बार एसोसिएशन गेट पर कानपुर कचहरी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि कचहरी की स्थापना अंग्रेजों ने 1801 में की थी। यह 1816 तक बिठूर में रही, फिर नवाबगंज शिफ्ट हुई और 1861 में सिविल लाइन में आ गई। 1861 में इसका नवीनीकरण कर छह मंजिला न्याय भवन बनाया गया, जहां अब न्यायिक कार्य होते हैं।

Kanpur: कानपुर कचहरी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जेपीएस राठौड़ ने उन्नाव में एक निजी कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब और समाजवादी पार्टी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "औरंगजेब की आत्मा आज भी कई लोगों में मौजूद है।" मंत्री ने औरंगजेब के महिमामंडन को गलत बताया, जिसने अपने ही पिता को जेल में डाल दिया था।
अमेठी के भेंटुआ के पूरे रामदीन बैसडा गांव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे 1 दर्जन से अधिक परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को मिली, जिसके बाद उन्होंने अग्नि पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। सांसद के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और "अग्नि राहत किट" का वितरण किया। पीड़ित परिवारों ने सांसद किशोरी लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र, खौपुर के पास सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से एक महिला की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे सीएचसी जगदीशपुर लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
सुल्तानपुर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, अमहट को दो दिन बाद नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने राजेश कुमार सक्सेना को पीटीसी सुल्तानपुर के नए डीआईजी के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान में वे पी.ए.सी. रायबरेली में सेनानायक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति से पुलिस बल की दक्षता और प्रशिक्षण प्रणाली में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम दादरा मे चल रही देवी भागवत कथा मे साध्वी सीमा सिद्धि ने मां हिंगलाज की महिमा का वर्णन करते हुए माता सती का व्याख्यान करते हुए स्रोताओं का मन मोह लिया. कथा सुनने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी व मुसाफिरखाना ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सीतापुर के मिश्रिख तहसील के ग्राम महसुनिया फुलरुवा में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अवध क्षेत्र एस के तूफानी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे,समारोह में संगठन की प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई. इनमें राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन और रोजगार गारंटी योजना की मांग प्रमुख रही. एसके तूफानी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर युवाओं के अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं. तूफानी ने कहा कि जब देश का युवा एकजुट होकर अपने अधिकारों की आवाज उठाएगा, तब सरकार को उनकी मांगें माननी ही होंगी. उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़ने और देश को बदलने का आह्वान किया. कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव अखिलेश गौतम,आदि रहे।
अम्बेडकरनगर, कर्ज से बचने के लिए मालिक ने लगया चोरी का झूठा आरोप. अहिरौली थाना के बरवा बाजार से 15 मार्च को अक्सा ऑटो सर्विस सेंटर पर आधा दर्जन बाइक चोरी होने का लगा रहा था मालिक आरोप. मालिक पूर्व प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना अपने बुने जाल मे खुद ही फंस गये. एसपी केशव कुमार के निर्देश पर अहिरौली थानाध्यक्ष व स्वाट टीम लगातार इस घटना के सभी पहलू की जांच के बाद किया अब्दुल्ला को गिरफ्तार. एएसपी विशाल पाण्डेय ने घटना का प्रेसवार्ता कर किया खुलासा।।
मैनपुरी के दिहुली नरसंहार मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। 18 नवंबर 1991 को राधे और संतोष गैंग ने 24 दलितों की हत्या की थी। न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने दोषियों रामसेवक, कप्तान सिंह और रामपाल को फांसी की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। सजा सुनते ही तीनों हत्यारे कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़े। अधिवक्ताओं ने फैसले का स्वागत किया। 44 साल बाद आए इस ऐतिहासिक फैसले से पीड़ित परिवारों को न्याय मिला।
अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफ पुरबरवां स्थित अक्सा ऑटोमोबाइल सेंटर से चोरी हुई गाड़ी के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय की जांच में पता चला कि चोरी की साजिश खुद एजेंसी मालिक अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना ने रची थी। कर्ज में डूबे होने के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।