Ettawah - घर में आग लगने से नगदी सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट
बकेवर कस्बे के आदर्शनगर नगला में बनी एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें एक लाख की नगदी सहित तकरीबन पांच लाख मुल्य का घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. घटना के समय गृहस्वामी सहित परिवार पड़ोस में ही अपने भतीजे के लग्नोत्सव कार्यक्रम में गया हुआ था. नगला बनी निवासी दीपक शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब पड़ोस में ही अपने भाई रामकुमार के पुत्र के लग्नोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया हुआ था कि उसके सूने घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. बंद मकान से आग की लपटों को उठते देख लोगों ने इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. जिसपर वह भागकर मौके पर आया और मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग बुझाने में लग गया. लोगों के आधा घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|