Back
Avnish Singh
Fatehpur212601

यमुना किनारे चट्टान ढहने से तीन चरवाहों की दर्दनाक मौत, चरागाह बना मौत का मैदान

Avnish Singh Avnish Singh Jun 18, 2025 12:45:51
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर भसरौल गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां यमुना नदी किनारे स्थित एक विशाल चट्टानी टीला अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में तीन चरवाहों की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई, मृतक चरवाहे भैंसों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। चराई के दौरान तीनों युवक यमुना नदी के किनारे स्थित एक करीब 40 फीट ऊंचे टीले के नीचे बैठकर विश्राम कर रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ पूरा टीला धसक गया
0
Report
Fatehpur212601

UP - मंदिर में पुजारी की जमकर पिटाई

Avnish SinghAvnish SinghJun 18, 2025 10:13:04
Fatehpur, Uttar Pradesh:

फतेहपुर जिले में मंदिर के पुजारी के साथ मामूली बात पर आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारपीट की है, सभी मंदिर प्रांगण में ही पुजारी को जमकर पीटते हुए लहुलुहान कर दिया है, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह लात-जूते से करीब आधा दर्जन लोगों पिटाई करते दिख रहे है, घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के बड़े हनुमान मंदिर की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है |

0
Report
Fatehpur212601

UP - राजा रघुवंशी के आरोपी राज कछवाहा की दादी की सदमे से मौत, झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप

Avnish SinghAvnish SinghJun 18, 2025 10:09:57
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में फतेहपुर के राज कछवाहा को आरोपी बनाए जाने के बाद अब एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। आरोपी राज की दादी राम लली (उम्र लगभग 70 वर्ष) की सदमे से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका नाती किसी अपराध में शामिल हो सकता है, परिजनों का आरोप है कि राज कछवाहा को फर्जी तरीके से फंसाया गया है, और इसी तनाव एवं मानसिक आघात के चलते राम लली को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।
0
Report
Fatehpur212620

UP - बहू को बचाना पड़ा मां को भारी, शराबी बेटे ने सिर पर डंडा मारकर ले ली मां की जान

Avnish SinghAvnish SinghJun 18, 2025 10:02:04
Ashothar, Uttar Pradesh:

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेटापुर मजरे सेमरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 50 वर्षीय श्याम कली पत्नी अमर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी युवक देर रात शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान मां श्याम कली बीच-बचाव करने आई तो गुस्साए बेटे ने मां के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही असोथर पुलिस मौके पर पहुंची | 

0
Report
Advertisement
Fatehpur212601

UP - बजरंग दल ने युवक को मंदिर ले जाकर मांगी भगवान राम से माफी!

Avnish SinghAvnish SinghJun 18, 2025 09:59:21
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फ़तेहपुर जिले के पटेल नगर चौराहे पर भगवान राम को गाली देंने पर विशेष समुदाय के युवक की पिटाई कर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में ले जाकर तिलक लगाकर माफी मंगवाई। वहीं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक तो सोशल मीडिया में भगवान श्री राम के प्रति अमर्यादित टिप्पणी किये जाने वाले युवक को बजरंग दल के लोगो ने पकड़ लिया। जहां युवक के द्वारा गाली गलौज को गई जिसके बाद बजरंग दल के लोगो ने युवक को पकड़ते हुए अटल तिराहे के पास हनुमान मंदिर में ले जाकर माथा टेक करवा तिलक लगाकर मांफी मंगवाई।
0
Report
Fatehpur212601

अवैध कोयला भट्ठियों पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से ध्वस्त की गईं भट्टियां

Avnish Singh Avnish Singh Jun 18, 2025 09:48:27
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जनपद के खागा तहसील अंतर्गत हथगांव थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी रेंजर क्षत्रपाल के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स टीम ने बुधवार को इन भट्टियों को जेसीबी मशीन की सहायता से धराशाई करा दिया। इस अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इन अवैध भट्टियों के कारण क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैल रहा था, जिससे पर्यावरण को गहरा नुकसान हो रहा था।
0
Report
Fatehpur212601

UP - दहेज हत्या: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार!

Avnish SinghAvnish SinghJun 17, 2025 12:27:10
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में तीन दिन पूर्व दहेज हत्या की शिकार हुई नवविवाहिता रोशनी देवी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खागा कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। बता दें कि जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के ग्राम खड़गपुर निवासी विजय नारायण सोनी ने अपनी बेटी रोशनी देवी की शादी करीब तीन माह पूर्व खागा कोतवाली के गांव बुदवन निवासी सर्वेश कुमार सोनी उर्फ विक्रम के साथ धूमधाम से की थी।
1
Report
Fatehpur212601

UP - कलयुगी बेटे-बहू की हैवानियत, संपत्ति के लिए बुजुर्ग मां पर बरसाया कहर

Avnish SinghAvnish SinghJun 17, 2025 12:23:12
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जनपद के हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भिटौरा कस्बे से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 75 वर्षीय विधवा बुजुर्ग महिला अपने ही बेटे और बहू की हैवानियत का शिकार हो रही है। आरोप है कि संपत्ति और जमीन हड़पने की नीयत से दोनों आए दिन बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करते हैं, पीड़ित बुजुर्ग महिला ने रोते-बिलखते हुए बताया कि बेटा और बहू अब तक तीन से चार बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। इतना ही नहीं, कई बार घर से बाहर निकाल देने की धमकी भी दी गई।
0
Report
Fatehpur212601

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चालक की मौके पर मौत

Avnish Singh Avnish Singh Jun 17, 2025 11:45:25
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबी हॉट नेशनल हाईवे-2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से खड़े ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थरियांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
0
Report
Fatehpur212601

फतेहपुर: नक्शा पास कराने के नाम पर मांगी रिश्वत, लेखपाल सीताराम रंगे हाथ गिरफ्तार

Avnish Singh Avnish Singh Jun 17, 2025 11:37:51
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर मे राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील में तैनात लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल सीताराम को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। मामला बिंदकी तहसील के करनपुर पधारा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां तैनात लेखपाल सीताराम (पुत्र स्व. अशोक कुमार, निवासी अहमदगंज, थाना कोतवाली, फतेहपुर) ने घोरहा गांव चंद्रदत्त से नक्शा पास कराने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
0
Report
Fatehpur212601

फतेहपुर नेशनल हाईवे पर कंटेनर में लगी आग, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हादसा

Avnish Singh Avnish Singh Jun 17, 2025 11:34:59
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में भीषण गर्मी के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर धूं-धूं कर जलने लगा, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के वाहन चालक भी डर के मारे दूर हट गए। हादसे के समय कंटेनर में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
0
Report
Fatehpur212601

फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा, 5 मजदूर झुलसे

Avnish Singh Avnish Singh Jun 17, 2025 11:33:34
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में हल्की बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास रोड की ढलाई का कार्य कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच मजदूर झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य चार मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय मजदूर सड़क की ढलाई का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश शुरू हो गई।
0
Report
Fatehpur212601

UP - सब्जी तोड़ने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से भिड़ंत, तीन लोग घायल

Avnish SinghAvnish SinghJun 17, 2025 11:32:47
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र स्थित मकदूमपुर गांव में सोमवार सुबह एक मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। खेत में सब्जी तोड़ने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बतादें कि एक पक्ष के लोग खेत में सब्जी तोड़ रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ओर से लाठियों का जमकर इस्तेमाल हुआ।
0
Report
Fatehpur212601

पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाला शातिर गिरफ्तार

Avnish SinghAvnish SinghJun 14, 2025 12:05:28
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर पुलिस लाइन में आकर बिल व रजिस्टर फाड़ने व सरकारी कर्मचारीगण राजेश कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फतेहपुर व उत्कर्ष श्रीवास्तव (भवन बाबू) व आरक्षी शिवम बादल के साथ गाली गलौज, मार-पीट करने व सरकारी कार्य में बांधा डालने तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना घटित की थी, अभियुक्त की निशादेही पर गाड़ी Toyota Hyrider सं0 UP32NX7705 से एक बैंग में 24 लाख रुपये ( चौबीस लाख रुपये) बरामद किया गया।
0
Report
Fatehpur212601

साइबर ठगी का शिकार लोगों को वापस कराए एक लाख बीस हजार

Avnish Singh Avnish Singh Jun 14, 2025 11:43:33
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में एनसीआरपी पोर्टल एवं पीड़ित द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद फतेहपुर टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि उनके खाते में पुनः वापस कराया गया।
0
Report
Fatehpur212601

नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

Avnish SinghAvnish SinghJun 14, 2025 09:32:22
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर की चांदपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, आरोपी प्रमोद की पुलिस काफी वक्त से तलाश कर रही थी, आरोपी कानपुर देहात जिले का रहने वाला था, और नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर वारदात घिनौना वारदात को अंजाम दिया था।
0
Report
Fatehpur212601

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Avnish Singh Avnish Singh Jun 14, 2025 08:29:22
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है, बतादें कि रोड के दोनों तरफ स्थानीय लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था, प्रशासन ने तीन पहले अतिक्रमण कारियो को अतिक्रमण हटाने की नोटिस भी दी थी, चेतावनी के बाद भी स्थानीय लोगों ने जब अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को ढ़हा दिया है, जिला प्रशासन की कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया है, प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी बल मौके पर मौजद , मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर कस्बे का बताया जा रहा है।
0
Report
Fatehpur212601

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Avnish SinghAvnish SinghJun 14, 2025 08:28:43
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया है, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग है, बतादें कि अभी कुछ दिन पहले ही मृतका की शादी हुई थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव की बताई जा रही है।
0
Report
Fatehpur212601

बुलडोजर कार्रवाई से मचा हड़कंप

Avnish SinghAvnish SinghJun 13, 2025 14:02:23
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर गरजा है, बुलडोजर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है, बतादें कि सरकारी जमीन (घूर-गड्डे) की जमीन पर दबंग ने कब्जा जमा लिया है, स्थानियों की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, सदर तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई, हुसेनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव का मामला
0
Report
Fatehpur212601

दलित नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा

Avnish SinghAvnish SinghJun 13, 2025 14:02:01
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में नाबालिग दलित की दुष्कर्म के बाद हत्यार के मामले में आजाीवन कारावास की सजा, करीब तीन लाख का लगाया जुर्माना, पॉक्सो कोर्ट महेंद्र कुमार ने सुनाई सजा, साल 2022 को स्कूल जाते समय अधेड़ ने वारदात को दिया था अंजाम, पांच साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद उतारा था मौत के घाट, बोरे में भरकर खेत में पड़ा मिला था शव, शरीर पर कई जगह चोट के मिले निशान, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की घटना
0
Report
Fatehpur212601

सरकारी जमीन पर गरजा बुलडोजर

Avnish Singh Avnish Singh Jun 11, 2025 14:57:37
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर की खागा तहसील प्रशासन ने सुरक्षित शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से की गई, जिसमें दर्जनों अवैध निर्माणों को गिराया गया। उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने बताया कि उक्त भूमि तालाब नंबर के अधीन सुरक्षित घोषित है । इसका प्रयोग जल संचयन उद्देश्यों के लिए प्रस्तावित है। किंतु पिछले कुछ समय से भूमाफियाओं ने राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से इस भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग शुरू कर दी थी। प्लॉट काटकर लोगों को बेचा भी जा रहा था।
0
Report
Fatehpur212601

16 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई

Avnish Singh Avnish Singh Jun 11, 2025 10:26:22
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर की गाजीपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वाछिंत चल रहे 16 अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, गाजीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि , 7सीएलए दफा 60 एक्साइज एक्ट के तहत तमाम तरह के मामलों में काफी वक्त से पुलिस इन वाछिंत अभियुक्तों की तलाश कर रही थी, एसपी अनूप सिंह की सख्ती का असर है जो स्थानीय स्तर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर रही है।
0
Report
Fatehpur212601

UP News- फतेहपुर में भाईजान के बीच झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

Avnish SinghAvnish SinghJun 11, 2025 04:41:42
Fatehpur, Uttar Pradesh:

फतेहपुर जिले में भाईजान के बीच झगड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के दो गुटों के बीच किसी मुद्दे को लेकर जमकर मारपीट हुई है। विवाद की असली वजह वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही है। दो गुटों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की चूड़ी वाली गली में घटित हुई है। इस समय पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में लगी हुई है।

0
Report
Fatehpur212601

अवैध खनन की शिकायतों पर खनन अधिकार निलंबित

Avnish Singh Avnish Singh Jun 11, 2025 03:18:57
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर शासन का डंडा चला है, मौरंग खदानों में अनियमितताओं पर जिला खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है, ये कार्रवाई लंबे समय से हो रही थी अवैध खनन की शिकायतें पर की गई है , सीएम ऑफिस के निर्देश पर कार्रवाई होने की बात सामने आई है।
0
Report
Fatehpur212601

UP News: फतेहपुर में युवक ने हिंदू देवी-देवताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार

Avnish SinghAvnish SinghJun 10, 2025 15:19:38
Fatehpur, Uttar Pradesh:

फतेहपुर जिले में आदित्य गौतम नाम के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

0
Report
Fatehpur212601

UP News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से किसान की मौत

Avnish SinghAvnish SinghJun 10, 2025 14:53:02
Fatehpur, Uttar Pradesh:

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 भोगलपुर फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने गेहूं से लदी खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, किसान पिकअप में गेहूं लादकर नवीन मंडी बेचने जा रहा था। ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report