Back
चित्रकूट में रामनवमी पर्व पर इक्कीस लाख दियों से जगमगाया रामघाट
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh
जहां पूरे देश में आज रामनवमी की धूम मची हुई है। तो वहीं चित्रकूट में भी रामनवमी के पावन अवसर पर दिवाली जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। चित्रकूट में रामनवमी के अवसर पर 21 लाख दीप जलाकर रामनवमी का पवन पर्व मनाया गया। यह 21 लाख दिये उत्तर प्रदेश वह मध्य प्रदेश प्रशासन तथा जन सहयोग से मिलकर संयुक्त रूप से दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम मनाया गया। रामनवमी के पावन अवसर द्वारा सुबह से ही चित्रकूट के मठ मंदिरों में हवन पूजन आदि शुरू हो गया जिसके बाद रामजन्मोंत्सव मनाया गया। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं में पहुंचकर रामनवमी का पवन पर मनाया। तो वहीं चित्रकूट का रामघाट लाखों की संख्या में जाले दीपों वी बिजली के बल्बों के रंग बिरंगी लाइटों से पूरा रामघाट रोशनी से सराबोर हो गया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 21, 2025 05:35:39Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी 28हजार रुपये, कंपनी का लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई है।चोरी की यह वारदात 30 जून 2025 को सामने आई थी। पीड़ित सुरेश बेहरा, जो महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ हैं, ने बताया कि वे 28 जून को परिवार सहित तमनार के आमगांव में एक विवाह समारोह में गए हुए थे। जब वे 30 जून को वापस लौटे तो देखा कि उनके शासकीय क्वार्टर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और घर में रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। घर से ₹42,000 नकद, एक HP लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो चुकी थी।इस पर चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आशीष ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर यह घटना की थी।पुलिस ने तत्परता से दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ लिया। तीनों की निशानदेही पर चोरी गया लैपटॉप, नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शॉर्ट्स:- चक्रधर नगर थाना के शॉर्ट्स,आरोपि के फोटो वीडियो।
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 21, 2025 05:35:20Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून /कालसी )
स्लग :--- लैंडस्लाइड... कालसी - चकराता मोटर मार्ग बंद।
एंकर :---- इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून के कालसी क्षेत्र से आ रही है...जहाँ कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है...यहां लगातार पहाड़ से मलवा गिर रहा है …
भारी बारिश की वजह से सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन झझरेड मोड़ पर हुए इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से कालसी - चकराता मोटर मार्ग पूरी तरीके से बंद हो चुका है।
जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस मुख्य मार्ग के बंद होने से तकरीबन 400 से ज्यादा गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका है।
तस्वीरों में देखिए... पहाड़ से भारी भरकम पत्थर सड़क की और लुढ़क रहे हैं... मलवा भर -भरा कर गिरता नजर आ रहा है।
इस बड़े भूस्खलन के वक्त यहां से गुजरने वाले राहगीरों की साँसे कुछ वक्त के लिए थम गई।
गनीमत ये रही कि इस बड़े लैंडस्लाइड की चपेट में कोई भी राहगीर नहीं आया।
मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीने रास्ता खोलने की कोशिश तो कर रही है लेकिन खराब मौसम और ज्यादा मलवा गिरने की वजह से फिलहाल रास्ता खोलने में परेशानी आ रही है।
रास्ता बंद होने की वजह से दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग चुकी हैं।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 21, 2025 05:35:13Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सुबह 9:30 बजे से अचानक मौसम का मिजाज बदला है जिले के अलग-अलग स्थान पर हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे न केवल भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है बल्कि किसानों की फसलों को भी काफी फायदा हुआ है। बीते आधे घंटे से हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते गोंडा के तापमान में काफी गिरावट आई है गोंडा जिला का तापमान 38 सेल्सियस से घटकर के 29 डिग्री पहुंच चुका है। गोंडा में मौसम सुहाना होने से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ अचानक शुरू हुई बरसात के कारण रास्ता जा रहे लोग भीगी भी गए हैं।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 21, 2025 05:35:04Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनग
- नाबालिग किशोरी का शव कब्र से हुआ गायब
- 10 वर्षीय किशोरी की चेचक की वजह हुई थी मौत
- दो दिन पूर्व ही किशोरी के शव कब्र में गया था दफनाया
- थाने के महज कुछ दूरी पर स्थित हैं कब्र
- मृतक किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
- सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी
- पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली का मामला
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 21, 2025 05:34:58Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के झांसी कानपुर हाईवे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने हाथों में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी बेटी की जान गई है। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन चार दिन गुजर जाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। तो नाराज परिजन फिर से सरोज हॉस्पिटल पहुंच गए। और हाथों में तख्तियां लेकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और धरने पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने प्राइवेट अस्पताल में आकर इलाज किया और गलत इलाज करने से उनकी बेटी सारिका की मौत हुई है।
बाइट- निर्मल कुशवाहा....... मृतक बेटी का पिता
बाइट- बर्षा...... मृतक बेटी की मां
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 21, 2025 05:32:58Sidhi, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की ख़बर का बड़ा असर,लीला साहू के इलाके सड़क का निर्माण शुरू,इससे पहले एम्बुलेंस का करवाया गया था ट्रायल नहीं पहुंच पाई थी एम्बुलेंस जिस कारण टेंपरेरी सड़क बनवाने का कार्य शुरू,जिस कारण गाड़ी वाहन एम्बुलेश पहुंचने में दिक्कत न हो, इनफ्लुएंसर लीला साहू ने बनाई थी वीडियो,वीडियो के जरिए सड़क बनाने की मांग की थी,जी मिडिया में ख़बर चलने के बाद हरकत में संबंधित विभाग,
बाइट लीला साहू
3
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 21, 2025 05:32:51Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। सावन का पावन महीना.और उस पर भोलेनाथ की भक्ति में रंगे शिवभक्तों का उत्साहकुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला आज राजनांदगांव में, जहाँ सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों की आस्था और श्रद्धा के साथ तिरंगे झंडे को लेकर अनोखी तस्वीरें सामने आईं। भगवे वस्त्रों में कंधों पर पवित्र कांवड और हाथों में भगवे झंडे के साथ तिरंगे झंडे को लेकर बोला बम के नारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद के नारों के साथ कावड़ियों में एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा था।
सुबह से ही शिवनाथ नदी के तट पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे कांवड़ लेकर जुट गए। पवित्र जल को अपने कंधों पर लेकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ भक्तों का जत्था शहर के विभिन्न शिव मंदिरों की ओर रवाना हुआ।
स्थानीय नंदई चौक पर कांवड़ियों के स्वागत के लिए विशेष आयोजन किया गया था। यहाँ प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर जी मीडिया से बातचीत करते हुए डा रमन सिंह ने कहा
सावन का यह पवित्र महीना श्रद्धा, भक्ति और आस्था का प्रतीक है। बहुत ही अदभुत माहौल राजनादगांव में रहता है मैं सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होंने कहा कि राजनादगांव में भोले बाला के भक्त हर साल सावन महीने में कांवड यात्रा निकालकर भोलेबाबा को जल चढ़ाते है इस बार भगवे के साथ तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राजनादगांव में भोलेबाबा की भक्तिबके साथ राष्ट्र भक्ति को भी साथ रखा ये धर्म और देश के प्रति ये जज्बा यहां की तासीर बताता है ई डी की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस सड़क पर है इस सवाल पर उनका कहना था कि ई डी अपना काम कर रही है दस्तावेजी प्रमाण है और कांग्रेस भी अपना काम कर रही है।
हर ओर "हर हर महादेव" और बोल बम" के जयघोष गूंज रहे थे। कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय संस्कृति की एक जीवंत मिसाल बन गई है।
भोलेनाथ की भक्ति में लीन यह कांवड़ यात्रा, न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि यह बताती है कि जब आस्था जागती है, तो हर रास्ता खुद-ब-खुद आसान हो जाता है।
वन टू वन। डॉ रमन सिंह
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 21, 2025 05:32:29Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर: सावन का दूसरा सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ा आस्था का जन शैलाव,शहर के महादेव झारखंडी मंदिर, बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर और मानसरोवर मंदिर में सुबह चार बजे से ही भगवान शिव की दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर रहे श्रद्धालू, शिव मंदिरों के बाहर लगी भक्तों की लंबी कतारें,भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात, सिविल डिफेंस व महिला पुलिसकर्मी भी तैनात।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 21, 2025 05:32:21Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है जहां थाना चाँदीनगर पुलिस ओर स्वाट टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है ओर पुलिस की गोली लगने से एक लूटेरा बदमाश घायल हुआ है पकड़ा गया बदमाश मेरठ जनपद के लावड का रहने वाला है ओर उसके पास से एक तमँचा मय कारतूस बरामद हुआ है |
दरअसल आपको बता दें कि थाना थाना चाँदीनगर पुलिस स्वाट टीम को मुखबिर से बदामशों के फुलेरा गांव के जंगलो में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके चलते ही पुलिस ने जंगलो में घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे | वही पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक लूटेरा बदमाश रईस घायल हो गया ओर उसके साथी फरार हो गए | पकड़ा गया बदमाश रईस मेरठ जनपद के लावड कस्बे का रहने वाला है जिसके पास से एक तमँचा मय कारतूस के बरामद हुआ है |
बाईट :--- रोहन चौरसिया ( सीओ खेकड़ा )
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 21, 2025 05:32:09Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
जवान रामचंद्र सैनी का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
एंकर
सीकर के पाटन के धांधेला के BRO जवान रामचंद्र सैनी के निधन के बाद राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कियां गया । ग्रामीणों परिजनो ने मांग थी कि जवान को शहीद का दर्जा की मांग को लेकर आंदोलन किया। आश्वासन के बाद हजारों लोगों ने नाम आंखो से जवान रामचंद्र को अंतिम विदाई दी।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 21, 2025 05:31:39Bihar:
फेसबुक पर हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी से शादी करने के लिए घर से हुई फरार, उत्तराखंड से गिरफ्तार पुलिस ने प्रेमी संग महिला को किया गिरफ्तार। महिला के पिता ने थाने में दर्ज कराया था अपहरण का केस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया ।जहां दो बच्चे की मां को उत्तराखंड के एक लड़के से फेसबुक के माध्यम से मैसेंजर पर बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया ।डेढ़ वर्षो तक बातचीत चली, फिर दो बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़कर उत्तराखंड लड़के से शादी रचाने के लिए भाग गई । बताया जाता है कि 14 जुलाई को महिला अपने बच्चों को छोड़कर समस्तीपुर से भागी थी ।महिला के पिता ने पूसा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था ।हालांकि मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने तुरंत ही महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया । महिला की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद अशरफ की पत्नी साबरीन परवीन बताया गया । जिसकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी शादी के बाद महिला को दो बेटे हुआ था । वही प्रेमी मोहम्मद रइस ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ।सोशल मीडिया के जरिए डेढ़ सालों से पूसा थाना इलाके में मायके में रहने वाली महिला सावरिन प्रवीण से उसने बातचीत शुरू की थी हालांकि महिला ने पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा है ।उसके बाद भी मैं उससे प्यार करता रहा बात इतनी आगे तक बढ़ गई की सबरीन अपनी दो बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई । सबरिन के अचानक घर से भागने के बाद उसके पिता ने पूसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उत्तराखंड से दोनों की गिरफ्तारी की है । इसके बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया और रईस को जेल भेज दिया गया ।
वाइट : मोहम्मद रइस,प्रेमी
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 21, 2025 05:31:26Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव की है। मृतक युवक की पहचान अंबा निवासी बीजो पासवान के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि शनिवार को सुजीत कुमार शौच के लिए बलान नदी के किनारे गया था उसी वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सुजीत कुमार के गायब होने के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई तब जाकर आज अहले सुबह सुजीत कुमार का शव बलान नदी में लगे जाल में फंसा हुआ पाया गया। तत्पश्चात परिजनों ने तेघड़ा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बाइट - लालो पासवान चाचा
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 21, 2025 05:31:18Nawada, Bihar:
खबर नवादा से है जहां युवती की संदिग्धअवस्था में मौत हो गई है। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला बाजार की है।जहां मृतक की पहचान स्वर्गीय विनोद चौधरी की बेटी पूनम कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पूनम का एक लड़के के साथ लगभग 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका नाम पिंटू था।पिंटू के बहन पूनम घर के बगल में ही रहती थी और वही उसकी शादी हुई थी। इसी कारण पिंटू का अपनी बहन के यहां आना जाना लगा रहता था। इसी बीच में दोनों के बीच में प्रेम हुआ और बाद शादी तक भी पहुंची। परिजन शादी करने को राजी भी हो गए और उसकी तैयारी में भी जुड़ गए। मृतक की बहन ने बताया कि कल पूनम को पिंटू अपने दीदी के घर बुलाकर ले गया और वही उसे खाने में कुछ मिलाकर दे दिया।जब पूनम घर वापस आई तो उसने शिकायत की उसके पेट में दर्द हो रहा है और संभवतः खाने में ही उन्होंने कुछ मिला दिया पूनम की इलाज के क्रम में मौत हो गई।जहां परिजनों ने पिंटू एवं उसके घर वालों पर साजिश के तहत जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गई है। जहां पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुड़ गई है।
बाइट----- काजल कुमारी,बहन।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 21, 2025 05:31:09Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर मिथिला की शिव नगरी कहीं जाने वाली बेगूसराय स्थित हरी गिरी धाम में श्रद्धालुओं का तांता उमर पड़ा है । दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए गढ़पुरा पहुंच रहे हैं। खासकर सिमरिया एवं झमटीया गंगा घाट से जल लेकर श्रद्धालु हरी गिरी धाम में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं । इस मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे एवं जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी । जिससे कि किसी प्रकार के संभावित बलवा से निपटा जा सके। प्रशासन के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आज हरी गिरी धाम में जलार्पण करेंगे । इसको लेकर बखरी के एसडीओ एवं डीएसपी स्वयं सुबह 3:00 बजे से ही हरी गिरी धाम परिसर में मौजूद रहे एवं श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे ।
बाइट - सन्नी कुमार एसडीओ बखरी
बाइट - कुंदन कुमार डीएसपी बखरी
0
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 21, 2025 05:30:55Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
युवक के लापता होने पर हंगामा
SANJAY ARWAL
ANC-अरवल जिले के मानिकपुर थाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया है। युवक के लापता होने पर हंगामा किया गया है परिजनों का आरोप है कि युवक को हत्या कर छुपा दिया गया है।
घटना का आरोप सीधे पुलिस पर लग रहे हैं।मानिकपुर थाना के बाहर, स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिव पासवान के पुत्र करण कुमार की हत्या कर दी गई है और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है।ग्रामीणों का कहना है कि हत्या से पहले थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पैसे लेकर छोड़ दिया गया और बाद में शव को कथित रूप से दफना दिया गया।इस पूरे मामले में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लग रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को अंदर बंधक बना लिया है। ग्रामीण थाने के गेट पर बैठे हुए हैं और किसी भी पुलिसकर्मी को बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं।
Vo 1 फिलहाल कुर्था-टेकरी पथ पर पूरी तरह से जाम लग चुका है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मौके पर वरीय अधिकारियों की टीम अभी तक नहीं पहुंची है।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शव बरामद नहीं होता और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अपना आंदोलन नहीं रोकेंगे। वहीं थाना परिसर में बंद पुलिसकर्मी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
BYTE 1 युवक का पिता
2 युवक के मां
0
Report