आयुष्मान केंद्र में समय से नहीं पहुंच रहे चिकित्सक, मरीज परेशान
शहाबगंज के कटवा माफी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य महकमे में लापरवाही के खिलाफ सख्त आदेश देने के बावजूद डॉ. समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। लेहरा गांव निवासी ने बताया कि वह अपने बेटे के इलाज के लिए अस्पताल गया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी कोई चिकित्सक नहीं आया। कटवा माफी के धीरज कुमार ने भी इसी समस्या की शिकायत की कि वह भी इलाज के लिए गए थे, लेकिन चिकित्सक मौजूद नहीं थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|