UP News: पीलीभीत में घास काट रही महिला पर बाघ का हमला, हंसिया से बचाई जान, हालत गंभीर
पीलीभीत जिले के बनकटी गांव में एक 55 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। महिला नरोनी देवी सड़क किनारे घास काट रही थीं, तभी अचानक बाघ ने उन पर झपट्टा मारा। हमले के दौरान नरोनी देवी के हाथ में हंसिया था, जिससे उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बाघ से खुद को छुड़ाया। बाघ फिर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन इस दौरान उसने महिला का एक हाथ बुरी तरह चबा लिया। गंभीर हालत में महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। बता दें कि तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र में बाघ ने एक युवक को मार डाला था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|