Back
Ayush Singh
Bhopal462010

MP News: भोपाल में महिला ने की खुद को आग लगाने की कोशिश

ASAyush SinghJun 07, 2025 09:13:01
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी के अवधपुरी इलाके के न्यू फोर्ड एक्सटेंशन में शुक्रवार को एक महिला ने गैस चूल्हे पर बैठकर घर में खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, महिला सतीश कुमार को मिली जमानत से नाराज थी। उसने पहले सतीश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था और अब उसे जमानत मिलने के बाद महिला ने कथित रूप से आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने महिला ने कपड़े उतार दिए और विरोध में TI का मोबाइल फोन तोड़ दिया। महिला अपने भाई के घर हथोड़ा और कटार लेकर पहुंच गई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

1
Report
Bhopal462010

MP News: ईद-उल-अजहा की नमाज शांति और उल्लास के साथ संपन्न

ASAyush SinghJun 07, 2025 09:05:12
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी भोपाल की ऐतिहासिक ईदगाह में आज सुबह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर विशेष नमाज अदा की। इस मौके पर शहर काज़ी मुश्ताक अली नदवी ने नमाज अदा करवाई और मुल्क की तरक्की, अमन और भाईचारे के लिए दुआ की। नमाज के बाद शहर काज़ी ने विशेष दुआ में देश की सलामती, इंसाफ के कयाम, बीमारों की शिफा, और देश की सरहदों की हिफाजत के लिए अल्लाह से रहमत की फरियाद की। इस बार ईदगाह में अदा की गई यह बकरीद की पहली नमाज थी, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे, ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

0
Report
Raisen462046

MP NEWS : बजरंग दल की टीम ने पकड़ी गाय-भैंस से भरी अवैध गाड़ी

ASAyush SinghJun 07, 2025 05:07:05
Bhopal, Madhya Pradesh:

रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने सतर्कता दिखाते हुए गाय और भैंस से भरी एक संदिग्ध गाड़ी को पकड़ा। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडीदीप के एक इलाके से गाय और भैंस को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी कर उस संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कई गाय और भैंसों को भरकर ले जाते हुए पाया गया, जिनकी स्थिति भी अत्यंत दयनीय थी। गाड़ी को पकड़ने के बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच कुछ समय तक जमकर हंगामा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मंडीदीप पुलिस मौके पर पहुंच गई

0
Report
Bhopal462010

MP News: संदिग्ध मकान से 9.5 लाख की अवैध देशी शराब जब्त, आरोपी फरार

ASAyush SinghJun 06, 2025 17:54:19
Bhopal, Madhya Pradesh:

एक बड़ी कार्रवाई में प्रशासन ने एक संदिग्ध मकान से 186 पेटी (1674 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब ₹9.5 लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ और आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में की गई। मौके से आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

1
Report
Advertisement
Bhopal462010

MP News: भोपाल बोट क्लब में युवकों का हंगामा, सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल

ASAyush SinghJun 04, 2025 15:56:08
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल के मशहूर बोट क्लब इलाके में कुछ युवकों ने सरेआम सड़क पर मारपीट और हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक सड़क पर बदमाशी करते दिख रहे हैं, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि बोट क्लब इलाके में अतिक्रमण बहुत बढ़ गया है। फुटपाथों पर अवैध दुकानें लगी हैं, जिससे आम लोगों को चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। बोट क्लब भोपाल का एक बड़ा पर्यटन स्थल है, जहां रोज़ाना सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं।

0
Report
Bhopal462010

MP News: राहुल गांधी का भोपाल दौरा, PCC कार्यालय पहुंचकर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

ASAyush SinghJun 03, 2025 08:29:25
Bhopal, Madhya Pradesh:

3 जून को राहुल गांधी भोपाल दौरे पर पहुंचे। उन्होंने PCC कार्यालय में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा की और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया।

1
Report
Bhopal462010

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा - 'विरासत से विकास तक' का संकल्प जन-जन तक पहुंचाएंगे

ASAyush SinghJun 03, 2025 08:02:17
Bhopal, Madhya Pradesh:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में एक अहम प्रशिक्षण बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में संगठन की रणनीतियों, प्रशासनिक कामकाज और जमीनी कार्यकर्ताओं को बेहतर प्रशिक्षण देने पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक प्रदेश के विकास, अच्छा शासन (सुशासन) और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हम ‘विरासत से विकास तक’ के संकल्प को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

0
Report
Bhopal462010

MP News- राजधानी भोपाल पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ASAyush SinghJun 03, 2025 06:06:00
Bhopal, Madhya Pradesh:

3 जून 2025 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद राहुल गांधी आज सुबह राजधानी भोपाल पहुँचे। जैसे ही उनका काफिला शहर में प्रवेश किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उत्साह का माहौल विद्यमान था। शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्वागत मंच बनाए गए, जहाँ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से गर्मजोशी से अभिनंदन किया। राहुल गांधी इस दौरे के दौरान 'सृजन संगठन' को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में कार्य करेंगे। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, उनका यह दौरा मध्यप्रदेश में आगामी संगठनात्मक चुनावों और विधानसभा चुनावों की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

0
Report
Bhopal462007

Bhopal- जन्मदिन पार्टी पर हिंसा, पुलिस बनी मूकदर्शक

ASAyush SinghMay 27, 2025 11:17:55
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के ग्राम गोलखेड़ी में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए मामूली विवाद ने भीषण हिंसा का रूप ले लिया। इस हिंसा में कई युवकों को चोटें आईं, साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं। स्थानीय लोगों और पीड़ितों का यह आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना 24 मई की रात की बताई जा रही है, जब ग्राम गोलखेड़ी में एक निजी आयोजन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, जो कि इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का उपयोग किया जाने लगा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और आस-पास के घरों में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal - मुख्यमंत्री ने जल गंगा अभियान में सफाई मित्रों को दिया सम्मान

ASAyush SinghMay 27, 2025 09:48:36
Bhopal, Madhya Pradesh:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल स्थित शीतलदास की बगिया पहुंचकर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत बड़े तालाब के घाटों की सफाई में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कार्य में जुटे सफाई मित्रों का सम्मान भी किया और उनके योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने घाट पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भोपाल के बड़े तालाब जैसी ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ और संरक्षित रखना हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा बाग स्थित पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण

ASAyush SinghMay 27, 2025 09:47:37
Bhopal, Madhya Pradesh:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बड़ा बाग स्थित ऐतिहासिक पुरानी बावड़ी का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम भोपाल द्वारा यहां चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बावड़ी के पुनरोद्धार कार्य में स्थानीय ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थान न केवल जल स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण है, बल्कि भोपाल की धरोहर का भी प्रतीक है। नगर निगम भोपाल द्वारा संचालित इस अभियान का उद्देश्य पुराने जल स्रोतों का संरक्षण, सफाई और पुनर्जीवन करना है, जिससे भूजल स्तर में सुधार हो और परंपरागत जल संरचनाएं पुनः उपयोग में लाई जा सकें।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal - अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 7 प्रकरण दर्ज

ASAyush SinghMay 23, 2025 17:22:41
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल ज़िले में अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के विरुद्ध एक व्यापक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने सुबह से देर रात तक कई क्षेत्रों में छापेमारी की। यह कार्रवाई मुख्यतः चूनाभट्टी, सतधारा, अर्जुन नगर, रायसेन रोड, कोकता बायपास और बरखेड़ा बोंदर क्षेत्रों में स्थित अवैध शराब निर्माण केंद्रों, रेस्टोरेंट्स, होटल्स और ढाबों पर केंद्रित रही।

0
Report
Bhopal462010

भोपाल में युवक की हत्या: बॉक्स में शव फेंकने का CCTV वीडियो आया सामने

ASAyush SinghMay 23, 2025 10:49:05
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में 22 मई 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें युवक लालू अर्जुन यादव की बेरहमी से हत्या कर शव को एक बॉक्स में भरकर फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, युवक को कुछ लोगों ने मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद आपसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी शव को बड़े बॉक्स में भरकर बिलकिसगंज इलाके में फेंक कर फरार हो गए। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal - कुख्यात अपराधी रईश उर्फ गोलू तलवार के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

ASAyush SinghMay 22, 2025 12:02:44
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी के टीला जमालपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छह महीने से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रईश उर्फ गोलू को पुलिस ने एक धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पर पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रईश उर्फ गोलू क्षेत्र में देखा गया है, जिसके बाद टीला जमालपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार तलवार बरामद हुई, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही थी।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal: शराब परोसने वालों पर आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई

ASAyush SinghMay 22, 2025 11:19:32
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी भोपाल में अवैध रूप से मदिरापान एवं शराब परोसने वालों के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 21/05/2025 को भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की तीन टीमों ने रायसेन रोड, केरवा रोड, बैरागढ़ तथा नीलबड़ क्षेत्रों के विभिन्न रेस्टोरेंट्स, होटल्स और ढाबों पर देर रात तक विशेष तलाशी अभियान चलाया।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal - सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की बस हादसे में कई छात्र घायल

ASAyush SinghMay 21, 2025 09:54:06
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी भोपाल के रायसेन रोड पर सोमवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसे में सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कई छात्र घायल हो गए। विश्वविद्यालय की एक महाराष्ट्र पासिंग बस छात्रों को कॉलेज ले जा रही थी, उसके पीछे के दोनों टायर चलते समय अचानक निकल गए। हादसे में कई छात्र घायल हुए, जिन्हें तुरंत अयोध्या नगर स्थित RNA मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बस और यूनिवर्सिटी संचालक पर FIR दर्ज करने की मांग की।

1
Report
Bhopal462010

Bhopal - उमंग सिंघार ने महिला आयोग की जांच पर उठाए सवाल, लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप

ASAyush SinghMay 21, 2025 09:47:43
Bhopal, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश में एक हाई-प्रोफाइल दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग केस को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में महिला आयोग द्वारा की जा रही जांच पर अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मीडिया से बातचीत में सिंघार ने कहा, “यह भाजपा की सरकार है, जो महिला आयोग पर भी दबाव बनाकर निष्पक्ष जांच नहीं होने दे रही है।” उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते लगातार ऐसे गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हो पा रही है। सिंघार ने मांग की कि आयोग की रिपोर्ट की निष्पक्ष समीक्षा होनी चाहिए और सरकार को अगर खुद पर भरोसा है तो जांच से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक मामला नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की लड़ाई है। विपक्ष इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाता रहेगा।

1
Report
Bhopal462010

Bhopal - कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर कसा तंज

ASAyush SinghMay 21, 2025 09:27:29
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर कैबिनेट भोज की तस्वीरें साझा कीं और भोजन की थालियों पर तंज कसा। पटवारी ने लिखा: “कटोरी पर कटोरी, कटोरी पर कटोरी, इससे पता चलता है सरकार का हाजमा कितना अच्छा है और सरकार कितना खा रही है. पटवारी ने आरोप लगाया कि इंदौर में दो दिन तक कैबिनेट बैठकों में केवल व्यंजन और मीडिया की चकाचौंध रही, जबकि जनता की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं हुई।

1
Report
Bhopal462010

Bhopal: स्वच्छ भारत मिशन में 13.21 करोड़ का घोटाला, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ASAyush SinghMay 21, 2025 08:48:24
Bhopal, Madhya Pradesh:

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में सामने आए 13.21 करोड़ रुपये के घोटाले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस घोटाले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और निर्णायक संघर्ष की घोषणा की है। बैतूल जिले के चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायतों में उजागर हुए इस घोटाले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह घोटाला भाजपा नेताओं, शासन और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है। पूर्व प्रदेश सचिव मनोज आर्या और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विक्रम चौधरी ने इस प्रेस वार्ता में कहा कि सिर्फ यही नहीं, पूरे प्रदेश में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की संभावना है। मुकेश नायक ने कहा: “प्रधानमंत्री की ड्रीम योजना अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है।

1
Report
Bhopal462022

Bhopal: 31 मई को होगा महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि

ASAyush SinghMay 21, 2025 07:39:42
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में 31 मई को भव्य महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सम्मेलन प्रदेशभर की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में जम्बूरी मैदान का दौरा किया और आयोजन की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। सम्मेलन में प्रदेश की लाखों महिलाएं भाग लेंगी, जिनमें महिला उद्यमी, कामगार बहनें, और लाड़ली बहनें प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी।

1
Report
Bhopal462010

Bhopal: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कचरा फैलाने का वीडियो वायरल, साफ-सफाई पर उठे सवाल

ASAyush SinghMay 20, 2025 05:33:58
Bhopal, Madhya Pradesh:

भारत के पहले वर्ल्ड-क्लास रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा स्टेशन परिसर में कचरा छांटकर उसे बेतरतीब तरीके से फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने यात्रियों और आम जनता में नाराजगी फैला दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक स्टेशन पर पड़े कचरे को अलग-अलग हिस्सों में फैलाकर स्वच्छता व्यवस्था की अनदेखी कर रहा है। यह घटना न केवल स्टेशन के सौंदर्य और प्रबंधन पर सवाल उठाती है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी खतरा साबित हो सकती है। यात्री इस कुप्रवृत्ति से काफी नाराज हैं और रेलवे प्रशासन से त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों को भी इस मामले की गंभीरता को समझते

1
Report
Bhopal462010

Bhopal - अवैध शराब के खिलाफ कजलीखेड़ा और लाम्बाखेड़ा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

ASAyush SinghMay 19, 2025 14:11:34
Bhopal, Madhya Pradesh:

राजधानी में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार तेज हो रही है। आज अल सुबह भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। पहली कार्रवाई ग्राम कजलीखेड़ा, झिरी क्षेत्र, कोलार रोड पर की गई, जहां सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन और आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। यहां अवैध रूप से तैयार की जा रही हाथ भट्टी शराब के लिए 500 किलोग्राम महुआ लाहन गलाकर रखा गया था, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। 

1
Report
BhopalBhopal

Bhopal - एयरपोर्ट रोड पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोग घायल

ASAyush SinghMay 19, 2025 10:43:05
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल, एयरपोर्ट रोड पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों के घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। 

0
Report
Bhopal462010

Indore: राजबाड़ा में होगी कैबिनेट बैठक, महारानी अहिल्याबाई को समर्पित होगा विशेष आयोजन

ASAyush SinghMay 18, 2025 16:03:40
Bhopal, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा परिसर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक महान लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि स्वरूप की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने धर्म, सेवा और न्याय के क्षेत्र में जो मिसाल कायम की, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। राजबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थल पर कैबिनेट बैठक का आयोजन प्रदेश की संस्कृति और परंपरा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रतीकात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास संबंधी फैसले भी लिए जाएंगे।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal: चलते बाइक में अचानक आग लगी, लोगों में मच गया हड़कंप

ASAyush SinghMay 18, 2025 12:49:14
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल के होशंगाबाद रोड पर प्रधान मंडपम के पास एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक इतनी तेजी से जल रही थी कि आसपास के लोग डर कर इधर-उधर भाग गए। घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र के पास हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक जलते और लोग डर के मारे पीछे हटते दिख रहे हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने में देरी हुई या नहीं, यह भी सवाल बन गया है। अभी आग लगने की वजह और क्या यह हादसा था या कोई साजिश, इसकी जांच की जा रही है।

0
Report
Bhopal462010

Bhopal: कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गा 'शरीफ बच्चा' गिरफ्तार, इलाके में निकाला गया जुलूस

ASAyush SinghMay 18, 2025 11:09:11
Bhopal, Madhya Pradesh:

भोपाल के टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के साथी 'शरीफ बच्चा' को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक धारदार हथियार भी बरामद हुआ है। शरीफ बच्चा पर संगठित अपराध, दो थाना क्षेत्रों में फायरिंग और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप थे। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और इलाके में डर का माहौल बना रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा और गिरफ्तारी के बाद इलाके में उसका जुलूस निकाला, ताकि जनता को यह भरोसा दिलाया जा सके कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक हो, कानून से बच नहीं सकता।

0
Report