सुल्तानपुरः संभल हिंसा के जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादवः अरविंद राजभर
सुल्तानपुरः बेगमपुरा एक्सप्रेस से 4 हत्या आरोपियों को GRP ने किया गिरफ्तार,सीट को लेकर हुई थी मारपीट
सुल्तानपुर में GRP ने चार हत्यारोपियों को बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर गांव के निवासी हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के निकट जनरल कोच में अचानक सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई। घटना में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा रानीगंज थाना जगदीशपुर की मौके पर मौत हो गई।
सुल्तानपुरः प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर, प्रेमी की मौत
दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया। वहीं लड़की को गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर किया, लेकिन परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर इलाज करा रहे हैं। मृतक की पहचान भारतलाल निषाद के रूप में हुई है।
सुल्तानपुरः राहुल गांधी के वकील के अस्वस्थ्य होने के कारण मानहानि मामले में टली सुनवाई
सुल्तानपुर के MP/MLA की विशेष कोर्ट में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में बुधवार को सुनवाई थी। राहुल के वकील के अस्वस्थ्य होने के चलते सुनवाई टल गई है। इस मामले में कोर्ट अब 16 दिसम्बर को सुनवाई करेगी। इससे पूर्व 23 नवंबर को भी इसलिए सुनवाई टल गई थी कि दीवानी कोर्ट में विधिक कार्यशाला का आयोजन था। जबकि 5 नवम्बर को सुनवाई इसलिए नहीं हो सकी थी कि विशेष कोर्ट के जज अवकाश पर थे।
सुल्तानपुर: निर्माणाधीन नाला ढहने से चार मजदूर घायल, गोंडा के रहने वाले हैं चारो मजदूर
सुल्तानपुर कोतवाली नगर के महुआरिया रोड पर निर्माणाधीन नाला मंगलवार की शाम को ढह गया. उसमें काम कर रहे चार मजदूर दबकर घायल हो गए. ये चारो मजदूर कृष्णदेव मिश्रा, राजेश कुमार शुक्ला और रमेश शुक्ला गोंडा जिले के हैं. सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में सुल्तानपुर में जन आक्रोश रैली
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को नगर के तिकोनिया पार्क में जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ। रैली हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित की गई जिसमें आरएसएस, भाजपा पदाधिकारी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान संत मौनी महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की। रैली में हिंदू समाज की सुरक्षा और सम्मान के लिए सशक्त कदम उठाने की मांग की गई।
Sultanpur: जयसिंहपुर SDM के पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार
अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को SDM के पेशकार समरजीत पाल को गिरफ्तार किया। समरजीत, जो गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना का निवासी है को तहसील के पास एक मैदान में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। टीम ने उसे पकड़कर गोसाईंगंज थाने ले आई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोग घायल
अखंडनगर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात 2 बजे एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इसमें कार में सवार पांच लोग घायल हो गए. इनकी पहचान प्रियांश तिवारी, लीलावती, नीलू, कृष्णकांत तिवारी और सृष्टि तिवारी निवासी सावन डेहरी रोहतास के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए सीएचसी दोस्तपुर लाया गया .
Sultanpur-एंटी करप्शन टीम ने जयसिंहपुर SDM के पेशकर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर में जयसिंहपुर SDM के पेशकर को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया,टीम आरोपी पेशकर को गोसाईंगंज थाने लेकर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है,मामला जमीन के सट्टे से जुड़ा है।
Sultanpur -अपराधी का हथियार दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल, एसपी बोले जांचकर होगी कार्रवाई
सुल्तानपुर में सोमवार दोपहर 12 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां अपराधी राजकुमार मिश्रा ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने जाने पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरवा गांव निवासी अमित मिश्रा को हथियार दिखाकर धमका रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर कार टैंकर में घुसी, चालक की मौत 4 घायल
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे आर्टिगा कार और टैंकर में टक्कर हो गई। इसमें कार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, कार सवार मां-बेटे समेत चार लोग घायल हुए है । इन्हें यूपीडा ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घटना जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में हुई है। मृतक व घायल मऊ जिले के निवासी बताए जा रहे है ।
सुल्तानपुर: बिजली विभाग के JE पर युवक ने किया चाकू से हमले का प्रयास, वीडियो वायरल
शनिवार दोपहर एक बजे कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर में एक युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया। युवक पर 80 हजार का बकाया था। पहले तो आरोपी युवक ने अभद्रता किया और फिर चाकू लाकर हमले का प्रयास किया और फिर चाकू लाकर हमले का प्रयास किया जिसमें वो असफल रहा। आरोपी की पहचान सतीश निवासी तवकक्लपुर नगरा सूरापुर के रूप में हुई है। जेई सुमित कुमार मंडल ने कोतवाली में तहरीर दी है।
सुल्तानपुर: साले का हत्यारा जीजा गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद
रमेश अग्रहरि मर्डर केस में एसटीएफ और कोतवाली नगर पुलिस ने हत्यारे जीजा को लोहरामऊ रोड स्थित अंकित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर कटहल बाग में संतोष अग्रहरि ने घर पर आए अपनी ही पत्नी के भाई रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोतवाली नगर में मृतक की मां की तहरीर पर संतोष ,उसकी महिला मित्र, उसकी मां ,भाई और भाई की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
सुल्तानपुर: जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, पारिवारिक विवाद का है मामला
कोतवाली नगर के शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत कटहल बाग के निकट परिवारिक कलह में रमेश चन्द्र अग्रहरि (42) को उसके जीजा संतोष अग्रहरि ने गोली मार दी। आनन फानन में पारिवारिक जन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में बहनोई ने साले को गोली मार दी। एफआईआर करके उचित कार्रवाई की जा रही है।
सुल्तानपुर: राकेश टिकैत का सरकार और विपक्ष पर बड़ा बयान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की रात 10 बजे एक निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। यहां 400केवी गेस्ट हॉउस पर उनके संगठन के जिले के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने देश और प्रदेश के कुछ मुद्दों पर चर्चा किया। वे जहां केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर रहे वही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी अकेले कर क्या लेंगे। सुनिए राकेश टिकैत ने क्या कुछ मीडिया से कहा
सुल्तानपुर: बृजभूषण शरण सिंह ने पांडवो से की दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की तुलना
सुल्तानपुर: छात्र की किडनैपिंग के बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने 5 आरोपियों को भेजा जेल
कोतवाली नगर के गांधीनगर में चौथी कक्षा के छात्र ओसामा की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी आसिफ ऊर्फ सोनू, बब्बू ऊर्फ ताज मोहम्मद, मो. सलीम, रिजवाना और सबीना को गिरफ्तार कर सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट में पेश किया। जहां से जज ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
गोसाईगंज में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी, 3 गिरफ्तार
आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय और गोसाईगंज थाना के उपनिरीक्षक गुलाबचंद की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम 4 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत, छपरहवा और पठानीपुर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 7 कुंतल लहन नष्ट किया गया और 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में फूलचंद, विकास दुबे और राम किशोर निवासी सिरवारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सुल्तानपुर: कक्षा चौथी के छात्र की किडनैपिग के बाद हत्या, एसपी ने दिया बयान
सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के गांधीनगर मोहल्ले में कक्षा चौथी के छात्र 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपहरणकर्ता ने ओसामा उर्फ साहिल पुत्र मो शकील की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी का मकान बच्चे के मकान के ठीक सामने है। वहीं घटना के बाद से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मचा है।
सुल्तानपुर: गांधी नगर मोहल्ले से चौथी कक्षा का छात्र घर से गायब
सुल्तानपुर: संविधान दिवस पर विकास भवन में DM और पुलिस लाइन में SP ने दिलाई शपथ
सुल्तानपुरः संभल हिंसा पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सरकार है जिम्मेदार !
सुल्तानपुर में संविधान दिवस पर डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कांग्रेसी एक घंटे मौन धरने पर बैठे। इसके बाद कांग्रेसियों ने संभल में हुई हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंसा को लेकर सरकार जिम्मेदार है।
सुल्तानपुर: टांडा-बांदा हाइवे 4 घंटे रहा जाम, जेसीबी ने बाइक सवार मां बेटे को मारी थी टक्कर
सुल्तानपुर: ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत, 6 घंटे बाद हुई शव की पहचान
सुल्तानपुर ; कक्षा सांतवी की छात्रा के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना अंतर्गत एक गांव की बारह वर्षीय किशोरी अपने घर में अकेली थी। माता-पिता खेत में धान काटने गए हुए थे। तभी पड़ोस का रहने वाला मुन्नीलाल निषाद ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से भाग निकला। पीड़िता के पिता को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तुंरत इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच भी करवाई गई।
सुल्तानपुर में भाजपा की जीत पर जश्न, एमपी सिंह बोले गुंडो के साथ रहेगी सपा तो होगी दुर्गति
महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में BJP को मिली जीत से उत्साहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के डाकखाना चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की। डाकखाने चौराहे पर एकत्रित हुए और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। पार्टी के राष्ट्रीय परिषद व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ एमपी सिंह ने मीडिया से बात किया।