Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Avnish Singh
Fatehpur212601

शिवसेना और एनसीपी की राह पर अपना दल(एस)

Avnish SinghAvnish SinghJul 11, 2025 12:06:03
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Fatehpur शिवसेना और एनसीपी की राह पर अपना दल(एस) पार्टी ने मुख्य कार्यकर्ताओं ने बनाया अपना मोर्चा पार्टी में आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल की कार्यशैली से नाराज होकर किया गठन अपना मोर्चा के अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह पटेल का दावा पार्टी के नौ विधायक उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा वक्त अपना दल (एस) को बताया 'अपना मोर्चा' अपना दल (एस) के पार्टी सिंबल पर ठोका दावा चुनाव आयोग को भेजे कागज, अपना मोर्चा को बताया असली अपना दल (एस)
14
comment0
Report
Fatehpur212601

बकेवर स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही, गेट पर हुआ महिला का प्रसव, स्वास्थ्य विभाग ने बिठाई जांच

Avnish SinghAvnish SinghJul 09, 2025 13:20:00
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जनपद के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। गर्भवती महिला को अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल बंद मिलने के कारण महिला ने अस्पताल के गेट के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुँचा और महिला को अंदर भर्ती कराया गया। हालांकि हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल कर्मचारियों ने प्रसव के महज 24 घंटे के भीतर ही जच्चा-बच्चा, स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच बिठाते हुए 2 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
14
comment0
Report
Fatehpur212601

एआरटीओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Avnish SinghAvnish SinghJul 09, 2025 09:52:46
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा की कार्रवाई से मचा हड़कंप, पांच स्कूली बसों पर की गई कार्रवाई, मानकों के विपरीत चलाई जा रही थीं स्कूली बसें, एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है स्कूली बसों के विरुद्ध विशेष अभियान, मात्रा से अधिक और मानकों के विपरीत मिलने पर हुई कार्रवाई, सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास पर हुई कार्रवाई
14
comment0
Report
Fatehpur212601

ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Avnish SinghAvnish SinghJul 05, 2025 05:53:24
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में धर्मपाल निषाद के घर एक गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण अचानक आग लग गई। यह सिलेंडर एक दिन पहले ही इंडियन गैस एजेंसी से भरवाकर लाया गया था। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर गांव के एक दो बहादुर और निडर लोगों के साथ मिलकर से सिलेंडर को घर से बाहर निकलवाया, फिर अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाते हुए आग को बुझा दिया, सिंलेडर में आग खाना बनाते वक्त लीकेज होने की वजह से लगी थी।
0
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212601

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप, दंपति के साथ की मारपीट

Avnish SinghAvnish SinghJul 02, 2025 11:58:02
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव के दंपति ने गांव के दबंगों पर संगीन आरोप लगाए है, पीड़ित दंपत्ति ने आज एसपी से मुलाकात करके हुए कार्रवाई की मांग की है, बता दें कि मामूली जमीन विवाद में दंपत्ति के साथ मारपीट और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, पीडि़त बताया कि विरोध करने पर असलहे से किया फायर, दंपति की बाल-बाल बची जान, दोनों सिर और हाथ पर आई गंभीर चोट,जांच में जुटी पुलिस
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top