
Kushinagar - केंद्रीय मंत्री ने किया फ्लाईओवर अंडरपास् का शिलान्यास
कुशीनगर, केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कुशीनगर में 111 करोड़ की लागत से 5 अंडरपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसमे हाटा कस्बे में स्थित राष्टीय राजमार्ग 28 हाटा में दो अंडरपास तो फाजिल नगर में कुल तीन अंडरपास का भी शिलान्यास किया गया।
Kushinagar: मुस्लिम समुदाय ने दिखाया देशभक्ति का अनोखा नजारा
कुशीनगर के रामकोला नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देशभक्ति का अनोखा नज़ारा पेश किया। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने पटाखे फोड़े और भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी जताते हुए मिठाइयां भी बांटी।
लोगों ने हाथों में तिरंगा और बैनर लेकर "भारत माता की जय", "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए। मुस्लिम समाज ने कहा कि "भारत का मुसलमान हमेशा भारत के साथ है।" मस्जिद में नमाज अदा कर देश की सलामती के लिए दुआ भी मांगी गई।
कुशीनगर में अल्पसंख्यक अधिकारी की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
जनपद के अहिरौली गांव के मदरसा को रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड के आदेश के बिना ही वेबसाइड पर अपलोड कर दिया गया है, जब की मदरसा कही और है. स्थान परिवर्तन को लेकर विभाग चर्चा में है. मदरसा बोर्ड के वेबसाइड पर अहिरौली की जगह ठाढ़ीभार अपडेट करने का मामला आते ही जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Gorakhpur - कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल
कुशीनगर, कसया में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार. कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहा, रामकोला नहर पटरी के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई जबरदस्त फायरिंग. एक पशु तस्कर मुसाहेब अंसारी मुठभेड़ में घायल, कई आपराधिक मामले दर्ज. दूसरा तस्कर राकेश महतो गिरफ्तार, उस पर भी कई मुकदमे दर्ज. तीन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने की कार्रवाई. मौके से एक मैजिक वाहन, दो अवैध तमंचे, कारतूस और दो राशि गोवंश बरामद ।
कुशीनगर में बालू खनन: हजारों लोगों का जीवन संकट में
कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील अंतर्गत में ग्राम सभा शिवपुर में जीरो पर बालू खनन हो रहा है. जबकि इधर शिव पुर मरीचहवा सोहागी बारवा बकुला दाह इधर कई हजार लोगों की आबादी है लेकिन इस समय जोरों पर बालू खनन हो रहा हैं. आज कई दिन से बालू खनन हो रहा हैं, जबकि इधर के लोगों को बालू निकलने से ज्यादा नुकसान हो रहा है लगभग पचास हजार के आबादी के लोगों को दिक्कत हो रही है क्योंकि एक तो बाढ़ आता हैं तो लगे का फसल दह जाता हैं. उसके बावजूद भी और गढ्ढा में तब्दील किया जा रहा हैं. इस संबंध में खड्डा उपजिलाधिकारी से सूचना देने पर उन्होंने ने बताया कि इस विषय में जानकारी नहीं है पता करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: लेखपाल की हुई मौके पर मौत
कुशीनगर में चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर. बाइक सवार लेखपाल अर्जुन कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक घर से तहसील जा रहे था. मृतक तमकुहीराज तहसील में लेखपाल तैनात था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना थाना तुर्कपट्टी के ठाकुर चौराहे की है।