Back
Asghar
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः संभल हिंसा के जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादवः अरविंद राजभर

AsgharAsgharDec 05, 2024 10:44:23
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर पार्टी की समीक्षा और विस्तार के लिए गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे। यहां नगर के एक निजी होटल में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने संभल हिंसा का जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ठहराया है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः बेगमपुरा एक्सप्रेस से 4 हत्या आरोपियों को GRP ने किया गिरफ्तार,सीट को लेकर हुई थी मारपीट

AsgharAsgharDec 05, 2024 07:59:39
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में GRP ने चार हत्यारोपियों को बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर गांव के निवासी हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के निकट जनरल कोच में अचानक सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई। घटना में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा‌ रानीगंज थाना जगदीशपुर की मौके पर मौत हो गई।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर, प्रेमी की मौत

AsgharAsgharDec 04, 2024 14:10:48
Ahimane, Uttar Pradesh:

दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया। वहीं लड़की को गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर किया, लेकिन परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर इलाज करा रहे हैं। मृतक की पहचान भारतलाल निषाद के रूप में हुई है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः राहुल गांधी के वकील के अस्वस्थ्य होने के कारण मानहानि मामले में टली सुनवाई

AsgharAsgharDec 04, 2024 08:09:04
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के MP/MLA की विशेष कोर्ट में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में बुधवार को सुनवाई थी। राहुल के वकील के अस्वस्थ्य होने के चलते सुनवाई टल गई है। इस मामले में कोर्ट अब 16 दिसम्बर को सुनवाई करेगी। इससे पूर्व 23 नवंबर को भी इसलिए सुनवाई टल गई थी कि दीवानी कोर्ट में विधिक कार्यशाला का आयोजन था। जबकि 5 नवम्बर को सुनवाई इसलिए नहीं हो सकी थी कि विशेष कोर्ट के जज अवकाश पर थे।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: निर्माणाधीन नाला ढहने से चार मजदूर घायल, गोंडा के रहने वाले हैं चारो मजदूर

AsgharAsgharDec 03, 2024 14:27:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर कोतवाली नगर के महुआरिया रोड पर निर्माणाधीन नाला मंगलवार की शाम को ढह गया. उसमें काम कर रहे चार मजदूर दबकर घायल हो गए. ये चारो मजदूर कृष्णदेव मिश्रा, राजेश कुमार शुक्ला और रमेश शुक्ला गोंडा जिले के हैं. सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया.

0
Report
Sultanpur228001blurImage

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में सुल्तानपुर में जन आक्रोश रैली

AsgharAsgharDec 03, 2024 10:10:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को नगर के तिकोनिया पार्क में जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ। रैली हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित की गई जिसमें आरएसएस, भाजपा पदाधिकारी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान संत मौनी महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की। रैली में हिंदू समाज की सुरक्षा और सम्मान के लिए सशक्त कदम उठाने की मांग की गई।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: जयसिंहपुर SDM के पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

AsgharAsgharDec 03, 2024 09:10:53
Sultanpur, Uttar Pradesh:

अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को SDM के पेशकार समरजीत पाल को गिरफ्तार किया। समरजीत, जो गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना का निवासी है को तहसील के पास एक मैदान में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। टीम ने उसे पकड़कर गोसाईंगंज थाने ले आई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

AsgharAsgharDec 03, 2024 08:01:37
Sultanpur, Uttar Pradesh:

अखंडनगर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात 2 बजे एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इसमें कार में सवार पांच लोग घायल हो गए. इनकी पहचान प्रियांश तिवारी, लीलावती, नीलू, कृष्णकांत तिवारी और सृष्टि तिवारी निवासी  सावन डेहरी रोहतास के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए सीएचसी दोस्तपुर लाया गया .

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur-एंटी करप्शन टीम ने जयसिंहपुर SDM के पेशकर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

AsgharAsgharDec 02, 2024 12:01:46
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में जयसिंहपुर SDM के पेशकर  को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया,टीम आरोपी  पेशकर को गोसाईंगंज थाने लेकर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है,मामला जमीन के सट्टे से जुड़ा है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur -अपराधी का हथियार दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल, एसपी बोले जांचकर होगी कार्रवाई

AsgharAsgharDec 02, 2024 09:15:54
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में सोमवार दोपहर 12 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां अपराधी राजकुमार मिश्रा ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने जाने पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरवा गांव निवासी अमित मिश्रा को हथियार दिखाकर धमका रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर कार टैंकर में घुसी, चालक की मौत 4 घायल

AsgharAsgharDec 01, 2024 09:54:24
Sultanpur, Uttar Pradesh:

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे आर्टिगा कार और टैंकर में टक्कर हो गई। इसमें कार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, कार सवार मां-बेटे समेत चार लोग घायल हुए है । इन्हें यूपीडा ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घटना जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में हुई है। मृतक व घायल मऊ जिले के निवासी बताए जा रहे है ।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: बिजली विभाग के JE पर युवक ने किया चाकू से हमले का प्रयास, वीडियो वायरल

AsgharAsgharNov 30, 2024 09:36:04
Sultanpur, Uttar Pradesh:

शनिवार दोपहर एक बजे कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर में एक युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया। युवक पर 80 हजार का बकाया था। पहले तो आरोपी युवक ने अभद्रता किया और फिर चाकू लाकर हमले का प्रयास किया और फिर चाकू लाकर हमले का प्रयास किया जिसमें वो असफल रहा। आरोपी की पहचान सतीश निवासी तवकक्लपुर नगरा सूरापुर के रूप में हुई है। जेई सुमित कुमार मंडल ने कोतवाली में तहरीर दी है।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: साले का हत्यारा जीजा गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद

AsgharAsgharNov 30, 2024 06:30:10
Sultanpur, Uttar Pradesh:

रमेश अग्रहरि मर्डर केस में एसटीएफ और कोतवाली नगर पुलिस ने हत्यारे जीजा को लोहरामऊ रोड स्थित अंकित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर कटहल बाग में संतोष अग्रहरि ने घर पर आए अपनी ही पत्नी के भाई रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोतवाली नगर में मृतक की मां की तहरीर पर संतोष ,उसकी महिला मित्र, उसकी मां ,भाई और भाई की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, पारिवारिक विवाद का है मामला

AsgharAsgharNov 29, 2024 09:29:18
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कोतवाली नगर के शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत कटहल बाग के निकट परिवारिक कलह में रमेश चन्द्र अग्रहरि (42) को उसके जीजा संतोष अग्रहरि ने गोली मार दी। आनन फानन में पारिवारिक जन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में बहनोई ने साले को गोली मार दी। एफआईआर करके उचित कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: राकेश टिकैत का सरकार और विपक्ष पर बड़ा बयान

AsgharAsgharNov 29, 2024 08:14:13
Sultanpur, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की रात 10 बजे एक निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। यहां 400केवी गेस्ट हॉउस पर उनके संगठन के जिले के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने देश और प्रदेश के कुछ मुद्दों पर चर्चा किया। वे जहां केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर रहे वही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी अकेले कर क्या लेंगे। सुनिए राकेश टिकैत ने क्या कुछ मीडिया से कहा

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: बृजभूषण शरण सिंह ने पांडवो से की दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की तुलना

AsgharAsgharNov 28, 2024 11:27:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:
पूर्व सासंद व पूर्व राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को कादीपुर के चांद नाइया मालापुर पहुंचे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने संभल में हुई हिंसा पर ये कहकर बोलने से यह इनकार कर दिया कि भगवान सबको सदबुद्धि दे। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा दोनों की तुलना पांडवो से की। बृज भूषण ने कहा मैं दीपेंद्र हुड्डा को ही हराकर 2012 में अध्यक्ष बना था। तब से लगातार मैं चल रहा था।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: छात्र की किडनैपिंग के बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने 5 आरोपियों को भेजा जेल

AsgharAsgharNov 28, 2024 08:39:57
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कोतवाली नगर के गांधीनगर में चौथी कक्षा के छात्र ओसामा की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी आसिफ ऊर्फ सोनू, बब्बू ऊर्फ ताज मोहम्मद, मो. सलीम, रिजवाना और सबीना को गिरफ्तार कर सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट में पेश किया। जहां से जज ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। 

0
Report
Sultanpur228001blurImage

गोसाईगंज में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी, 3 गिरफ्तार

AsgharAsgharNov 28, 2024 03:01:13
Sultanpur, Uttar Pradesh:

आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय और गोसाईगंज थाना के उपनिरीक्षक गुलाबचंद की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम 4 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत, छपरहवा और पठानीपुर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 7 कुंतल लहन नष्ट किया गया और 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में फूलचंद, विकास दुबे और राम किशोर निवासी सिरवारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: कक्षा चौथी के छात्र की किडनैपिग के बाद हत्या, एसपी ने दिया बयान

AsgharAsgharNov 27, 2024 10:30:08
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के गांधीनगर मोहल्ले में कक्षा  चौथी के छात्र 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपहरणकर्ता ने ओसामा उर्फ साहिल पुत्र मो शकील की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी का मकान बच्चे के मकान के ठीक सामने है। वहीं घटना के बाद से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मचा है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: गांधी नगर मोहल्ले से चौथी कक्षा का छात्र घर से गायब

AsgharAsgharNov 26, 2024 12:37:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:
शहर में सीबीएससी बोर्ड कक्षा चार का एक छात्र लापता हो गया। बेटे के गायब होने की सूचना पिता ने पुलिस में दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं लेकर पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले की है। पिता मो. शकील ने मंगलवार दोपहर एक बजे पुलिस में तहरीर दिया है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: संविधान दिवस पर विकास भवन में DM और पुलिस लाइन में SP ने दिलाई शपथ

AsgharAsgharNov 26, 2024 08:54:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर में मंगलवार को संविधान दिवस पर मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम-सीडीओ ने जहां विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया वहीं एसपी पुलिस लाइन में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी क्रम में लम्भुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर और बल्दीराय तहसीलों पर एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ भी ली है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः संभल हिंसा पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सरकार है जिम्मेदार !

AsgharAsgharNov 26, 2024 08:28:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में संविधान दिवस पर डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कांग्रेसी एक घंटे मौन धरने पर बैठे। इसके बाद कांग्रेसियों ने संभल में हुई हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंसा को लेकर सरकार जिम्मेदार है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: टांडा-बांदा हाइवे 4 घंटे रहा जाम, जेसीबी ने बाइक सवार मां बेटे को मारी थी टक्कर

AsgharAsgharNov 24, 2024 13:57:01
Sultanpur, Uttar Pradesh:
टांडा-बांदा हाइवे पर शनिवार को जयसिंहपुर कोतवाली के बौरा जगदीशपुर, माधवपुर गांव के पास जेसीबी ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दिया था। इसमें दोनों की मौत हुई थी। मृतका के पति दीपक कुमार निवासी बलईपुर थाना महरूआ अम्बेडकर नगर ने हत्या का आरोप लगाया, रविवार को चार घंटे हाइवे जामकर कई मांगे जिला प्रशासन से की हैं।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर: ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत, 6 घंटे बाद हुई शव की पहचान

AsgharAsgharNov 24, 2024 08:22:01
Sultanpur, Uttar Pradesh:
रविवार सुबह लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के वैनी ग्राम पंचायत के पुरौना रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। करीब 6 घंटे की पड़ताल के बाद युवक के शव की पहचान हो सकी है। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (30वर्ष) पुत्र भूल्लन प्रजापति निवासी ग्राम तिवारीपुर थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर ; कक्षा सांतवी की छात्रा के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

AsgharAsgharNov 24, 2024 06:40:19
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना अंतर्गत एक गांव की बारह वर्षीय किशोरी अपने घर में अकेली थी। माता-पिता खेत में धान काटने गए हुए थे। तभी पड़ोस का रहने वाला मुन्नीलाल निषाद ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से भाग निकला। पीड़िता के पिता को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तुंरत इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच भी करवाई गई। 

1
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर में भाजपा की जीत पर जश्न, एमपी सिंह बोले गुंडो के साथ रहेगी सपा तो होगी दुर्गति

AsgharAsgharNov 23, 2024 12:28:24
Sultanpur, Uttar Pradesh:

महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में BJP को मिली जीत से उत्साहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के डाकखाना चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की। डाकखाने चौराहे पर एकत्रित हुए और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। पार्टी के राष्ट्रीय परिषद व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ एमपी सिंह ने मीडिया से बात किया।

0
Report