UP News- हापुड़ में ईद की नमाज: पुलिस की सतर्कता ने बनाई शांति का माहौल
यह सूचना हापुड़ से संबंधित है, जहाँ ईद की नमाज को हापुड़ शहर के ईदगाह में पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांति से संपन्न किया गया है। इस नमाज के आयोजन के लिए हापुड़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। सभी मस्जिदों और मदरसों में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हापुड़ पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों और ईदगाह पर ड्रोन कैमरों द्वारा निगरानी कर रही है। हापुड़ शहर में हजारों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। हापुड़ पुलिस प्रशासन के अधिकारी ईदगाह पर मौजूद थे और सड़क पर नमाज न होने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है, साथ ही नमाजियों से भी अपील की गई है। कल रात से ही हापुड़ के जिलाधीश अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने ईद की नमाज को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता दिखाई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|