Back
Mohit Batham
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur dehat- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Mohit BathamMohit BathamJan 23, 2025 10:49:28
Jalihapur, Uttar Pradesh:
गुरुवार को झींझक नगर पालिका कार्यालय में महापुरुष सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय पहुंचे चेयरमैन अमित तिवारी उर्फ सोनू ने महापुरुष बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही पालिका के अधिशासी अधिकारी जेपी मौर्य ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके दौरान "तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा" और "जय हिंद" आदि उनके द्वारा दिए गए नारे लगाए गए।
1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहातः पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का शुभारंभ

Mohit BathamMohit BathamJan 22, 2025 16:54:41
Jalihapur, Uttar Pradesh:

कस्बा झींझक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी का मेला मालिक रवि चौहान फूल माला पहना कर स्वागत किया।

0
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई, हवन पूजन और भजन कार्यक्रम आयोजित

Mohit BathamMohit BathamJan 22, 2025 09:55:48
Sithmara, Uttar Pradesh:

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को नगर पालिका झींझक स्थित अक्षयवट धाम में हवन पूजन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी उर्फ सोनू ने अक्षयवट पहुंचकर हवन पूजन कर भजन एवं पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धाम के संरक्षक संतोष तिवारी, लता तिवारी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।

2
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

कानपुर देहात: रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, अलाव हो गए ठंडे

Mohit BathamMohit BathamJan 16, 2025 15:47:36
Sarauta, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात में बादल व कोहरे की ठंड के बाद गुरुवार को हुई रिमझिम बारिश ने आग में घी का काम कर दिया। एक तरफ लोग अलाव तापकर ठंड से बचते नजर आ रहे थे। वहीं बारिश ने अलाव को ठंडा कर लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी। अचानक हुई बारिश से वाहन सवार सहित पैदल राहगीर बचाते नजर आए।
1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहातः तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, मौत

Mohit BathamMohit BathamJan 16, 2025 11:46:33
Jalihapur, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी नीलेश कुमार ने मंगलपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी कंचन (23) को लेकर मंगलपुर से गांव वापस जा रहा था। उसी दौरान लौवा का पुरवा गांव के समीप सबलपुर मोड़ के पास बाइक खड़ी की, तभी मंगलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे और डंफर का पहिया कंचन के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हवासपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। तहरीर के आधार पर मंगलपुर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2
Report
Kanpur Dehat209307blurImage

Kanpur Dehat: सपा में अब नहीं चलेगी गुटबाजी - पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया

Mohit BathamMohit BathamJan 09, 2025 08:53:10
Sithmara, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के कस्बा झींझक एक गेस्ट हाउस में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा कि आज सबसे बड़ा आभार अखिलेश यादव जी को है, जिन्होंने मुझ पर इतना बड़ा विश्वास किया और बड़ी जिम्मेदारी दी है। जब तक मेरे शरीर में खून की एक- एक बूंद है उनके लिए समर्पित रहेगी। आगे कहा कि जो पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करेगा, वहीं मेरे लिए रहेगा। गुटबाजी और चुगलखोरी करने वाले पार्टी से बाहर होंगे। बता दें कि शिवकुमार बेरिया सपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं

4
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat - कुंभ मेले के चलते यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पहुंचे जीआरपी सीओ, दिए दिशा निर्देश

Mohit BathamMohit BathamJan 06, 2025 12:57:13
Jhinjhak, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले के चलते यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी जीआरपी कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह ने झींझक स्टेशन पर चौकी प्रभारी जीआरपी अर्पित तिवारी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग रूम सहित सभी प्लेटफॉर्म पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ की और यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में जीआरपी स्टाफ को दिशा निर्देश दिए हैं।
3
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat - पूर्व मुख्यमंत्री व कन्नौज लोकसभा से सांसद अखिलेश यादव के प्रतिनिधि का होगा आगमन

Mohit BathamMohit BathamJan 06, 2025 12:20:15
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया को रसूलाबाद विधानसभा प्रभारी एवं सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। 8 जनवरी को रूपरतन वाटिका में 12 बजे उनके प्रथम आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, इसमें कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार यादव ने दी।

3
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: झींझक के डी.एस किड्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Mohit BathamMohit BathamDec 31, 2024 06:26:27
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

झींझक स्थित डी.एस किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल तैयार कर स्टाल लगाकर आए आगंतुकों और अतिथियों को उनकी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त सेना के जवानों और पूर्व शिक्षाविदों को मंच पर सम्मानित भी किया। विद्यालय के अध्यक्ष धुन्नू सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

3
Report
Kanpur Dehat209307blurImage

Kanpur Dehat: शिलान्यास के पत्थर पर नाम बदलने को लेकर झगड़ा

Mohit BathamMohit BathamDec 26, 2024 03:24:28
Sithmara, Uttar Pradesh:

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के झींझक कस्बे में एक सड़क के शिलान्यास के पत्थर पर नाम बदलने को लेकर विवाद हो गया। पत्थर पर बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की जगह वर्तमान सांसद अखिलेश यादव का नाम लिखा गया जिससे घमासान मच गया। शिलान्यास के दौरान सपा सरकार में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया और बीजेपी विधायक पूनम संखवार के बीच बहस हो गई। यह घटना सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गई।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat - ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु , पुलिस कार्रवाई में जुटी

Mohit BathamMohit BathamDec 17, 2024 13:02:22
Nadhaua, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना क्षेत्र के नधौंवा गांव के रहने वाले सुभाष बाबू कठेरिया की 7 वर्षीय पुत्री जूली अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान सड़क से निकल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. घटना‌ की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़कर  पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक मनोज कुमार संखवार निवासी कृपालपुर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

3
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur dehat - बुलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार की मृत्यु , दूसरा गंभीर रूप से घायल

Mohit BathamMohit BathamDec 17, 2024 10:49:58
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग गिर कर घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया गया .वहां से डॉक्टर ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन घायलों की हालत में सुधार न देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट के लिए रेफर किया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान एक की  मृत्यु हो गई.और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

5
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur dehat - फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

Mohit BathamMohit BathamDec 17, 2024 07:24:52
Jalihapur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र कांशीराम कालोनी झींझक में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 21 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मां ने जैसे ही अपने बेटे राममोहन को लटका देखा तो बेसुध होकर जमीन पर गिर गई . जानकारी होते ही पड़ोसियों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मां व पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की. वहीं पुलिस ने राममोहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

2
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat- तेज रफ्तार बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति हुए घायल

Mohit BathamMohit BathamDec 16, 2024 11:54:32
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना इलाके का है,जहाँ थाना क्षेत्र के अनोखे पुरवा गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार व करण कुमार बाइक से सांधूपुर गांव जा रहे थे।तभी नधौवा गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, मौजूद लोगों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहातः पूर्व राष्ट्रपति को सुनने आई जनता को दिया गया लंच पैकेट

Mohit BathamMohit BathamDec 12, 2024 10:14:58
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सर्वोदय विद्यालय का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित किया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्म पत्नी सविता कोविंद के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। परौंख गांव में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सुनने और देखने आयी भीड़ को लंच पैकेट दिए गए।

3
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात: पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम में अचानक गिरा टेंट, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

Mohit BathamMohit BathamDec 12, 2024 10:07:05
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात पहुंचने ही वाले थे कि उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए पुलिस कर्मियों के ऊपर अचानक से टेंट गिर गया . जिससे ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात: पूर्व राष्ट्रपति ने किया सर्वोदय विद्यालय का शिलान्यास

Mohit BathamMohit BathamDec 12, 2024 10:01:07
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,और उनकी धर्म पत्नी सविता कोविंद ,जहां उनका भव्य स्वागत किया गया . इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीप प्रज्वलित किया, इसके साथ ही गांव में बन रहे जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया गया . इस कार्य से गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली।

2
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात: बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, चालक को आई चोट

Mohit BathamMohit BathamDec 11, 2024 13:54:23
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र से खबर है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित हो गया और विद्युत पोल से टकरा गया। इस दौरान थाना के लाडपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रिंकू घायल हो गया। ये दुर्घटना मंगलपुर थाना क्षेत्र के सिकहिला मोड़ के समीप हुई।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहातः पूर्व राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, कल आयेंगे पैतृक गांव

Mohit BathamMohit BathamDec 11, 2024 08:52:28
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कल कानपुर देहात अपने पैतृक गांव आयेंगे। रामनाथ कोविंद डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौख गांव में जय प्रकाश नारायण विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा। डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात-बाजार बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत

Mohit BathamMohit BathamDec 11, 2024 08:32:13
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में सतौरा मार्ग पर महेरा निवासी  ने मारुति नंदन वाटिका मार्केट का निर्माण कराया है। बुधवार को मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे केशव प्रसाद अग्निहोत्री ने फीता काटकर सब्जी मंडी बाजार का शुभारंभ किया। मुख्य अथिति ने कहा कि आज सब्जी मंडी व बाजार के शुरू होने से आसपास के सतौरा, खानपुर, जगदीशपुर, प्रयागपुर, ग़हिलापुर सहित करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल गई है। अब ग्रामीणों को डिलवल, मंगलपुर व झींझक बाजार नहीं भटकना पड़ेगा।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Jalihapur- बैंक से रुपए निकालने आए बुजुर्ग की हुई मृत्यु

Mohit BathamMohit BathamDec 03, 2024 12:10:26
Jalihapur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झींझक कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में एक 84 वर्ष के बुजुर्ग अपने खाते से रुपए निकालने पहुंचे थे, यहां बुजुर्ग काफी देर तक खड़े रहे और अचानक जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई परिजनों को खबर लगते ही कोहराम मच गया,आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने काफी देर तक बुजुर्ग को खड़ा रखा जिससे उनकी मृत्यु हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात: मालगाड़ी के एक डिब्बे में से अचानक निकलने लगा धुंआ, आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड

Mohit BathamMohit BathamDec 03, 2024 11:30:14
Jalihapur, Uttar Pradesh:

कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में से अचानक धुंआ निकलने लगा. इसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान कुछ समय के लिए रेल यातायात बंद कर दिया गया.

2
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात: मौत बनकर दौड़ी पिकअप, मां और बेटे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया सड़क

Mohit BathamMohit BathamDec 01, 2024 08:54:49
Jalihapur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के सिकंदरा रसूलाबाद मार्ग पर महाराजपुर मोड़ के पास रसूलाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मां और बेटे को टक्कर मार दी. बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल मां को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया जिसके बाद कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस परिजनों व ग्रामीणों को समझने में जुटी रही. करीब साढ़े पांच घंटे तक सिकंदरा रसूलाबाद मार्ग जाम रहा.

3
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुर देहात: खाद को लेकर किसानों में हुई धक्का-मुक्की, मूल्य से ज्यादा दाम ले का आरोप

Mohit BathamMohit BathamNov 21, 2024 08:25:20
Akbarpur, Uttar Pradesh:

ये वीडियो सिकंदरा तहसील क्षेत्र के जैतापुर गांव का है जहां किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है। खाद वितरण के दौरान किसानों की आपस में धक्का मुक्की होने लगी जिसके चलते खाद वितरण प्रक्रिया प्रभावित हो गयी। खाद को लेकर किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। केंद्र संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया। किसानों का आरोप है कि निर्धारित मूल्य से अधिक डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है।

3
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

कानपुर देहात: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार बाइक, किशोर की हुई मौत

Mohit BathamMohit BathamNov 21, 2024 04:35:57
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को  सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और घायल किशोर को लेकर आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनते ही पिता मंजेश बदहवास हो गए। मंगलपुर पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। 

2
Report