भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अहरौली मोड़ के पास स्थित मां पीताम्बरा हॉस्पिटल की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ एसएल वर्मा और पुखरायां चिकित्सा अधीक्षक अनूप सचान पहुंचे। जांच के दौरान हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।
जांच में पता चला कि हॉस्पिटल के पास फायर एनओसी नहीं थी और इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की अनुमति भी नहीं थी। इसके चलते अधिकारियों ने हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया। इसके अलावा, हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर के कागजात भी पूरे नहीं मिले। डिप्टी सीएमओ ने साफ किया कि जब तक सभी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होते, तब तक हॉस्पिटल बंद रहेगा।