
देवरियाः पुलिस ने 42 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीरामपुर पुलिस टीम ने 42 लीटर अवैध देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक के द्वारा गठित टीम के द्वारा आज कस्बा भवानी छापर से कुल 210 पाउच अवैध देशी शराब बन्टी बबली बरामद किया गया।
देवरियाः पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान
देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिंग की गयी। इस चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों, ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, ओवर स्पीडिंग, गाड़ियों में लगी ब्लैक फिल्म और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी। इस चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 150 वाहनों का ई-चालान किया गया और 6 मोटर साइकिलों को सीज किया गया।
देवरियाः सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने शादी समारोह में गाया गाना, वीडियो वायरल
देवरिया के सदर सीट से पहली बार सांसद बने शशांक मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद एक विवाह समारोह के रिसेप्शन में परंपरागत विवाह गीत गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो उनके प्रशासनिक प्रतिनिधि मनीष मणि त्रिपाठी के विवाह समारोह की है। मनीष के विवाह में संसदीय कार्यवाही के कारण शामिल न हो पाने के बाद सांसद 8 फरवरी को आयोजित रिसेप्शन में भी देर से पहुंचे। अपनी देरी की क्षतिपूर्ति के लिए उन्होंने मंच पर पारंपरिक विवाह का गीत गाया ।
देवरियाः सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के सवारों द्वारा स्टन्टबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वाहनों और युवकों को चिन्हित करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 3 चार पहिया वाहनों और 5 बुलेट मोटर साइकिल बरामद की है। आपको बता दें यह लड़के स्कूल के एक फेयर वेल पार्टी में शामिल होने के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ स्टंटबाजी करते हुए स्कूल जा रहे थे।
देवरियाः हत्या के आरोप में फरार चल आरोपी का पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली
खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में तेज गति से बाइक चलाने को लेकर हुये विवाद एक युवक को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। केस में फरार चल रहे आरोपी मुकेश यादव को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी।
देवरियाः स्कूली छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के नाम पर किया सड़कों पर तांडव
देवरिया में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ दर्जनों छात्रों ने गैंग बनाकर सड़क पर निकाला गाड़ियों का काफिला जमकर गाड़ियों में बजाया हूटर । सड़क पर मॉडिफाई बुलेट दौड़ा निकाले तेज आवाज सड़क पर मचाया जमकर तांडव।
Deoria: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ
देवरिया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ के कृमि मुक्ति दवा की खुराक खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के तहत एक से 19 वर्ष तक बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमि मुक्त अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया।
Deoria - नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
देवरिया, नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखो रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को लोगों ने जमकर पीटा और आरोपी को पुलिस के हवाले किया।
देवरियाः बिजली विभाग की लापरवाही से लड़के की गई जान, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज में बिजली विभाग की लापरवाहीसे एक लड़के की जान चली गई। बिजली विभाग द्वारा लड़के के घर की बिजली काट दी गई थी। आज लड़के ने कटी बिजली का तार पकड़ लिया जिसमें करंट था और करंट के चपेट में आने से लड़के की दर्दनाक मौत हो गई। नाराज लोगों ने सलेमपुर मैरवा मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवरियाः श्रीरामपुर पुलिस ने 60 पेटी देसी शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीरामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मैदनिया पुल के पास से एक स्कार्पियो से 60 पेटी देसी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कार्पियो के पीछे वाली डिग्गी में शराब को छुपाए हुए थे। शराब की कीमत 1 लाख 35 हजार रूपए बताई जा रही है।
Deoria - पुलिस अधीक्षक ने इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित पुलिस चौकी का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सुरौली थाना क्षेत्र के इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित पुलिस चौकी का निरीक्षण किया साथ ही इण्डस्ट्रियल एरिया के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया, सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया और इण्डस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
Deoria - बाइक चलाने से मना करने पर हुए विवाद में एक की मौत, दूसरा घायल
देवरिया खुखुंदू थाना क्षेत्र का बरवा उपाध्यक्ष गांव जहां तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर विवाद हो गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. एक घायल की मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरा घायल गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है
Deoria - खाना बनाने गई महिला के साथ के 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
देवरिया भलुअनी थाना क्षेत्र में एक महिला का आरोप है कि 2 युवक ने उसे अपने घर खाना बनाने के लिए बुलाया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आपको बता दें एक महिला जो खाना बनाने का काम करती है, उसको गांव के ही युवकों ने अपने घर खाना बनाने के लिए बुलाया और अपने ही घर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई, पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र वीर ने स्थल का निरिक्षण कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Deoria - बाइक सवार युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
देवरिया जिले में अब अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है ,खुलेआम दिनदहाड़े सड़कों पर गुंडागर्दी,मारपीट,अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहे है. वायरल वीडियो लार थाना क्षेत्र का है, जहां दो दर्जन से अधिक बाइक सवार युवक खुलेआम सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे है. हाथों में चाकू लहराते नजर आ रहे है और दो युवकों को बाइक पर अपहरण कर ले जाते नजर आ रहे है व बाइक पर ही जमकर पीट रहे है. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
देवरियाः पेट्रोल पंप मालिक से लूट, अज्ञात बदमाशों ने छीने 62 हजार रुपए
खामपार पुलिस खामपार थाना क्षेत्र के सरया गांव के पास पेट्रोल पंप मालिक से 62 हज़ार रुपये की लूट हुई। घटना को दो बाइक सवार 5 अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाश एक बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। पुलिस शिकायत के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
देवरियाः बाइक सवार दो युवकों को कार ने रौंदा, एक युवक की मौत
देवरिया से हृदय विदारक घटना की तस्वीर सामने आयी है। जहां बाइक सवार दो युवको को तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने रौदा दिया, घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें से नरौली संग्राम गांव का रहने वाला एक युवक अफजल अंसारी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। यह सड़क हादसा सलेमपुर रोड खुखुदुं के पास का बताया जा रहा है।
देवरियाः खड़ंजा निर्माण के दौरान काटे गए 38 पेड़, वन विभाग ने दिए जांच के आदेश
रुद्रपुर रेंज लीलापुर पिपरहीया गांव के पास खड़ंजा निर्माण के दौरान वन विभाग द्वारा लगाया गया 38 सरकारी पेड़ काट दिए गए। आरोप है कि यह सभी पेड़ जेई, ठेकेदार और वन विभाग की मिलीभगत से काटे गए हैं। हालांकि डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने जांच के दौरान बैतालपुर ब्लॉक के आरईडी के जेई और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। डीएफओ ने बताया कि जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और अब तक 38 पेड़ काटे गए हैं।
Deoria: पुलिस पर पिटाई का आरोप, थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप
देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर दो लोगों की पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला देवरिया मीर गांव का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अहिल्यापुर गांव में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया, जिसके बाद कई लोगों को जेल भेजा गया। अब जमानत पर छूटकर लौटे अभियुक्त श्याम बिहारी के घर पुलिस ने दबिश दी, जहां पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष कंचन राय पर खास तौर पर यह आरोप लगे हैं। मामला गंभीर होता दिख रहा है।
Deoria: 53 वर्षीय आरोपी द्वारा 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ 53 वर्षीय पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़ित की माँ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
Deoria: नशे में व्यक्ति ने दो युवकों पर ज्वलनशील पदार्थ डाला, आरोपी गिरफ्तार
जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने आपसी कहासुनी के दौरान दो युवकों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया जिससे वे झुलस गए। दोनों को बर्न इंजरी हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर FIR दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
देवरियाः बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्शी खान को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान ने सदर कोतवाली में एक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक शर्मा का अर्शी खान से पैसे के लेनदेन का विवाद चलता था जिसका अर्शी खान की एक असिस्टेंट ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। अर्शी खान ने यह आरोप लगाया है कि अभिषेक शर्मा पर दर्ज मुकदमे को सुलह समझौता के लिए सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनू घाट चौराहे के रहने वाले डॉक्टर कमलेश यादव लगातार दबाव बना रहे थे।
देवरियाः मंदिर के दान पेटी से चुराए रुपए, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रुद्रपुर कोतवाली के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी से 30 जनवरी को ताला तोड़कर 35 हजार रुपए चुरा लिए थे। इसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गए रूपयों को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे गांव जाने वाली मार्ग से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से ₹16 हजार रूपये बरामद किया गया है।
देवरियाः यातायात पुलिस ने तेज गति के वाहनों का किया चालान
देवरिया यातायात पुलिस द्वारा दुर्घनाओं की रोकथाम हेतु तेज गति चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीडो मीटर का उपयोग करके उनके खिलाफ एमवी एक्ट में चालान किया गया। सदर कोतवाली के गोरखपुर रोड पर रुच्चापार के पास एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्पीडोमीटर का उपयोग करके तेज गति से चलने वाले वाहनों की पहचान की गई और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत कुल 16 वाहनों का चालान किया गया।
Deoria - पड़ोस के रहने वाले युवक पर नाबालिग बच्ची की साथ दुष्कर्म करने का आरोप
देवरिया तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है कि रात्रि में एक युवक जो उनके पड़ोस का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 24 साल है उसने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, इस घटना पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की, वही सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया,और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Deoria - पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे देवरिया
देवरिया पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे देवरिया, डाक बंगले में पंचायती राज विभाग के साथ बैठक भी की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान के दौरान हुई भगदड़ की घटना दुखद है, विपक्ष के अच्छे सुझाव को लेना चाहिए, सरकार और अधिकारियों ने चतुराई और बारीकी भी दिखाई है. घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और जांच भी हो रही है, विपक्ष को इस समय सहयोग करने की बात करनी चाहिए ।
देवरिया प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे पिकप में ट्रक ने मारी ठोकर, 8 लोग घायल
देवरिया, प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे पिकअप वाहन में ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, पिकअप वाहन गड्ढे में पलटी 08 लोग गम्भीर रूप से घायल, बाकी को हल्की फुलकी लगी है चोटें, एक महिला की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर सभी का देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनूघाट चौराहे के पास की घटना।