Back
Kanpur dehat - कस्बा रुरा की अक्षिता त्रिवेदी बनी आईएएस अधिकारी
Rura, Uttar Pradesh
कस्बा रुरा के पालीवाल नगर निवासी अक्षिता त्रिवेदी ने यूपीएससी परीक्षा में 394 वी रैंक हासिल कर आईएएस परीक्षा पास कर कस्बा की पहली महिला आईएएस अधिकारी बन गई. वहीं बेटी की सफलता पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नही रहा और घर में कस्बाई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं पिता प्रदीप त्रिवेदी ने मीडिया से वार्ता कर अपनी खुशी का इजहार किया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 19, 2025 06:36:54Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बिरसानगर स्थित हुरलूंग जलापूर्ति बन कर तैयार हुआ, मगर रख रखाव के आभाव मे बत से बत्तर स्थिति मे है, स्थानीय लोगों मे हर समय डर का माहौल रहता है, जो पानी की टंकी बनाई गईं, उस पानी की टंकी मे लगे बांस के भाड़े को अभी तक नहीं खोला गया है, जिससे पूरा बांस का बाड़ा सड़ कर गिर रहा है, वंही आस पास के लोगों मे हर समय डर का माहौल बना हुआ है, यह योजना जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे नल जल योजना के तहत बना था, मगर पानी की टंकी का काम पूरा हो गया, वंही अब तक पानी की टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई, मगर पानी टंकी बनने के समय जिस बांस का भाड़े का उपयोग किया गया था, उसे अब तक नहीं खोला गया है, जिससे बांस अब सड़ चूका है, ज़ब आंधी चलती है तो यह बांस टूट कर गिरता है, जिससे आस पास के लोगों को चोट लगने का खतरा बना रहता है, विभाग की लापरवाही साफ दिखाई डे रही है, ज़ब टंकी का काम पूरा हो गया, तब बांस के भाड़े को खोल देना चाहिए, मगर लापरवाही किसी दिन किसी की जान भी ले सकती है, आस पास के लोगों मे दहसत का माहौल बना हुआ है, जिस सड़क के किनारे यह पानी की टंकी बनी है, वह सड़क टेल्को को एनएच 33 को जोड़ती है, सड़क पर ट्रैफिक भी रहता है, अगर बांस किसी वाहन पर गिरे तो उसका भी नुकसान होगा, अब देखना यह है, विभाग कब जागेगा और कब इस पानी टंकी से सडे हुए बांस के भाड़े को खोल कर हटाएगा, यह आने वाला समय ही बताएगा।
बाईट.....मुश्किल टुडू, स्थानीय महिला।
बाईट......संजय टुडू, स्थानीय, युवक।
बाईट.... अंकित आनंद, स्थानीय।
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 19, 2025 06:36:45Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में करंट की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत,गांव में पसरा मातम
Anchor- मुजफ्फरपुर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतनपुर केवल में करंट की चपेट में आने से माँ और बेटे की मौत हो गई.घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब रतनपुर निवासी मिलन राय की पत्नी पिंकी देवी (30 वर्ष) घर के पीछे जलावन लेने गई थीं.इसी दौरान वह एक बिजली पोल की चपेट में आ गईं,उनके साथ में मौजूद सात वर्षीय पुत्र हंसराज भी करंट की चपेट में आ गया.दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के समय वहां मौजूद दो अन्य बच्चे किसी तरह बाल-बाल बच गए.हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस बिजली पोल से करंट फैला, उसमें लंबे समय से हरा जंगल लटक रहा है इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मामले में बरियारपुर थाना में आवेदन भी दिया गया हैं.
बाइट- मिंटू देवी, स्थानीय मुखिया
बाइट- रामविनेश राय, स्थानीय
बाइट- चांदनी कुमारी साँवरिया, थानाध्यक्ष, बरियारपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 19, 2025 06:36:37Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजुर -बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर।सोहगांव से पखांजूर रोड मे बीते रात हुआ एक्सीडेंट.. मोटर सायकल चालक और बच्चे गंभीर रूप से घायल.....दोनों को रिफर किया गया....बोलेरो चालक सहित सवार लोग फरार....दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने।पखांजुर थाना क्षेत्र का मामला।
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 19, 2025 06:36:30Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
खबर का असर
एंकर। 15 जुलाई को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम देवरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था. ग्रामीणों की शिकायत पर बीईओ खैरागढ़ की जांच टीम ने मौके पर शराब सेवन की पुष्टि कर दी थी, जिसके बाद प्रधानपाठक को डायल 112 की मदद से खैरागढ़ थाने लाया गया. तय प्रक्रिया के अनुसार मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई होनी थी, लेकिन तीन दिन तक मेडिकल रिपोर्ट को छिपाया गया और जिम्मेदार अधिकारी मीडिया को गुमराह करते रहे जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद खैरागढ़ डीईओ ने कार्यवाही करते हुए नशेबाज प्रधान पाठक को आखिरकार निलंबित कर दिया। जी मीडिया की खबर के बाद खैरागढ़ कलेक्टर इंद्रजीत चन्द्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खैरागढ़ जिला शिक्षा अधिकारी को प्रधान पाठक रेशम लाल बेरवंशी को तत्काल निम्बित करने के निर्देश दिए
जारी आदेश में निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खैरागढ़ निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.
बाइट। लालजी द्विवेदी डी ई ओ खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
Majhaua, Uttar Pradesh:
मधुबन तहसील के ग्राम पंचायत दुबारी में केवल विकास कागजों में ही है यहां पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. 15 साल पहले इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो हो गया, लेकिन मरीजों के लिए इस अस्पताल तक पहुंचने का कोई सुरक्षित रास्ता आज तक नहीं बन पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल का भवन भले ही तैयार हो चुका है, लेकिन मरीजों के आने-जाने के लिए जरूरी सड़क नहीं बनी है. इसी वजह से मरीजों को इलाज के लिए आने- जाने में बहुत दिक्कत होती है. खासकर बरसात के मौसम में समस्या
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 19, 2025 06:35:44Seoni, Madhya Pradesh:
प्रभारी डीडीओ शिक्षकों को कर रहे प्रताड़ित,लोकायुक्त केश में बयान बदलने का बना रहे दबाव
डीडीओ की शिकायत और जांच के बाद भी कार्यवाही की बजाय सहायक आयुक्त कार्यालय में दबी पड़ी फाइल..
निरीक्षण के नाम पर ले जाए गए सरकारी दस्तावेज भी नहीं वापस कर रहे डीडीओ
एंकर...
सिवनी जिले के छपारा विकासखंड के बीजादेवरी संकुल के शिक्षकों द्वारा डीडीओ अंजय विश्वकर्मा और वीरन नागेश पर शिक्षकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए जाने और प्रमाण देने के बावजूद सहायक आयुक्त द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर भ्रष्टाचारियों को खुला संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है..वहीं एक शिक्षक ने लोकायुक्त में की गई शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.. ...
वीओ..01
दरअसल तुलफ रैय्यत के तत्कालीन संकुल प्राचार्य मुकेश नामदेव, बीजादेवरी ओर गोरखपुर के डीडीओ प्रभारी अंजय विश्वकर्मा एवं तत्कालीन गोरखपुर के प्रभारी प्राचार्य वीरन नागेश डीडीओ प्रभार के दौरान ये तिकड़ी स्कूलों में जाकर बीजादेवरी ओर गोरखपुर संकुल के स्कूलों का निरीक्षण करते थे और रिकॉर्ड साथ में ले जाकर पैसे की वसूली करते थे..जिसमें पैसे लेने के बाद भी शासकीय प्राथमिक शाला देवता मऊ, प्राथमिक शाला ढ़ारिया ओर ढूक्के टोला स्कूल के रिकॉर्ड डीडीओ प्रभारी द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। ...बीजादेवरी और गोरखपुर के 24 शिक्षकों ने अवैध वसूली से तंग आकर मार्च महीने में इसकी शिकायत सहायक आयुक्त से की। वहीं तुलफ़ रैय्यत संकुल प्रभारी प्राचार्य की ऑडियो सहित जबलपुर लोकायुक्त से की जहां टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था.. जिसके मुकेश नामदेव को सस्पेंड कर दिया गया है..लेकिन सहायक आयुक्त विभाग द्वारा अवैध वसूली के आरोपों से घिरे डीडीओ अंजय विश्वकर्मा और वीरन नागेश के खिलाफ जांच करवाकर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है.. लोकायुक्त में शिकायत करने वाले शिक्षक डेलन सिंह बिसेन सहित अन्य शिक्षक बताते हैं कि लोकायुक्त से शिकायत वापस लेने के लिए मानसिक दबाव बनाया जा रहा हैं और रिश्तेदारों के माध्यम से सोशल मीडिया में भ्रामक खबर फैलाई जा रही हैं। इस मामले को लेकर जांच टीम में शामिल रहे सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य महेश कुमार रहमतकर जांच कर सहायक आयुक्त विभाग को सौंपने की बात कर थे हैं लेकिन क्या जांच की गई है उसको लेकर गोलमोल जवाब देते रहे..जबकि सहायक आयुक्त विभाग की सीओ पूजा उइके ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात करते हुए बाइट देने से इनकार कर दिया।
बाइट... ढीलन सिंह बिसेन,शिकायतकर्ता ..जिसपर लोकायुक्त से बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा..
बाइट..अशोक इनवाती,शिक्षक , देवता मऊ
बाइट.. भगवानदास यादव,शिक्षक प्राथमिक शाला ढ़ारिया
बाइट..सतीश ईडपाचे,जनशिक्षक बीजादेवरी
बाइट...महेश कुमार रहमतकर, सांदीपनि स्कूल प्राचार्य
1
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 19, 2025 06:35:35Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
प्लीज हमारी सड़क का करें विकास
जोधपुर से बेटियों की यह पुकार
प्रदेश में बेटियां कर रही अपने हक की आवाज को बुलंद
गोविंद सिंह डोटासरा के इलाके में एक बेटी ने पानी में चलते हुए बनाया था वीडियो
और किया था अपने हक की आवाज को बुलंद
अब कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के विधानसभा क्षेत्र का आया वीडियो
बानियावास में पढ़ने वाली बेटियों ने बनाया यह वीडियो
विकास के नाम पर सब है झूठ
5 साल से हमारे माता-पिता वोट दे रहे हैं
फिर भी सड़क का नहीं हो पाया विकास
प्लीज हमारी सड़क का करें विकास
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 06:34:45Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भाद्राजून सहित आसपास के गांवों में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे सड़कों और खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है। आहोर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। खेतों में पानी जमा होने से अंकुरित फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। कई गांवों में बारिश की अधिकता के कारण फसलों की बुवाई को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिसने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जालोर के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता के कारण पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में जोरदार बारिश की संभावना है।
बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है, जिसके चलते प्रशासन और मौसम विभाग की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 19, 2025 06:34:39Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-जिंदौली(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
खैरथल के मुंडावर समीप जिंदोंली के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जमा गंदे पानी व कीचड़ से परेशान ग्रामीणों का आज गुस्सा फुट पड़ा। बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं ने पंचायत कार्यालय पहुंचकर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। स्थानीय निवासी रामपत ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से उनके घर के बाहर घुटनों तक गंदा पानी भरा रहता है, जिसकी शिकायत रात्रि चौपाल में खुद कलेक्टर से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि गंदे पानी के कारण उनके बच्चों की स्कूल जाना तक मुश्किल हो गया है, वहीं बुजुर्ग माता-पिता को अस्पताल ले जाने के लिए उन्हें कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है।
बाइट. ग्रामीण
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 19, 2025 06:34:17Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद जिले में बारिश का दौर जारी,
लाम्बोडी के जैन मोहल्ला में मकान का एक हिस्सा गिरा,
नीचे खड़ी कार पर मलबा गिरा,कार क्षतिग्रस्त,
कभी भी गिर सकता है मकान का शेष क्षतिग्रस्त हिस्सा,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 06:34:08Kota, Rajasthan:
KOTA
RAC जवान की तबीयत बिगड़ने से जवान की हुई मौत,
जवान रमेश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत,
स्टाफ लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज,
ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर किया मृत घोषित, शव को रखवाया मोर्चरी में,
परिजनों की सहमति एवं दादाबाड़ी थाने के जवानों की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम,
फिलहाल मौत के कारणों का नहीं लगा पता, रिपोर्ट में होगा खुलासा
एंकर - कोटा शहर में आरएसी बटालियन के जवान कि अचानक तबीयत खराब होने से हुई मौत। ड्यूटी के बाद घर पर जाने पर अचानक सीने में हुआ दर्द। परिजन लेकर पहुंचे निजी अस्पताल। जो बच्चे जुड़वा है मृतक रमेश के। घर की जिम्मेदारी मृतक पर ही थी। बॉडी को मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। सुबह परिजनों ,RAC जवान एवं दादाबाड़ी थाने के जवानों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम प्रक्रिया करवाई गई। शव परिजनों को किया सुपुर्द।
बाइट - 1. RR सांखला , HC दादाबाड़ी थाना
2. वीरेंद्र सिंह प्लाटून कमांडो RAC
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 19, 2025 06:33:59Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- शहर में बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नेचिंग, स्कूल ड्रेस में आए स्कूटी सवार दो बदमाशो ने की वारदात
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर की प्रगति नगर में एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है | स्कूल ड्रेस पहने स्कूटी सवार दो बदमाश महिला के गले से 2 तोले सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए | बुजुर्ग महिला अपनी बहु के साथ जैन मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौट रही थी | फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है |
बॉडी- मामले के अनुसार घूमटा बाजार निवासी बुजुर्ग महिला शकुन्तला गांधी अपनी बहु अमिता के साथ अपने घर से प्रगति नगर स्थित जैन मंदिर में पूजा के लिए गई थी | वही पूजा करने के बाद दोनों सास बहु मंदिर से जैसे ही निकली इस दौरान स्कूटी पर स्कूल ड्रेस पहने हुए दो लड़के आए और बुजुर्ग महिला के गले से 2 तोले की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए | घटना के बाद महिलाए चिल्लाई जिस पर लोगो ने बदमाशो का पीछा भी लेकिन वे फरार हो गए | इसके बाद पीडिता कोतवाली थाने पहुंची और घटना को लेकर रिपोर्ट दी | इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है |
बाईट- अमिता जैन पीडिता की बहु
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 06:33:36Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
मशीन से चारा काटते समय लगा करंट, युवक की हुई मौत
एंकर
सीकर जिले के महरोली में पशुओं के लिए चारा काटते समय करंट लगने से युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसके शव का रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। सब इंस्पेक्टर कंचन ने बताया कि मशीन से चारा काटते समय करंट लगने से 34 वर्षीय प्रदीप उर्फ गुड्डू जांगिड़ की मौत हो गई। मृतक के भतीजे शिवम जांगिड़ ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा घर पर ही गाय के लिए चारा काट रहे थे इसी दौरान मशीन से करंट लगने से बेहोश हो गए जिनको रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बाइट कंचन - सब इंस्पेक्टर
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 19, 2025 06:32:26Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद है बदमाशों ने भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी चंद्रकांत वर्मा के ऊपर तलवार से हमला कर दिया हमला इतना भयानक था कि सर से खून की धारा बहने लगी किसी तरह अपने आप को बदमाशों के चंगुल से बचकर घायल सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है दरअसल चंद्रकांत वर्मा सेक्टर 5 मार्केट से देर रात अपने घर जा रहे थे इसी बीच चंद्रकांत वर्मा के वाहन से बदमाशों का वाहन टकरा गया जिसके बाद कार सवार बदमाश कार के नीचे उतरे और चंद्रकांत वर्मा के साथ गाली गलौज करने लगे बात गाली गलौच से होते हुए हाथापाई तक आ गई इसके बाद लकी जॉर्ज और यशवंत नायडु नामक व्यक्तियों ने अपनी कार से तलवार निकाल कर चंद्रकांत वर्मा के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया हमला होते बुरी तरह घायल चंद्रकांत वर्मा वहां से भाग कर सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है तो वही पीड़ित के परिजनों ने भिलाई नगर थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत मिलते ही पुलिस विवेचना शुरू कर दी है.बाइट- चंद्रकांत वर्मा पीड़ित
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 19, 2025 06:31:33Sirsa, Haryana:
सिरसा
सिरसा में इंसानियत हुई शर्मसार।
सिरसा के नागरिक अस्पताल में निजी एम्बुलेंस चालकों में हुई जमकर बहस।
शव को ले जाने के लिए आपस में झगड़ते नजर आए निजी एम्बुलेंस चालक।
मृतक के परिजन करते रहे इंतजार।
स्ट्रेचर पर काफी देर तक पड़ा रहा शव ।
मृतक के परिजनों द्वारा मिन्नते करने पर बॉडी को ले जाने पर हुए राजी।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।
0
Share
Report