Kanpur Dehat - स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से हुई अभद्रता
कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जिगनिश ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक में सरकारी राशन दुकान को चयनित करने के लिए चर्चा की जा रही थी इसी बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आरोप है कि बैठक में मौजूद लाला दीक्षित, रवि दीक्षित व कुलदीप दीक्षित ने शराब के नशे में महिलाओं से गाली-गलौच की साथ ही उन्हें अपमानित किया गया. स्वयं सहायता समूह की रिचा,ज्योति समेत तमाम महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात की. वहीं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता कुशवाहा ने बताया बैठक में बहनों के साथ अभद्रता की गई है और इस बात की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|