Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

CET परीक्षा के लिए चरखी दादरी में अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था!

PKPushpender Kumar
Jul 26, 2025 02:00:42
Charkhi Dadri, Haryana
चरखी दादरी CET परीक्षा को लेकर अनाज मंडी में बनाया गया अस्थाई बस स्टैंड अल सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचे, रोडवेज में निजी स्कूलों की बसें रवाना हुई दादरी जिला की परीक्षार्थियों की परीक्षा महेंद्रगढ़ में नारनौल में होगी रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद, बसों के संचालन की कर रहे हैं व्यवस्था दादरी जिला में पांच स्थानों से बसों का किया जा रहा है संचालन
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jul 26, 2025 13:15:25
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के पिपट थाना से एक अधेड ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, .इस घिनौनी वारदात को अंजाम 52 वर्षीय शिवचरण अहिरवार ने अंजाम दी है, जो पीड़िता के ही मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है,घटना बीते शाम की बताई जा रही है. बारह साल की नाबालिग बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी परिजनों को दी, तब जाकर यह मामला सामने आया. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तत्काल पिपट थाना पहुँचे.थाना पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की ,आरोपी शिवचरण अहिरवार के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है ,आरोपी घटना के बाद फरार है ,पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हे। बाईट : अजय रिठौरिया -एसडीओपी बिजावर
0
Report
VSVishnu Sharma
Jul 26, 2025 13:15:19
Jaipur, Rajasthan:
मौत के साये में शिक्षा, टीन टप्पर की टपकती छत, गिरने के साथ ही करंट का खतरा नोट।  विजुअल फीड 2607ZRJ_JPR_SCHOOL_WT_R  जयपुर vishnu  झालावाड़ के मनोहर थाना के स्कूल हादसे के बाद प्रदेश भर में भयावह हालात नजर आए। जयपुर में भी कई स्कूलों की बिल्डिंगे जर्जर हालात में पाई गई। राजधानी जयपुर में स्कूलों के यह हालत है तो प्रदेश के दूर दराज में क्षेत्रों में अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है। मालवीय नगर की बैरवा बस्ती में तो स्कूल में पक्की छत के बजाय टीन टप्पर की टपकती छत है। वहीं लोहे के एंगल पर लगे पंखों, बिजली के तारों से गीली दीवारों और लोहे के दरवाजों में करंट के रूप में मौत दस्तक दे सकती है....यू कह सकते हैं की मौत के साए में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने स्कूल का जायजा लिया...
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 26, 2025 13:15:13
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत OPEN PTC- बागपत में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है CLOSE PTC- पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है...जिसके बाद युवती की मौत का राज खुल जाएगा
0
Report
TPTripuresh Pati Tripathi
Jul 26, 2025 13:11:45
Deoria, Uttar Pradesh:
एंकर ....देवरिया जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक युवक बंदूक और रिवाल्वर के साथ सड़क पर रिल बना रहा है । वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की तो यह व्यक्ति लार थाना क्षेत्र का निकला । जहां साजन यादव नाम का युवक अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर और अपने साथी विकास यादव के पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर रिल बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साजन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। और साथ ही दोनों असलहों को भी जब्त कर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 13:04:58
Sikar, Rajasthan:
सीकर नीमकाथाना में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता पुलिस ने चोरी के आरोपी मुकेश गुर्जर को 62 लाख 43 हजार के साथ महाराष्ट्र के अलीबाग से किया डिटेन एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने किया मामले का खुलासा, आरोपी ने नीमकाथाना मंडी के वीडी वाइन ग्रुप कार्यालय से की थी 75 लाख की चोरी एंकर..... सीकर पुलिस को चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने नीमकाथाना मंडी में पिछले दिनों वीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले का खुलासा किया। नीमकाथाना शहर कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में टीम ने 75 लाख की चोरी करने वाले झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के पापड़ा गांव निवासी आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को महाराष्ट्र से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने चोरी की गई राशि में से करीब 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी मुकेश गुर्जर वीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में खाना बनाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि पिछले दिनों पीड़ित विनोद कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि नीमकाथाना के सब्जी मंडी स्थित वीडी वाइन ग्रुप कार्यालय में उन्होंने 75 लाख रुपए रखे थे। उसे देर रात कार्यालय में काम करने वाला युवक के मुकेश से कुमार चुराकर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर हर एंगल से मामले की जांच शुरू की गई। इस दौरान रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए। पुलिस जांच पड़ताल व सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र के अलीबाग गया है। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश गुर्जर को महाराष्ट्र के अलीबाग से डिटेन कर चोरी की गई राशि में से 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद भी किए। आरोपी मुकेश गुर्जर का चोरी करने का मुख्य उद्देश्य का क्या था इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपी मुकेश गुर्जर पर पहले भी रेप और सुसाइड के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज है। बाइट - प्रवीण नायक नुनावत एसपी, सीकर।
4
Report
DNDinesh Nagar
Jul 26, 2025 13:04:47
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर ब्रेकिंग न्यूज़ गणेश मंदिर में गुंडागर्दी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में धारदार हथियार लेकर गुंडागर्दी करने वाले दबंग महेश यादव के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंदिर परिसर में पुजारी के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। मंडी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मंदिर जैसी पवित्र जगह पर हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल है। बाइट- जयंत दुबे पुजारी बाइट- अभिनंदना शर्मा सीएसपी
4
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 13:04:39
Sagar, Madhya Pradesh:
नेशनल हाइवे 44 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवारों को रोंद्ता हुआ निकला कंटेनर, कई गाड़िया आपस में।टकराई... एंकर/ सागर से बड़ी खबर है यहां के नेशनल हाइवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जब सागर और नरसिंहपुर जिले की सीमा से लगे झिरा घाटी में एक बेलगाम कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला और दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो गायें भी मौत के गाल में समा गई। बेलगाम कंटेनर हादसे का शिकार हुई बाइक को फसाये हूए काफी दूर तक ले गया और फिर उसके नीचे से बाइक को निकालना पड़ा। इस हादसे में कंटेनर के पीछे आ रहे वाहन भी आपस मे टकरा गए और एक हाइवा एक पिकअप और तीन कारे आपस मे टकराई और इसमें तीन महिलाये घायल हुई है। हादसे की खबर लगते ही सुआतला और सागर जिले की पुलिस मौके पर पहुंची है और।हालातो को सामान्य बनानें की कोशिश की जा रही है । बाईट- बी एल बनवारी ( थाना प्रभारी सुआतला )
4
Report
GSGovind Soni
Jul 26, 2025 13:04:29
Rajgarh, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के स्कूलों में भी हो सकता है राजस्थान के झालावाड़ जैसा हादसा शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनियाखेड़ी की छत पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, स्कूल की कक्षाओं में गिरा छत का प्लास्टर राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत होने जैसे हादसे का इंतजार मध्य प्रदेश में भी सरकार और प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी स्कूलों की स्थिति दयनीय है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। राजगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनिया खेड़ी की की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस स्कूल में करीब 43 बच्चे अध्यनरत है। स्कूल की बिल्डिंग की छत इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के कारण झूल गई है। इतना ही नहीं छत से लगातार गिट्टी और मटेरियल गिर रहा है। शनिवार को भी सुबह बड़ी मात्रा में मलवा गिरा गनीमत रही कि वहां पर कोई बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। पिछले साल भी की छत से मलवा गिरा था लेकिन प्रशासन ने छत की मरम्मत करवा कर मामले को इति श्री कर लिया। हालत यह है कि लगातार छत से पानी का रिसाव होने के कारण छत कभी भी गिर सकती है। वही दिखावे के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा छत को पानी से ढका हुआ है। लगातार छत से मालवा गिरने के कारण अब ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। डर के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। WT गोविंद सोनी रिपोर्टर राजगढ़ बाइट स्कूल शिक्षिका बाइट स्कूली बच्चे ग्रामीण ग्रामीण बाइट Sdm गीतांजलि शर्मा ब्यावरा
1
Report
PKPushpender Kumar
Jul 26, 2025 13:04:20
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पहले दिन सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई पेपर देकर परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों के चेहरों पर दिखी खुशियां परीक्षा केंद्रों पर समीप पहुंची बसों से वापस घरों के लिए लौटे अभ्यार्थी सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली अनाजमंडी में बनाये अस्थाई बस स्टैंड से बसें महेंद्रगढ़ व नारनौल के लिए होंगी रवाना मोर्निंग शिफ्ट में पुलिस ने 5 परीक्षार्थियों को किया डिटेन, की जा रही है जांच एक ही नाम, माता-पिता व जन्मतिथि होने के चलते की जा रही है पूछताछ एसपी अर्श वर्मा ने फोन पर की पुष्टि, पांचाें अभ्यार्थियों ने दी है परीक्षा
1
Report
PJPrashant Jha2
Jul 26, 2025 13:04:07
Patna, Bihar:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में इंट्री को लेकर शनिवार को एकबार फिर जेडीयू ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं और इसबार बार poster पर लिखा है - कार्यकर्त्ताओ की मांग - चुनाव लड़ें निशांत . बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. पटना में जदयू कार्यालय के आसपास शनिवार को बड़े-बड़े पोस्टर देखे गए. इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में उतारने और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग की गई है. यह पोस्टर जदयू कार्यकर्ताओं सुशील कुमार सुनी, वरुण कुमार, अभय पटेल और चंदन पटेल की ओर से लगाए गए हैं, जो निशांत को पार्टी में सक्रिय भूमिका में देखना चाहते हैं. जदयू कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निशांत कुमार एक शिक्षित और समझदार व्यक्तित्व हैं जो पार्टी को नई दिशा दे सकते हैं. वरुण कुमार ने कहा कि जिस तरह नीतीश जी ने बिहार का विकास किया, निशांत भी उसी राह पर चलेंगे . यह बिहार के युवाओं की इच्छा है. युवा नेता राजू ने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह राजद ने तेजस्वी यादव को आगे किया, उसी तरह जदयू को भी निशांत को मौका देना चाहिए. इससे पहले 20 जुलाई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि वे पार्टी की कमान किसी योग्य व्यक्ति को सौंप दें. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को सीएम पद पर बने रहना चाहिए, लेकिन पार्टी प्रबंधन किसी और को देना चाहिए. निशांत से हमें बड़ी उम्मीदें हैं. WT प्रशांत झा BYTE वरुण कुमार BYTE राजू BYTE आलोक कुमार BYTE आफताब अनवर
2
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 13:04:01
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। व्यापमं द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार 27 जुलाई को बिलासपुर सहित प्रदेश के 31 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। बिलासपुर में राज्य के सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम द्वारा इसके लिए जिले में 110 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 से 1.15 बजे तक होगी। अभ्यथियों को 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुं1चना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा जैमर तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक कमर्चारी की ड्यूटी लगायी जाएगी। परीक्षा केंद्र में अभ्यथियों को हेंड मेटल डिक्टेटर तथा हाथों से तलाशी अर्थात फ्रिस्किंग की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक महिला एवं एक पुरूष पुलिस कर्मी फ्रिस्किंग का कार्य करेंगे। उन्हें केंद्र में परीक्षा शुरू होने के ढाई घण्टे पहले उपस्थिति देनी होगी।अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना होगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोषाक वाले अभ्यथियों को परीक्षा केंद्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित किया गया है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी आदि ले जाने पर प्रतिबंध है। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कारर्वाई की जाएगी और उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी। अभ्यथियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में एक दीवार घड़ी लगाया जाना जरूरी होगा। परीक्षाथिर्यों के लिए अलग से जारी निर्देश के तहत उन्हें परीक्षा के लिए निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा...
4
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 26, 2025 13:03:30
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन पीसीएफ़ गोदाम के पास के रहने वाले आरोपी मोहम्मद फैजान,इसकी माता शगुफ्ता परवीन और बहन फौजिया उर्फ फ़ाजिया पर बहराइच की रहने वाली गाजियाबाद में रह रही एक लड़की ने छांगुर बाबा से धर्मांतरण कराए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। बीते वर्ष 2024 में गाजियाबाद में पीड़ित लडक़ी ने मुकदमा दर्ज कराया था धर्मांतरण को लेकर के जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 6 माह बाद आरोपी मोहम्मद फैजान जेल से छुट करके लखनऊ में रहकर एक निजी कंपनी में जॉब करता है। वही आज एक बार फिर से मीडिया से बात करते हुए पीड़ित लड़की ने आरोपी मोहम्मद फैजान और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है। कि गोंडा के निवासी मोहम्मद फैजान ने अपना नाम अक्षय बदलकर पहले 2015 में सोशल मीडिया पर दोस्ती किया। उसके बाद उसने झांसा देकर 2015 से 2023 तक यौन शोषण कर वीडियो बना ब्लैकमेलिंग कर मेरा छांगुर बाबा से धर्मांतरण कराया। मेरी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया फैजान को नशे की बुरी लत लग चुकी थी और वह एलएसडी केमिकल कोक का नशा करके मेरे साथ आप प्राकृतिक संबंध बनाता था। उसने कई बार कोल्ड ड्रिंक में कभी खाने में कभी शिकंजी में मिलकर मुझे गर्भपात की दवाई देता था जिससे मेरा गर्भ गिर जाता था और रात भर दर्द से तड़पती थी। वहीं अब पीड़ित लड़की के अब इस आरोपों को लेकर के मोहम्मद फैजान के पिता हसीब असगर ने बताया कि एक केस गाजियाबाद में चल रहा है एक महिला ने किया है प्रक्रिया में मामला चल रहा है। ट्रायल पर मुकदमा गाजियाबाद कोर्ट में चल रहा है धर्मांतरण यही सब मामला महिला ने मेरे बेटे के खिलाफ दिखाया था सब झूठा मामला है कोई सच्चाई नहीं है फर्जी है सब गलत तरीके से बोल रही है। कोई भी मेरे बेटे ने हिंदू लड़का बना करके उससे बात नहीं किया था सब झूठा आरोप लगाया जा रहा है। कोर्ट में हम लोगों ने सारा कागज दिया है कोर्ट में सब चल रहा है। लखनऊ में मेरा बेटा मोहम्मद फैजान पढ़ रहा था उसी समय मेरे बेटे की पहचान हुई थी मेरे घर पर एक भी बार नहीं आई है। लड़की जानती थी कि इसका नाम मोहम्मद फैजान है लेकिन अब वह फर्जी आरोप लगा रही है कि हिंदू बनकर कि इन्होंने इस तरीके से किया है। छांगुर बाबा को लेकर कहा कि जब इन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था तो इस बाबा का नाम नहीं सामने आया था। अब जब बाबा का नाम सामने आ गया है तो उसका नाम लेकर के गलत तरीके से आरोप लग रही है मेरा इस बाबा से कोई संपर्क नहीं है। मेरा बेटा आईटी सेक्टर लखनऊ में जॉब करता है 6 महीने तक मेरा बेटा जेल में बंद था जिस लड़की ने आरोप लगाया है। उसने कोई भी पैसे की डिमांड हमारे बेटे से नहीं की थी। कोर्ट से न्याय मिलेगा हम लोगों को उम्मीद है सच्चाई की जीत होगी और क्या है। बाइट- पीड़ित लड़की-( बाइट गाजियाबाद में पत्रकारों ने की है) वीओ- ये वो हसीब असगर है जो गोंडा जिले के कोतवाली नगर के सिविल लाइन पीसीएफ़ गोदाम पास के निवासी है। इनके बेटे मोहम्मद फैजान पर बहराइच की रहने वाली युवती द्वारा आरोप लगाया कि फैजान ने पहले अक्षय के नाम से दोस्ती किया। उसके बाद उसका यौन शोषण कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के बाद छांगुर बाबा के मदरसे में उसका धर्मांतरण कराया और इस्लामिक किताबों को पढ़ने दबाव बनाया। इस मामले में फैजान के पिता हसीब असगर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा फैजान निर्दोष है उसको फंसाया जा रहा है। 2024 ने मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभी बेटा फैजान कोर्ट से पेरोल पर बाहर है मामला कोर्ट ने चल रहा है। मेरे बेटे का मोहम्मद फैजान नाम है। मौजूदा समय में फैजान आईटी सेक्टर में लखनऊ में नौकरी कर रहा है। हमारे बेटे को फर्जी फंसाया जा रहा है। कही कुछ नहीं है इन लोगों बीच दोस्ती था। शुरू से जानती है अब मामला बना रही है। हमरा मामला कोर्ट में चल रहा जो निर्णय हो देखा जाएगा। बाइट- हसीब असगर- आरोपी मोहम्मद फैजान के पिता। Visual
2
Report
NSNeeraj Sharma
Jul 26, 2025 13:03:18
Delhi, Delhi:
बवाना थाना अंतर्गत नांगल ठाकरान गांव में मिला एक युवक का शव. सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम. मृतक की पहचान 30 साल के मोहित के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मोहित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मोहित की छाती पर चाकू से हमला किया गया है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 26, 2025 13:03:10
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में लगातार हो रही बारिश से किसानों की सैकड़ो बीघा धान की फसल हुई जलमग्न, सैकड़ो बीघा धान की फसल जलमग्न होने से फसल हुई नष्ट, किसानों का हुआ भारी नुकसान, गांव से निकले नाले की साफ सफाई न होने और संपर्क मार्ग में पुलिया ना होने से लबालब भरे खेत, पीड़ित किसानों ने जल निकासी की व्यवस्था कराने और नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाने को लेकर एसडीएम से की थी शिकायत, शिकायत करने के बावजूद भी जल निकासी की समस्या का अभी तक नहीं हुआ समाधान, जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव का मामला। बाइट:- मनमोहन--पीड़ित किसान
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 26, 2025 13:03:00
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कमाला गांव के युवक का शव ट्यूबवेल की होज में मिलने के बाद ह्ड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आसंका जताई जा रहीहै | दरअसल मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां कमाला गांव के जंगलो में ट्यूबवेल पर एक युवक का शव ट्यूबवेल की होज में पड़ा मिला | जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गांव के ही राकेश पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है |जिसकी हत्या हत्या कार शव फेंके जाने की आसंका जताई जा रहीहै |फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है | वॉक थ्रू कुलदीप चौहान
0
Report
Advertisement
Back to top