Back
Manmohan Kumar
Chandauli232101blurImage

चंदौली- रेलवे स्टेशन पर 25.30 लाख रु के साथ एक गिरफ्तार।

Manmohan KumarManmohan KumarNov 25, 2024 07:31:58
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

 डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवक को 25.30 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। युवक नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है, जो आगे की कार्रवाई करेगी।

0
Report
Chandauli232104blurImage

चंदौली पुलिस ने बरामद किए 62.620 किलो अवैध गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार

Manmohan KumarManmohan KumarNov 13, 2024 14:00:09
Chandauli, Uttar Pradesh:

चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 62.620 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गांजा मारुति ग्रैंड विटारा और फोर्ड फीस्टा कारों में छिपाकर रखा गया था। तस्करों ने कबूल किया कि वे उड़ीसा और बिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर वाराणसी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

2
Report
Chandauli232101blurImage

वाराणसी में IG मोहित गुप्ता ने किया महिला थाने का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

Manmohan KumarManmohan KumarNov 13, 2024 13:06:19
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने आज अलीनगर में नवनिर्मित महिला थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के अभिलेखों और परिसर का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों और ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी में उनकी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

2
Report
Chandauli232101blurImage

मुगलसराय पुलिस ने 19 किलो अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Manmohan KumarManmohan KumarOct 05, 2024 11:26:54
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त लक्खीसराय और जौनपुर के निवासी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, गिरफ्तारी की जानकारी मुखबीर से मिली थी।

0
Report
Chandauli232101blurImage

मुगलसराय अलीनगर में बुलेट शो रूम के बाहर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

Manmohan KumarManmohan KumarOct 03, 2024 12:11:54
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मिर्जापुर निवासी छोटू सिंह पटेल और सुमित सिंह पटेल के बीच पहले से चल रहे विवाद के कारण आज मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

2
Report
Chandauli232101blurImage

मुगलसराय के धर्मशाला गली में सड़क पर खड़ी बाइक उड़ा ले गए सातीर चोर

Manmohan KumarManmohan KumarSept 27, 2024 08:49:12
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला से एक दुकान के सामने से शातिर बाइक चोर बाइक लेकर आराम से चलते बने। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर बाइक चोरी की तहरीर दी। भीड़भाड़ वाले सड़क पर खड़ी बाइक के पास पहुंचे शातिर चोर, मौका देख बाइक लेकर हुए फरार। पुरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुआ।

0
Report
Chandauli232101blurImage

सड़क चौड़ीकरण से जल निकासी की समस्या, घरों में घुसा पानी

Manmohan KumarManmohan KumarSept 23, 2024 11:10:00
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मुगलसराय के नई बस्ती महमूदपुर में सड़क चौड़ीकरण के दौरान जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था न होने से बारिश के बाद निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता शौकत ने बताया कि उनके घर में लगभग एक फुट पानी भर गया है, जिससे गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। संबंधित विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।

0
Report
Chandauli232101blurImage

दलित छात्र के साथ मारपीट, मुगलसराय कॉलेज में छात्रों का धरना

Manmohan KumarManmohan KumarSept 23, 2024 10:08:32
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मुगलसराय के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में एक दलित छात्र के साथ दो अन्य छात्रों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया। नाराज छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया, लेकिन छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

0
Report
Chandauli232101blurImage

हसनपुर में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

Manmohan KumarManmohan KumarSept 23, 2024 08:59:48
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मुगलसराय तहसील के हसनपुर में ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से गुहार लगाई। पूर्व ग्राम प्रधान ऋषि नारायण ने बताया कि यह रास्ता मस्जिद से काली माता मंदिर तक जाता है और मिट्टी व खड़ंजा निर्माण कार्य के तहत बनाया गया था। एक परिवार द्वारा अतिक्रमण के कारण सैकड़ों परिवारों का रास्ता बंद हो जाएगा। ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

0
Report
Chandauli232101blurImage

दुल्हीपुर-महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

Manmohan KumarManmohan KumarSept 20, 2024 07:49:29
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

गुरुवार शाम मुगलसराय के दुल्हीपुर में "दुल्हीपुर-महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा" और किसान न्याय मोर्चा ने संयुक्त बैठक आयोजित की और कैंडल मार्च निकाला। मोर्चा के संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने उनकी 5 सूत्रीय मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दुल्हीपुर-महाबलपुर में 6 लेन सड़क के निर्माण में सर्विस लेन और डिवाइडर की चौड़ाई कम की जाए। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और दुकानदार शामिल हुए।

0
Report
Chandauli232101blurImage

डीडीयू नगर में सिख समाज ने राहुल गांधी के बयान के विरोध में किया प्रदर्शन, पुतला दहन

Manmohan KumarManmohan KumarSept 20, 2024 01:33:44
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

डीडीयू नगर में सिख समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादास्पद बयान के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह ने कहा, “राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक है। 1984 में सिख दंगों में समाज के लोगों का कत्लेआम हुआ था और उनका बयान सिख समाज को भड़काने वाला है।” बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह और विधायक रमेश जायसवाल ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की।

1
Report
Chandauli232101blurImage

अलीनगर पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 गोवंश बरामद

Manmohan KumarManmohan KumarSept 20, 2024 01:28:40
Alinagar, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

अलीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 9 गोवंश बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद इरफान शाह और चांद खान के रूप में हुई है, जो बिहार के कैमूर जिले के निवासी हैं। उनके पास से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया जिसमें गोवंश को क्रूरता से बांधकर वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

0
Report
Chandauli232101blurImage

दिनदहाड़े लूटी चैन: घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Manmohan KumarManmohan KumarSept 19, 2024 09:47:25
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में 55 वर्षीय महिला से चैन छिनैती की घटना ने हड़कंप मचा दिया। पूर्व प्रधान लाल बरत की पत्नी सुबह जब अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। तभी एक युवक ने पता पूछने के बहाने उनके गले से चैन खींच लिया और तेजी से फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े लेकिन आरोपी भाग निकला। पूर्व प्रधान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना जुड़े तथ्य की जांच कर रही है।

1
Report