Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dipesh Tripathi
Chitrakoot210205

चित्रकूट में रामनवमी पर्व पर इक्कीस लाख दियों से जगमगाया रामघाट

DTDipesh TripathiApr 06, 2025 17:05:53
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh:
जहां पूरे देश में आज रामनवमी की धूम मची हुई है। तो वहीं चित्रकूट में भी रामनवमी के पावन अवसर पर दिवाली जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। चित्रकूट में रामनवमी के अवसर पर 21 लाख दीप जलाकर रामनवमी का पवन पर्व मनाया गया। यह 21 लाख दिये उत्तर प्रदेश वह मध्य प्रदेश प्रशासन तथा जन सहयोग से मिलकर संयुक्त रूप से दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम मनाया गया। रामनवमी के पावन अवसर द्वारा सुबह से ही चित्रकूट के मठ मंदिरों में हवन पूजन आदि शुरू हो गया जिसके बाद रामजन्मोंत्सव मनाया गया। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं में पहुंचकर रामनवमी का पवन पर मनाया। तो वहीं चित्रकूट का रामघाट लाखों की संख्या में जाले दीपों वी बिजली के बल्बों के रंग बिरंगी लाइटों से पूरा रामघाट रोशनी से सराबोर हो गया।
0
Report
Chitrakoot210205

Chitrakoot - भीषण आग लगने से तीन दर्जन घर जल कर खाक

DTDipesh TripathiApr 05, 2025 19:16:11
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh:

चित्रकूट में एक बड़ा अग्निकांड हो गया, जिसमें लगभग तीन दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिले के सरधुआं थाना अंतर्गत भदेहदू गांव में हु इस भीषण अग्निकांड में कई मवेशी भी जलकर मर गए तो वहीं लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े, रुपया पैसा आदि सब कुछ चलकर स्वाहा हो गया। जिससे भीषण धन हानि हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दोपहर से लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड व अधिकारियों को दी गई लेकिन समय से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने से आग़ विकराल रूप धारण कर लिया ।

0
Report
Advertisement
Back to top