Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

प्लास्टिक टब में छिपी अवैध शराब की कहानी जानकर रह जाएंगे दंग!

MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 02:15:52
Damoh, Madhya Pradesh
यहां प्लास्टिक के टब में सब्जी भाजी की तरह रखकर बेंची जा रही है अवैध शराब.. एंकर/ एमपी में इन दिनों नशे के ख़िलाफ़ बड़े अभियान के रूप में पुलिस नशे से दूरी है जरूरी का नारा देकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन इसी सूबे में गावँ गावँ में जो हकीकत है वो चिंता में डाल देती है। सूबे के दमोह जिले के झरौली गावँ से जो तश्वीर सामने आई है वो इलाके में शराब के चलन नशे की गिरफ्त में लोग और शराब की तश्करी की बड़ी गवाही दे रही है। आप कल्पना कीजिये कि कोई महिला सिर पर प्लास्टिक का टब और उसके ऊपर चारा रखे दिखाई देगी तो क्या आप सोच सकते है कि वो शराब की तश्करी कर रही है लेकिन झरौली गावँ से सामने आया एक वीडियो आपको हिला कर रख देगा। वायरल हुआ वीडियो इसी गावँ के शख्स ने बनाया और पुलिस के साथ सोशल मीडिया पर वॉयरल किया अब जरा देखिए कि कैसे गावँ की गलियों में एक महिला सिर पर टब रखे है उसमें चारा रखा है और जब एक चबूतरे पर उसने टब को रखा और चारा हटाया गया तो उसमें शराब की बोतलें रखी हुई थी, वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस महिला के ही एक परिजन को बुलाया सच्चाई दिखाई और जब परिजन ने महिला से सवाल किया तो उसने साफ बताया कि ये शराब वो जबलपुर लेकर जा रही है। मामला साफ हुआ कि ये शराब महिला के जरिए तश्करी करा कर दूसरे जिले जबलपुर भेजी जा रही थी। शराब माफिया जहां लग्जरी गाड़ियों मालवाहकों का अब तक इस्तेमाल कर रहा था अब इतने निचले स्तर पर ग्रमीण महिलाओ का सहारा लेकर शराब की तश्करी कराने लगा है। दरअसल दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र का झरौली गांव अवैध रूप से कच्ची जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री के लिए पहले से ही बदनाम है और अब इस इलाके में कच्ची शराब बनाने का कारोबार बड़ा है वहीं शराब माफिया की अवेध शराब की तश्करी के लिए भी यहां के लोगो और खास तौर पर महिलाओं का उपयोग होने लगा है। झरौली के लोग अपने इलाके ने नशे के कारोबार से खासे परेशान है, यहां की महिलाएं कहती है कि कच्ची शराब ने स्थिति बिगाड़ दी है युवा और अधेड़ उम्र के लोग शराब के नशे के आदी है औऱ ये कच्ची शराब पीकर रोज उत्पात मचाते हैं। प्लास्टिक टब में शराब की तश्करी पर स्थानीय लोग कहते है कि बड़े पैमाने पर इसी तरह से शराब की तश्करी हो रही है और गरीब आदिवासी महिलाओं के जरिये ये काम कराया जा रहा है। इस मामले से तेन्दूखेड़ा की पुलिस भी वाकिफ है, थाना प्रभारी की माने तो झरौली में लंबे समय से कच्ची शराब के निर्माण की शिकायतें आती है और कई कार्यवाही भी की गई है, अब जो प्लास्टिक टब में सब्जी भाजी की आड़ लेकर वीडियो सामने आया है उसे लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाईट- पीड़ित ग्रामवासी झरौली दमोह) बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा दमोह)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 13:46:31
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से बड़ी खबर राज्य सरकार के आदेशों पर नगरपालिका EO संदीप बिश्नोई का बड़ा एक्शन राज्य सरकार द्वारा ब्लैक लिस्ट की गई FSTP फर्म के भवन, समान व वाहनों को किया जब्त ब्लैक लिस्टेड FSTP फर्म IND sanitation Solutions Pvt ltd का भवन व समान जब्त फर्म के भवन, प्लांट, मशीनरी, डिसिलटिंग वाहन को किया जब्त तय समय पर फर्म द्वारा कार्य शुरू ना करने पर गिरी गाज @Pradeepsuthar01
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 26, 2025 13:46:23
Tonk, Rajasthan:
एंकर राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं टोंक प्रभारी हीरालाल नागर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे जहां उन्होंने जिला परिषद सभागार में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ....प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ गांव के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे इसकी अधिकारी पूर्ण सुनिश्चितता करें...बैठक के पश्चात ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए झालावाड़ हादसे पर संवेदना जताई और कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सभी कलेक्टर को जिलेभर ऐसे जर्जर भवनों का चिंहित कर सूची भिजवाने निर्देश दिए हैं, जिलेभर में ठेकेदारों द्वारा कम रेट पर विकास कार्य‌ के काम लेने के सवाल पर कहा कि जिला कलेक्टर को कार्य की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं अगर कार्य में कमी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं विपक्ष पर भी पलटवार करते हुए कहा यह स्कूल पिछले एक साल में तो बने नहीं है कांग्रेस की सरकार ने इन स्कूलों की सुध नहीं ली अगर वो सुध लेते तो शायद ऐसा हादसा नहीं होता.... मंत्री नागर ने कहा कि हमने अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है जिसमें प्रींसिपल, जेईएन, जेटीए को शामिल किया गया है यह सभी उन जर्जर और कंडम स्कूलों का सर्वे पर अगले पांच दिन में रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट आने के बाद यह तय करेंगे कि कहां कितनी स्कूलों की हालत खराब है। मैं मनाता हूं बहूत सारी जगह स्कूलों की हालत जर्जर है आने वाले समय सें निश्चित रूप से सुधार देखने को मिलेगा.... मंत्री नागर ने सरकारी स्कूलों के बंद करने के सवाल पर भी कहा कांग्रेस की सरकार ने बिना व्यवस्था किए स्कूल खोल दिए....जहां स्टाफ नहीं लगाया गया... इसलिए उनकों बंद करवाया है... मंत्री नागर ने ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर भी कहा कि जिला कलेक्टर को इसके लिए निर्देश दिए हैं उनकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफे को लेकर भी मंत्री नागर ने कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि वो स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। अब उसमें क्या बड़ी बात है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान मौजूद रहे बाइट हीरालाल नागर जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री
0
Report
SKSundram Kumar
Jul 26, 2025 13:46:15
Patna, Bihar:
लोकेशन : पटना रिपोर्ट : सुन्दरम 21-25 दिसंबर को होगा राजगीर कन्वेंशन सेंटर मे ''नालंदा साहित्य महोत्सव 2025 '' का आयोजन बिहार की सांस्कृतिक और भाषाई धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की उद्देश्य से " धनु बिहार" न्यास द्वारा आयोजित नालंदा साहित्य महोत्सव का आयोजन राजगीर कन्वेंशन सेंटर नालंदा में किया जाएगा. इसकी जानकारी आज BIA पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी गई. पद्म विभूषण डॉक्टर सोनल मानसिंह ने बताया कि नालंदा लिटरेचर महोत्सव में साहित्य के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उत्तर पूर्व राज्यों के कार्यक्रम होंगे बिहार का ठेठ खानपान होगा. कलाकृतियां होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का किसी भी लिटरेचर फेस्टिवल में पहली बार आगमन होगा. अपने आप में यह बहुत ही अनोखा फेस्टिवल होगा बाईट : पद्म विभूषण डॉ सोनल मानसिंह महोत्सव के निदेशक श्री गंगा कुमार ने बताया कि यह फेस्टिवल हम लोग नालंदा में कर रहे हैं इसमें देश-विदेश के तमाम महान लेखक, साहित्यकार, संगीतकार सब आएंगे . डॉक्टर सोनल मानसिंह, गोपालन कृष्णण, शशि थरूर, गणेश शेट्टी, जावेद साहब, इरशाद कामिल जो जो इस देश की बड़ी-बड़ी हस्ती है वह सब आएंगे 5 दिन का फेस्टिवल इसमें पार्टिसिपेट करेंगे. बिहार के कला एवं संस्कृति साहित्य के क्षेत्र में हम लोग की संस्था धनो बिहार एवं शाइनिंग मुस्कान फाऊंडेशन और इसके पीछे गवर्नमेंट आफ इंडिया की बहुत शारी संस्थाएं जुड़ी हुई है. बाइट : श्री गंगा कुमार, महोत्सव निदेशक
0
Report
YSYeswent Sinha
Jul 26, 2025 13:46:07
Nawada, Bihar:
खबर नवादा से है जहां हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।हथियार के दम पर लोगों में भय पैदा करने का काम किया जा रहा है। यह वायरल वीडियो नारदीगंज थाना क्षेत्र के बुची गांव का बताया जा रहा है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही हुई है।मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े थे ।जहां एक पक्ष के द्वारा जब खेत में धान की रोपाई के लिए लोग गए तो दूसरे पक्ष के द्वारा हथियार के साथ डरने का काम किया गया। इस दौरान कुछ फायरिंग की भी सूचना है। मौके पर एक पक्ष के लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और पुलिस के समक्ष इसको पेश भी किया है। फिलहाल यह वीडियो काफी तेजी से नवादा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले के पड़ताल में जुट गई है।
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 26, 2025 13:46:00
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- बीजेपी ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को झारखंड विधानसभा में सचेतक बनाया गया है।सचेतक बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ में खुशी है। इस अवसर पर जगजीवन नगर स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह केवल विधायक का नहीं, बल्कि धनबाद जिले का गौरव बढ़ाने वाला निर्णय है। वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार। यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश नेतृत्व को इसके लिये धन्यवाद करते है।जो जिम्मेदारी मिला है है उस भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। बाइट -- राज सिन्हा(विधायक सह सचेतक
0
Report
DSDeepesh shah
Jul 26, 2025 13:45:38
Vidisha, Madhya Pradesh:
स्लग : विजय मंदिर विवाद एंकर - आने वाली नाग पंचमी के पहले विदिशा का ऐतिहासिक विजय मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले साल इसी मौके पर मंदिर के ताले खोलने को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। वॉइस ओवर पिछले साल नाग पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर से मंदिर का ताला खोलने और पूजा की अनुमति मांगी थी। लेकिन तत्कालीन कलेक्टर बुद्धेश्वर वेद ने एक पत्र में इस स्थल को मस्जिद करार दिया। पत्र सामने आते ही विवाद भड़क गया। सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुट गए। धर्मशास्त्रियों ने नाराजगी जताई और कलेक्टर को हटाने की मांग की। ज़ी मीडिया न्यूज़ खबर को सबसे प्रमुखता से दिखाया था और खबर का असर हुआ और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया था बाइट – हिंदूवादी संगठन का प्रतिनिधि (फाइल) "यह हमारा प्राचीन मंदिर है, हम यहां पूजा करेंगे। प्रशासन को अनुमति देनी ही होगी।" विजुअल्स – पिछले साल का फुटेज, हंगामा और भीड़ वॉइस ओवर अब एक बार फिर नाग पंचमी नजदीक है और हिंदूवादी संगठन मंदिर का ताला खुलवाने और पूजा की अनुमति के लिए लामबंद हो रहे हैं। सोमवार को संगठन के प्रतिनिधि कलेक्टर से मिलकर आवेदन सौंपेंगे। विदिशा का परमारकालीन 12वीं शताब्दी का विजय मंदिर, जिसका इतिहास अपने आप में कई राज़ समेटे है, इस समय फिर चर्चा में है। माना जाता है कि 18वीं शताब्दी में मुगल शासक औरंगजेब ने इस मंदिर को तोड़कर मस्जिद में बदल दिया। 1965 की बाढ़ में मस्जिद का ढांचा ढह गया और मंदिर के अवशेष सामने आए। इसके बाद इस स्थल को आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अपने अधीन कर लिया। फिलहाल इस मामले पर माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। टैगलाइन क्या इस बार प्रशासन अनुमति देगा या फिर विवाद दोहराया जाएगा? इसका जवाब नाग पंचमी पर मिल पाएगा। वॉक थ्रू से रिपोर्ट – ग्राउंड जीरो से दिपेश शाह Zee मीडिया विदिशा
0
Report
Jul 26, 2025 13:42:53
Akbarpur, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में शनिवार शाम खेलते समय दो सगे भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार नलकूप के पास खुला था कुंआ, किस घटना से परिवार में मचा कोहराम पूरे गांव में शोक की लहर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताया जाता है कि गांव के अभिजीत 12 और शिवा 9 खेलते समय नलकूप के पास बने खुले कुएं में डूब गए।
0
Report
Jul 26, 2025 13:41:41
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
हंडिया। प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के महरूपुर नेशनल हाईवे पर एक खड़ी ट्रक में मिनी ट्रक आईसर पीछे से भिड़ गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही खलासी गंभीर उसे घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाथरस जिले से आम लाद कर कोलकाता के लिए जा रही मिनी ट्रक आईसर जैसे ही प्रयागराज के महरुपुर थाना उतराव नेशनल हाईवे के पास पहुंचा ही था कि अचानक आगे एक ट्रक खड़ा हुआ था। वही तेज रफ्तार मिनी ट्रक पीछे से खड़ी ट्रक में जा भिड़ा। जिसमें चालक घंटों अंदर ही फंसा रहा।वहीं सूचना पर पहुंची पीआरबी मोटरसाइकिल में नियुक्त ज्योति स्वरूप व एचजी सतीश सिंह काफी देर मशक्कत के बाद फौरन क्रेन की मदद से लगभग दो घंटे के बाद ट्रक की बॉडी में फंसे चालक को निकाला।
0
Report
Jul 26, 2025 13:38:08
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी (दिनांक 26 जुलाई 205)देशभर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर "काशी द्वार" से बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जलाभिषेक कर धार्मिक और सामाजिक उद्देश्य से अपनी श्रद्धा अर्पित की।सर्वप्रथम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को याद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के लहुराबीर स्तिथि पार्टी के कैंप कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित किया।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी अपने लहुराबीर स्तिथि आवासीय कैंप कार्यालय पर शहीदों को नमन करते हुए सावन के पवित्र माह में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एकत्
4
Report
Jul 26, 2025 13:37:16
Akbarpur, Uttar Pradesh:
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में हुए मजदूरों के मौत के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । मृतक के पत्नी के शिकायत पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है । कॉलेज के एक बाबू और एक ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है । राजकीय मेडिकल कॉलेज की सीवर लाइन चोक गई थी ।सीवर लाइन का मुआयना करने के लिए सबसे पहले एक मजदूर सीवर लाइन में घुसा गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले एक मजदूर अंदर घुसा थोड़ी देर बाद उसने आवाज लगाई तो दो और मजदूर अंदर घुसे। इलाज के दौरान मनीराम निवासी राम पुर कला कोतवाली टांडा और देवेंद्र निवासी आलापुर की मौत हो गई थी । मृतक मनीराम की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कॉलेज के एक बाबू और जलालपुर निवासी ठेकेदार आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
4
Report
PSPritesh Sharda
Jul 26, 2025 13:33:55
Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। मालवा अंचल, जो अपनी अफीम और डोडाचूरा की तस्करी के लिए कुख्यात है, एक बार फिर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता से शर्मसार हुआ है। नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र सिंह सोंधिया को मंदसौर जिले की नाहरगढ़ पुलिस की बूढ़ा चौकी ने 30 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस घटना ने एक बार फिर खाकी वर्दी पर लगे दाग को गहरा कर दिया है और मालवा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली संस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षक राजेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पर था, जब वह अचानक गायब हो गया। बाद में उसे मंदसौर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। यह घटना पुलिस महकमे में हड़कंप मचाने वाली है, क्योंकि यह दर्शाता है कि कैसे कुछ भ्रष्ट तत्व अपनी वर्दी का दुरुपयोग कर अपराध में संलिप्त हो रहे हैं। आरक्षक राजेंद्र सिंह का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है, उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बिना किसी देरी के त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षक राजेंद्र सिंह सोंधिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की ओर से अपनी छवि को सुधारने और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त संदेश देने का प्रयास है, जो कानून के रक्षक होकर कानून को तोड़ने का काम कर रहे हैं। मालवा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, और ऐसे में जब पुलिसकर्मी ही इसमें शामिल पाए जाते हैं, तो यह जनता के विश्वास को गंभीर रूप से ठेस पहुंचाता है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। BITE 01 अंकित जायसवाल, एसपी नीमच
3
Report
KYKaniram yadav
Jul 26, 2025 13:33:47
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जिले में शिक्षा व्यवस्था की ज़मीनी सच्चाई सरकार के दावों से बिल्कुल अलग नजर आ रही है। जिले के कई सरकारी स्कूल इस कदर खस्ताहाल हैं कि वे बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी जान के लिए खतरा बन चुके हैं। बरसात के मौसम में टपकती छतें, दरकती दीवारें और चारों ओर फैला खतरा – यही अब इन स्कूलों की पहचान बन चुकी है। कुछ गांवों में तो हालात इतने बदतर हैं कि बच्चों को मंदिरों और चबूतरों पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। आखिर ऐसे हालात में बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा? देखिए ग्राउंड से हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट...कनीराम यादव आगर मालवा वीओ - "ये तस्वीरें किसी पुरानी फिल्म की नहीं, बल्कि हकीकत हैं – आगर मालवा जिले के चक पचौरा गांव की। यहां सरकारी स्कूल की इमारत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि उसे करीब 10 महीने पहले गिरा दिया गया। लेकिन नया भवन अब तक नहीं बन पाया, और बच्चों को पढ़ाई के लिए खेतों के पास बने एक मंदिर के आंगन में बैठना पड़ रहा है।" वीओ - टीन शेड के नीचे बच्चे पढ़ाई करते हैं, जहां न बारिश से बचाव है, न गर्मी से राहत। खुले मैदान में बैठकर पढ़ने वाले इन मासूमों के लिए हर मौसम एक नई चुनौती लेकर आता है। और यही नहीं – यहां जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। रिपोर्टिंग के दौरान कैमरे ने एक नेवले का झुंड स्कूल परिसर के पास घूमते हुए कैद किया। वीओ - धार्मिक आयोजनों के चलते बच्चों को बीच में पढ़ाई छोड़कर मंदिर का आंगन भी खाली करना पड़ता है। न तो माहौल स्थिर है, और न ही शिक्षा का सिलसिला। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यही है वो 'सशक्त शिक्षा' का वादा, जिस पर सरकारें बार-बार जोर देती हैं? बाइट्स: बच्चों की बाइट 121- सरपंच / ग्रामीण / शिक्षिका वीओ- चक पचौरा अकेला गांव नहीं है। जिले में ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं जो या तो गिरने की कगार पर हैं, या पहले ही जमींदोज हो चुके हैं। विभाग ने करीब 77 स्कूलों को जर्जर घोषित कर भवन तो गिरा दिए, लेकिन उनकी जगह नए स्कूल अब तक नहीं बन पाए। कहीं मंदिर स्कूल बन गया है, तो कहीं बच्चे खुले मैदान में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। वीओ- स्कूल चले हम’ जैसे अभियान ज़मीन पर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। बच्चों को न तो सुरक्षित शिक्षा का माहौल मिल पा रहा है, न ही स्थायी समाधान की कोई दिशा दिख रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अधिकारी और सरकार कब जागते हैं, और कब इन बच्चों को मिलता है उनका हक – एक सुरक्षित और सम्मानजनक स्कूल भवन।
3
Report
NSNiroj Satapathy
Jul 26, 2025 13:33:38
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା କୋରକୋଣ୍ଡା ଅଞ୍ଚଳରେ ଅଭାବନୀୟ ଘଟଣା। ଖେଳୁଥିବା ଶିଶୁ ର ମୁଣ୍ଡ ପଶିଲା ଷ୍ଟିଲ ଗରା ଭିତରେ। ବହୁ କଷ୍ଟରେ ଉଦ୍ଧାର ହେଲା ଶିଶୁ।
1
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 26, 2025 13:33:27
Ujjain, Madhya Pradesh:
बात सम्मान की: बेटी के लिए लड़ी लड़ाई ने देश के करोड़ों दिव्यांगों को दिलाया हक और इज़्ज़त अब रेलवे रियायत प्रमाण पत्र में ‘मानसिक कमजोर’ नहीं, ‘बौद्धिक दिव्यांग’ लिखा जाएगा बाइट
4
Report
Jul 26, 2025 13:32:51
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह व राजस्व निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। यहां मात्र एक शिकायत दर्ज की गई जिसका निस्तारण टीम भेज कर कर दिया गया ।थाना दिवस में राजस्व व चकबन्दी विभाग के लेखपाल मौजूद रहे।
1
Report
Advertisement
Back to top