
Kanpur Dehat: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशौरा गांव में बीती रात 19 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थिति में शव देख घर वालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
Kanpur Dehat: झींझक में शीतला अष्टमी मेले में खेली गई फूलों की होली, गूंजे फाग गीत
झींझक नगर पालिका के अक्षयवट आश्रम में हर साल शीतला अष्टमी पर होली मेले का आयोजन होता है। इस साल भी शनिवार को मेले में नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी सोनू ने फूलों की होली खेलकर फाग गायन की शुरुआत कराई। गायकों ने फाग लहरिया गाकर माहौल को रंगीन बना दिया। लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए झूमते नजर आए। पालिका अध्यक्ष सोनू ने बताया कि यह मेला उनके बाबा, पूर्व चेयरमैन स्व. मन्नीलाल तिवारी ने 1960 में शुरू कराया था।
Kanpur Dehat - संविधान को खत्म करना चाहती बीजेपी, हमलावर दिखे सपा नेता
मंगलवार को कस्बा मंगलपुर मे पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल की अध्यक्षता कैप्टन सुरेन्द्र सिंह पाल तथा कार्यक्रम का संचालन गुड्डू यादव के द्वारा किया गया. जन चौपाल को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा कि बीजेपी के नेता गाय के नाम दंगा कराते लेकिन गाय नहीं पालते. गाय को गरीब और व्यवसाय करने वाले पालते है. जब देश गुलाम था तब शिक्षा मुफ्त थी और आज आजादी के बाद शिक्षा पर एक बच्चे का 80 हजार रुपए खर्च हो रहा है. गरीब के बच्चे सरकारी में पढ़ते है, जहां शिक्षा शून्य है. बच्चे सिर्फ एमडीएम के लिए कटोरा लिए बैठे रहते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान खत्म करना चाहती है. बीजेपी ने तो पहले ही कहा था कि वह इस संविधान को नहीं मानते क्योंकि इसे अछूत ने बनाया है।
Kanpur Dehat: कंचौसी में सपा का PDA सम्मेलन, शिवकुमार बेरिया का जोरदार स्वागत
कानपुर देहात के कंचौसी नगर पंचायत के हुलासीपुरवा गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा PDA सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया के रसूलाबाद विधानसभा प्रभारी और सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सम्मेलन में सपा नगर अध्यक्ष बृजकिशोर राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने BJP सरकार पर दलितों और पिछड़ों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान सभी को समान अधिकार देता है।
Kanpur Dehat - स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से हुई अभद्रता
कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जिगनिश ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक में सरकारी राशन दुकान को चयनित करने के लिए चर्चा की जा रही थी इसी बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आरोप है कि बैठक में मौजूद लाला दीक्षित, रवि दीक्षित व कुलदीप दीक्षित ने शराब के नशे में महिलाओं से गाली-गलौच की साथ ही उन्हें अपमानित किया गया. स्वयं सहायता समूह की रिचा,ज्योति समेत तमाम महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात की. वहीं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता कुशवाहा ने बताया बैठक में बहनों के साथ अभद्रता की गई है और इस बात की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।
कानपुर देहातः पेड़ से पत्ते तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
कानपुर देहात से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्ष की महिलाएं आपस में मारपीट कर रही हैं। वायरल वीडियो कानपुर देहात के मंगलपुर थाना इलाके के का है। खानपुर गांव में मामूली विवाद में पहले बहस हुई फिर आपस में महिलाएं मारपीट करने लगीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मंगलपुर पुलिस ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, पेड़ से पत्ते तोड़ने को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई।
Kanpur dehat - पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
मौनी अमावस्या के शाही स्नान को लेकर महाकुंभ प्रयागराज में क्षमता से अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, इसकी वजह से कानपुर देहात के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस अफसरों को निर्देश दिए, इसके चलते झींझक रेलवे स्टेशन पहुंचे पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदरा संजय वर्मा ने निरीक्षण किया साथ ही रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों से पूछताछ की।
Kanpur dehat- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
कानपुर देहातः पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का शुभारंभ
कस्बा झींझक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी का मेला मालिक रवि चौहान फूल माला पहना कर स्वागत किया।
Kanpur Dehat: भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई, हवन पूजन और भजन कार्यक्रम आयोजित
भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को नगर पालिका झींझक स्थित अक्षयवट धाम में हवन पूजन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी उर्फ सोनू ने अक्षयवट पहुंचकर हवन पूजन कर भजन एवं पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धाम के संरक्षक संतोष तिवारी, लता तिवारी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।
कानपुर देहात: रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, अलाव हो गए ठंडे
कानपुर देहातः तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, मौत
मंगलपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी नीलेश कुमार ने मंगलपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी कंचन (23) को लेकर मंगलपुर से गांव वापस जा रहा था। उसी दौरान लौवा का पुरवा गांव के समीप सबलपुर मोड़ के पास बाइक खड़ी की, तभी मंगलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे और डंफर का पहिया कंचन के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हवासपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। तहरीर के आधार पर मंगलपुर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Kanpur Dehat: सपा में अब नहीं चलेगी गुटबाजी - पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया
कानपुर देहात के कस्बा झींझक एक गेस्ट हाउस में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा कि आज सबसे बड़ा आभार अखिलेश यादव जी को है, जिन्होंने मुझ पर इतना बड़ा विश्वास किया और बड़ी जिम्मेदारी दी है। जब तक मेरे शरीर में खून की एक- एक बूंद है उनके लिए समर्पित रहेगी। आगे कहा कि जो पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करेगा, वहीं मेरे लिए रहेगा। गुटबाजी और चुगलखोरी करने वाले पार्टी से बाहर होंगे। बता दें कि शिवकुमार बेरिया सपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं
Kanpur Dehat - कुंभ मेले के चलते यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पहुंचे जीआरपी सीओ, दिए दिशा निर्देश
Kanpur Dehat - पूर्व मुख्यमंत्री व कन्नौज लोकसभा से सांसद अखिलेश यादव के प्रतिनिधि का होगा आगमन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया को रसूलाबाद विधानसभा प्रभारी एवं सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। 8 जनवरी को रूपरतन वाटिका में 12 बजे उनके प्रथम आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, इसमें कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार यादव ने दी।
Kanpur Dehat: झींझक के डी.एस किड्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
झींझक स्थित डी.एस किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल तैयार कर स्टाल लगाकर आए आगंतुकों और अतिथियों को उनकी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त सेना के जवानों और पूर्व शिक्षाविदों को मंच पर सम्मानित भी किया। विद्यालय के अध्यक्ष धुन्नू सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
Kanpur Dehat: शिलान्यास के पत्थर पर नाम बदलने को लेकर झगड़ा
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के झींझक कस्बे में एक सड़क के शिलान्यास के पत्थर पर नाम बदलने को लेकर विवाद हो गया। पत्थर पर बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की जगह वर्तमान सांसद अखिलेश यादव का नाम लिखा गया जिससे घमासान मच गया। शिलान्यास के दौरान सपा सरकार में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया और बीजेपी विधायक पूनम संखवार के बीच बहस हो गई। यह घटना सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गई।
Kanpur Dehat - ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु , पुलिस कार्रवाई में जुटी
मंगलपुर थाना क्षेत्र के नधौंवा गांव के रहने वाले सुभाष बाबू कठेरिया की 7 वर्षीय पुत्री जूली अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान सड़क से निकल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक मनोज कुमार संखवार निवासी कृपालपुर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Kanpur dehat - बुलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार की मृत्यु , दूसरा गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग गिर कर घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया गया .वहां से डॉक्टर ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन घायलों की हालत में सुधार न देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट के लिए रेफर किया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई.और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Kanpur dehat - फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र कांशीराम कालोनी झींझक में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 21 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मां ने जैसे ही अपने बेटे राममोहन को लटका देखा तो बेसुध होकर जमीन पर गिर गई . जानकारी होते ही पड़ोसियों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मां व पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की. वहीं पुलिस ने राममोहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
Kanpur Dehat- तेज रफ्तार बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति हुए घायल
मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना इलाके का है,जहाँ थाना क्षेत्र के अनोखे पुरवा गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार व करण कुमार बाइक से सांधूपुर गांव जा रहे थे।तभी नधौवा गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, मौजूद लोगों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया।
कानपुर देहातः पूर्व राष्ट्रपति को सुनने आई जनता को दिया गया लंच पैकेट
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सर्वोदय विद्यालय का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित किया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्म पत्नी सविता कोविंद के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। परौंख गांव में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सुनने और देखने आयी भीड़ को लंच पैकेट दिए गए।
कानपुर देहात: पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम में अचानक गिरा टेंट, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात पहुंचने ही वाले थे कि उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए पुलिस कर्मियों के ऊपर अचानक से टेंट गिर गया . जिससे ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कानपुर देहात: पूर्व राष्ट्रपति ने किया सर्वोदय विद्यालय का शिलान्यास
कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,और उनकी धर्म पत्नी सविता कोविंद ,जहां उनका भव्य स्वागत किया गया . इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीप प्रज्वलित किया, इसके साथ ही गांव में बन रहे जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया गया . इस कार्य से गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली।
कानपुर देहात: बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, चालक को आई चोट
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र से खबर है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित हो गया और विद्युत पोल से टकरा गया। इस दौरान थाना के लाडपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रिंकू घायल हो गया। ये दुर्घटना मंगलपुर थाना क्षेत्र के सिकहिला मोड़ के समीप हुई।
कानपुर देहातः पूर्व राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, कल आयेंगे पैतृक गांव
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कल कानपुर देहात अपने पैतृक गांव आयेंगे। रामनाथ कोविंद डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौख गांव में जय प्रकाश नारायण विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा। डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।