Gorakhpur - तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाही बाग में देसी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहाबाद चौराहे के पास देसी शराब का ठेका खोलने का विरोध करते हुए आसपास के निवासियों ने प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि जिस जगह पर ठेका खोला गया है. वहां पर पहले कभी कोई ठेका नहीं था. आसपास घनी आबादी क्षेत्र है, महिलाओं ने कहा कि शराब का ठेका खुलने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनके पति शराब पीकर घर में कहासुनी और मारपीट करते हैं और ठेका खुलने से मोहल्ले वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इससे परिवार पर और छोटे बच्चों पर बुरा प्रभाव तो पड़ेगा ही साथ ही साथ आए दिन अप्रिय घटनाएं होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|