
कुशीनगर में बालू खनन: हजारों लोगों का जीवन संकट में
कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील अंतर्गत में ग्राम सभा शिवपुर में जीरो पर बालू खनन हो रहा है. जबकि इधर शिव पुर मरीचहवा सोहागी बारवा बकुला दाह इधर कई हजार लोगों की आबादी है लेकिन इस समय जोरों पर बालू खनन हो रहा हैं. आज कई दिन से बालू खनन हो रहा हैं, जबकि इधर के लोगों को बालू निकलने से ज्यादा नुकसान हो रहा है लगभग पचास हजार के आबादी के लोगों को दिक्कत हो रही है क्योंकि एक तो बाढ़ आता हैं तो लगे का फसल दह जाता हैं. उसके बावजूद भी और गढ्ढा में तब्दील किया जा रहा हैं. इस संबंध में खड्डा उपजिलाधिकारी से सूचना देने पर उन्होंने ने बताया कि इस विषय में जानकारी नहीं है पता करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: लेखपाल की हुई मौके पर मौत
कुशीनगर में चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर. बाइक सवार लेखपाल अर्जुन कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक घर से तहसील जा रहे था. मृतक तमकुहीराज तहसील में लेखपाल तैनात था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना थाना तुर्कपट्टी के ठाकुर चौराहे की है।