कर्नलगंज में रात के अंधेरे में अवैध खनन का काला कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में सैकड़ो बीघे जमीन पर मिट्टी और बालू का खनन किया जा रहा है, जो वर्तमान में भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। करनैलगंज का नारायणपुर मांझा गांव इस समय खनन माफियाओं की पहली पसंद बन चुका है।
गोंडाः रात के अंधेरे में चल रहा अवैध खनन का कारोबार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बार एसोसिएशन करनैलगंज के चुनाव को लेकर चल रही खींचातानी को देखते हुए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के द्वारा आदेश पारित किया गया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि एल्डर कमेटी का गठन वरिष्ठता के क्रम में करते हुए दो सप्ताह के भीतर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए। तहसील के वरिष्ठता रामबाबू पांडे की शिकायत पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने आदेश पारित करते हुए अपना निर्देश भी जारी किया।
तहसील सदर के अधिवक्ता कक्ष में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नीरेश कुलश्रेष्ठ ने की, जबकि संचालन सुदर्शन शर्मा और शशांक पचौरी ने किया। इस मौके पर तहसील सदर के तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में बुधवार को विनोद सिंह गुड्डू प्रधान मलाव ने ध्वजारोहण करके स्काउट एवं गाइड्स शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक तुफैल अहमद ने स्काउट कैप्टन सोमिल रस्तोगी, गाइड्स कैप्टन उपमा तिवारी के साथ प्रतिभागी बच्चों को गांठ बांधना, स्काउट के नियम, अनुशासन विषय पर चर्चा किया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया। जागरूकता रैली परसपुर चौराहा और थाना ब्लाक होकर वापस हुई।
थाना बेवर इलाके के छिबरामऊ तिराहा पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके बाद कार सवारों ने ट्रक चालक को पीट दिया। वीडियो में कार सवार ट्रक में बैठे चालक को उछल-उछल कर पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सड़क पर कुछ देर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रक ड्राइवर को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली रुदौली के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुस्काबाद गांव में करीब तीस साल पुराने हनुमान मंदिर को दबंगों ने तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंक दिया। मंदिर के पुजारी संत त्यागी जी महराज ने आरोप लगाया कि रुदौली तहसीलदार मुकदमा लिखकर उलटा मुझे ही जेल भेजने क धमकी दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जीत का दावा किया। अजीत प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है, मुझे विधायक बनाएगी। लड़ाई घर और बाहर वाले की है। मैं मिल्कीपुर का रहने वाला हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा के हैं। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा जिस तरह से अयोध्या की जनता ने मुझे सांसद बनाया, उसी तरह से मेरे पुत्र को मिल्कीपुरी की जनता विधायक बनाएगी। मिल्कीपुर में इतिहास बनेगा, ऐतिहासिक जीत होगी, मिल्कीपुर से ही 2027 का संदेश निकलेगा और सपा की सरकार बनेगी।
रिसिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परिजन आनन-फानन मे जिला अस्पताल ले गये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव मे दहशत का माहौल बन गया। ग्राम गोकुलपुर के मजरा हरिहरपुर निवासी शोभाराम (48) का अर्से से जमीनी विवाद भतीजे अजय कुमार से चल रहा था।
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज,43 दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ लेखा लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज ,वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के तहरीर पर कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज,कार्यालय में तैनात होने के चलते सम्बंधित अभिलेख न मिलने के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके चलते मुकदमा किया गया दर्ज।
कुड़वार ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष और स्कूल के हेडमास्टर अजीत सिंह पर सहायक अध्यापिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने बीएसए उपेंद्र गुप्ता को पत्र के माध्यम से सूचित किया। बीएसए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया और एबीएसए मोतिगरपुर को जांच सौंप दी है।
जलालपुर तहसील अंतर्गत मालीपुर स्थित महारानी गीता देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 8 की छात्रा को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया।भिसवा चितौना गांव के हरिश्चन्द्र तिवारी की पुत्री दृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और बेटी के शव के साथ बैठ गए। दुर्घटना कर भाग रहे डंपर को चालक समेत अकबरपुर कोतवाली के मरैला के पास पकड़ लिया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।