Back
Manmohan Kumarदेसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली। जनपद के धीना थाना क्षेत्र में बीती रात एक देशी शराब की दुकान पर हुई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना अवही पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर घटित हुई, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दुकान पर तैनात सेल्समैन ने आरोप लगाया है कि देर रात कुछ युवकों ने नशे की हालत में दुकान पर आकर विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट की और कैश काउंटर से रुपये लूट लिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।
7
Report
अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार शराब ठेकों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
Mughalsarai, Uttar Pradesh:
29 जून को लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 25.8 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹40,000 है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर पास के ठेकों से शराब खरीदकर अवैध रूप से अन्य राज्यों में तस्करी कर रहे थे। हालांकि, अभी तक उन शराब दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जहां से यह शराब खरीदी जा रही है।
इससे यह सवाल उठता है कि शराब तस्करी में शराब ठेकेदारों की भूमिका की जांच क्यों नहीं हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने आबकारी विभाग से मांग की है कि इन ठेकों की गहन जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है
0
Report
अवैध चखने की दुकानों पर खुलेआम नशेबाजी पुलिस की कार्रवाई के दावों पर सवाल।
Mughalsarai, Uttar Pradesh:
मुगलसराय में नशेबाजी और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती अराजकता के खिलाफ पुलिस के अभियान की सच्चाई पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस की ओर से कार्रवाई के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
मुगलसराय अलीनगर चकिया तिराहे पर स्थित कंपोजिट शराब बीयर की दुकानों के पास अवैध चखने की दुकानों का धंधा जोरों पर है। इन दुकानों पर दिन-रात खुलेआम शराब पिलाई जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन गतिविधियों से इलाके का माहौल खराब हो रहा है।
रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक और कैलाशपुरी मोड़ पर स्थित शराब दुकानों के आसपास का भी यही हाल है। यहां भी लोग खुलेआम शराब पीते हुए नजर आते हैं
1
Report
अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
Mughalsarai, Uttar Pradesh:
पुलिस ने अलीनगर क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 67 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने परशुरामपुर अंग्रेजी शराब ठेके से शराब खरीदी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह दुकान नियमों का उल्लंघन कर तस्करों को शराब उपलब्ध कराती है। इस ठेके पर पहले भी अवैध शराब बरामद हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। लगभग 67 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है।स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस और आबकारी विभाग इन दुकानों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हो
0
Report
Advertisement
13 जून की लूट का खुलासा: चार अपराधी गिरफ्तार, नकदी, बाइक और हथियार बरामद
Mughalsarai, Uttar Pradesh:
मुगलसराय। अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूटपाट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 13 जून की रात राहगीर से लूटपाट करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बरामद किया है। बरामदगी में नकदी, मोबाइल, बाइक और अवैध हथियार शामिल हैं।
घटना के अनुसार, 13 जून की रात राहगीर पुलिया के पास से गुजर रहा था, तभी चार नकाबपोश अपराधियों ने उसे घेर लिया। हथियार के बल पर धमकाकर उसे घायल किया और उसकी बाइक, पर्स, मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। 16 जून को नहर पुलिया के पास से चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
0
Report