Mirzapur: गांवों से कूड़ा हटाने के लिए DPRO ने दिए जरूरी निर्देश
बुधवार शाम को हलिया ब्लॉक सभागार में पंचायत राज विभाग की बैठक हुई। इसमें DPRO संतोष कुमार श्रीवास्तव और खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी मौजूद रहे। बैठक में ग्राम सचिवों और सफाई कर्मचारियों से गांवों में कूड़ा प्रबंधन को लेकर बातचीत की गई। DPRO ने कहा कि गांवों में कूड़ा हटाना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्लास्टिक और लोहे समेत 36 तरह के कूड़े होते हैं। ये सभी कूड़े आरआरसी (RRC) सेंटर भेजे जाने चाहिए जहां उन्हें छांटकर रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा की तरह आरआरसी सेंटर एम्बुलेंस का काम करता है जो कचरे को सही जगह पहुंचाता है। इससे गांव को साफ-सुथरा रखा जा सकता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|