Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

पुलिस सिपाही ने एसपी से नशे की हालात में की अभद्रता

Jul 30, 2024 11:39:39
Bahraich, Uttar Pradesh

बहराइच जिले में एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने एसपी वृंदा शुक्ला के मोबाइल नंबर पर देर रात फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाली गलौच की। इस मामले की जानकारी पुलिस के पीआरओ को दी गई और सिपाही को नशे की हालत में पाया गया। उसे तत्काल पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। बीते रविवार की रात के घटनाक्रम के बाद महकमें में बवाल मचा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SVShweta Verma
Oct 26, 2025 16:01:13
Noida, Uttar Pradesh:PKGप्रदूषण से भारत में मरने वालों की संख्या 43 फ़ीसदी बढ़ोतरी सावधान…हवा में फैला हुआ है कैंसर!! प्रदूषण को लेकर बातें तो बोहोत हो रही है लेकिन ज़मीन पर न कुछ ऐसे ख़तरनाक हालात बन चुके हैं जो आप ज़िंदगी के लिए और सभी के लिए बहुत बड़ा अलर्ट है प्रदूषण से सांसों में घुल रहे असर की मार कम नहीं हो रही। इसकी वजह से शरीर का हर एक अंग प्रभावित हो रहा है। यह कितना घातक है इसका अंदाज़ा यही से लगाया जा सकता है कि प्रदूषण की वजह से लाखों लोगों की हर साल मौत हो रही है। भारत की स्थिति प्रदूषण से होने वाली मौत के मामले में बेहद गंभीर है और प्रदूषण की वजह से होने वाली मौत की संख्या में 20 से लगभग 43 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है। क़रीब 80 लाख लोग पूरी दुनिया में हर साल प्रदूषण की वजह से मर रहे हैं। भारत में भी 21,00,000 से ज़्यादा मौतें हो रही हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली NCR और भारत के अलग अलग इलाकों में प्रदूषण कैंसर फैला रहा है। प्रदूषित हवा में जो कण होते हैं वो धीरे धीरे शरीर के अलग अलग हिस्सों को नुक़सान पहुँचाते हैं। कार्बन मोनोक्साइड सल्फ़र डाइऑक्साइड जैसे कण डॉक्टरों के मुताबिक़ भारत में प्रदूषण की वजह से कैंसर का भी ख़तरा बढ़ता जा रहा है। इसमें फेफड़ों का कैंसर और प्रॉस्टेट कैंसर बहुत बड़े स्तर पर बढ़ रहा है डॉक्टर पुनीत त्यागी आईएचएमई की स्टडी के मुताबिक भारत के साथ नाइजीरिया बांग्लादेश जैसे देशों में प्रदूषण की वजह से बढ़ती मृत्यु दर चिंता का विषय है। डॉक्टर त्यागी का कहना है कि किस तरह छोटे छोटे कण फेंफड़ों में पहुँचकर दिमाग़ तक पहुँचकर ख़तरानाक स्थिति पैदा कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक का बड़ा कारण बनता जा रहा है प्रदुषण दिल्ली इलाकों में प्रदूषण को दिखाते वॉक थ्रू दिल्ली NCR 2 तरफ़ से पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली NCR में प्रदूषण बढ़ रहा है। हिमालयन रेंज और दक्षिण में अरावली रेंज की वजह से एक नैरो गेज बन रहा है और हवा उतनी गति से नहीं चल पा रही जिसकी वजह से प्रदूषण की मात्रा बहुत ज़्यादा बढ़ गई है。
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 26, 2025 16:00:53
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल: अमेरिका से आज फिर भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है जिसमें 50 भारतीय हरियाणा के रहने वाले हैं और इनमें करीब 16 करनाल जिले के निवासी हैं। इनमें अलग-अलग गांव और कस्बों के नागरिक हैं जो डोंकी रूट के जरिये अमेरिका गए थे, लेकिन आज अमेरिका ने उन्हें वापस डिपोर्ट कर दिया। करनाल पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि लगभग 16 के करीब डोंकी रूट के माध्यम से अमेरिका गए थे उन्हें रिपोर्ट किया गया है और उन्हें वापस लेकर उनका परिजन को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अभी कोई शिकायत नहीं आई। किसी एजेंट को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह से गलत तरीका है जिससे बाद में परेशानी होती है। पुलिस कहती है कि आगे जाँच होगी; अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है तो ढूंढ लिया जाएगा।
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Oct 26, 2025 16:00:32
Mansa, Punjab:मानसा शहर में चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं। CCTV कैमरा में मारू हथियार लेकर घूमते हुए चोर नजर आए। मानसा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि रात को किसी भी घर में घुसकर चोरी की घटना अंजाम देते हैं। शहर की गलियों में रात के समय हाथों में लोहे की राड़ और मारू हथियार लेकर घूमते हैं, लेकिन पुलिस के हाथ इन चोरों को पकड़ने से खाली हैं। मानसा शहर में देर रात इन चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार शादी समारोह में गया था, चोर साढ़े तीन तोले सोना-चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए। गलियों में घूम रहे चोरों की CCTV वीडियो सामने आई हैं। मानसा शहर में हर रोज चोरी हो रही है लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है क्योंकि ये चोर बेखौफ होकर रातों को चोरी करते हैं। हाथों में मारू हथियार लेकर घूमते हैं। शहर की गलियों में लगे CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। शहर वासी वरिंदर पाल और भारत बज ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ अबोहर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे लेकिन रात होने के कारण घर में कोई नहीं था, इस कारण चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि इन चोरों के हाथों में मारू हथियार भी नजर आ रहे हैं और यह लोग रात को किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि ऐसे लोगों को पकड़ा जाए ताकि शहर में हो रही चोरी की वारदात रोक सकें।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 16:00:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर के डिबाई पहुंचे यूपी के पंचायत राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओ.पी. राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा.... “अखिलेश जी परिवार डवलपमेंट ऑथोरिटी चला रहे हैं।” बताते चलें कि राजभर ने यह टिप्पणी पीडीए को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की। उन्होंने कहा.... “भाजपा ने अपने सहयोग से मुलायम सिंह यादव जी को मुख्यमंत्री बनाया, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, अनुप्रिया पटेल जी को मंत्री बनाया, और संजय निषाद तथा ओ.पी. राजभर को भी भाजपा ने ही नेता बनाया।” राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा, कि “इन लोगों ने पीडीए पाठशाला में सिर्फ A से अखिलेश और D से डिंपल पढ़ाया है। इनके यहां लोडर पैदा हो रहे हैं और भाजपा में लीडर।” बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर बोले
2
comment0
Report
Oct 26, 2025 15:51:30
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 26, 2025 15:49:40
Mathura, Uttar Pradesh:भक्ति, संगीत और संस्कृति के अद्भुत संगम के साथ ब्रज रज उत्सव का शुभारम्भ – यास्मीन सिंह की नृत्य नाटिका ‘द डिवाइन कृष्णा’ ने बांधा समा, गूंज उठा पूरा परिसर भक्ति के रंग में मथुरा। श्रीकृष्ण की पावन भूमि मथुरा में रविवार को धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर ब्रज रज उत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी (मांट), विधायक मेघ श्याम सिंह (गोवर्धन), पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उद्वबोधन में कहा कि “ब्रज के कण-कण में संगीत और राधा-कृष्ण की लीलाएं बसती हैं। यही कारण है कि यहां की रज आज भी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बनी हुई है।” दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का यह आयोजित ब्रज रज उत्सव अब उस ऊंचाई पर पहुंच चुका है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से तीन घंटे का समय दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई बार इसमें सम्मिलित हो चुके हैं। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक पर्व नहीं, बल्कि ब्रज की आत्मा, संस्कृति और भक्ति का जीवंत उत्सव बन चुका है। इससे पूर्व शुभारम्भ अवसर पर अतिथियों का स्वागत ब्रज की परंपरा के अनुसार फूल-मालाओं, पगड़ी और मंगल गीतों से किया गया। अतिथियों ने मेले में लगे विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्प स्टॉलों का अवलोकन किया। ब्रज की लोक कलाओं, गौसेवा, ग्रामीण उत्पादों और चित्रकला से सजे स्टॉलों ने सभी का मन मोह लिया। ढोल, ढप और बीन की लय से पूरा परिसर गूंजता रहा। स्थानीय कलाकारों की टोलियों ने रसिया गीतों और मुरली वादन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच के चारों ओर सजी दीपमालाएँ और रंगोलियाँ उत्सव की भव्यता को और बढ़ा रही थीं। इस अवसर पर मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, परिषद के एसीईओ मदन चंद्र दुबे, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, तथा गीता शोध संस्थान वृंदावन के निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आगे के कार्यक्रमों में 27 अक्टूबर को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी भजन संध्या से श्रद्धा और भक्ति का नया रंग भरेंगे, नृत्यांगना यास्मीन सिंह ने ‘द डिवाइन कृष्णा’ से रचा भक्ति और सौंदर्य का अद्भुत संसार – शास्त्रीय नृत्य की लय में झलका श्रीकृष्ण का बालपन, रास और माधुर्य मथुरा। ब्रज रज उत्सव के पहले दिन दर्शकों को उस क्षण का इंतज़ार था जब मंच पर क्लासिकल नृत्यांगना यास्मीन सिंह अपनी प्रस्तुति “द डिवाइन कृष्णा” लेकर आईं — और जैसे ही घुंघरुओं की झंकार गूंजी, पूरा पंडाल भक्ति और सौंदर्य के रंग में रंग उठा। रविवार को यास्मीन सिंह ने शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप से लेकर रासलीला तक की झलकियों को अद्भुत भाव और लय में पिरोया। मंच पर उनकी हर मुद्रा, दृष्टि और भावभंगिमा मानो वृंदावन की गलियों में बिखरे रास रस को सजीव कर रही थी। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप से लेकर रासलीला तक की झलकियाँ को सजीव किया। उनकी साथी कलाक़ारों के साथ हर मुद्राएँ, भाव और नृत्य की लय मानो दर्शकों को वृंदावन के रस, माधुर्य और भक्ति के रंगों में डुबो रहा थे। नृत्य की शुरुआत धीमी गति से हुई — बालकृष्ण की निश्छलता और स्नेह से भरे भावों के साथ। जैसे-जैसे ताल बढ़ी, मंच पर यास्मीन सिंह की ऊर्जा, भाव और संगीत का संगम दर्शकों को एक अलौकिक अनुभूति देता गया। कृष्ण और गोपियों का रास दृश्य जब मंच पर जीवंत हुआ तो दर्शक भावविभोर हो उठे। कई क्षणों में पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। “द डिवाइन कृष्णा” केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि भक्ति, भाव और ब्रज की संस्कृति का जीवंत अनुभव बन गया — जिसने ब्रज रज उत्सव के पहले दिन को अविस्मरणीय बना दिया। यास्मीन सिंह ने प्रस्तुति के बाद कहा, “ब्रज भूमि पर कृष्ण लीला को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करना मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। यहां की रज में भक्ति बसती है — और वही भावना इस नृत्य में बहती रही।” बाइट-एसबी सिंह, तीर्थ बिकास परिषद
2
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 26, 2025 15:49:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर के डिबाई पहुंचे यूपी के पंचायत राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओ.पी. राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा 'अखिलेश जी परिवार डवलपमेंट ऑथोरिटी चला रहे हैं.' बताये चलें कि राजभर ने यह टिप्पणी पीडीए को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की। उन्होंने कहा 'भाजपा ने अपने सहयोग से मुलायम सिंह यादव जी को मुख्यमंत्री बनाया, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, अनुप्रिया पटेल जी को मंत्री बनाया, और संजय निषाद तथा ओ.पी. राजभर को भी भाजपा ने ही नेता बनाया.' राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा, कि 'इन लोगों ने पीडीए पाठशाला में सिर्फ A से अखिलेश और D से डिंपल पढ़ाया है। इनके यहां लोडर पैदा हो रहे हैं और भाजपा में लीडर.' बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर बोले, 'हमारी पार्टी ने एनडीए से दो-तीन सीटें चाही थीं, लेकिन बिहार इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को सही फीडबैक नहीं दिया, इसलिए बात नहीं बनी.' उन्होंने कहा कि ये सभाएं गुलामों को गुलामी का अहसास कराने के लिए की जा रही हैं। बाइट -ओ.पी. राजभर, पंचायत राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 26, 2025 15:49:01
0
comment0
Report
DMDURGESH MEHTA
Oct 26, 2025 15:47:33
Gandhinagar, Gujarat:ગુજરાત રાજ્ય સરકારે નાગરિકોની સુવિધા અને પોલીસ તંત્રમાં પારદર્શકતા વધારવા માટે નવતર પહેલ I-PRAGATI શરૂ કરી છે. મે 2025માં મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલના હસ્તે લોન્ચ થયેલી આ યોજના હેઠળ નાગરિકોને તેમના પોલીસ કેસની પ્રગતિ અંગેની માહિતી હવે SMS દ્વારા સીધી તેમના મોબાઈલ પર મળે છે. આ પહેલથી ફરિયાદીઓએ વારંવાર પોલીસ સ્ટેશનેની મુલાકાત લેવાની જરૂર નથી, જેનાથી સમય અને શક્તિની બચત થાય છે. નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીના નેતૃત્વ અને રાજ્ય પોલિસ વડા વિકાસ સહાયના માર્ગદર્શન હેઠળ શરૂ થયેલી I-PRAGATI સિસ્ટમ ઓટોમેટિક SMS અપડેટ આપે છે. આમાં FIR નોંધાવાની પુષ્ટિ, પંચનામા, નોટિસ જારી, આરોપીની ધરપકડ, જામીન, મુદ્દામાલની રિકવરી અને ચાર્જશીટ દાખલ થવા જેવા મહત્વના તબક્કાઓની માહિતી શામેલ હોય છે. આ સિસ્ટમથી નાગરિકોને કેસની સ્થિતિ જાણવામાં સરળતા રહે છે, અને તેમનો પોલીસ તંત્ર પ્રત્યેનો વિશ્વાસ વધે છે. રાજ્ય પોલીસ વિભાગના એક વરિષ્ઠ અધિકારીએ જણાવ્યું, "I-PRAGATIથી નાગરિકોને સમયસર અને પારદર્શક રીતે માહિતી મળે છે, જેનાથી કાયદાકીય પ્રક્રિયામાં વધુ સ્પષ્ટતા આવે છે. 14 મે, 2025થી હાલમાં સુધીમાં લાખો SMS અપડેટ મોકલાયા છે, જેનાથી નાગરિકોનો સંતોષ વધ્યો છે." આ ઉપરાંત, આ પહેલથી પોલીસ અધિકારીઓનો નાગરિકોના પ્રશ્નોના જવાબ આપવામાં લાગતો સમય બચે છે, જેનાથી તેઓ તપાસ પર વધારે ધ્યાન કેન્દ્રિત કરી શકે છે. I-PRAGATIએ ગુજરાત પોલીસની કામગીરીમાં નાગરિક-કેન્દ્રિત સુશાસન અને પારદર્શકતાને નવું પરિમાણ આપ્યું છે. આ પહેલથી નાગરિકોને માત્ર સગવડ જ નહીં, પરંતુ સુરક્ષા અને કેસની પ્રગતિ અંગે સંતોષની લાગણી પણ મળી રહી છે. રાજ્ય સરકારની આ પહેલની સર્વત્ર પ્રશંસા થઈ રહી છે, જે ગુજરાતના პოლીસ તંત્રને ટેકનોલોજી-આધારિત અને લોકાભિમુખ બનાવવામાં મહત્વનું પગલું ગણાય છે.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 26, 2025 15:46:54
Noida, Uttar Pradesh:कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक नेतृत्व का चयन अब पूरी तरह मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संगठन में योग्य व सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाने की पहल की है। उन्होंने बताया कि अब जिला अध्यक्षों का चयन नजदीकी संबंधों या सिफारिशों से नहीं, बल्कि क्षमता, लोकप्रियता और संगठनात्मक योगदान के आधार पर होगा। यह प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है और राजस्थान दसवां राज्य है, जहां यह नई व्यवस्था लागू की गई है। जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो अलवर और न ही किसी अन्य जिले के लिए किसी नाम की अध्यक्ष पद की सिफारिश की है। आईएनसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से राय लेकर पैनल तैयार कर चुके हैं, जिसे एआईसीसी को भेजा गया है। अंतिम निर्णय इन्हीं सुझावों के आधार पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें सिस्टम पर भरोसा है, और जिसकी दावेदारी मजबूत होगी, कार्यकर्ता उसे स्वीकार करेंगे।” भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भू-माफियाओं के साथ मिली हुई है और गरीबों की जमीनों पर कब्जे कराए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top