
Gorakhpur - तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाही बाग में देसी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहाबाद चौराहे के पास देसी शराब का ठेका खोलने का विरोध करते हुए आसपास के निवासियों ने प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि जिस जगह पर ठेका खोला गया है. वहां पर पहले कभी कोई ठेका नहीं था. आसपास घनी आबादी क्षेत्र है, महिलाओं ने कहा कि शराब का ठेका खुलने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनके पति शराब पीकर घर में कहासुनी और मारपीट करते हैं और ठेका खुलने से मोहल्ले वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इससे परिवार पर और छोटे बच्चों पर बुरा प्रभाव तो पड़ेगा ही साथ ही साथ आए दिन अप्रिय घटनाएं होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं ।
Gorakhpur: अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई, JCB और डंपर किए सीज
गोरखपुर में खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने देर रात अवैध खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। खनन विभाग की टीम को देखकर मिट्टी खनन माफिया मौके से JCB और डंपर छोड़कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने एक JCB समेत दो डंपर को सीज कर दिया। यह कार्रवाई झाँगहा थाना क्षेत्र के कुई प्यासी गांव में अवैध खनन की शिकायत पर की गई थी।
Gorakhpur - अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
गोरखपुर जिला इंस्पेक्टर अमित सिंह ने अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने वालो के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,खनन विभाग की टीम को देखकर मौके से JCB और ट्रैक्टर छोड़ फरार हुए अवैध खनन माफिया, एम्स थाना के कुसम्ही जंगल क्षेत्र मे खनन विभाग की कार्यवाही से खनन माफियाओ मे मचा हड़कंप ।
गोरखपुर में स्मार्ट मीटरों की स्थापना हुई तेज
गोरखपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, जिसमे से 10,641 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं .गोरखपुर में कुल 1,78,129 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है . इन स्मार्ट मीटरों का संचालन सामान्य मीटर की तरह ही होता है, स्मार्ट मीटर रेडियो फ्रीक्वेंसी पर आधारित होते हैं ।
Gorakhpur - फुटपाथ पर सड़क किनारे बिक रही है खाद्य सामग्री
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ से लेकर सड़क किनारे की नालियों तक पर दुकानदारों का कब्जा . गोरखपुर नगर निगम के बार-बार कार्यवाही करने के बाद भी होटलों के सामने फुटपाथ और नालियों पर लगाई जा रही है खाने पीने की दुकाने, राहगीरों को असुरक्षित तरीके से परोसी जा रही है खाद्य सामग्री,. सड़क किनारे नाले के ऊपर खाद्य पदार्थ में बैक्टीरिया पनपने का अक्सर रहता है खतरा ।