Back
जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के सीएचसी में आंख के ईलाज की सुविधा हुई उपलब्ध
Walipur, Bihar
हुलास गंज सीएचसी में आंख के ईलाज की सुविधा हुई उपलब्ध, मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को स्थानीय स्तर पर मिले इसी परिप्रेक्ष्य में जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय में स्थित सीएचसी में अब आंख के ईलाज की व्यवस्था कर दी गई है।आर टी पीसी आर लैब, ईसीजी के बाद अब नये सीरे से आंख के ईलाज की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।कार्यरत कर्मियों ने बताया कि पर्याप्त आधुनिक मशीनों के माध्यम से जल्द ही मोतियाबिंद वगैरह का आपरेशन की जाएगी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 13:02:03Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित बापू नगर के शिव मंदिर पार्क में पार्क की देखरेख करने वाले बाबूलाल मीणा पिता राम नारायण मीणा 41 वर्षीय जहाजपुर निवासी जो हाल में बीलिया क्षेत्र में रह रहा था जिसे पार्क में घास काटते समय करंट लगने से मौत हो गई जिसे तुरंत महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था वही परिजन व समाज के लोगों द्वारा आज शनिवार को उचित मुवावजे की मांग वह एक संविधा नौकरी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया था काफी समय तक चले प्रदर्शन के बाद प्रताप नगर थाना एसएचओ सुरजीत सिंह व भीमगंज थाना प्रभारी द्वारा समझाइए के प्रयास के बाद उचित मुवावजे का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया वह शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका।
बाइट - सुरजीत सिंह, थाना प्रभारी
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 26, 2025 13:01:50Mandla, Madhya Pradesh:
प्रभारी मंत्री का प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को लेकर बेतुका बयान ।
कहा चिकित्सक दुकानों या घरों में नही होते पैदा ।
बनेंगे मेडिकल कालेज तब होगी डॉक्टरों की भरपाई ।
मण्डला - जिले के प्रभारी व प्रदेश के कुटीर व लघु उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल आज मण्डला पहुंचे । मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली और फिर मीडिया से मुखातिब हुए । मंत्री ने जिले में बन रहे मेडिकल कालेज ओर प्रदेश में व्याप्त चिकित्सकों की कमी पर बेतुका बयान दिया है । मंत्री से पूछा गया कि जिला व प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है तो मंत्री ने कहा कि डॉक्टर किसी दुकान या घर मे पैदा नही होते । चिकित्सक मेडिकल कालेज में बनते है । ओर जब मेडिकल कालेज बन जायेगा तो डॉक्टर भी आ जाएंगे मतलब मंत्री के बयान से समझा जा सकता है कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी कब खत्म होगी ? शायद तब जब प्रदेश में मेडिकल कालेजों की भरमार होगी ? वंही मण्डला जिले की बात करें तो यंहा डॉक्टरों की कमी तब पूरी होगी जब मेडिकल कालेज बन जायेगा, शुरू जो जाएगा ओर यंहा से पढ़कर जब डॉक्टर निकलेंगे तब । यानी अभी तो भवन बन रहा है जिसे बनने में ही वर्षों लगेंगे फिर कालेज की सीटें भरी जाएंगी और फिर जब पढ़ाई पूरी होगी तब डॉक्टरों की कमी दूर होगी । मतलब साफ है कि जिलेवासियों को अभी चिकित्सकों की कमी दूर होने के लिए वर्षों इंतजार करना होगा ।
बाइट - दिलीप जायसवाल - राज्यमंत्री - कुटीर व लघु उद्योग ।
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हिंदू युवती के घर रेप के इरादे से घुसे मुस्लिम युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।युवती की मां रिश्तेदारी में गई थी,घर में छोटी बेटी अकेली थी।युवती ने बताया देर रात दो मुस्लिम युवक इस्माइल और इश्तिहार रेप के इरादे से उसके घर में घुस आए।दोनों ने सोते समय उसके साथ जोर जबरदस्ती की,युवती के शोर मचाने पर उसके चाचा और आस पड़ोसियो ने इस्माइल को घर के अंदर पकड़ लिया जबकि इश्तियाक भाग निकला।ग्रामीणों ने इस्माइल को पुलिस के हवाले कर दिया,पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।आम आदमी पार्टी की ओर से आज पिहानी चुंगी स्थित एक मैरिज हॉल में एक बड़ी संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार और आगामी पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति तय करना रहा।बैठक का मुख्य आकर्षण रहे जिले के युवा नेता आशुतोष पाठक,जिन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्हें हरदोई का जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया।
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 26, 2025 13:01:35Neemuch, Madhya Pradesh:
- अस्पताल में पेटदर्द की शिकायत पर भर्ती हुई तब हुआ दुष्कर्म का खुलासा
- जन्म देते ही बच्चे की मौत
- सांवरिया सेठ धाम में फरारी काट रहा था आरोपी
एंकर: नीमच में रिश्ते को शर्मसार करने वाली दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। एक नाबालिग के साथ उसके ही सगे मामा के बेटे यानि ममेरे भाई ने दुष्कर्म किया और जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पेटदर्द की शिकायत पर परिजनों ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था। डॉक्टरों को बालिका के स्वास्थ्य परीक्षण में पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस के सामने परिजन और नाबालिग खुलकर बताने को तैयार न थे। ऐसे में नीमच के बघाना थाना पुलिस टीम ने गहन पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नाबालिग के साथ 6 माह से अधिक समय से उसका ही ममेरा भाई दुष्कर्म कर रहा था। बालिका के गर्भवती होने के बारे में उसे पता चल गया था। ऐसे में आरोपी ने बालिका का गर्भपात कराने की भी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुआ। इस बीच पुलिस की कार्रवाई के बारे में पता चलते ही वह फरार हो गया।
इधर पुलिस ने चिकित्सको की सलाह पर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करवाई, नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन वह एक दिन ही जिंदा रहा। फिलहाल नाबालिग का उपचार जारी है। इधर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सांवरिया जी से गिरफ्तार कर लिया। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोप में पुख़्ता सबूत के लिए डीएनए प्रोफ़ाइल कराकर जांच के लिए भेजे हैं।
Visuals- पुलिस गिरफ्त में नकाबपोश आरोपी, प्रेस ब्रीफिंग करते एसपी, पुलिस कंट्रोल रूम
Bite- अंकित जायसवाल, एसपी नीमच
0
Report
RZRajnish zee
FollowJul 26, 2025 13:01:20Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
आरजेडी के विधायक समीर महासेठ का बयान,कहा एनडीए में आपस में इनलोगों का सामंजस्य ठीक नहीं है। एक बार का मामला नहीं है,पिछले बार भी चिराग पासवान खुलकर सामने आएं और जेडीयू को इसका नुकसान भी हुआ..जेडीयू ये सब बात जान रही है..इनलोगों को आपस में तालमेल रखना चाहिए जो कही से भी नहीं है.. बिहार आना चाहते हैं तो चिराग खुलकर आएं.. धरातल पर चिराग नहीं है .. 243 पर चिराग लड़ लें क्योंकि इनको एनडीए सीट नहीं देगा .. आपस का गतिरोध है ..मिट्टी इनको भूल चुकी है आगे भी भूल जाएगी ..चिराग के लिए परीक्षा की घड़ी है.. इनलोगों के उठा पटक से महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं है ..चिराग को बिहार की मिट्टी याद कर रहा है तो खुलकर सभी सीट पर लड़ लें ..उनके पीके के साथ भी जाने की बात है
बाइट 1 समीर महासेठ,आरजेडी विधायक
जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा का बयान
एनडीए एकजुट है कही कोई इश्यू नहीं है लेकिन दिल कही आत्म कही,दिमाग कही और शरीर कही ऐसा नहीं होना चाहिए..
किसी भी चीज की अधिकता ठीक बात नहीं है.. पीएम मोदी जी का विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है यह सब जानते हैं .. बिहार की अवाम का विश्वास भी नीतीश जी के नेतृत्व पर भी है जहां तक घटक दलों की बात है तो दिल कही,आत्मा कही और शरीर कही यह नहीं होना चाहिए..
बाइट 2 अंजुम आरा,जेडीयू प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा का बयान
स्पष्ट है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है..बीजेपी और इनके गठजोड़ की संभावित हार को देखते हुए उनके बयानों को देखते हुए यही लगता है...पहला मौका नहीं है कि विधि व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान सवाल खड़ा किए हो.. लगातार वे बोल रहे हैं ..विपक्ष की भाषा और चिराग पासवान की भाषा एक है ..इतनी पीड़ा है चिराग पासवान को तो क्यों वे केंद्रीय मंत्री बने हुए हैं और क्यों एनडीए का हिस्सा हैं बाहर आ जाएं ... आलोचना करते रहते हैं ,माझी जी का भी वही हाल है.. एनडीए के बड़े नेता जो घटक दलों के हैं वे लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं जिससे साफ है कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है
बाइट 3 प्रेमचन्द मिश्रा,कांग्रेस नेता
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया का बयान
एनडीए में सबकुछ ठीक है आने वाले समय में सब एक ही है, सब बिहार का विकास चाहते हैं सभी गठबंधन के लोग मिलकर विकास करेंगे.. कोई खटपट नहीं है एनडीए में ..महागठबंधन में खटपट है
बाइट 4 संजीव चौरसिया,बीजेपी विधायक
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 26, 2025 13:01:15Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। मांगरोल के जगन्नाथ चोपड़ा महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी और प्री प्राइमरी सेक्शन संचालित होने वाले भवन का शनिवार को उपजिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें भवन को जीर्ण शीर्ण क्षतिग्रस्त पाया गया तथा इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य को अध्यापन कार्य नहीं करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही विद्यालय की एसडीएमसी की भी बैठक हुई जिसमें प्राइमरी सेक्शन के भवन में अध्यापन कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया और पाबंद करवाया गया कि आज के बाद यहां पर यदि शिक्षण कार्य किया जाता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी अभिभावक समिति के उपस्थित सदस्यों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि तत्काल महात्मा गांधी प्राइमरी और प्री प्राइमरी सेक्शन के बालकों को नवीन भवन मे कक्षा कक्ष उपलब्ध करवाने की तत्काल व्यवस्था की जाए अन्यथा अभिभावकों के द्वारा विद्यालय से टीसी कटवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 26, 2025 13:01:07Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री ओर केंद्रीयमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे सोनीपत
मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा के घर पहुंचे मनोहर लाल खट्टर
वीरेंद्र बढ़खालसा के भतीजे के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे खट्टर
कई दिन पहले हुई थी वीरेंद्र बढ़खालसा के 22 साल के भतीजे की सड़क हादसे में मौत
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 26, 2025 13:00:58Jaipur, Rajasthan:
पैकेज के लिए खबर
26074ZRJ_
JPR_SCHOOL_AVAJ_R
TVU 141
नोट - हसनपुरा स्कूल के विजुअल अटैच करवाने है वो भी इसी स्लग से अटैच होंगे
एवज पांचाल
जयपुर
शिक्षा व्यवस्था की शर्मनाक हकीकत
शहर के बीचोंबीच शिक्षा व्यवस्था की चित्कार, शर्मसार कर रहे हैं सरकारी स्कूलों के हालात!
एंकर
जयपुर के हृदय स्थल कहे जाने वाले खातीपुरा में स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हालात इतने दयनीय हैं कि इमारत खुद चीख-चीखकर कह रही है – “मुझे भी बचा लो”।
1100 से अधिक बच्चों वाला यह स्कूल, जिसकी दीवारें जर्जर हैं, कमरों की छतें डराती हैं, और छात्राओं के शौचालय टूटे पड़े हैं – वहां पर शिक्षा से ज्यादा शराब की बोतलें और आपत्तिजनक शब्दों की गूंज है। सुबह की शिफ्ट में जहां 30 शिक्षक 1100 बच्चों को संभालते हैं, वहीं शाम की शिफ्ट में सिर्फ 250 बच्चों के लिए 24 शिक्षक मौजूद हैं। लेकिन व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं। हर महीने वेतन जरूर आ जाता है, मगर बच्चों का भविष्य रोज़ बिगड़ता जा रहा है।
एक अभिभावक की पीड़ा – “कभी भी गिर सकती है ये छतें, डर लगता है बच्चों को भेजने में।”
हर तरफ गंदगी, कचरे में उगे झाड़-झंखाड़, बारिश में सांप, बिच्छू जैसे खतरे – ये हालात बच्चों की जान पर भारी पड़ रहे हैं।
बाइट - परिजन
बड़ा सवाल – क्या बच्चों की जान का इंतजार है प्रशासन को?
स्कूल परिसर में खुलेआम असामाजिक तत्वों की आवाजाही होती है, सुरक्षा व्यवस्था नदारद है। दीवारों पर अश्लील शब्द, परिसर में शराब की बोतलें, और चारों ओर पसरी गंदगी… शिक्षा के मंदिर में अपमान और डर का माहौल है।
वहीं दूसरी ओर, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल हसनपुरा की हालत भी कुछ अलग नहीं।
छत से टपकता पानी, दीवारों में दरारें और बारिश के दिनों में पहली से तीसरी कक्षा तक छुट्टियां ही छुट्टियां।
स्कूल प्रशासन एक साल से लगातार गुहार लगा रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग बना बैठा है बहरा।
कलेक्टर ऑफिस स्कूल से महज़ 2 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन समाधान कोसों दूर।
और जब सवाल शिक्षा का हो तो सन्नाटा पसरा रहता है।
नेताओं की मौजूदगी मंदिर की लड़ाई में जरूर दिखती है, लेकिन बच्चों की किताबों और कलमों की लड़ाई में वो गायब हैं।
सवाल सीधा है – क्या शिक्षा व्यवस्था को भी किसी हादसे का इंतजार है?
झालावाड़ की तरह एक और हादसा हो जाए तब ही उठेगा कोई?
कहने को स्मार्ट सिटी जयपुर, लेकिन सरकारी स्कूलों की हालत बता रही – "बजट है, मगर नीयत नहीं!"
अब वक्त है – नींद से जागने का। शिक्षा पर संज्ञान लेने का। बच्चों के भविष्य को बचाने का।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 13:00:53Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने आज पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आईजी का स्वागत किया। पदभार ग्रहण समारोह में उदयपुर एसपी योगेश गोयल, जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिलेभर के उप पुलिस अधीक्षक व पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे। गौरव श्रीवास्तव का जयपुर सीएमओ से उदयपुर आईजी पद पर हाल ही में तबादला हुआ था। मीडिया से बातचीत में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि उदयपुर रेंज में बेहतर पुलिसिंग के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। सीमावर्ती जिलों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर एरिया में नाकाबंदी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कुरीतियों को रोकने के लिए भी पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे।
बाईट - गौरव श्रीवास्तव, आईजी रेंज उदयपुर
<
0
Report
STSharad Tak
FollowJul 26, 2025 13:00:43Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
आबूरोड पंचायत समिति भवन की हालत जर्जर
कुछ दिनों पहले छत का गिरा था प्लास्टर
कर्मचारियों में मची थी अफरा तफरी
हादसे के वक्त मौजूद थे कर्मचारी
गनीमत रही कोई नहीं हुआ हताहत
राजीविका संस्थान का भवन भी पूरी तरह है जर्जर
बार बार गिर चुका है प्लास्टर
फिर भी जिम्मेदार बने है मूकदर्शक
प्रशासन की लापरवाही जर्जर भवनों पर बना रही खतरा
प्रतिदिन खतरे में जर्जर भवनों में काम कर रहे कर्मचारी
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 13:00:35Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
प्रभारी मंत्री ने बालिका बागला उमावि का किया निरीक्षण
चूरू। झालावाड़ की सरकारी स्कूल में हुए हादसे के बाद सरकार के मंत्री एव विधायक भी सक्रिय नजर आ रहे है, आज जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत चूरू क्षेत्र के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यकमों में भाग लिया। प्रभारी मंत्री ने आज राजकीय सेठ लक्ष्मीनारायण बागला बालिका उमावि का निरीक्षण किया। विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और कक्षा - कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया।
उन्होंने विद्यालय व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए प्रबंधन करें। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी, कक्षा - कक्षों, बैठक व्यवस्था, शौचालय सहित व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन करें।उन्होंने कहा कि विद्यालय में क्षतिग्रस्त कक्षा - कक्षों का उपयोग न हो तथा तुरंत मरम्मत आदि करवाई जाए।
स्थानीय निवासियों ने बरसात के दौरान विद्यालय परिसर में पानी भराव की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा रिचार्ज स्ट्रक्चर आदि बनाए जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा और पानी भराव की समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कक्षा - कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से शिक्षण गतिविधियों व विद्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने विद्यालय स्टाफ से नामांकन, शिक्षण व्यवस्थाओं, शौचालयों की साफ - सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बेहतरीन प्रबंधन की बात कही।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि झालावाड़ की घटना से पूरे प्रदेश को आहत पहुंची है। इस घटना को देखते हुए राज्य सरकार अब शिक्षा विभाग, सरकारी स्कूलों व अन्य विभागों के भवनों की जांच की जा रही है। अगर राज्य में कंही भी किसी विभाग व सरकारी स्कूलों में क्षतिग्रस्त जैसी जानकारी मिलकर उनका तुरन्त प्रभाव से कार्य किया जायेगा ताकि आगे जाकर झालावाड़ जैसी घटना की पूनरावृति न हो।
बाइट,_अविनाश गहलोत, प्रभारी मंत्री चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 26, 2025 13:00:28Morena, Madhya Pradesh:
Breaking ग्वालियर
ग्वालियर में पापा की परी ने कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील
सैयारा मूवी देखने के बाद युवती ने बनाई रील
युवती ने गाड़ी के बोनस पर बैठकर बनाई रील,
पड़ाव थाना क्षेत्र अंतर्गत केसर टावर रोड का है वीडियो,
युवती ने यातायात के नियमों की उड़ाई धज्जियां,
कार के बोनट पर बैठकर जान जोखिम में डालकर बनाई रील,
ग्वालियर में 10 दिन में 12 से ज्यादा स्टंट के वीडियो आए सामने।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 26, 2025 13:00:20Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अटरू के समीप बडोरा की पेहड़ी नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 8 वर्षीय बालक रघु पुत्र श्योजी नागर नदी पार करते समय फिसलकर बह गया। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है, वहीं मोठपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। इस तरह की घटनाएं पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में हुई हैं। इन घटनाओं से यह सीखने को मिलता है कि जल स्रोतों के पास सावधानी बरतनी चाहिए और बच्चों को सुरक्षित दूरी पर रखना चाहिए
अटरू बडोरा की इस घटना में भी प्रशासन और परिजन मिलकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। बतादे आपको कि बडोरा स्थित पेहडी नदी आंचोली डेम से निकलकर झाड़ोता के रास्ते आमली कराड़िया होते हुए कोटा जिले में प्रवेश करती है।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 26, 2025 13:00:12Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के
सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालापाठा के बच्चों की जिंदगी हर दिन मौत के साए में गुजर रही है। यहां की प्राथमिक शाला में अध्ययनरत 25 मासूम छात्र-छात्राएं बिना पक्के रास्ते बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंच रहे हैं।
स्कूल तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है जिसके कारण बच्चों को मजबूरी में एक वैकल्पिक 150 मीटर लंबी कीचड़ से भरी पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। यह रास्ता खुले बिजली ट्रांसफार्मर, गहरे कुएं और फिसलन भरी मिट्टी से होकर निकलता है, जो बारिश में और भी ज्यादा जानलेवा हो गया है। इस सम्बन्ध में प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है कई बार जनप्रतिनिधियों पंचायत सीईओ जनपद एसडीएम और बीआरसीऔर कलेक्टर तक लिखित आवेदन देकर पक्के व सुरक्षित रास्ते की मांग की गई लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।
बाइट = एसडीएम पीसी शाक्य
बाइट = शिक्षक शिबू लाल अहिरवार
बाइट = बीआरसी महजबीं सिद्दीकी, सिलवानी
0
Report