमेठी तहसील समाधान दिवस पहुंची. जहां पर महिला को आश्वासन दिया गया है की उसकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा। मामला मुंशीगंज कोतवाली के परितोष चौकी के सनहा गांव का है ।
बीघापुर थाना क्षेत्र स्थित अकवाबाद टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोपियों ने फ्री में गाड़ी निकालने को लेकर टोल स्टाफ से झगड़ा किया और मारपीट की. मारपीट के मामले में चार दबंगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज़ करवायी गई है।
अमेठी में 15 वर्षीय लड़का हुआ घर से लापता परिजनों में मचा कोहराम। लड़का मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, परिजन ढूंढते-ढूंढते थक हार कर थाने पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. परिजनों को पुलिस ने जल्द ही लड़के को बरामद करने का भरोसा दिलाया है. पूरी घटना अमेठी के थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत शिल्पी नगर रानीगंज की है।