Back
Asghar
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर,बाइक सवार एक की मौत दूसरा घायल

AsgharAsgharApr 05, 2025 05:37:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी हौसिला प्रसाद शुक्रवार रात्रि गांव के जीतू के साथ बाइक से पड़ोसी जनपद के चमरा का बंधवा गए थे। वहां से वापस लौटते समय जैसे बाइक सवार दोनों व्यक्ति पीढ़ी बिझूरी सड़क मार्ग पर करमदासपुर गांव के पास पहुंचे इसी बीच अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पारिवारिकजन दोनों को इलाज के लिए बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दौरान जीतू को मृत घोषित कर दिया।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanur - राकेश हत्याकांड, 6 आरोपियों पर FIR, एएसपी ने दी जानकारी

AsgharAsgharApr 04, 2025 10:27:36
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर में गुरुवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह निवासी राकेश विश्वकर्मा (25) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बाद में शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - जुमा की नमाज के दौरान सुल्तानपुर में कड़ी सुरक्षा, शहर और गांव की मस्जिदों पर पुलिस तैनात

AsgharAsgharApr 04, 2025 10:19:24
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर में जुमा की नमाज के दौरान प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। वक्फ बिल पास होने के बाद सरकार के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे से शहर की मस्जिदों पर पुलिस तैनाती शुरू हुई। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया। जामा मस्जिद, खैराबाद और घरहां क्षेत्र की मस्जिदों पर विशेष सुरक्षा रखी गई। बस स्टैंड, पलटन बाजार और दरियापुर गभड़िया मोहल्ले की मस्जिदों पर भी पुलिस मौजूद रही।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - वृद्धाश्रम में मनाया राहुल शुक्ला ने अपने पिता और भाई का जन्मदिन

AsgharAsgharMar 29, 2025 03:40:54
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में जयसिंहपुर के ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला ने अपने पिता और भाई का जन्मदिन एक अनूठे तरीके से मनाया. वे शहर के तुराबखानी स्थित वृद्धाश्रम आनंद भवन पहुंचे, उनके पिता चन्द्रशेखर आर शुक्ल (बेबी भैया) राष्ट्रीय लोकाधिकार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बड़े भाई प्रभाकर चन्द्रशेखर शुक्ल (रिंकू) समिति के सचिव हैं। राहुल शुक्ला ने अपनी टीम के साथ वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की। उन्होंने बुजुर्गों का हालचाल जाना और उनकी सेवा की। 

0
Report
Sultanpur228133blurImage

Sultanpur: वॉल्वो बस में महिला की गई जान, चालक ने सड़क पर शव उतारकर बस ले गया

AsgharAsgharMar 23, 2025 15:53:31
Belhari, Uttar Pradesh:

टांडा-बादा नेशनल हाईवे पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास रविवार को एक महिला की वॉल्वो बस में अचानक जान चली गई। लेकिन बस चालक और परिचालक ने अमानवीयता दिखाते हुए शव को सड़क पर ही उतार दिया और बस लेकर चले गए। इस घटना की लोगों ने कड़ी निंदा की। मृतका की पहचान अंबेडकर नगर के राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के कुराव प्रशनपुर निवासी भानुमति के रूप में हुई। वह अपने पुत्र राहुल के साथ दिल्ली से इलाज कराकर वॉल्वो बस से घर लौट रही थीं।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

AsgharAsgharMar 23, 2025 09:18:55
Sultanpur, Uttar Pradesh:

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दादा- नाती की मौत हो गई. जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरसिंहपुर कालीगंज मार्ग पर यह हादसा हुआ. दामोदरपुर गांव के उदयराज जायसवाल 52 अपनी पत्नी परमिला 48 और नाती आनंद 9 के साथ बाइक से बहन के घर जा रहे थे. बिरसिंहपुर गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को बगल से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे उदयराज और उनके नाती आनंद की मौके पर ही मौत हो गई।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: अजय राय का भाजपा पर हमला, कहा- मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी

AsgharAsgharMar 16, 2025 16:00:54
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिलाध्यक्षों की नई सूची में मेहनती कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिली, बल्कि चापलूसों को आगे किया गया है। सुल्तानपुर में रविवार को उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। वाराणसी में हुई हत्या और महिला डिप्टी जेलर के ट्रांसफर का मामला उठाते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur- शराब के नशे में जमकर चली लाठियां, वृद्ध महिला की मौत, कई घायल

AsgharAsgharMar 15, 2025 04:22:59
Sultanpur, Uttar Pradesh:
दोस्तपुर थाना अंतर्गत सराय समोखपुर गांव में शुक्रवार रात शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से दस और दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हुए। जिसमें एक महिला को गंभीर चोटे आई, उसे दोस्तपुर सीएचसी अम्बेडकर नगर रेफर किया गया। जहां करीब 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ कादीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया है। सीओ विनय गौतम ने ने बताया कि सोनारा देवी की मौत हुई है, एक पक्ष से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। शराब पीकर विवाद हुआ है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुलतानपुर में 2.29 लाख लाभार्थियों को मिलेगी सिलेंडर रिफिल सब्सिडी, DM ने दी जानकारी

AsgharAsgharMar 12, 2025 12:47:14
Sultanpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली पर बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 मार्च 2025 को लखनऊ के लोकभवन सभागार में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की।सुलतानपुर के कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चयनित लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। सुनीता, कौशिल्या, ऊषा, उर्मिला, शीला, जरीना बेगम, फरजाना, हर्षिता, सुशीला और केवलपति को यह चेक दिए गए।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: होली को लेकर DM-SP ने किया फ्लैग मार्च, DM ने दी जानकारी

AsgharAsgharMar 11, 2025 14:07:01
Sultanpur, Uttar Pradesh:

मंगलवार को DM कुमार हर्ष व SP कुंवर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से कोतवाली नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। मंगलवार शाम शहर की सड़कों पर पुलिस के बुटो की आवाज सुनी गई। DM ने मीडिया को बताया कि, होली के त्यौहार के दृष्टिगत मेरे और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से रूट मार्च किया गया। शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र से कोतवाली नगर तक रूट मार्च किया गया है। सभी तहसील स्तर पर SDM द्वारा सीओ द्वारा किया जा रहा है। SDM और एडीशनल SP द्वारा भी किया जा रहा है।

2
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: होली और जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सख्त निर्देश जारी

AsgharAsgharMar 11, 2025 14:05:13
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में होली और जुमा की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। SP के निर्देश पर जनपद को विभिन्न जोन और सेक्टर में बांटा गया है जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। PAC की तैनाती भी कर दी गई है और DJ संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भड़काऊ और अश्लील गाने न बजाए जाएं वरना कड़ी कार्रवाई होगी।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - गैंगेस्टर सिराज की 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, ASP ने दी जानकारी

AsgharAsgharMar 10, 2025 10:15:53
Sultanpur, Uttar Pradesh:
अधिवक्ता आज़ाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी व एक लाख के इनामी सिराज अहमद पर शिकंजा कस गया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को फरार बदमाश सिराज अहमद की 4 करोड़ 66 लाख 11 हजार 300 की कुल संपत्ति कुर्क की गई है। बता दें कि पांच दिन पूर्व ही जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। कोतवाली देहात थाना अंतर्गत भुल्की बाईपास पर 6 अगस्त 2023 की शाम भुल्की गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या व उसके भाई को घायल कर दिया गया था।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur- मोची से उद्यमी बने रामचेत ,राहुल गांधी ने सुधीर चमार के साथ शेयर की फोटो

AsgharAsgharMar 08, 2025 15:33:56
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर के रामचेत मोची की राहुल गांधी से भेंट क्या हुई उनके भाग्य का पिटारा खुल गया है। पिछले वर्ष राहुल गांधी ने उन्हें मशीन गिफ्ट की, फिर इसी वर्ष फ़रवरी माह में राहुल ने उन्हें दिल्ली स्थित दस जनपथ में बुलाया। जहा उन्होंने अपनी हाथ की बनी चप्पल सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया। अब राहुल गांधी ने उन्हें मुंबई बुलाया और चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार चमार से मिलवाया। ये फोटो राहुल गांधी ने X पर शेयर की है। मुंबई से लौटने के बाद रामचेत अब बाबूगंज स्थित अपनी दुकान पर पहुंच चुके हैं।
1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur-बीकॉम की छात्रा ने कॉलेज बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से लगाई छलांग

AsgharAsgharMar 08, 2025 11:37:50
Sultanpur, Uttar Pradesh:
बीकॉम तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के थर्ड फ्लोर से आज छलांग लगा दिया। छात्रा को गंभीर चोटे आई, उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोग राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लेकर पहुंचे। जहां से चिंता जनक अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कोतवाली देहात थाना अंतर्गत एक गांव की छात्रा शहर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज सिविल लाइन में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा है। 20 वर्षीय छात्रा आज घर से दोस्त के घर जाने का बोल कर निकली थी।
2
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: राजस्व निरीक्षक से लूट करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

AsgharAsgharMar 08, 2025 03:11:35
Sultanpur, Uttar Pradesh:

बलिया में तैनात राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शुक्ला से 2 मार्च को हुई लूट के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शुक्रवार देर रात पकड़ लिया। सुरेंद्र शुक्ला अपने बेटे की शादी में जा रहे थे जब लखनऊ-बलिया हाईवे पर अमहट चौराहे के पास बदमाशों ने उनसे 2 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों, मंगल और कृष्णा, की पहचान की और उनकी तलाश जारी है।

0
Report
Sultanpur228120blurImage

SULTANPUR- नाबालिग का शव कब्र से बरामद: प्रेमी ने सुल्तानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में दफनाया था

AsgharAsgharMar 06, 2025 15:41:21
Padarathpur, Uttar Pradesh:
कानपुर से एक साल पहले लापता हुई नाबालिग लड़की का शव सुल्तानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान से बरामद किया गया है। प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने कब्र से शव को निकाला। नाबालिग लड़की अप्रैल 2023 में कर्नलगंज से लापता हुई थी। उसका प्रेमी उसे सुल्तानपुर ले आया था। प्रेमी के मुताबिक लड़की की मौत अक्टूबर में हुई। वह हसनपुर के एक फॉर्म हाउस पर रह रहा था। यह फॉर्म हाउस जिले की प्रतिष्ठित मद्रासी गन हाउस के संचालक के छोटे भाई बबलू का बताया जा रहा है।
0
Report
Sultanpur227806blurImage

SULTANPUR-अयोध्या-जौनपुर रेलवे ट्रैक पर मिला आजमगढ़ के ट्रक ड्राइवर का मिला शव, कल से था लापता

AsgharAsgharMar 06, 2025 15:35:41
Dehariyawan, Uttar Pradesh:

गुरुवार सुबह अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक युवक का अयोध्या-जौनपुर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव रेलवे ट्रैक पर हरपुर गढ़वा गांव के निकट मिला है। मृतक की पहचान सत्यप्रकाश पाल पुत्र चन्ददेवपाल निवासी कंधई, थाना पवई जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक ड्राइवर है जो बुधवार सुबह घर से ट्रक मालिक के यहां जाने के लिए निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Sultanpur228131blurImage

Sultanpur- मुस्लिम लीडर सीखते नफरत की बात-ओपी राजभर का अबूआसिम पर तंज

AsgharAsgharMar 06, 2025 15:29:30
Gangoopur, Uttar Pradesh:
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य घुमंतू बंजारा समाज को एकजुट कर राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करना था। ओपी राजभर ने मुस्लिम नेताओं को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं को अपनी कम्युनिटी की शिक्षा, रोजगार और विकास पर ध्यान देना चाहिए। राजभर ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि आजादी के बाद नौकरियों में मुसलमानों की भागीदारी 38 प्रतिशत थी, जो अब बेहद कम हो गई है।
0
Report
Sultanpur228141blurImage

Sultanpur- व्यापारी नरेश माहेश्वरी सुसाइड केस पर ASP अखंड प्रताप सिंह ने दी जानकारी

AsgharAsgharMar 05, 2025 12:06:48
Barua, Uttar Pradesh:
व्यापारी नरेश माहेश्वरी का बुधवार शाम 4 बजे शहर स्थित हथियानाला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दे कि कर्ज के बोझ से दबे व्यापारी को दोस्त व रिश्तेदारों ने आत्म हत्या करने पर मजबूर किया था। जिस कारण मंगलवार को मालगाड़ी के आगे कूदकर व्यापारी ने जान दे दी थी। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया केस दर्जकर जांच कि जा रही है।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - बारातियों ने चलाई गोलियां, बाल - बाल बचे बच्चे

AsgharAsgharMar 04, 2025 04:03:42
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कादीपुर नारायण पारा कान्हा मैरिज लॉन में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. 2 मार्च को हुई इस घटना में बारातियों ने दूल्हे की कार के सामने पिस्टल से फायरिंग की.  गोलियां पड़ोस के मकान की छत पर जा लगीं, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. बच्चे किसी तरह बच गए. मैरिज लॉन के पड़ोसी मंजीत कुमार सिंह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन पिस्टल की गोलियों मिले हैं. शिकायत के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - शादी समारोह में आए युवक की हादसे में मौत, 2 युवक घायल

AsgharAsgharMar 03, 2025 15:59:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर के कुड़वार-हलियापुर मार्ग पर सोमवार शाम कारीभीत मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान अयोध्या जिले के सखायतपुर निवासी जोगेंद्र वर्मा के रूप में हुई। वह बल्दीराय थाना क्षेत्र के निभासिन गांव में एक शादी समारोह में आया था। दूसरी बाइक पर सवार बाराबंकी के रुदौली थाना क्षेत्र के चमरौली निवासी योगेंद्र प्रसाद और हलियापुर के जरई कला निवासी शिवशंकर घायल हुए हैं। सिर में गंभीर चोटों के कारण जोगेंद्र वर्मा की मौत हो गई।
1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - प्रतिबंधित मछली के अवैध व्यापार की शिकायत से नाराज 3 लोगों ने युवक पर किया चाकू से वार

AsgharAsgharMar 03, 2025 04:02:52
Sultanpur, Uttar Pradesh:
चांदा कोतवाली क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी विशाल कुमार ने 27 जनवरी को लंभुआ तहसील के समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने स्थित सरकारी तालाब में गांव के ही शिव कुमार और सचिन कुमार प्रतिबंधित मांगुर मछली का अवैध व्यापार कर रहे हैं। पुलिस और राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मछलियां जब्त कर व्यापार रोक दिया। इससे नाराज होकर रविवार रात को प्रदीप ने विशाल की बाइक रोकी। इसके बाद शिवम और मोनू ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: सड़क किनारे खड्ड में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

AsgharAsgharMar 02, 2025 15:50:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर मलवा गांव निवासी युवक का शव रविवार सुबह सड़क किनारे खड्ड में मिला। वह शनिवार को अपने बच्चों को ससुराल छोड़ने गए थे और रात में घर लौटते समय लापता हो गए। सुबह स्थानीय लोगों ने प्रहलाद सागर के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।

2
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: सर्राफा दुकान में ठगी, ग्राहक बनकर आए दो लोग डेढ़ लाख के जेवर ले उड़े

AsgharAsgharMar 02, 2025 14:23:57
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कूरेभार थाना क्षेत्र के बाजार में बलदेव प्रसाद कृष्ण सर्राफा की दुकान पर एक महिला और पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने सोने का झाला और चेन देखने के बाद 1000 रुपये एडवांस दिए और बाकी पैसे लाने की बात कहकर चले गए। जब वे शाम तक नहीं लौटे, तो दुकानदार कृष्णचंद्र को ठगी का एहसास हुआ। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि दोनों आरोपी करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur: नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमले की कोशिश, 20 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

AsgharAsgharMar 01, 2025 08:14:17
Sultanpur, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर कोठारी गांव में 20 दिन पहले नाबालिग छात्रा अंशिका सिंह पर चाकू से हमला करने की कोशिश की गई। जब वह पैदल घर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गर्दन पर वार करने का प्रयास किया। अंशिका ने तुरंत खुद को पीछे झुका लिया, जिससे चाकू उसकी गर्दन पर न लगकर ब्लेजर को काट गया। इस मामले में केस दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। शनिवार को पीड़िता के पिता संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur- महाशिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

AsgharAsgharFeb 26, 2025 09:30:22
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में महाशिवरात्रि पर शहर स्थित रामलीला मैदान में शिवधाम और सिविल लाइन के कल्प वृक्ष व शिव मंदिर पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. इस बात पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शिव मंदिरो पर भक्तों का तांता लगा हुआ है.  इनकी सुरक्षा और इनको रेगूलेट करने के लिए हमारी पुलिस फोर्स मौजूद है। महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर लगे हुए हैं।

0
Report