Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahtab Ahmad
Raebareli229204

रायबरेली पुलिस का वायरल वीडियो: सिपाही पर लगे आरोपों का सच

MAMahtab AhmadMay 04, 2025 06:57:13
Dhamdhama, Uttar Pradesh:

रायबरेली जिले के गदागंज थानां क्षेत्र के मखदूम पुर चौकी में तैनात सिपाही के द्वारा एक युवक से रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. वहीं वायरल वीडियो की जांच कर रहे सीओ अरुण कुमार नौहार ने वीडियो जांच की उसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी. वहीं सीओ अरुण कुमार ने कहा कि मखदुमपुर चौकी पर तैनात आरक्षी अवधेश कुमार विवेक कुमार व सिपाही विचित्र क्षेत्र में गश्त कर दौरान सड़क पर अतिक्रमण व गन्दगी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध 292 बीएनएस के तहत चालान काट रहे थे,जिसमें 22 लोगों के खिलाफ चालान काटा गया. जिसमें 13 लोगो ने मौके पर ही चालान का जुर्माना भर दिया।

0
comment0
Report
Raebareli229204

Raebareli - पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को भेजा जेल

MAMahtab AhmadMar 12, 2025 17:11:37
Dhamdhama, Uttar Pradesh:

रायबरेली ज़िले के जगतपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को गांव का ही रहने वाले युवक ने जबरन उसको बहला फुसलाकर कही भगा ले गया था. परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी थाना क्षेत्र के एक गांव का ही रहने वाला है. आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

0
comment0
Report
Raebareli229204

Raebareli - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

MAMahtab AhmadMar 12, 2025 16:57:45
Dhamdhama, Uttar Pradesh:

गदागंज थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव निवासी आज बुधवार को लगभग शाम 5:30 बजे चंद्रिका प्रसाद का बेटा सोभनाथ उम्र 22 वर्ष अविवाहित संदिग्ध परिस्थितियों में यूकेलिप्टस के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या. मृतक युवक घर में दोपहर लगभग 2:00 खाना खाकर निकला हुआ था. घटना लगभग शाम 5:30 बजे की है मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन स्थानी पुलिस को सूचना देकर सूचित किया, सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

0
comment0
Report
Raebareli229204

Raebareli - मानदेय ने मिलने से रोजगार सेवकों की होली पड़ी फीकी

MAMahtab AhmadMar 12, 2025 16:51:36
Dhamdhama, Uttar Pradesh:

रायबरेली जिले के ऊँचाहार विकास खंड में कार्यरत रोजगार सेवकों का बीते अक्तूबर माह से वेतन नहीं मिलने से दीपावली के बाद अब रंगों का त्यौहार होली भी फ़ीकी होने वाली है. मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सेवक अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. मानदेय समय से न मिलने की वजह से कर्जदार हो गए हैं. इस होली में भी मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों की चिंता और बढ़ गई है. चिंता है कि होली कैसे मनाएंगे, बच्चों का रंग गुलाब कहां से खरीदेंगे. वही शहजादपुर गांव में तैनात रोजगार सेवक ने कहा कि मानदेय न मिलने के कारण हम सभी सविंदा कर्मचारियों की होली फीकी पड़ गई है. सरकार भी हम लोगो पर ध्यान नही दे रहे है।

0
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229204

Raebareli - दबंगों ने दम्पत्ति समेत महिला को पीटकर किया लहूलुहान

MAMahtab AhmadMar 12, 2025 14:47:44
Dhamdhama, Uttar Pradesh:

रायबरेली जिले के गदागंज थानां क्षेत्र के जलालपुर धई ग्राम पंचायत के मजरे मदरसा के पुरवा के रहने वाले राम लखन और उसकी पत्नी व उसकी बड़ी बहन को पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित का कहना है कि पड़ोस के रहने वाले युवक से पुरानी रंजिश चल रही है, कल वह अपने परिवार के लोगों के साथ बैठा था. तभी पड़ोस के रहने वाले दिलीप गाली गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो दबंग ने रामलखन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जब राम लखन को बचाने के लिए उसकी पत्नी औऱ पत्नी की बहन को दबंगों ने नही छोड़ा. उन्हें भी मारा पीटा,थानां प्रभारी भालनेदु गौतम ने कहा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top