Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranvijay Singh
Mirzapur231211

मिस फ्रेसर बनी नीता व मिस्टर फ्रेसर बने गोविन्द पाल थानाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

Ranvijay SinghRanvijay SinghAug 07, 2025 07:41:03
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया क्षेत्र के मवई कला गांव स्थित पंचशील डिग्री कालेज में बुधवार को फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया गया फ्रेसर पार्टी के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव रहे फ्रेसर पार्टी में प्रतियोगिता का आयोजन कर मिस फ्रेसर व मिस्टर फ्रेसर का चुनाव किया गया जिसमें मिस फ्रेसर बीए प्रथम वर्ष नीता व मिस्टर फ्रेसर बीए प्रथम समेस्टर के गोविन्द पाल बने मुख्य अतिथि द्वारा मिस फ्रेसर व मिस्टर फ्रेसर को पट्टा पहनाकर मेडल दिया है इस दौरान डिग्री कालेज के प्रबंधक लाल बहादुर मौर्या,
14
Report
Mirzapur231211

युवक ने कमरें का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर दी जान पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Ranvijay SinghRanvijay SinghAug 02, 2025 09:33:48
Purawa Awsan Singh, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलगवा सुखड़ा गांव में गुरुवार की रात्रि में युवक ने कमरें का दरवाजा बंद कर मकान के चुल्ले में गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दिया काफ़ी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरनसिक लैब की टीम को बुलाकर जाँच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है थाना क्षेत्र के सुखड़ा बेलगवा निवासी के 30 वर्षीय अनिल कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दिया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
14
Report
Mirzapur231211

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सदर

Ranvijay SinghRanvijay SinghAug 01, 2025 13:46:33
Bhatwari, Uttar Pradesh:
मिर्ज़ापुर :सीओ सदर अमर बहादुर ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण सीओ ने नांव से कछवाँ थाना क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव पिपराही,सबेसर, धनोता सहित आसपास के क्षेत्र का किया निरीक्षण सीओ ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
14
Report
Mirzapur231211

मिर्ज़ापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री ने किया दौरा

Ranvijay SinghRanvijay SinghAug 01, 2025 13:26:44
Bhatwari, Uttar Pradesh:
मिर्ज़ापुर:मिर्ज़ापुर के सिटी विकासखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम हरसिंहपुर, मल्लेपुर में प्रदेश के मा. मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले, उ.प्र. सरकार, आशीष पटेल ने भ्रमण कर किया निरीक्षण। बाढ़ प्रभावित फसलों का पानी उतरने के पश्चात पारदर्शिता के साथ सर्वे कराकर मुवावजा दिलाने का दिया निर्देश। जिलाध्यक्ष अपना दल इ.रामलौटन बिन्द, तहसीलदार सदर रहे उपस्थित।
14
Report
Advertisement
Mirzapur231211

खाद के लिए किसान परेशान समितियों व केंद्र पर खाद के लिए परेशान

RSRanvijay SinghAug 01, 2025 10:24:58
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय विकास खंड के किसान यूरिया डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है सुबह से ही किसान खाद के लिए एग्रो केंद्र के सामने लगे हुए है लेकिन इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया साधन सहकारी समिति पर खाद के लिए किसान पहुँचे लेकिन समिति पर सचिव के नहीं आने से किसानों को समिति से खाद नहीं मिल पाया है खाद के लिए किसान दर दर फटक रहे है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है एक ट्रक खाद ही आने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है
14
Report
Advertisement
Back to top