
Raebareli - पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को भेजा जेल
रायबरेली ज़िले के जगतपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को गांव का ही रहने वाले युवक ने जबरन उसको बहला फुसलाकर कही भगा ले गया था. परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी थाना क्षेत्र के एक गांव का ही रहने वाला है. आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
Raebareli - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
गदागंज थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव निवासी आज बुधवार को लगभग शाम 5:30 बजे चंद्रिका प्रसाद का बेटा सोभनाथ उम्र 22 वर्ष अविवाहित संदिग्ध परिस्थितियों में यूकेलिप्टस के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या. मृतक युवक घर में दोपहर लगभग 2:00 खाना खाकर निकला हुआ था. घटना लगभग शाम 5:30 बजे की है मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन स्थानी पुलिस को सूचना देकर सूचित किया, सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
Raebareli - मानदेय ने मिलने से रोजगार सेवकों की होली पड़ी फीकी
रायबरेली जिले के ऊँचाहार विकास खंड में कार्यरत रोजगार सेवकों का बीते अक्तूबर माह से वेतन नहीं मिलने से दीपावली के बाद अब रंगों का त्यौहार होली भी फ़ीकी होने वाली है. मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सेवक अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. मानदेय समय से न मिलने की वजह से कर्जदार हो गए हैं. इस होली में भी मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों की चिंता और बढ़ गई है. चिंता है कि होली कैसे मनाएंगे, बच्चों का रंग गुलाब कहां से खरीदेंगे. वही शहजादपुर गांव में तैनात रोजगार सेवक ने कहा कि मानदेय न मिलने के कारण हम सभी सविंदा कर्मचारियों की होली फीकी पड़ गई है. सरकार भी हम लोगो पर ध्यान नही दे रहे है।
Raebareli - दबंगों ने दम्पत्ति समेत महिला को पीटकर किया लहूलुहान
रायबरेली जिले के गदागंज थानां क्षेत्र के जलालपुर धई ग्राम पंचायत के मजरे मदरसा के पुरवा के रहने वाले राम लखन और उसकी पत्नी व उसकी बड़ी बहन को पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित का कहना है कि पड़ोस के रहने वाले युवक से पुरानी रंजिश चल रही है, कल वह अपने परिवार के लोगों के साथ बैठा था. तभी पड़ोस के रहने वाले दिलीप गाली गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो दबंग ने रामलखन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जब राम लखन को बचाने के लिए उसकी पत्नी औऱ पत्नी की बहन को दबंगों ने नही छोड़ा. उन्हें भी मारा पीटा,थानां प्रभारी भालनेदु गौतम ने कहा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Raebareli- जलालपुर धई गांव में हो रहा गौशाला का निर्माण
रायबरेली जिले के दीनशाह गौरा विकासखंड क्षेत्र के जलालपुर ग्राम सभा में गौशाला का कार्य हुआ शुरू हो गया है। आपको बताते चले कि कुछ महीने पहले सपा के बागी विधायक मनोज पाण्डेय ने इस गौशाला का भूमि पूजन किया था और कहा था की गौशाला जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।लेकिन बजट न होने के कारण मामला अधर में लटका रहा।वही ग्राम प्रधान ऋषि कुमार ने कहा कि गौशाला का निर्माण कार्य नियमों के आधार पर शुरू हो चुका है।वही बीडीओ अशोक कुमार सचान ने कहा की मनरेगा के तहत गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।जल्द ही गौशाला बनकर तैयार होगा।और सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को अब सड़को पर भटकने नही दिया जयेगा।
Raebareli- रमजान के पहले जुमा को रोजेदारों ने अदा की नमाज,मस्जिद के बाहर ख़ाकी तैनात
Raebareli- हैंडपंप खराब होने से पानी की किल्लत
Raebareli-शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा कर रहे पिता की पिटाई
रायबरेली जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के लोढ़वा मजरे हरदो सराय गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति पत्नी के विवाद में बेटे ने अपने पिता को ही जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित पिता ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने पीड़ित को सीएचसी ऊँचाहार में इलाज के लिए भर्ती कराया है।दरअसल आपको बता दे की गांव के रहने वाले गंगा दीन से बात की गई तो उसने बताया कि उसकी पत्नी से उसका विवाद हो रहा था।तभी उसका पुत्र आ गया औऱ उसने उसकी बेरहमी से लात जूतों से पिताई कर मौके से भाग निकला।वही ग्रामीणों से पता चला की घायल युवक गंगा दीन शराब का आदि है इसलिए आएदिन घर मे शराब न पीने को लेकर उसकी पत्नी माया देवी मना करती है इसी को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है।
Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गदागंज थाना क्षेत्र के खरगवनपुर मजरे सुदामापुर गांव निवासी देवनाथ गिरी की पुत्री प्रांसी देवी उम्र 17 वर्ष कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई हुई पायी गई. घटना लगभग मंगलवार शाम 4:00 बजे की है, जिस समय परिवार के अन्य सदस्य कृषि कार्य से खेत गए हुए थे. वहीं बहन नाईसी देवी दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी. तभी भूसा वाले कमरे में लगी बल्ली से साड़ी के सहारे किशोरी ने लगाई फांसी. मौत की सूचना पाकर गांव में हड़कंप मच गया. साथ ही पिता देवनाथ गिरी के द्वारा स्थानी पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Raebareli- महिला ने अपनी साथी के साथ मिलकर दर्जनों महिलाओं से की लाखों की ठगी
जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में आज दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई ।गांव की रहने वाली रीता देवी ने बताया की उनके गांव की रहने वाली संगीता नाम की महिला ने उन्हें महिला समूह में जुड़ने का लालच दिया और कहा कि समूह में जुड़ते ही 2 हजार रुपये मिलेंगे। बीमारी पर फ्री में इलाज और जब तक बीमार रहेंगे।उस दौरान खाते में 1500 रुपये आएंगे।यही नही बेटी की शादी में 70 हजार रुपये का लाभ अलग मिलेगा उसके बाद हम सभी महिला संगीता की चिकनी चुपड़ी बातें में आ गई औऱ उसके कहने के अनुसार कई बैंकों में अपना खाता खुलवा लिया।
Raebareli: रमजान का पाक महीना शुरू, बच्चों में भी दिखा रोजे का उत्साह
रमजान-उल-मुबारक का पवित्र महीना रविवार से शुरू हो गया। इस रहमतों और बरकतों से भरे महीने में बड़ों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी तेज धूप और भीषण गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की। बच्चों में रोजे को लेकर खास उत्साह देखा गया। उन्होंने दिनभर भूखे-प्यासे रहकर नमाज अदा की और शाम को इफ्तारी की। रमजान के इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत में मशगूल रहते हैं और अल्लाह की रहमतें हासिल करने की कोशिश करते हैं।