तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, 20 से अधिक लोग घायल।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास सकलडीहा-मुगलसराय मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के दौरान ट्रैक्टर पर सवार लोग, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, ट्रैक्टर के नीचे दब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|