चित्रकूट में एक बड़ा अग्निकांड हो गया, जिसमें लगभग तीन दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिले के सरधुआं थाना अंतर्गत भदेहदू गांव में हु इस भीषण अग्निकांड में कई मवेशी भी जलकर मर गए तो वहीं लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े, रुपया पैसा आदि सब कुछ चलकर स्वाहा हो गया। जिससे भीषण धन हानि हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दोपहर से लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड व अधिकारियों को दी गई लेकिन समय से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने से आग़ विकराल रूप धारण कर लिया ।