Back
Sandeep Tiwari
Deoria274001blurImage

Deoria - बहू निधि तिवारी बनी प्रधानमंत्री की निजी सचिव क्षेत्र में खुशी की लहर

Sandeep TiwariSandeep TiwariApr 01, 2025 16:14:03
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जिले की बहू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त हुई है. 2014 बैच की निधि तिवारी भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं वह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं, देवरिया जिले के गौरीबाजार कस्बा के रहने वाले डॉ.सुशील जायसवाल से उनकी शादी हुई है. उनके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार के लोग मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर है. लोग मिठाइयां बताकर आपस में खिलाते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं. निधि तिवारी मूलरुप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली है।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria- बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने पूजा-पाठ कर किया पोखर के सौंदर्यीकरण का आगाज

Sandeep TiwariSandeep TiwariApr 01, 2025 04:31:11
Deoria, Uttar Pradesh:

रामपुर कारख़ाना नगर पंचायत की चेयरमैन शिव कुमारी देवी के प्रयास से पोखरे का 54 लाख 41 हजार की लागत से सौन्दर्यीकरण होगा. BJP विधायक सुरेंद्र चौरसिया का वक्फ बोर्ड को लेकर बयान वक़्फ बोर्ड को लेकर सरकार ने सर्वदली बैठक की थी. सभी राजनीतिक दलों का विचार लेने के बाद सरकार बिल को ला रही है. यदि विशेष समुदाय के लोग काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ रहे हैं. इसमें कोई आपत्ति नहीं है सरकार अपने निर्णय के साथ अड़िग है, कुछ अच्छे कार्यों के लिए लोग विरोध करते हैं. बिल आने से कई विवादों का निपटारा हो जाएगा ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - सरकार का आदेश हुआ बेअसर, खुलेआम बिक रही मंदिर के बगल में मांस

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 31, 2025 09:22:08
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया रेलवे स्टेशन के पास जिला प्रसाशन द्वारा सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए देख अजा रहा है. दुर्गा मंदिर के बगल में खुलेआम बिना रोक-टोक के अभी मांस बिक रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे मीट विक्रेताओं के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक हो गया है. मीडिया का कैमरा देखकर पुलिसकर्मी मीट की दुकानों को बंद करवा रहे है। 

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: स्वर्ण व्यवसायी से लूट का खुलासा, एक आरोपी ने किया सरेंडर

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 30, 2025 08:18:55
Udai Pura, Uttar Pradesh:

देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के भठवां तिवारी गांव के पास 22 मार्च को एक स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दबाव में आकर आरोपी शाह आलम अंसारी ने पुलिस और एसओजी टीम के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसके पास से 650 ग्राम चांदी और आधा दर्जन से ज्यादा चांदी की पायल बरामद की है। हालांकि, कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवरही माता मंदिर में माता के नौ स्वरूप की भव्य झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 29, 2025 14:26:51
Deoria, Uttar Pradesh:
चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज देवरही मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन सायं 5 से 7 होगा श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ, तदोपरांत होगी भव्य आरती । 3 अप्रैल को होगा जागरण, अष्टमी तिथि को होगी आतिशबाजी ।
0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा गुम हुई बच्ची को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 27, 2025 15:58:16
Deoria, Uttar Pradesh:
सलेमपुर थाना क्षेत्र का मझौली राज जहां 02 वर्षीय बच्ची दरवाजे के समाने खेलते समय गायब हो गयी । परिजनों द्वारा काफी खोज बीन करने के बाद भी बच्ची नहीं मिली । इस घटना की जानकारी परिजनों ने सलेमपुर कोतवाली में दी पुलिस ने उक्त तहरीर के आधार पर थाना सलेमपुर में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा फोटो के माध्यम से बच्ची की तलाश की जा रही थी। तभी कहीं से सूचना मिली कि बच्ची भाटपार रानी थाना के टीकम पार गांव में एक व्यक्ति के पास है पुलिस ने तत्काल बच्ची को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सौंप दिया ।
0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria- जिला पंचायत सदस्य के पति के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 27, 2025 15:36:57
Deoria, Uttar Pradesh:
सलेमपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के पति मनोज कनौजिया के खिलाफ सदर कोतवाली में यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ है । पड़ोस की रहने वाली एक 9वी की छात्रा ने आरोप लगाया है कि 10 दिन पूर्व हमारे ही गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य के पति मनोज कनौजिया मुझे दवा कराने के बहाने देवरिया ले गए उसके बाद मुझे एक स्टेशन रोड के पास होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और मेरे साथ यौन शोषण किया और वीडियो बना कर मुझे बदनाम करने की कोशिश,जान से मारने की धमकी दे रहा है ।
0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: तरकुलवा थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 27, 2025 08:25:34
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - भलुअनी नगर पंचायत में नियत स्थान की जगह दूसरे स्थान पर बना दी सी.सी सड़क

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 26, 2025 18:15:35
Deoria, Uttar Pradesh:

भलुअनी नगर पंचायत का वार्ड नंबर आठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सी.सी सड़क जिसकी लंबाई 350 मीटर है. इसकी लागत लगभग 24 लाख रुपए बतायी जा रहीं हैं. इस सड़क को जिस नियत स्थान पर बनना था वहां न बनाकर दूसरे स्थान पर जिम्मेदार अधिकारियों ने बनवा दिया और इसका पेमेंट ठेकेदार को कर दिया. जिस नियत स्थान पर यह सड़क बननी थी वहां न बनाकर अधिकारियों ने दूसरी सड़क पर बनवा दिया 350 मी बननी थी. लेकिन 250 मी ही सड़क बनाई गई है और जो सड़क बनी है. यह भी 6 माह में ही टूट गई,लेकिन जिम्मेदार केवल जांच की बात कह रहे है।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - पुलिस ने बाइक से सड़क पर स्टंन्ट बाजी करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 26, 2025 14:11:05
Deoria, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी व हुटिंग कर आमजन को परेशान करने वाले युवकों के विरुद्ध जनपद में अभियान  “ऑपरेशन तलाश” चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज तरकुलवा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्टंट बाजी व हूटिंग का वीडियो मिलने पर चार मोटर साइकिल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria- समाजवादी पार्टी सांसद के विवादित बयान से नाराज क्षत्रीय समाज के लोग बैठे धरने पर

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 25, 2025 12:09:05
Deoria, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमंत द्वारा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने बीच सड़क पर बैठ सड़क जाम कर दिया इस दौरान क्षत्रिय महासभा ने जमकर समाजवादी पार्टी सांसद के खिलाफ नारे भी लगाए और उन पर FIR दर्ज करने की मांग की उनका कहना था कि राणा सांगा ने अपने जीवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया था मुगल आक्रांताओं को सबक सिखाया था।क्षत्रिय समाज हमेशा लोगों की रक्षा करने में विश्वास रखता है एक सांसद द्वारा इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा ।
0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: भलुअनी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार, 6 माह में ही धंसी सड़क और टूटे नाले

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 25, 2025 11:41:17
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया के भलुअनी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है। 6 महीने पहले बनी लाखों की इंटरलॉकिंग सड़क धंस गई नाले चोक हो गए और स्लैब टूटने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। CC रोड भी खराब हो गई, सड़क पर गिट्टियां बिखरी हैं, और नवनिर्मित नाला भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पानी में ही नाले की दीवार ढह रही है। स्थानीय लोग और सभासद नाराज हैं और ईओ व नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। यह मामला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 का है।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - भतीजी के साथ दुष्कर्म, आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 24, 2025 13:09:40
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद का लार थाना क्षेत्र जहां रिश्ते को तार - तार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां एक चाचा ने ही अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म कर दिया. पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी की मेरी पुत्री के साथ घर के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. घटना तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने तत्काल इस घटना का मुकदमा पंजीकृत करके दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया , और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Deoria274001blurImage

देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, 56 हजार की वसूली

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 23, 2025 12:19:25
Deoria, Uttar Pradesh:

यातायात पुलिस ने देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर विशेष अभियान चलाकर स्पीडोमीटर के जरिए तेज गति से चलने वाले वाहनों की पहचान की और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान किया। इस अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात नियमों का पालन कराना था। पुलिस ने 22 वाहनों से 56 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही, जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।

0
Report
Deoria274807blurImage

Deoria - प्राथमिक विद्यालय कैंपस में दबंगों का कब्जा, दबंगों के आगे प्रशासन नतमस्तक

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 23, 2025 06:08:27
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया, सदर ब्लॉक के दुबौली प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में वर्षों से रसोइयों ने टीन सेड डालकर वर्षो से कब्जा कर रखा है ,कई बार नोटिस देने के बाद भी दबंग रसोईया कब्जा नहीं हटा रहे हैं, तहसील प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसर कई बार कब्जा हटाने का प्रयास किये लेकिन आज तक अवैध कब्जा नहीं हटा सके. इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने अपने विभाग में लिखित शिकायत कई बार की, शिक्षा विभाग की बड़ी अफसर BSA ने भी कई बार हटाने का प्रयास किया, लेकिन सरकारी जमीन से आज भी कब्जा नहीं हट सका ।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: दिव्यांगजन के लिए DM दिव्या मित्तल की सराहनीय पहल, मेगा कैंप में मिली सुविधाएं

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 22, 2025 12:48:19
Deoria, Uttar Pradesh:

गोंडा की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दिव्यांगजनों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मेगा कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण कर उन्हें पेंशन और सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सदर तहसील के आईटीआई कॉलेज में लगे इस दो दिवसीय मेगा कैंप में सैकड़ों दिव्यांगजन पहुंचे। जिलाधिकारी खुद जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं। उनकी इस पहल से दिव्यांगजनों में खुशी की लहर है।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: बनकटा पुलिस ने 46 पुड़िया स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 22, 2025 11:29:42
Deoria, Uttar Pradesh:

बनकटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम दलन छपरा में स्याही नदी पुल के पास से एक आरोपी मनोज सिंह को 46 पुड़िया स्मैक (कुल 10.5 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 1.31 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: अवैध शराब और पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 21, 2025 13:20:37
Deoria, Uttar Pradesh:

थाना बनकटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर महुअवा प्राथमिक विद्यालय के पास से मुकेश यादव को गिरफ्तार किया। वह बिहार ले जाने के लिए बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उस पर 2 पेटी बंटी-बबली देशी अवैध शराब लादकर ले जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल, मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने शराब, बाइक और हथियार जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: सदर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी, पुलिस पर सवाल

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 21, 2025 13:16:56
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दिन हो या रात, CCTV कैमरा हो या भीड़भाड़ वाला इलाका, चोर बेखौफ होकर बाइक चोरी कर रहे हैं। हाल ही में दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइक चोरी हो गईं और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन पुलिस सिर्फ गाड़ी खोजने की बात कर रही है कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoriya: एकाउंटेंट पर अनुभव प्रमाण पत्र देने के बदले पैसे लेने का आरोप

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 20, 2025 12:01:18
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया विकास भवन के डीडीओ ऑफिस में तैनात एकाउंटेंट जयप्रकाश यादव पर रिश्वत लेकर अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायतों की ऑडिट के लिए संविदा पर BRP पद पर नियुक्ति होनी थी जिसके लिए डी.डी.ओ ऑफिस से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाना था। आरोप है कि एकाउंटेंट ने कई अभ्यर्थियों से 5,000 रुपये लेकर प्रमाण पत्र जारी कर दिए लेकिन जब उनकी नियुक्ति नहीं हुई, तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया और अपने पैसे वापस मांगने लगे। मामले को लेकर विकास भवन में काफी विवाद हुआ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - पैरा आर्म रेसलर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी का जनपद में हुआ जोरदार स्वागत

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 19, 2025 13:47:42
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जिले के सदर ब्लॉक के मुड़ाडीह गांव के रहने वाले पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियन सूर्य प्रताप शर्मा गांव पहुंचे जहां पर उनका लोगों ने जमकर स्वागत किया।प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अंतर्राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग चैंपियन सूर्य प्रताप ने बताया कि उन्होंने ग्रीस में हुए 95 kg पैरा आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है और अमेरिका को हराया है। भविष्य में वह दिव्यांगों के लिए एक बड़ी योजना तैयार कर रहे हैं जिससे कोई भी दिव्यांग अपने को अछूत ना महसूस करें क्योंकि जहां जुनून है कहां हर कोई मेडल ला सकता है।

0
Report
Deoria274001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Deoria - आपसी विवाद में हुई मारपीट का वीडियो जारी

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 19, 2025 13:45:01
Deoria, Uttar Pradesh:

खबर देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र का है ,जहां मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे, ईट,पत्थर भी चले. एक पक्ष से कई लोग घायल हो गए,हालांकि  पूरे मामले पर अभी तक तहरीर नहीं पड़ी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है,वही पीड़ित ने बताया कि मैं शौच करने गांव के बाहर गया था कि दबंग टाइप के गांव के ही कुछ लोग हमसे झगड़ा करने लगे. कई लोग लाठी डंडा-लेकर आ गए और मारने-पीटने लगे ।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: 22-23 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए विशेष चिन्हांकन शिविर का आयोजन

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 18, 2025 13:35:49
Deoria, Uttar Pradesh:

राजकीय आईटीआई, देवरिया में आगामी 22 एवं 23 मार्च को एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के सहायक उपकरणों के लिए "विशेष चिन्हांकन शिविर" का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर एलिम्को, कानपुर और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - पुलिस द्वारा अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ रफ्तार किया गया

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 18, 2025 11:48:27
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान नाकाबंदी के तहत रूद्रपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त विकास सोनकर पुत्र हरि सोनकर साकिन जमुनही चौराहा थाना रुद्र‌पुर जनपद देवरिया के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ झिरझिरवा पुल (सूरजपुर) के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 79/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria: मेहरौना बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और युवकों में झड़प, लाठीचार्ज

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 17, 2025 16:58:41
Deoria, Uttar Pradesh:

लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बिहार बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि बिहार नंबर प्लेट लगी दोपहिया वाहन पर तीन युवक सवार होकर मेहरौना कस्बे की ओर आ रहे थे, तभी चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Deoria274001blurImage

Deoria - विधायक शलभ मणि त्रिपाठी सदर का औरंगजेब पर बयान

Sandeep TiwariSandeep TiwariMar 17, 2025 10:39:12
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया, प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने औरंगजेब के मामले को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि औरंगजेब एक निर्दयी शासक था. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने उसे इनाम देते हुए कई स्थानों का नाम औरंगजेब के नाम पर रखा है. भारतवर्ष का कोई भी व्यक्ति औरंगजेब की स्मृति को लेकर याद नहीं करना चाहता है और उसकी कोई भी निशानी भारतवर्ष में नहीं रहना चाहिए।

0
Report