Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mohit Batham
Kanpur Dehat209302

Kanpur Dehat: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

Mohit BathamMohit BathamMar 27, 2025 04:37:14
Sithmara, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशौरा गांव में बीती रात 19 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थिति में शव देख घर वालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू की।

0
comment0
Report
Kanpur Dehat209302

Kanpur Dehat: झींझक में शीतला अष्टमी मेले में खेली गई फूलों की होली, गूंजे फाग गीत

Mohit BathamMohit BathamMar 22, 2025 10:16:30
Jalihapur, Uttar Pradesh:

झींझक नगर पालिका के अक्षयवट आश्रम में हर साल शीतला अष्टमी पर होली मेले का आयोजन होता है। इस साल भी शनिवार को मेले में नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी सोनू ने फूलों की होली खेलकर फाग गायन की शुरुआत कराई। गायकों ने फाग लहरिया गाकर माहौल को रंगीन बना दिया। लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए झूमते नजर आए। पालिका अध्यक्ष सोनू ने बताया कि यह मेला उनके बाबा, पूर्व चेयरमैन स्व. मन्नीलाल तिवारी ने 1960 में शुरू कराया था।

1
comment0
Report
Kanpur Dehat209302

Kanpur Dehat - संविधान को खत्म करना चाहती बीजेपी, हमलावर दिखे सपा नेता

Mohit BathamMohit BathamFeb 11, 2025 12:00:35
Jalihapur, Uttar Pradesh:

मंगलवार को कस्बा मंगलपुर मे पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल की अध्यक्षता कैप्टन सुरेन्द्र सिंह पाल तथा कार्यक्रम का संचालन गुड्डू यादव के द्वारा किया गया. जन चौपाल को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा कि बीजेपी के नेता गाय के नाम दंगा कराते लेकिन गाय नहीं पालते. गाय को गरीब और व्यवसाय करने वाले पालते है. जब देश गुलाम था तब शिक्षा मुफ्त थी और आज आजादी के बाद शिक्षा पर एक बच्चे का 80 हजार रुपए खर्च हो रहा है. गरीब के बच्चे सरकारी में पढ़ते है, जहां शिक्षा शून्य है. बच्चे सिर्फ एमडीएम के लिए कटोरा लिए बैठे रहते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान खत्म करना चाहती है. बीजेपी ने तो पहले ही कहा था कि वह इस संविधान को नहीं मानते क्योंकि इसे अछूत ने बनाया है।

4
comment0
Report
Auraiya206246

Kanpur Dehat: कंचौसी में सपा का PDA सम्मेलन, शिवकुमार बेरिया का जोरदार स्वागत

Mohit BathamMohit BathamFeb 09, 2025 14:47:33
Kanchausi, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के कंचौसी नगर पंचायत के हुलासीपुरवा गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा PDA सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया के रसूलाबाद विधानसभा प्रभारी और सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सम्मेलन में सपा नगर अध्यक्ष बृजकिशोर राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने BJP सरकार पर दलितों और पिछड़ों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान सभी को समान अधिकार देता है।

1
comment0
Report
Advertisement
Kanpur Dehat209301

Kanpur Dehat - स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से हुई अभद्रता

Mohit BathamMohit BathamFeb 08, 2025 12:27:02
Derapur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जिगनिश ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक में सरकारी राशन दुकान को चयनित करने के लिए चर्चा की जा रही थी इसी बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आरोप है कि बैठक में मौजूद लाला दीक्षित, रवि दीक्षित व कुलदीप दीक्षित ने शराब के नशे में महिलाओं से गाली-गलौच की साथ ही उन्हें अपमानित किया गया. स्वयं सहायता समूह की रिचा,ज्योति समेत तमाम महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात की. वहीं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता कुशवाहा ने बताया बैठक में बहनों के साथ अभद्रता की गई है और इस बात की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।

2
comment0
Report
Advertisement
Back to top