Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

Barabanki:NHAI ने बारा टोल प्लाजा का ठेका समाप्त कियाःमारपीट मामले में 5.3 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त

Jan 16, 2026 14:15:49
Barabanki, Uttar Pradesh
बाराबंकी के बारा टोल प्लाजा पर एक अधिवक्ता के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कड़ी कार्रवाई की है। एनएचएआई ने उपयोगकर्ता शुल्क वसूली एजेंसी मेसर्स स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। यह घटना 14 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के एनएच-731 (लखनऊ-सुल्तानपुर खंड) स्थित बारा फी प्लाजा पर हुई थी, जहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ता (अधिवक्ता) के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रशासनिक भवन-01, बारा टोल प्लाजा (हैदरगढ़ी) एनएचएआई ने एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, गंभीर अनुबंध उल्लंघन को देखते हुए एजेंसी को एक वर्ष के लिए एनएचएआई की किसी भी भविष्य की बोली या अनुबंध में भाग लेने से प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अतिरिक्त, बारा फी प्लाजा के मौजूदा अनुबंध के तहत जमा की गई ₹5.3 करोड़ की बैंक गारंटी / प्रदर्शन सुरक्षा राशि को जब्त एवं भुनाने की भी कार्रवाई प्रस्तावित है। एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि वह सभी राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। टोल प्लाजा पर किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार, हिंसा या अनुशासनहीनता के प्रति शून्य-सहिष्णुता नीति अपनाई जाएगी एनएचएआई के अनुसार, यह घटना अनुबंध शर्तों का गंभीर उल्लंघन है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 16, 2026 15:33:21
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली-आनंदा डेयरी प्लांट में आयकर टीम की जांच पड़ताल जारी 36 घण्टे से लगातार इनकम टैक्स विभाग की टीम कर रही जांच पड़ताल छापेमारी से डेयरी में मचा हड़कंप, टीम ने दस्तावेज किये जब्त दिल्ली व हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ियों से आये इनकम टैक्स के अधिकारी डेयरी का गेट बंद कर फाइलों, कंप्यूटर और मोबाइल जब्त कर जांच जारी इनकम टैक्स में हेराफेरी की आशंका में मारा गया छापा-सूत्र जांच पड़ताल के दौरान डेयरी के अंदर और बाहर आने जाने पर लगाई गई पाबंदी जांच के दौरान डेयरी के कर्मचारियों को एक जगह बैठाया गया आयकर टीम ने तमाम कागजात कब्जे में लिए हैं-सूत्र दस्तावेज और कंप्यूटर इनकम टैक्स के अधिकारी खंगालने में जुटे 36 घण्टे से जारी है आयकर विभाग की जांच पड़ताल लालगंज कोतवाली क्षेत्र के आनंदा डेयरी प्लांट का मामला
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 15:29:23
Bhimsen, Garhi Kanpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत 1 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह “जीरो फैटेलिटी माह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 16 जनवरी 2026 को शिवराजपुर ब्लॉक, कानपुर नगर में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी दी गई और सभी को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा आरटीओ प्रवर्तन श्री राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाकर नियम उल्लंघन करने वाले 135 वाहनों का चालान किया गया। प्रशासन ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 15:23:44
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को एक सराहनीय पहल के तहत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल मौजूद रहे। शिविर के दौरान ब्लॉक क्षेत्र के 155 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 26 दिव्यांग बच्चों को कुल 39 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, टीएलएम किट, रोलेटर, सीपी चेयर, बैसाखी और कैलिपर जैसे जरूरी उपकरण शामिल थे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सहायक उपकरण बच्चों के जीवन को आसान बनाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और उपलब्ध सुविधाओं का सही उपयोग कराने की अपील की। कार्यक्रम में एलिम्को कानपुर से रिहैब प्रोफेशनल आर.डी. सिंह, अश्वनी कुमार और विकास कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। साथ ही विशेष शिक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार, मिथिलेश, संगीता मौर्या, विजय बहादुर, बंधु, रामबाबू, मनोज कुमार, अभिषेक यादव समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 15:19:04
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 15:17:07
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के आयोजन को लेकर वैदिक यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। फिरोजाबाद शहर में वैदिक यात्रा का नेतृत्व यज्ञाधीश रामदास महाराज ने किया महाराज जी ने बताया फिरोजाबाद शहर में 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ का प्रारंभ 7 मार्च को कलश यात्रा के संग प्रारंभ होगा महायज्ञ 6 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा इससे पूर्व 16 जनवरी से श्री वेद भगवान यात्राएं भी अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएंगी। यात्रा के दौरान महापौर कामिनी राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया। आयोजकों के अनुसार, महायज्ञ के दौरान देश-प्रदेश से संत-महात्माओं का आगमन होगा और प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 1108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर फिरोजाबाद में तैयारियां की जा रही है
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 15:06:06
uttrapradesh, Uttar Pradesh:मीरगंज में भीषण ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। शहरी इलाकों के साथ-साथ देहात क्षेत्रों में भी कोहरे की दोहरी मार देखने को मिल रही है। हवा में नमी बढ़ने से ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है। सुबह और देर रात घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। नेशनल हाईवे व अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते हुए नजर आए। कई जगहों पर चालक वाहनों को किनारे रोककर कोहरा छंटने का इंतजार करते दिखाई दिए। फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर ही वाहन आगे बढ़ पा रहे थे। कोहरे और ठंड का असर आम जनजीवन पर साफ दिखा। राहगीर, किसान और मजदूर ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top