Back
Asghar
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - एसपी की फटकार पर दर्ज हुआ केस : नाबालिग छात्रा से चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

AsgharAsgharFeb 07, 2025 12:46:36
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में कक्षा 6 की एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके साथ चार युवकों ने हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां 15 दिनों तक न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामला तब गंभीर हुआ जब खबर मीडिया में प्रकाशित हुई और एसपी के संज्ञान में आई।  घटना 21 जनवरी की रात की है, जब छात्रा घर से गायब हो गई। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - भाजपा विधायक पर 2 करोड़ के टेंडर में कमीशन मांगने का आरोप, विधायक ने किया इनकार

AsgharAsgharFeb 07, 2025 11:52:10
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में भाजपा विधायक सीताराम वर्मा पर दो करोड़ रुपये के टेंडर में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले स्वर्गीय भाजपा नेता सियाराम सिंह के पुत्र प्रशांत शेखर सिंह उर्फ निखिल है, जो खुद को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताते है. आरोप है कि कमीशन नहीं मिलने पर विधायक ने अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदारों के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया. मुकदमा निखिल सिंह और सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सत्ते के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः आंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर दायर की गई याचिका पर आज नहीं हुई सुनवाई

AsgharAsgharFeb 07, 2025 11:45:51
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर याचिका में आज शुक्रवार को दूसरी गवाही नहीं हो सकी। वकील संघ की हड़ताल के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई और अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी। मामला डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है। धम्मौर के बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन ने अपने अधिवक्ता जयप्रकाश के माध्यम से यह याचिका दायर किया है। 

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - कक्षा छठी की छात्रा से चार युवकों ने किया दुष्कर्म, 15 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं

AsgharAsgharFeb 06, 2025 10:13:11
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा छठी की 14 वर्षीय छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया. घटना 20 जनवरी की रात की है, जब मोहल्ले का ही मिशान नाम का युवक अपने तीन साथियों रंगबाज, साहिल और अज्जू के साथ पीड़िता को हथियार की नोक पर सफेद रंग की कार में ले गया. आरोपियों ने पीड़िता को शहर के गभड़िया स्थित एक सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: हाईवे पर संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से हड़कंप

AsgharAsgharFeb 05, 2025 04:31:50
Ahimane, Uttar Pradesh:

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के दखिनवारा में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के घोंपा निवासी के रूप में हुई, जो संविदा लाइनमैन के रूप में गलिबहा पावर हाउस पर तैनात था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः डीहढग्गूपुर के पंचायत भवन का सदर विधायक ने किया लोकार्पण

AsgharAsgharFeb 04, 2025 16:42:58
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सदर विधानसभा के कूरेभार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहढग्गूपुर में मनरेगा, राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त योजना के तहत 24.17 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और 9 लाख रुपये की लागत से बने अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने फीता काटकर ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः कादीपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का विधायक राजेश गौतम ने किया स्वागत

AsgharAsgharFeb 04, 2025 16:05:52
Sultanpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार शाम कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत दोस्तपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 161 पर पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक राजेश गौतम ने उसका स्वागत किया। मंत्री ने कहा की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा बड़े अंतराल से जीतने जा रही है। ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत होगी।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः एसपी के निर्देश पर 131 आरोपियों पर मिनी गुंडा एक्ट में कार्रवाई

AsgharAsgharFeb 04, 2025 16:03:43
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में एसपी कुंवर अनुपम सिंह की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को 8 थानों से कुल 131 अरोपियों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस क्रम में जयसिंहपुर थाने में 28, गोसाईगंज में 19, कुड़वार में 8, कादीपुर में 5, अखण्डनगर में 4 और बन्धुआकला थाने में 2, चांदा थाने में 25, कोतवाली देहात में 40 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निकट पर्यवेक्षण में चलाया गया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर में बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ विरोध

AsgharAsgharFeb 04, 2025 12:29:27
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने दरियापुर मंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि निजीकरण की तैयारी के तहत बड़े पैमाने पर संविदा कर्मियों को मनमाने तरीके से नौकरी से निकाला जा रहा है, समिति के अनुसार 2019 के एक आदेश का हवाला देकर 55 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संविदा कर्मियों को नौकरी से हटाया जा रहा है, जबकि ये कर्मचारी पिछले 6 वर्षों से कार्यरत हैं।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

रायबरेली हाइवे पर रोके गए श्रद्धालु , बोले ये सनातन का है अपमान

AsgharAsgharFeb 04, 2025 09:30:08
Sultanpur, Uttar Pradesh:

अयोध्या जा रहे लोगो को हलियापुर थाना क्षेत्र के रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के तिराहे पर पुलिस द्वारा मंगलवार को रोक दिया गया, यहां भीड़ को देखते हुए कई दिन से गाड़ियां रोकी जा रही हैं, बीच - बीच मे ऊपर के निर्देश पर गाड़ियां छोड़ी जाती है, मंगलवार को फिर से रास्ता बंद किया गया और कुछ वाहनों को बीच - बीच मे जाने देने पर राहगीरों का गुस्सा फूटा, जिसके बाद लोगों ने बीजेपी की होर्डिंग लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - महाकुंभ की भगदड़ में मृतकों के लिए कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

AsgharAsgharFeb 04, 2025 09:10:26
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया . कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच और पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई. कांग्रेस ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में सरकार मृतकों और घायलों की वास्तविक संख्या छिपा रही है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - जमीनी विवाद में चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप

AsgharAsgharFeb 03, 2025 12:35:48
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई ने किशोर को गोली मार दी, गोली किशोर के बाए हाथ में लगी परिजन उसे लेकर बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचे जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, घायल की पहचान जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत कटरा चुगघु पुर निवासी सुधीर तिवारी के पुत्र अंश तिवारी के रूप में हुई है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर प्राइवेट गार्ड को अज्ञात वाहन ने रौंदा

AsgharAsgharFeb 03, 2025 05:34:07
Sultanpur, Uttar Pradesh:

लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक की पहचान लखनऊ के आदमपुर जनूबी अंतर्गत दलपत खेड़ा निवासी लव कुश पुत्र जगदीश के रूप में हुई है, मृतक पेशे से बाउंसर था। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर हुआ महफिल का आयोजन

AsgharAsgharFeb 03, 2025 05:30:19
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में नगर स्थित इमामबाड़ा हकीम जन्नू साहब में रविवार रात हज़रत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर महफिल का आयोजन किया गया. जिसमें शायरों ने शेर सुनाए. बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग यहां उपस्थित रहे. महफिल का संचालन मुंतजिर निमौलवी ने किया. यहां पर ज़मीर सैदपुरी, अमन सुल्तानपूरी, इमाम हैदर, महबूब आलम, अजहर अब्बास, शोएब रिजवी, जाहिद इमाम आदि ने अपने अपने शेर सुनाए।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - संगम स्नान करने पहुंचे विधायक राजेश गौतम

AsgharAsgharFeb 02, 2025 11:21:55
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कादीपुर विधायक व भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी अनुसूचित मोर्चा के सदस्य राजेश गौतम ने रविवार को बुलेट पर सवार होकर संगम में स्नान करने पहुंचे. विधायक ने कहा पवित्र त्रिवेणी संगम पर सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक महाकुंभ में बिना कोई वीआईपी व्यवस्था को लिए करोड़ो श्रद्धालुओं के बीच में एक श्रद्धालु के रूप में पहुंचकर मैंने स्नान किया और मैं अभिभूत हूं। विधायक ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में सराहनीय कार्य और व्यवस्था सुरक्षा दी है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - विहिप के नेता और बेटे पर जानलेवा हमला

AsgharAsgharFeb 02, 2025 09:00:37
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कटसारी में रविवार को मामूली विवाद में गोली चल गई, गोली युवक के गाल से छूकर निकली है, वहीं युवक के पिता को भी दबंगो ने असलहे के बट से पीटकर घायल कर दिया, दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, घायलों की पहचान कटसारी निवासी सत्येंद्र मिश्र और ऋतिक मिश्रा  के रूप में हुई है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

लखनऊ - वाराणसी रेलवे मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर गिरे पुल के 8 गार्डर

AsgharAsgharFeb 02, 2025 08:24:29
Sultanpur, Uttar Pradesh:

लखनऊ, वाराणसी रेलवे मार्ग पर हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग पर एक माल वाहक ट्रक से रेलवे ब्रिज के आठ गार्डर रेलवे ट्रैक पर गिर गए, घटना के कारण रेल और सड़क दोनों यातायात प्रभावित हुए, रेलवे अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अप लाइन की ट्रेनों को डाउन लाइन से गुजरने की व्यवस्था की. वाराणसी से जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे तक आउटर पर रोका गया. इसके अलावा वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस को बीस मिनट रोक कर डाउन लाइन से भेजा गया. शिवनगर-उतरौटिया मेमू को भी पखरौली में आधे घंटे रोककर डाउन ट्रैक से सुलतानपुर भेजा गया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलती बुलेट में लगी आग

AsgharAsgharFeb 01, 2025 17:26:27
Sultanpur, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शाम महमूदपुर सेमरी गांव के पास माइल 140 किलोमीटर पर तिब्बत सेना के जवान संतोष कुमार सिंह की बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई। वे खुद को बचाने का प्रयास कर ही रहे थे कि गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को तत्काल दोस्तपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः पालतू कुत्ते ने 15 लोगों को काटा, मालिक पर मुकदमा दर्ज

AsgharAsgharFeb 01, 2025 16:07:27
Sultanpur, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मौकेडीह गांव के निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सौरभ मिश्रा जानबूझकर अपने पालतू कुत्ते को छोड़कर गांव वालों को कटवा रहे हैं। पीड़ितों के अनुसार, अब तक सुनीता, शिव सहाय, अभिषेक, राम सहाय मिश्र सहित लगभग 15 लोगों को कुत्ते ने काट लिया है। शिव सहाय, राम सहाय और अभिषेक मिश्र ने जयसिंहपुर पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी ने शनिवार को बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - ग्लोबल हुसैनी मिशन व रजा हॉस्पिटल ने श्रद्धालुओं को बांटा भोजन

AsgharAsgharFeb 01, 2025 11:09:13
Sultanpur, Uttar Pradesh:

ग्लोबल हुसैनी मिशन सुल्तानपुर और रजा हॉस्पिटल के द्वारा संयुक्त रूप से कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को भोजन व दवाइयां वितरित की गई. लोहरामऊ बाईपास पर जहां चार पतीला सोयाबीन की बिरयानी और पानी वितरित किया गया.वहीं मुफ्त दवाएं भी बांटी गई है. इस मौके पर अमन सुल्तानपुरी जिलाध्यक्ष ग्लोबल हुसैनी मिशन, डॉक्टर हैदर फाउंडर रजा हॉस्पिटल सुल्तानपुर, फरहान, आमिर, सैफ, डॉक्टर अहमद, दिवाकर, फुरकान आदि लोग मौजूद रहे।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः लायंस क्लब एलीट ने कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को बांटा भोजन

AsgharAsgharFeb 01, 2025 11:03:02
Sultanpur, Uttar Pradesh:
महाकुंभ से वापस लौटते समय जाम में फंसे श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर शहर में लायंस क्लब एलीट की ओर से राहत पहुंचाई गई। क्लब के अध्यक्ष उत्कल सेठ, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल और अभय जायसवाल समेत क्लब के कई लोगों ने श्रद्धालुओं को खाने-पीने के समान दिए।
1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

AsgharAsgharFeb 01, 2025 08:48:19
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. देहली बाजार के पास माइल स्टोन 101 के निकट लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो की आगे चल रहे एक वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत हुए दोनों व्यक्तियों की पहचान दशरथ सिंह 60 वर्ष व लल्लन सिंह 70 वर्ष निवासीगण असुधर थाना जगदीशपुर बिहार के रूप में हुई है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: अलीगंज में तेरहवीं के दौरान खूनी संघर्ष में युवक घायल

AsgharAsgharFeb 01, 2025 06:35:39
Sultanpur, Uttar Pradesh:

बंधुआकला के अलीगंज में तेरहवीं के दौरान खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना कहासुनी के बाद शुरू हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई। गाली-गलौज के बाद युवक पर हमला किया गया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - शिवगढ़ थाना क्षेत्र के आधा दर्जन घरों में लाखों की चोरी

AsgharAsgharFeb 01, 2025 06:27:47
Sultanpur, Uttar Pradesh:

शुक्रवार देर रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ ग्राम सभा व मलाकतुलापुर में आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. अज्ञात चोर घरों से कीमती जेवरात व नगदी समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. शिवगढ़ ग्राम सभा में बाबूलाल, अमृतलाल, लालती वर्मा, रामनारायण वर्मा व मलाकतुलापुर में शोभनाथ के घरों में चोरी हुई है. ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: दोस्तपुर में 15 लोगों पर अवैध विद्युत कनेक्शन का मामला

AsgharAsgharFeb 01, 2025 06:24:10
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के दोस्तपुर में पंद्रह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद अवैध रूप से कनेक्शन चालू रखा। विभाग ने इनका कनेक्शन तब काटा जब बकाया राशि जमा नहीं की गई। जानकारी के अनुसार, दोस्तपुर थाना अंतर्गत बेथरा में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

0
Report
Sultanpur227808blurImage

सुल्तानपुरः कूरेभार क्षेत्र के पुरवा जंगल में रोते मिला नवजात, पुलिस ने पहुंचाया CHC धनपतगंज

AsgharAsgharJan 31, 2025 17:46:26
Hasanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। कूरेभार क्षेत्र के वीरान सरैया के खौसी का पुरवा जंगल में एक नवजात शिशु को उसकी मां ने झाड़ियों में फेंक दिया। सचिन यादव और मोहित पाल जब घर लौट रहे थे, तब उन्हें झाड़ियों से शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जाकर देखा तो नवजात बच्चा नाल सहित वहां पड़ा था। शिशु के शरीर में कांटे लगे थे। दोनों युवकों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को CHC धनपतगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नवजात की प्राथमिक देखभाल की और नाल काटकर साफ-सफाई की।

0
Report