Back
Basti272151blurImage

Basti - आईआईटी मेंस में 98.6% अंक लाकर प्रैक्सिस विद्यापीठ विद्यालय का जयशंकर पाण्डेय किया नाम रोशन

Satya Prakash Barnwal
Feb 12, 2025 13:25:27
Rudhauli, Uttar Pradesh

सफलता यदि संसाधन के अभाव में, संघर्ष करते हुए मिली हो तो उसे चखने का मजा दोगुना हो जाता है. साथ ही साथ एक स्वयं में विश्वाश जागृत करती है. एक किसान को अपने लहलहाते हुए खेतों को देखकर जो अभिन्न अद्वितीय अनुभूति होती है, ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक को अपने विद्यार्थी के सफलता पर खुशी होती है. ऐसी ही खुशी मिली जब विद्यापीठ के छात्र रहे जय शंकर पाण्डेय ने कल घोषित हुए IIT jee 2025 के पारीक्षा में 98.6 percentaile और फिजिक्स में 99% बिना किसी कोचिंग आदि बाहरी सहायता से सिर्फ विद्यापीठ के गुरुओं और स्वाध्याय से जिले का सर्वश्रेष अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सभी बड़े बुजुर्गों ने रोड शो में इस बालक को खूब आशीर्वाद और दुआएं दी ।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|