चित्रकूट में एक बड़ा अग्निकांड हो गया, जिसमें लगभग तीन दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिले के सरधुआं थाना अंतर्गत भदेहदू गांव में हु इस भीषण अग्निकांड में कई मवेशी भी जलकर मर गए तो वहीं लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े, रुपया पैसा आदि सब कुछ चलकर स्वाहा हो गया। जिससे भीषण धन हानि हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दोपहर से लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड व अधिकारियों को दी गई लेकिन समय से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने से आग़ विकराल रूप धारण कर लिया ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नीमकाथाना सीकर
बीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में हुई चोरी
एंकर सीकर के नीमकाथाना में बीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में 75 लाख रुपए की बड़ी चोरी की घटना सामने आई है कार्यालय में खाना बनाने वाले युवक ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया कैमरे में युवक द्वारा रुपए को एक कट्टे में डालकर ऑटो में लेकर फरार हो गया घटना 20 जुलाई की बताई जा रहा है,। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
पनवाड़ कस्बे में एक अज्ञात युवक दुकानों के गल्लों से 500-500 रुपए के नोट उड़ाकर फरार हो गया। युवक ने मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, चाय होटल, कचौरी दुकान, मोबाइल शॉप समेत 6-7 दुकानों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि 23 से 25 वर्ष का युवक ग्राहक बनकर दुकानों पर आता और कीमत को लेकर बहस के दौरान गल्ले से रुपए निकाल लेता। दुकानों पर बैठे छोटे बच्चों और कर्मचारियों को बातों में उलझाकर वह रफूचक्कर हो जाता। मेडिकल स्टोर और किराना दुकान के सीसीटीवी में युवक की करतूत कैद हो गई है। पुलिस युवक की तलाश में
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर 7 लाख की लूट, एसएसपी ने बताया मामला संदिग्ध, छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा आमदाढ़ी ओवरब्रिज के पास सोमवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीयूष पेट्रोलियम, मैरवा सिवान में कार्यरत कर्मी लाला जी से 7 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कर्मी के अनुसार, वे छपरा जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों से कैश कलेक्शन कर सिवान लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज पर पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक को पैर मारकर गिरा दिया।
गिरते ही एक बदमाश ने उठाने का बहाना किया, जबकि दूसरा बैग लेकर फरार हो गया। पेट्रोल पंप मालिक व्यास कुमार यादव ने बताया कि लाला जी उनके यहां लंबे समय से काम कर रहे हैं और पैसे की कलेक्शन कर सिवान लौट रहे थे। लूट की घटना के बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि पैसा कहां-कहां से लिया और कहां ले जा रहा था।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही पीड़ित का बयान भी लिया गया है। पुलिस ने लूट की इस वारदात का जल्द खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने का भरोसा जताया है।
BYTE: डॉ कुमार आशीष एसएसपी
देश के लिए दिखा अनोखी भक्ति ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर ब्रह्मोस कांवड़ लेकर चला बाबा बैधनाथ
मुंगेर: सावन माह के पवित्र माह में कच्ची कावरिया पथ पर भोले बाबा के भक्तो के अलग अलग महिमा है।कोई भक्त अपने परिवार की सुख समृद्धि को लेकर जाते है या किसी की मन्नत पूरी होने पर लेकिन असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर एक ऐसे भोले भक्त दिखे जो देश के सुख समृद्धि के लिए भारत के सेना के लिए ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर ब्रह्मोस कांवड़ लेकर चला बाबा बैधनाथ धाम जा रहे है।झारखंड के कांवरिया ऑपरेशन सिंदूर रॉकेट कृति का कांवड़ लेकर भारत माता की जय का नारे लगाते हुए कांवरिया पथ से पैदल यात्रा कर 51 लोगों के जत्थे में जा रहे हैं। कां झारखंड टाटानगर के पंकज कुमार मिश्रा ने बताया हमलोग लोग 1992 से कांवड़ यात्रा कर बाबा बैधनाथ धाम जा रहे हैं। इस कावड़ को बनाने में लगभग 1 महीना लगा। पिछले साल हम लोग शिव और पार्वती आकृति का कावड़ लेकर बाबा धाम गए थे। आगे उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस ऑपरेशन सिंदूर आकृति का कावड़ देश के सैना के लिए समर्पित करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मां के सिंदूर की ताकत दुश्मनों को बता दिया और लड़ाई में दुश्मनों को करारा जवाब दिया। बाबा बैजनाथ से अपने देश की सुख समृद्धि कामना करते हैं। कांवड़ यात्रा में किरण सिंह पंकज मिश्रा संतोष कुमार निरज पांडे विनय सिंह प्रकाश सोनी सहित 51 लोग थे।
बाइट कांवरिया
बाइट कांवरिया
नयागांव में मंदिर को लेकर विवाद, सड़क पर उतरे लोग
मुंगेर : वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव चौक स्थित भोला मंदिर में पूजा करने को लेकर मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सड़क पर उतर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। मामला स्थानीय दो गुटों के बीच का है। स्थानीय वीणा देवी व उमा देवी ने बताया उनके पिता तिलकधारी ने 35 वर्ष पूर्व मंदिर को जमीन दान दिया था। इस मंदिर की देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय दो व्यक्ति के माध्यम से किया जाता है। मंदिर परिसर में तीन दुकानें भी संचालित है। इसका किराया भी वही लोग वसूल करते हैं। हाल के दिनों में जब उन लोगों से हिसाब मांगा गया तो वे लोग आक्रोशित होकर मंदिर के जमीन का दस्तावेज किसी अन्य स्थान पर छिपा दिया। इसके बाद मामला सदर एसडीओ के पास पहुंचा। दो दिन पहले यहां के लोगों को मामला सुलझाने के लिए एसडीओ के यहां बुलाया गया था। वहां कहा गया मंदिर की चाबी व सभी जरूरी कागजात जमा कर दें। मंगलवार को मंदिर में शिव चर्चा हो रही थी। तभी केयरटेकर ने शिवचर्चा करने पर रोक लगा दिया। वर्तमान में मंदिर विवाद का मामला सदर अनुमंडल पदाधिकारी कोर्ट में लंबित है।
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटगावा निवासी एक व्यक्ति ने मुंबई के ट्रैवल एजेंट जावेद आलम पर 8.10 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने विदेश भेजने के लिए रकम दी थी, लेकिन न तो लोगों को भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी। पुलिस ने जावेद के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
सीकर
38 स्टोरिये पकड़े साढ़े 14 लाख जब्त
सीकर के फतेहपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन स्टोरियो और उनसे करीबन 14 लाख पचास हजार जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक प्रवीन नायक नूनावत ने बताया कि फतेहपुर में लाला बियाणी निवासी फतेहपुर (जुआ संचालक) अपने पुराने मकान में ताश पती पर दाव लगाकर जुआ खिला रहा है सूचना पर लाला उर्फ रवि बियाणी निवासी फतेहपुर के बंद मकान पर दबिश दी जाकर चैकिंग की गई तो एक कमरें में मौके पर 38 जुआरी ताश पती पर रूपयों पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गये जिनकी मौके पर ही तलाषी ली जाकर कार्यवाही कर ताश पती की गडियां व 14 लाख 50 हजार जुआ राशि बरामद कर सभी 38 जुआरियों को जुआ अधिनियम में गिरफतार किया गया तथा मकान मालिक लाला उर्फ रवि बियाणी मकान में मौजुद नही मिला जिसकी तलाश जारी है गिरफतार जुआरियेां में .कमल नायक निवासी सिंघाना योगेश निवासी मण्डावा युसुब निवासी चुरू .सुभराती निवासी चुरू महेश कुमार निवासी मण्डावा पवन निवासी फतेहपुर संजय निवासी पिलानी. हनीफ निवासी मण्डावा बाबु निवासी झुन्झुनु सुभाष निवासी थोरासी .श्यामलाल निवासी फतेहपुर सुरेश कुमार निवासी वार्ड न 20 पिलानी पुनित निवासी लक्ष्मणगढ मुकेश निवासी फतेहपुर राजकुमार निवासी फतेहपुर पुर्णसिह निवासी प्रताप नगर जयपुर 17.खैराती निवासी पिलानी .विजेन्द्र निवासी वार्ड न 44 लक्ष्मणगढ निलेश निवासी वार्ड न 12 लक्ष्मणगढ . मुन्नाराम निवासी गोपालपुरा, सुजानगढ़ .मुलचन्द निवासी वार्ड न 23 सीकर किशनलाल निवासी सुजानगढ़ परमेश्वर निवासी डीडवाना पप्पु निवासी सुजानगढ़ विकास शर्मा निवासी चुरू सुरेन्द्र निवासी मीगना ,सुजानगढ जिला चुरू . असलम निवासी मण्डावा . भागीरथ निवासी सुजानगढ़ . तोफिक निवासी वार्ड न 32 झुन्झुनु . रिछपाल निवासी खालासी मण्डावा.दाउद निवासी मलसीसर राजविन्द्र निवासी सिगोदडा बडा ,लक्ष्मणगढ . लक्ष्मणसिह निवासी हुडिल खुर्द .रामजीलाल निवासी वार्ड न 48 फतेहपुर प्रेमप्रकाश निवासी दौसा धर्मेन्द्र निवासी वार्ड न 46 फतेहपुर .अबरार अहमद निवासी वार्ड न 18 झुन्झुनु .सतीश निवासी सिंघाना है।
जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में बुधवार को एक स्थाई न्यायाधीश एवं छह अतिरिक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम शपथ दिलवाएंगे। हाईकोर्ट को एक न्यायाधीश और छह नए अतिरिक्त न्यायाधीश मिले है। केन्द्र सरकार के विधि मंत्रालय की ओर से जाइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अधिवक्ता कोटे से संदीप तनेजा को स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके साथ ही अधिवक्ता कोटे से बलजिंदर सिंह संधू,विपिन गुप्ता,संजीत पुरोहित,रवि चिरानिया, अनुरूप सिंघी एवं न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को अतिरिक्त न्यायाधीश बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कल सुबह नौ बजे झालामंड स्थित मुख्यपीठ में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम सातों न्यायाधीशों को पद एवं गोपनियता का शपथ दिलवाएंगे। जोधपुर हाईकोर्ट से अधिवक्ता बलजिंदर सिंह संधू एवं संजीत पुरोहित एव जयपुर हाईकोर्ट से संदीप तनेजा,विपिन गुप्ता,रवि चिरानिया एवं अनुरूप सिंघी शामिल है। इसके साथ ही 1992 बैंच की न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा जो वर्तमान में जिला न्यायाधीश कैडर पर कार्यरत है। अधिवक्ता संदीप तनेजा और बलजिंदर सिंह संधू के नाम की सिफारिश 05 मार्च 2025 को की गई थी। अधिवक्ता विपिन गुप्ता,संजीत पुरोहित व रवि चिरानिया के नाम की सिफारिश 29 मई 2025 को की गई थी। इसके साथ ही अधिवक्ता अनरूप सिंघी एवं न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा के नाम की सिफारिश 02 जुलाई 2025 को की गई थी।
राजस्थान हाईकोर्ट के लिए साल 2025 में अब तक 08 न्यायाधीश नियुक्त हो चुके है इसके साथ ही अब 07 नाम का वारंट जारी होने से कुल 15 नए न्यायाधीश मिल चुके है। राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 पद स्वीकृत है जिसमें अब नई नियुक्तियों के बाद कुल 43 न्यायाधीश हो जाएंगे। न्यायिक अधिकारी कोटे से 04 एवं अधिवक्ता कोटे से 11 न्यायाधीश बनाए गए है।
एंकर ,विजुअल
रामगढ उपखण्ड क्षेत्र के नौगांवा के समीप मंगलवार रात 9 बजे हरिद्वार से चलकर आई डाक कांवड राजस्थान हरियाणा बॉर्डर के पास रोड के पास खड़े डंपरों के आतंक के कारण डाक कांवड फंस गई. जैसे ही डम्परों के कारण लगे जाम की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डंपरों को हटवाकर डाक कांवड को निकलवाया. इस घटना को लेकर नौगांवा कस्बे के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि बॉर्डर के पास डम्परों का आतंक रहता है. जो रोड पर रास्ते को जाम कर देते हैं. जिस कारण कई कई घंटों तक जाम लगा रहता है. कल डाक कावंड मंदिरों में चढ़ेगी .इसलिए डाक कांवड़िया अपने स्थानों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन डम्परों की वजह से रोड पर लगे जाम के कारण कांवड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस ने समय पर पहुंचकर जाम को खुलवा दिया.
दिल्ली दिल्ली की cm रेखा गुप्ता ने आज तमाम कwवर शिवरो का दौरा किया और इसी कड़ी में अपनी विधानसभा शालीमार बाग में युवा शिव कावड़ सेवा ट्रस्ट के अंदर शिरकत की और उन्होंने बताया की दिल्ली सरकार ने तमाम कवर शिवरों के लिए एक-एक लाख रुपए बढ़ा दिए और तमाम कावड़ शिविर को आर्थिक रूप से मदद करी
स्टोरी कटनी 22/07/25
नितिन चावरे
स्लग एक्सीडेंट
नितिन चावर
कटनी बड़ा गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
एंकर कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव के समीप देवरी हटाई मार्ग पर देर रात दो बाइकों कीआमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वी ओ 1 डीएसपी उमराव सिंह ने बताया कि बड़ागांव में रहने वाला महेश चौधरी कटनी से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सीमेंट फैक्ट्री के पास देवरी हटाई की ओर से आ रही
बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई
घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया।
बाइट- उमराव सिंह एसडीओपी बड़वारा
स्लग:आवारा गाय का हमला/इटावा/अन्नू चौरसिया/22/072025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके में घर के बाहर कुत्ते को टहला रही महिला पर आवारा गाय ने कई बार महिला पर आवारा गाय ने हमला कर घायल किया है इस पूरी घटना की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बताया गया है कि भरथना इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय महिला विमला देवी को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट अस्पताल में परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज जारी रखा है हालांकि क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोश भी दिख रहे हैं महिला विमला देवी पर एक नहीं कई बार आवारा गाय ने हमला किया है जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 22/7/2025
टॉपलाइन ..संभल बवाल के बाद देश भर में सुर्खियों में चल रहा संभल इस बार सावन माह में कई दशकों बाद शिवमय नजर आ रहा है .. कल सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे जत्थों में शामिल कांवड़ियों के बम बम भोले के जयकारों से समूचा संभल शिव की काशी की तरह नजर आ रहा है ।
दरअसल सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोलेशंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए हरिद्वार ,राजघाट ,गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे संभल में विश्राम के दौरान भगवान भोले शंकर के जयकारों और डमरू के नाद से संभल को शिवमय बना रहे है , देर शाम हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे जत्थों में सैकड़ों की संख्या में शामिल कांवड़ियों ने चंदोसी चौराहे पर रुककर भगवान भोले का जमकर भजन कीर्तन किया , भगवान महाकाल की महा आरती की ..
संभल में लगभग 5 दशक बाद सावन माह में यह पहला मौका है कि संभल पूरी शिवमय हो भोलेशंकर के जयकारों से गूंज रहा है ।
बाइट ।
बाइट ..मोहर सिंह ,महंत
बाइट ऋषभ , कांवड़िया
श्रावण मास में समूचा प्रदेश भगवान शिव की भक्ति से शिवमय है
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े बैंक मित्र से 4 लाख की लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इंडियन बैंक का बैंक मित्र अपने घर से जैसे ही पैसे लेकर बैंक की तरफ निकला वैसे ही घात लगाए दो बाइक सवार 4 लुटेरों ने शख्स का पीछा करते हुए पीड़ित को टक्कर मार दी और उसके पास मौजूद नगदी को लूट कर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक में पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस के दावों की हवा निकलती हुई दिखाई दी है। जिसमें बेहतर कानून व्यवस्था का दावा पुलिस द्वारा लगातार किया जाता है।
बाइट_पवन गौतम (अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी)