
UP News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से किसान की मौत
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 भोगलपुर फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने गेहूं से लदी खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, किसान पिकअप में गेहूं लादकर नवीन मंडी बेचने जा रहा था। ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|