Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi229305

Amethi - मालगाड़ी के सामने खड़े होकर दूल्हे ने की आत्महत्या

Apr 19, 2025 06:09:42
Jais, Uttar Pradesh

 अमेठी में दिल दहला वाली घटना सामने आई जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी। फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही ये सामने नही आ पाया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Nov 17, 2025 01:46:41
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन पुष्कर, अजमेर पुष्कर में विदेशी पर्यटक से रेस्टोरेंट में पर्स चोरी, सीसीटीवी में दो युवक चोरी करते कैद, 30 हजार नकद व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे गायब, पीड़िता का आरोप—पुलिस नहीं कर रही प्रभावी कार्यवाही पुष्कर में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला 14 नवंबर का है, जब महादेव चौक स्थित रेस्टोरेंट में जन्मदिन समारोह के दौरान इंग्लैंड की पर्यटक विक्टोरिया का पर्स चोरी हो गया. पर्स में तीस हजार रुपये नकद, यूके बैंक कार्ड, पैन कार्ड तथा यूके ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. विक्रिया ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिनमें दो युवक उसके बैग से पर्स निकालते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. विक्टोरिया ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप है कि वीडियो और लिखित बयान देने के बावजूद पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आरोपी पक्ष सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक दावे कर रहा है. विक्टोरिया ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से पुष्कर में रहकर कारोबार कर रही हैं और स्थानीय समुदाय का हिस्सा हैं. पहचान पत्रों और विदेशी बैंक कार्डों की चोरी के मामले में तत्काल पुलिस कार्रवाई आवश्यक है, लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. वह अब मामले को उच्च अधिकारियों—सीओ पुष्कर और एसपी अजमेर—के समक्ष उठाने की तैयारी में हैं. पीड़िता का कहना है कि यह मुद्दा सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि हर tourist और स्थानीय निवासी की सुरक्षा से जुड़ा है जो चोरी के बाद न्याय की उम्मीद करता है. पुष्कर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में लगातार जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
44
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 17, 2025 01:46:25
Ambernath, Maharashtra:बदलापूरात २४ किलो गांजा जप्त, उल्हासनगर क्राईम ब्रँचची कारवाई पोलिसांनी दोघांना ठोकल्या बेड्या बदलापूरच्या वालीवली परिसरात उल्हासनगर क्राईम ब्रँचच्या पोलिसांनी धडक कारवाई करत दोन संशयितांना गाडीसह ताब्यात घेत त्यांच्या जवळून तब्बल २४ किलो गांजा आणि इतर मुद्देमाल जप्त करण्यात आला, एकूण जप्त मालाची किंमत १० लाख १९ हजार १२० इतकी आहे. पोलिसांना गुप्त बातमीदारामार्फत माहिती मिळाली की वालीवली गाव परिसरात एका दुचाकीवर दोन इसम गांजा घेऊन येणार आहेत. मिळालेल्या माहितीनुसार पथकाने तात्काळ सापळा रचून कपिश नवले आणि एकनाथ नाईक या दोन्ही आरोपींना दुचाकीसह ताब्यात घेतले. त्यांची झडती घेण्यात आली असता त्यांच्याकडून २४ किलो गांजा, एक दुचाकी, मुद्देमाल जप्त मोबाईल असा एकूण १० लाखांचा मुद्देमाल हस्तगत करण्यात आला.
77
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 17, 2025 01:46:10
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी लोकेशन चौरासी धुनी मगरी धाम बांसिया में बारह बीज का मुख्य मेला 21 को डूंगरपुर जिले में गोविंद गुरु की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बांसिया में स्थित धुनी मगरी धाम पर प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी बारह बीज का दो दिवसीय मेला 21 नवंबर भरेगा। बारह बीज मेले की तैयारी को लेकर गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी ओर नारायण गिरी महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि बारह बीज मेला अंतर्गत 20 नवंबर गुरुवार की शाम को सत्संग,भजन kiर्तन ओर महाप्रसादी ओर रात को पाठ पूजन, भजन मंडली का आयोजन होगा। दूसरे दिन 21 नवंबर शुक्रवार को मुख्य मेला भरेगा जिसमें सत्संग, भजन कीर्तन, सामूहिक हवन, प्रवचन, ध्यान, महा आरती और धाम परिक्रमा जुलूस का आयोजन होगा।
64
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 17, 2025 01:45:24
Baran, Rajasthan:अटरू में तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक गंभीर नेशनल हाईवे- 90 पर हुआ हादसा, जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैफिक करवाया क्लियर बारां के अटरू थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 90 पर एक सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। थाना अधिकारी कल्याण सिंह चौधरी ने बताया कि यह हादसा कन्या महाविद्यालय से पहले हुआ। ट्रैक्टर कवाई की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर प्लांट के राख के वल्गर को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हो गया और पलट गया। सूचना मिलने पर अटरू थाने से थानाधिकारी कल्याण सिंह चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से पलटे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा किया गया। ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया गया है。
71
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 17, 2025 01:30:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर के मां कात्यायनी माता मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो 150 किलोमीटर पैदल चलकर तीन राज्यों से होते हुए संपन्न हो गई ,बाबा बागेश्वर ने वृंदावन के बांके बिहारी के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया,बाबा बागेश्वर ने अंतिम दिन 20 किलोमीटर पैदल चलकर पूर्ण की। बाबा बागेश्वर के साथ इंदेश उपाध्याय और पुंडरीक महाराज बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। वृंदावन की जिन सड़कों-गलियों से यह पदयात्रा निकली, वहां पर जय श्री राम से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा और गलियों और चौराहों में राम नाम के साथ हजारों की संख्या में भक्त मिले।
109
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 17, 2025 01:30:33
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना में नगर निगम अब रिश्वतखोरी का अड्डा बन चुका है भवन निर्माण के नाम पर लोगों को ठगने एवं उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है नगर निगम की मीटिंग चल रही थी इस दौरान एक युवक मुरैना महापौर के पास पहुंचता है उसका कहना है कि मुझे अपनी 1 हजार स्क्वायर फीट के प्लाट की नामांतरण करने के लिए करीब 35000 की रिश्वत मांगी जा रही है यह रिश्वत कोई एक आदमी नहीं बल्कि अलग-अलग अधिकारी और बाबुओं के द्वारा भवन निर्माण की अनुमति देने के एवेज में रिश्वत की मांग की गई और मुझे रिश्वत भी ली गई लेकिन अब तक कोई भी काम नहीं हो पाया है फरियादी पंकज राठौर का कहना है कि सरकारी दस्तावेजों की फीस 2500 फीस है लेकिन इस 2500 की फीस के एवरेज में मुझे अब तक 35000 देने पड़ गए और यह रुपए मैं अलग-अलग अधिकारी कर्मचारी तक पहुंच हैं इस बात की शिकायत को लेकर जब महापौर के पास पहुंचा तो उसने अपने फोन से उसे रिश्वतखोर निगम में कर्मचारी को फोन भी लगाया जहां वह साफ तौर पर यह कह रहा है कि अभी आपको और रिश्वत देनी पड़ेगी तब जाकर आपको भवन निर्माण की अनुमति मिलेगी इस पूरे मामले को लेकर मुरैना के नगर निगम आयुक्त का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और इस मामले की हम जांच करेंगे आखिरकार कौन इस तरह से काम कर रहा है जो भी दोषी होगा उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी बाइट- पंकज राठौर फरियादी बाइट- सत्येंद्र धाकरे, नगर निगम कमिश्नर, मुरैना
187
comment0
Report
Advertisement
Back to top