Back
Sandeep Tiwari
Deoria274807blurImage

Deoria - नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 16, 2025 16:58:42
Deoria, Uttar Pradesh:
नगर विकास मंत्री ने पथरदेवा,तरकुलवा और हेतिमपुर नगर पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा का स्वागत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया।वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तिरंगा यात्रा को लेकर जो टिप्पणी की है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी पार्टी को आईना दिखाते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा देश के करोड़ों लोगों का आन मान और सम्मान है ।
0
Report
Deoria274405blurImage

Deoria - सपा पर सूर्य प्रताप शाही का तीखा हमला

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 16, 2025 10:12:20
Purshottmpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा है, कि समाजवादी के कार्यकाल में अनुसूचित जाति के महिला नेता का चीर हरण हुआ है, सपा और कांग्रेस लगातार सेना पर अमर्यादित टिप्पणी कर सेना का मनोबल गिरा रही है।

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - बैतालपुर में इथेनॉल टैंकर और डीसीएम की हुई भीषण टक्कर

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 14, 2025 10:38:20
Deoria, Uttar Pradesh:

गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर हिंदुस्तान पैट्रोलियम डिपो के पास इथेनॉल से भरा टैंकर और डीसीएम में देर रात आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार थी कि इथेनॉल से भरे टैंकर से भारी मात्रा में इथेनॉल रिसाव होने लगा और हजारों लीटर इथेनॉल सड़क पर फैल गया. आनन-फानन में स्थानीय  पुलिस ने गोरखपुर देवरिया हाईवे मार्ग को वन -वे कर दिया और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई. रिसाव इतना तेज था की कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, वहीं सुरक्षा की बात करें तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर लगा दी गई है ।

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - नगर पालिका में एक युवक का सरकारी फाइल से पन्ना फाड़ने का वीडियो हुआ वायरल

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 13, 2025 18:16:03
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सरकारी ऑफिस में जाकर सरकारी रजिस्टर का एक पन्ना फाड़ रहा है। यह वायरल वीडियो सदर नगर पालिका परिषद का है। एक युवक सुबह-सुबह नगर पालिका परिषद के कमरे में जाता है. जहां पर युवक रजिस्टर का एक पन्ना फाड़कर सीधे अपने जेब में रखता है और रफू चक्कर हो जाता है। वही अधिकारी का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - पुलिस ने गौ-तस्करों का किया भंडाफोड़,14 गौवंशीय पशुओं के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 12, 2025 04:19:42
Deoria, Uttar Pradesh:

बरियारपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मठिया चौराहा के पास से एक पिकअप से कुल 14 राशि गौवंशीय पशुओं (1 मृत) के साथ 4 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास एक अदद अवैध तमंचा, 12 बोर ,2 जिंदा कारतूस व 12 बोर भी बरामद किया. पुलिस ने बरामद वाहन, तमंचा व गौवंशीय पशुओं को कब्जे में ले लिया है और अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 11, 2025 09:30:58
Chauri Chaura, Uttar Pradesh:

मुखबिर की सूचना पर भटनी पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त मुकदमा संख्या 103/2024, धारा 3(1) यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत वांछित था। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपार (अंडरपास के पीछे) से की गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Deoria - चोरी के आरोप में 8 गिरफ्तार, 78470 रुपये और ज्वैलरी बरामद

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 10, 2025 15:59:10
Dumari Khurd, Uttar Pradesh:

मुखबिर की सूचना पर मुसैला चौराहे के पास से 2 महिलाओं सहित कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कुल 3 अदद चैन, दो जोड़ी कान की बाली, 1 मंगलसूत्र का लाॅकेट, 1 ओम , 1 अंगूठी, 2 लाकेट सभी पीली धातु व 11 पायल, 2 कड़ा , 27 बिछिया, 5 टूटे टुकड़े सफेद धातु के साथ 78470 रू नगद बरामद किया. पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पैसे व ज्वैलरी के सम्बन्ध में पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों से रिक्शे- ऑटो आदि वाहनों में बैठकर चोरी करते थे ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: 6 करोड़ का घोटाला, समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 10, 2025 10:19:10
Deoria, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरहज देवरिया बाईपास पर देवरिया पीडब्ल्यूडी विभाग में 6 करोड रुपए के हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया और पीडब्ल्यूडी के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सपा के जिला उपाध्यक्ष एन पी यादव एवं सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों के शह पर अधिकारी फल फूल रहे हैं इसी का नतीजा है कि देवरिया पीडब्ल्यूडी विभाग में 6 करोड़ रुपए के गबन का खेल हुआ है। हालांकि मामला उजागर होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने धन शासन को वापस कर दिया है।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: मदरसे में नहीं आते टीचर और बच्चे,अल्पसंख्यक विभाग की मानीटरिंग पर उठे सवाल

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 10, 2025 07:09:48
Deoria, Uttar Pradesh:

जिले के अल्पसंख्यक विभाग की निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर मदरसों को लेकर। हरहंगपुर स्थित एडेड मदरसा मदनी दारुल उलूमा निस्वा मेंहा का मामला सामने आया है, जहां 200 से अधिक बच्चों का नामांकन तो है लेकिन रोज़ाना सिर्फ 25 से 30 बच्चे ही मदरसे में आते हैं। इस मदरसे में 12 टीचर और क्लर्क तैनात हैं, फिर भी 9वीं और 10वीं के बच्चे सिर्फ कागजों में ही पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। सरकार हर साल इन टीचर्स और स्टाफ पर लाखों रुपये खर्च करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जिले में कुल 17 एडेड मदरसे हैं, फिर भी अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी न तो नियमित जांच करते हैं और न ही कोई कार्रवाई। इस लापरवाही को लेकर अब विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

1
Report
Deoria274001blurImage

DEORIA-प्राथमिक विद्यालय का सच 8:30 बजे तक नहीं खुला विद्यालय बच्चों ने खोला ताला

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 09, 2025 11:53:01
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया में प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद से बदतर है आपको बताते हैं रामपुर कारखाना ब्लॉक के आमघाट प्राथमिक विद्यालय का हाल विद्यालय खुलने का समय 7:30 बजे का है लेकिन 8:30 बजे तक विद्यालय में ताला लटक रहा था तभी कुछ बच्चे पहुंचे और मासूम बच्चों ने स्कूल के गेट का ताला खोला लेकिन तब तक किसी का कुछ पता नहीं था वही जब इस मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी ।
1
Report
Deoria274509blurImage

DEORIA-राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण पहुंचे देवरिया

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 09, 2025 08:30:53
Chhapra Prayag, Uttar Pradesh:

समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने शहीद स्मारक स्थल पर स्वराज 1857 की क्रांति के पावन स्मरण में की शिरकत की।       उन्होंने कहा कि पाककिस्तान जो हमला कर रहा है भारत उसका मुंह तोड़ जवाब दे रहा है बलिदानी पूर्वजों को याद करना जरूरी है भारत आर्थिक और सैन्य से काफी मजबूत है पहलगाम के हमले का हम मुह तोड़ जवाब दे रहे हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की राफेल टिप्पणी के सवाल पर कहां कि यह उनकी छोटी सोच है जो मजाक बनाने की कोशिश की, राष्ट्र की सुरक्षा के मुद्दे मजाक के मुद्दे नहीं होते, हम लोग राजनीतिक मुद्दे में अलग-अलग जरूर हैं व्यक्तिगत आलोचना कर सकते हैं।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Deoria: समय पर नहीं पहुंचे शिक्षक, BEO पर उठे सवाल

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 08, 2025 12:33:50
Chauri Chaura, Uttar Pradesh:

रामपुर कारखाना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दलान में समय पर शिक्षक नहीं पहुंचे। सुबह 8 बजे तक सिर्फ रसोइया स्कूल पहुंची थी, जो ताला खोलकर सफाई कर रही थी। एक अध्यापिका 7:50 पर आईं, जबकि प्रधानाचार्य 8:10 पर पहुंचे। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को दी गई, लेकिन उन्होंने स्कूल का निरीक्षण नहीं किया। ग्रामीणों का आरोप है कि BEO लापरवाह शिक्षकों पर मेहरबान हैं और खुद भी कार्रवाई से बच रहे हैं। इससे यह शक होता है कि कहीं न कहीं वे भी इस लापरवाही में शामिल हैं।

1
Report
Deoria274001blurImage

भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका: देवरिया में मॉक ड्रिल का आयोजन

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 07, 2025 14:23:43
Deoria, Uttar Pradesh:
-पिछले एक पखवारे से भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए जहां पूरे देश को सतर्क कर दिया गया है वहीं देवरिया जिले में भी जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड़ है आज इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन परिसर में आपातकाल की स्थित से निपटने के लिए आम नागरिकों के बीच मॉक ड्रिल किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि मार्क डील करने का जो प्रयास किया गया है ताकि कभी भी किसी भी समय आपातकाल से निपटा जा सके।
1
Report
Deoria274807blurImage

Deoria: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देवरिया में जश्न, लोगों ने फोड़े पटाखे और लगाए देशभक्ति के नारे

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 07, 2025 09:10:36
Deoria, Uttar Pradesh:

भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" चलाकर कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इसकी खुशी में देवरिया जिले के सैकड़ों लोगों ने पटाखे फोड़े और "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए। लोगों ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारे देश की बेटियों की मांग उजाड़ी, उनके खिलाफ सेना का यह जवाब गर्व का पल है। सभी ने सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जताई और कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: चीनी मिल ग्राउंड से दो अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और नकदी बरामद

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 06, 2025 13:21:20
Deoria, Uttar Pradesh:

पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता मिली है। चीनी मिल ग्राउंड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, मैगजीन, 41,800 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड फोन और दो की-पैड फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का सामान वे स्वर्ण व्यवसायी राज वर्मा को बेचते थे और बदले में नगद पैसा लेते थे। आरोपियों की निशानदेही पर राज वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 06, 2025 13:06:10
Deoria, Uttar Pradesh:

रामपुर कारखाना के ग्राम बरवा मीर छापर की मार्केट में पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई शंभुनाथ पाण्डेय को दाहिने पैर में गोली मार दी. परिजनों ने इसकी सूचना डायल-112 पर दिया, जिसके बाद पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डाॅक्टरों ने बताया कि पीड़ित की हालत ठीक है, घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी और प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना व फॉरेंसिक टीम के साथ किया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बीच सड़क पर पलटी बोलेरो

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 06, 2025 09:12:23
Deoria, Uttar Pradesh:

बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में एक बोलेरो पलट गई । बोलेरो में सवार मरीज समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में एक मरीज को लेकर कुछ लोग देवरिया की तरफ आ रहे थे ,तभी सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की पूरवा चौराहे के पास बाइक सवार को बचाने में बोलेरो ने अपना नियंत्रण को दिया और बीच सड़क पर ही पलट गई। बीच सड़क पर बोलेरो पलटता देख आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह घायल लोगों को बाहर निकाला और सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - आग ने मचाई तबाही, दो कारें जलकर राख

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 05, 2025 12:25:25
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के सदर कोतवाली का रामगुलाम टोला मोहल्ला में आज उस समय हड़कंप मच गया. जब एक कूड़े के ढ़ेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी तेज थी आग की चपेट में दो कारे आ गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन सफल ना होने पर फायर विभाग को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - आपसी रंजिश में युवक को लगा चाकू, हालत गंभीर

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 04, 2025 09:11:28
Deoria, Uttar Pradesh:

बरियारपुर थाना क्षेत्र के आमघाट पुल पर कुछ मनबढ़ युवकों ने फ़रियाद खान नामक युवक को चाकुओं से वार  कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान स्थिति में फरियाद खान मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रहा हैं।  ऐसा बताया जाता है कि फरियाद खान बेलवानिया गांव का रहने वाला है वह कहीं जा रहा था कि उसे आमघाट पुल पर रोक कर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का पुलिस लाइन में हुआ मेडिकल परीक्षण

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 03, 2025 14:58:41
Deoria, Uttar Pradesh:

 पुलिस भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 22.04.2025 से पुलिस लाइन में कराया गया । यह प्रक्रिया यू पी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के निर्देशानुसार की जा रही है, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता, स्वास्थ्य स्थिति एवं अन्य मानकों की जांच की गई । मेडिकल परीक्षण में कुल 978 अभ्यर्थियों का परीक्षण होना था जिसमें से 976 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए, 950 अभ्यर्थी परीक्षण में सफल घोषित हुए तथा 26 अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा में असफल घोषित किए गए हैं ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - नगर पंचायत की जांच में बड़ा खुलासा, शत्रु संपत्ति पर भू- माफियाओं ने किया कब्जा

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 03, 2025 03:50:07
Deoria, Uttar Pradesh:

रामपुरकारखाना नगर पंचायत की जांच में बड़ा खुलासा, 100 कट्ठा से ऊपर शत्रु संपत्ति पर भू माफियाओं ने किया अवैध कब्जा, शत्रु संपत्ति पर हो रहा है और अस्थाई निर्माण,बनाई गई है कई अस्थाई दुकानें, नगर पंचायत रामपुरकारखाना ने कई बार जिला प्रशासन से की शिकायत, शिकायत के बाद भी शत्रु संपत्ति से नहीं हटाया गया अवैध कब्जा, रामपुरकारखाना के 8 वार्डो में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है शत्रु संपत्ति, शत्रु संपत्ति से जल्द हटाया जाएगा अवैध कब्जा।

0
Report
Deoria274001blurImage

देवरिया की बेटियों ने शतरंज में मचाई धूम

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 02, 2025 14:57:15
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया, दिव्या मित्तल की दोनों बेटियों ने शतरंज चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन, अव्याना और अद्विका को देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया सम्मानित. अव्याना ढिल्लो ने अंडर-7 पाया है पहला स्थान. अद्विका ढिल्लो ने पहले ही टूर्नामेंट में पाया पांचवा स्थान. दोनों बेटियों ने महज चार माह पहले शतरंज खेलना किया था शुरू ।

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - रूद्रपुर में जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन, शिकायतें अब होंगी सुनवाई में पारदर्शी

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 02, 2025 13:47:39
Deoria, Uttar Pradesh:

कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं जनहित में कार्यवाही को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रूद्रपुर में नव निर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया । जनसुनवाई कक्ष के उद्घाटन का उद्देश्य आमजन की शिकायतों को सुनने, समझने एवं त्वरित समाधान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं संवेदनशील बनाना है। यह कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे फरियादियों को सम्मानजनक एवं सुरक्षित वातावरण में अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - पुलिस अधीक्षक वीर विक्रांत ने किया जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 02, 2025 13:25:27
Deoria, Uttar Pradesh:
कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं जनहित में कार्यवाही को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रूद्रपुर में नव निर्मित *"जनसुनवाई कक्ष"* का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया । जनसुनवाई कक्ष के उद्घाटन का उद्देश्य आमजन की शिकायतों को सुनने, समझने एवं त्वरित समाधान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं संवेदनशील बनाना है । यह कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे फरियादियों को सम्मानजनक एवं सुरक्षित वातावरण में अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा ।
0
Report
Gorakhpur273201blurImage

DEORIA-महुआडीह पुलिस ने पकड़ी 60 पेटी अवैध शराब, जानें पूरी कहानी!

Sandeep TiwariSandeep TiwariMay 01, 2025 12:50:19
Dumari Khurd, Uttar Pradesh:
महुआडीह पुलिस द्वारा धनौती रजडीहा पुल के पास एक ट्रैक्टर को रोककर चेक किया गया । ट्रैक्टर के पीछे लगी भूसा मशीन के अन्दर अवैध शराब की पेटियां पायी गयी । बारिकी से छानबीन करने पर कुल 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(हरियाणा निर्मित) बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध शराब व वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना महुआडीह पर मु0अ0सं0-89/2025 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - संभावित मंकीपॉक्स मरीज़ मिलने से मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप

Sandeep TiwariSandeep TiwariApr 30, 2025 18:14:34
Deoria, Uttar Pradesh:
संभावित मंकी पॉक्स का मरीज मिलने से मचा हड़कंप मरीज को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, बीते 26 अप्रैल को दुबई से लौटा था युवक, संभावित लक्षण दिखने पर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये किया गया भर्ती जांच पड़ताल के बाद विशेष निगरानी में एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया मरीज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के परिवारजनों को किया आइसोलेट, भाटपाररानी तहसील के पचरुखिया गांव रहने वाला है मरीज ।
1
Report