
अमरोहा के आम अब जापान में बिकेंगे
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शासन की मंशा के अनुरूप माह की पहली और तीसरी शनिवार को जिले की हर तहसील में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. तहसील समाधान दिवस में सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहकर जनता की समस्याओं को सुनते है. आज भोगनीपुर तहसील में डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई. डीएम के द्वारा शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही. इस दौरान एसपी भी मौजूद रहे।
कौशांबी में आज निःशुल्क आर्थोपेडिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 100 से भी अधिक मरीजों ने भाग लिया और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों की जांच कराई. शिविर में बीएमडी जांच बीपीआरबीएस शुगर सहित कई जरूरी टेस्ट भी पूरी तरीके से निःशुल्क किया गया. मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में ना सिर्फ इलाज किया बल्कि हड्डियों की देखभाल व सावधानियों की जानकारी भी दी. लोगों ने इस पहल की सराहना की और डॉक्टरों का आभार जताया।
राजपुर प्रखंड के मंगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,बीपीएम राकेश कुमार,बीसीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात महिला संवाद रथ पर लगे एलसीडी के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया गया. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आज महिलाएं ग्रामीण स्तर पर विकास कर रही हैं. जिनको आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर मजबूत करने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को लागू किया है, जिनका इन्हें लाभ मिल रहा है।
हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी कमलेश साकेत की 25 वर्षीया पत्नी सुनिता साकेत ने बीते गुरुवार की देर शाम को कच्चे मकान की बडे़र में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मृतका के परिजनों द्वारा शव को नीचे उतरा जा चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई. मृत विवाहिता की मां के द्वारा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज प्रताड़ना डीपी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मृतका के पति कमलेश,सास नाम अज्ञात, देवर विमलेश,देवरानी नाम अज्ञात तथा मौसा बदन व मौसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बभनान विजय नगर तिराहे पर अतिक्रमण की भरमार है लोग मनमाने तरीके से रोड पर लगा रहे है दुकाने जिस से आये दिन रोड जाम ही रहता है। प्रशासन एवं पुलिस मूकदर्शक बानी हुई है। अतिक्रमण के कारण राहगीरों का चलना दुश्वार हो रहा है। इस वजह से कोई बड़ा हादसा भी होने की पूरी सम्भावना बानी हुई है।
लालगंज थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित कल्याणपुर गांव में मेला देखकर घर लौट रहे दलित युवकों पर आफ़त बनकर टूट पड़े मनबढ़, दबंग युवक। हाथ में बेसबॉल, हांकी और ईट से दबंगों ने युवकों को पीट पीटकर किया लहूलुहान। दबंग पिंकू यादव, आकाश पांडेय, आशुतोष यादव सहित अन्य साथियों ने की जमकर पिटाई। पिटाई के दौरान मंटू को सिर में आई गंभीर चोटें नही रुक रही खून की उल्टी। पिटाई के बाद सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने न तो कराया मेडिकल और न ही दर्ज कराया मुकदमा। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर लगाया आरोप जाति देखकर करते है कार्यवाही। दबंग युवकों की दबंगई से क्षेत्र में दहशत वीडियो बनाने वाले युवक को भी जमकर पीटा।
बुलंदशहर की नरौरा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गयाऔर 3 अन्य साथियों को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। यह अपराधी क्षेत्र में लगातार लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, तीन तमंचे, ज़िन्दा व खोखा कारतूस, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद किये।
अमेठी में दिल दहला वाली घटना सामने आई जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी। फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही ये सामने नही आ पाया है।
माखी थाना क्षेत्र के पियापुर गांव में गरीब किसानों के हक की जमीन पर जबरन कब्जा और फसल काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चार महिलाओं समेत 26 किसानों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।